November 2024 Current Affairs In Hindi - Current Affairs
सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : नवम्बर, 2024 | Current Affairs November 2024
- विश्व जेलीफिश दिवस कब मनाया गया है ?
- हाल ही में पहला एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन कहां होगा ?
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने कच्चे अंडे से बने मेयोनेज़ सॉस के उत्पादन बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
- हाल ही में चक्रवात दान के दौरान मछुआरों के लिए जीवन रेखा बने स्वदेशी ट्रांसपोंडर को किसके द्वारा विकसित किया गया ?
- हाल ही में किसने ऑस्ट्रेलिया में भारत के चौथे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया है ?
- हाल ही में किस कोलिंस डिक्शनरी का वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया है ?
- हाल ही में कहां दुनिया के सबसे बड़े और 110 साल पुराने मगरमच्छ की मृत्यु हुई है ?
- हाल ही में भारत के अतनु दास ने स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है ?
- हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार किस देश में बिजली की खपत का 81.2 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा से पूरा होता है ?
- हाल ही में किसे गोथम पुरस्कार में कलाकार सम्मान दिया जाएगा ?
- हाल ही में आतंकवाद रोधी और अपराधी गतिविधियों के लिए किस राज्य की पुलिस को गृह मंत्रालय से सम्मान मिला है ?
- हाल ही में ग्रीन पीस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कितने प्रतिशत महिलाएं रात्रि बस सफर में असुरक्षित महसूस करती हैं ?
- हाल ही में अमेरिका ने किस देश को 425 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता देने की घोषणा की है ?
- हाल ही में किस देश को 2025 तक भारत से 104 मिलियन डॉलर की सहायता मिलने का अनुमान है ?
- अंतरराष्ट्रीय प्राचीन कला महोत्सव 2024 का आयोजन कहां किया गया? ?
- उत्तर प्रदेश के किस शहर में राज्य की पहली डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया गया ?
- भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे शपथ ली है ?
- किस देश के पर्यटन विभाग ने एक्टर सोनू सूद को पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?
- राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
- अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans ➡ 3 नवंबर
Ans ➡ दिल्ली
Ans ➡ तेलंगाना
Ans ➡ ISRO
Ans ➡ डॉ एस जयशंकर
Ans ➡ BRAT
Ans ➡ ऑस्ट्रेलिया
Ans ➡ कांस्य
Ans ➡ न्यूजीलैंड
Ans ➡ एंजेलिना जोली
Ans ➡ असम
Ans ➡ 77%
Ans ➡ यूक्रेन
Ans ➡ मालदीव
Ans ➡ नई दिल्ली
Ans ➡ लखनऊ
Ans ➡ जस्टिस संजीव खन्ना
Ans ➡ थाईलैंड
Ans ➡ 11 नवंबर
Ans ➡ तैय्यब इकराम
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 30 नवंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. दो दिवसीय ‘महाबोधि महोत्सव’ कहाँ शुरू हुआ है?
(A) सांची स्तूप
(B) कुशीनगर
(C) उज्जैन
(D) वाराणसी
उत्तर - 1. (A) सांची स्तूप
2. 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित ICFT-यूनेस्को गांधी पदक किस फिल्म को दिया गया है?
(A) ड्राई सीजन
(B) आदुजीविथम
(C) क्रॉसिंग
(D) टॉक्सिक
उत्तर - (C) क्रॉसिंग
3. तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव-2024 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A) भोपाल
(B) नई दिल्ली
(C) गांधीनगर
(D) जयपुर
उत्तर - (B) नई दिल्ली
4. हॉर्नबिल फेस्टिवल 2024 का 25वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) नागालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर - (C) नागालैंड
5. अफ्रीकी देश चाड ने किस देश के साथ सुरक्षा और रक्षा सहयोग समझौते को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) फ्रांस
(C) अमरीका
(D) जर्मनी
उत्तर - (B) फ्रांस
6. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2027 तक देशभर में कितने जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है?
(A) 20 हजार
(B) 22 हजार
(C) 25 हजार
(D) 30 हजार
उत्तर - (C) 25 हजार
27 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
1. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के GDP के पूर्वानुमान को कितने फीसदी पर बरकरार रखा है?
(A) 6.1 %
(B) 6.5 %
(C) 6.8 %
(D) 7.2 %
उत्तर- 6.8 %
2. महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में किसने पदभार संभाला है?
(A) सोहनलाल श्रीवास्तव
(B) रश्मि शुक्ला
(C) अभिनव कुमार
(D) दीपम सेठ
उत्तर- रश्मि शुक्ला
3. द टीचर ऐप का अनावरण किसने किया है?
(A) पीयूष गोयल
(B) धर्मेंद्र प्रधान
(C) अनुप्रिया पटेल
(D) अनुराग ठाकुर
उत्तर- धर्मेंद्र प्रधान
4. 13वें संयुक्त राष्ट्र वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन- जीजीआईएम एशिया-प्रशांत पूर्णाधिवेशन और क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(A) चीन
(B) भारत
(C) मलेशिया
(D) सिंगापुर
उत्तर- भारत
5.IPL 2025 में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में किसे शामिल किया गया है?
