November 2024 Current Affairs In Hindi - Current Affairs
सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : नवम्बर, 2021 | Current Affairs November 2021
- विश्व जेलीफिश दिवस कब मनाया गया है ?
- हाल ही में पहला एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन कहां होगा ?
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने कच्चे अंडे से बने मेयोनेज़ सॉस के उत्पादन बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
- हाल ही में चक्रवात दान के दौरान मछुआरों के लिए जीवन रेखा बने स्वदेशी ट्रांसपोंडर को किसके द्वारा विकसित किया गया ?
- हाल ही में किसने ऑस्ट्रेलिया में भारत के चौथे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया है ?
- हाल ही में किस कोलिंस डिक्शनरी का वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया है ?
- हाल ही में कहां दुनिया के सबसे बड़े और 110 साल पुराने मगरमच्छ की मृत्यु हुई है ?
- हाल ही में भारत के अतनु दास ने स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है ?
- हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार किस देश में बिजली की खपत का 81.2 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा से पूरा होता है ?
- हाल ही में किसे गोथम पुरस्कार में कलाकार सम्मान दिया जाएगा ?
- हाल ही में आतंकवाद रोधी और अपराधी गतिविधियों के लिए किस राज्य की पुलिस को गृह मंत्रालय से सम्मान मिला है ?
- हाल ही में ग्रीन पीस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कितने प्रतिशत महिलाएं रात्रि बस सफर में असुरक्षित महसूस करती हैं ?
- हाल ही में अमेरिका ने किस देश को 425 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता देने की घोषणा की है ?
- हाल ही में किस देश को 2025 तक भारत से 104 मिलियन डॉलर की सहायता मिलने का अनुमान है ?
- अंतरराष्ट्रीय प्राचीन कला महोत्सव 2024 का आयोजन कहां किया गया? ?
- उत्तर प्रदेश के किस शहर में राज्य की पहली डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया गया ?
- भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे शपथ ली है ?
- किस देश के पर्यटन विभाग ने एक्टर सोनू सूद को पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?
- राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
- अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans ➡ 3 नवंबर
Ans ➡ दिल्ली
Ans ➡ तेलंगाना
Ans ➡ ISRO
Ans ➡ डॉ एस जयशंकर
Ans ➡ BRAT
Ans ➡ ऑस्ट्रेलिया
Ans ➡ कांस्य
Ans ➡ न्यूजीलैंड
Ans ➡ एंजेलिना जोली
Ans ➡ असम
Ans ➡ 77%
Ans ➡ यूक्रेन
Ans ➡ मालदीव
Ans ➡ नई दिल्ली
Ans ➡ लखनऊ
Ans ➡ जस्टिस संजीव खन्ना
Ans ➡ थाईलैंड
Ans ➡ 11 नवंबर
Ans ➡ तैय्यब इकराम
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook