MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

136. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला उद्योगों की दृष्टि से सर्वाधिक विकसित है ?

  • (A) बालाघाट
  • (B) जबलपुर
  • (C) रतलाम
  • (D) राजगढ़

ADVERTISEMENT

137. मध्य प्रदेश का कौन-सा भाग उद्योग-धन्धों की दृष्टि से अधिक विकसित है ?

  • (A) बघेलखण्ड
  • (B) पूर्वी पठार
  • (C) मध्य भाग
  • (D) बुंदेलखंड

138. मध्य प्रदेश में डाक्टर सर्किल का प्रारंभिक मुख्यालय कहाँ था ?

  • (A) नागपुर
  • (B) सागर
  • (C) जबलपुर
  • (D) भोपाल

139. मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया ?

  • (A) 30 अप्रैल 1977
  • (B) 17 फरवरी, 1980
  • (C) 6 अक्टूबर, 1983
  • (D) इनमें से कोई नहीं

140. तिलहन उत्पादन में राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का क्या स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) चतुर्थ
  • (C) तृतीय
  • (D) द्वितीय

141. भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में खजुराहो का स्थान कौन सा है ?

  • (A) दूसरा
  • (B) तीसरा
  • (C) चौथा
  • (D) पांचवां

ADVERTISEMENT

142. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की खान से हीरा निकाला जाता है ?

  • (A) बिलोधी
  • (B) सिंगरौली
  • (C) मझगवां
  • (D) झिलमिली

143. निम्नलिखित में से कौन सी नदी पंचमढ़ी के महादेव पर्वत से निकल कर नर्मदा नदी में मिलती है ?

  • (A) बैनगंगा नदी
  • (B) बनास नदी
  • (C) हसदो नदी
  • (D) तवा नदी

144. भरोतिया और नाहर किस जनजाति की उपजातियाँ हैं ?

  • (A) बैगा