(A) वैभव सूर्यवंशी
(B) अनुज भार्गव
(C) मयंक बिश्नोई
(D) सुमित यादव
उत्तर- वैभव सूर्यवंशी
1: भारतीय सेना ने किस डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया?
A) एकलव्य
B) सेनाडॉटकॉम
C) डिजिटल सेना
D) रक्षा पोर्टल
उत्तर: A) एकलव्य
भारतीय सेना ने ‘एकलव्य’ डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए डिज़ाइन किया गया है।
2: मसाटो कांडा को किस संस्थान के 11वें अध्यक्ष के रूप में चुना गया?
A) संयुक्त राष्ट्र
B) एशियाई विकास बैंक
C) विश्व बैंक
D) भारतीय रिजर्व बैंक
उत्तर: B) एशियाई विकास बैंक
मसाटो कांडा को एDB के 11वें अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, उनका कार्यकाल नवंबर 2026 तक रहेगा।
3: पियूष गोयल ने किस पोर्टल का उद्घाटन किया?
A) CII पोर्टल
B) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस
C) व्यापार पोर्टल
D) सरकारी योजनाओं का पोर्टल
उत्तर: B) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस
पियूष गोयल ने CII के ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पोर्टल का उद्घाटन किया, जिससे व्यापार प्रक्रिया को सरल बनाने की पहल की गई है।
4: DGP-IGP सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ?
A) दिल्ली
B) मुंबई
C) भुवनेश्वर
D) पुणे
उत्तर: C) भुवनेश्वर
DGP-IGP सम्मेलन भुवनेश्वर में शुरू हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
5: BIPEX-2024 का आयोजन कहाँ हुआ?
A) पटना
B) दिल्ली
C) जयपुर
D) कानपुर
उत्तर: A) पटना
BIPEX-2024 का आयोजन पटना में किया जा रहा है, जिसमें डाक टिकटों के जरिए बिहार की संस्कृति और इतिहास को उजागर किया जाएगा।
6: IIT गुवाहाटी में भारत का सबसे बड़ा विज्ञान महोत्सव कब शुरू होगा?
A) 29 नवंबर
B) 30 नवंबर
C) 1 दिसंबर
D) 5 दिसंबर
उत्तर: B) 30 नवंबर
IIT गुवाहाटी में 30 नवंबर से भारत का सबसे बड़ा विज्ञान महोत्सव आयोजित होगा, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर केंद्रित है।
7: चक्रवात फेंगल कहाँ दस्तक देगा?
A) गुजरात
B) तमिलनाडु-पुडुचेरी तट
C) बंगाल
D) आंध्र प्रदेश
उत्तर: B) तमिलनाडु-पुडुचेरी तट
चक्रवात फेंगल 30 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी तट पर दस्तक देगा, जिससे भारी बारिश और तेज हवाएं आ सकती हैं।
8: जॉन टिनिसवुड का निधन किस उम्र में हुआ?
A) 100 साल
B) 112 साल
C) 110 साल
D) 120 साल
उत्तर: B) 112 साल
जॉन टिनिसवुड, जो दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति थे, 112 वर्ष की आयु में इंग्लैंड में निधन हो गया।
9: HDFC बैंक ने किस बचत खाते का उद्घाटन किया?
A) प्रगति बचत खाता
B) स्मार्ट बचत खाता
C) ग्रामीण खाता
D) अर्ध-शहरी खाता
उत्तर: A) प्रगति बचत खाता
HDFC बैंक ने ‘प्रगति’ बचत खाता लॉन्च किया है, जो विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
10: भारत ने K-4 न्यूक्लियर मिसाइल का परीक्षण कहाँ किया?
A) INS अरिघाट
B) INS विक्रांत
C) INS विक्रम
D) INS शिवाजी
उत्तर: A) INS अरिघाट
भारत ने INS अरिघाट से K-4 न्यूक्लियर मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जिसकी मारक क्षमता 3500 किमी है।
नवंबर 2024 - One Liner Current Affairs November 2024
• हाल ही में किसे MCX का MD & CEO नियुक्त किया गया है - प्रवीणा राय
• हाल ही में ILO की गवर्निंग बॉडी की 352वीं बैठक कहाँ हुयी है ? – जिनेवा
नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए कितने करोड़ रुपए मंजूर हुए है? - 1261 करोड़
• भारतीय रेलवे को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए किस IIT के साथ साझेदारी की गयी है ? - IIT दिल्ली
दूसरी बार SAFF महिला चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है? - बांग्लादेश
• रियाद में ‘One District One Product' को किसने बढ़ावा दिया है? - पीयूष गोयल
• झारखंड विधान सभा चुनाव का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है? - महेंद्र सिंह धोनी
विश्व की सबसे बड़ी सौर फ़्लोटिंग परियोजना किस राज्य में पूर्ण क्षमता पर पहुंची है? - मध्य प्रदेश
दुनिया के सबसे उन्नत किस ओपन सोर्स हिंदी AI मॉडल नंदा का अनावरण किया है? - MBZUAI
किस देश में भीषण बाढ़ की बजह से 200 से अधिक लोगों की मृत्यु हुयी है - स्पेन
• हाल ही में किस देश ने 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है ? - अमेरिका
केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक 2024 से कितने कर्मियों को सम्मानित किया गया है? - 463
टॉप 10 करंट अफेयर्स 2024
1. डॉनल्ड ट्रंप ने किन्हें FBI का डायरेक्टर नियुक्त किया है?
A) काश पटेल
B) विवेक रामास्वामी
C) जय भट्टाचार्य
उत्तर- A) काश पटेल
2. डॉनल्ड ट्रंप ने फ्रांस में राजदूत का पद किन्हें दिया है?
A) चार्ल्स कुशनर
B) जेरेड कुशनर
C) इलॉन मस्क
उत्तर- A) चार्ल्स कुशनर
3. ICC का अध्यक्ष बनने वाले जय शाह कौन से नंबर के भारतीय हैं?
A) चौथे
B) पांचवें
C) तीसरे
उत्तर- B) 5वें
4. सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का महिला सिंगल्स खिताब किस बैडमिंडन खिलाड़ी ने जीता?
A) पी. वी. सिंधु
B) वू लुओ यू
C) तनीषा क्रास्टो
उत्तर- A) पी. वी. सिंधु
5. किस राज्य ने नए साल से पर्यटकों की एंट्री पर ग्रीन सेस लेने का फैसला लिया?
A) हिमाचल प्रदेश
B) उत्तराखंड
C) केरल
उत्तर- B) उत्तराखंड
6. संभल में हिंसा भड़काने के मामले में वहां के सांसद भी आरोपी हैं, उनका नाम क्या है?
A) जियाउर्रहमान बर्क
B) असदुद्दीन ओवैसी
C) आजम खान
उत्तर- A) जियाउर्रहमान बर्क
7. वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ घटकर 5.4% पर आ गई है। सालभर पहले समान तिमाही में यह कितने फीसदी थी?
A) 4.3%
B) 8.1%
C) 6.7%
उत्तर- B) 8.1%
8. भारत फिर से संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग (PBC) का सदस्य बना है। पीबीसी में कितने सदस्य देश हैं?
A) 31
B) 30
C) 29
उत्तर- B) 30
9. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर किस मामले में छापे पड़े हैं?
A) अश्लील कंटेंट से जुड़ा मनीलॉन्ड्रिंग केस
B) फिल्मों की कमाई से जुड़ा मामला
C) IPL में रिश्वतखोरी का केस
उत्तर- A) अश्लील कंटेंट से जुड़ा मनीलॉन्ड्रिंग केस
10. भारत के किस राज्य में दिसंबर में हॉर्नबिल फेस्टिवल मनाया जाता है?
A) नगालैंड
B) त्रिपुरा
C) मिजोरम
उत्तर- A) नगालैंड
टॉप 10 करंट अफेयर्स 2024
1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में किस शहर में सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया?
(a) वाराणसी
(b) पटना
(c) जयपुर
(d) शिमला
सही उत्तर - C
2. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) एम.एस. रामचन्द्र राव
(b) सुरेश कुमार कैत
(c) एसपी धारकर
सही उत्तर - A
3. हाल ही में यूएस की राष्ट्रीय क्रिकेट लीग का आयुक्त किसे बनाया गया?
(a) दिनेश मोगिया
(b) हारून लोर्गट
(c) अजय जडेजा
(d) रिकी पोंटिग
सही उत्तर - B
4. किस केन्द्रीय मंत्री ने वेब पोर्टल "परिधि 24x25" और एआई टैक्सोनॉमी ई-बुक का शुभारंभ किया?
(a) एस जयशंकर
(b) राजनाथ सिंह
(c) गिरिराज सिंह
(d) चिराग पासवान
सही उत्तर - C
5. हाल ही में खबरों में रही नगर वन योजना किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है?
(a) आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(d) कपड़ा मंत्रालय
सही उत्तर - C
6. किस बैंक ने ईज़ीमायट्रिप के साथ मिलकर सह-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है?
(a) येस बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
सही उत्तर - B
7. भारत ने हाल ही में किस देश में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) रूस
(c) जर्मनी
(d) यूएसए
सही उत्तर - D
8. किसे हाल ही में वायु सेना का अगला उपप्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) अजयेंद्र कुमार
(b) एसपी धारकर
(c) एपी सिंह
(d) हरकिशन सिंह
सही उत्तर - B
9. जस्टिस सुरेश कुमार कैत हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
सही उत्तर - C
10. भारत की नई एयरलाइन कौन सी है जिसे विमानन मंत्रालय से मंजूरी मिली है?
(a) तेजस एयरलाइन
(b) शंख एयर
(c) स्काई एयरलाइन
(d) स्टार लाइन एयर
सही उत्तर - B
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook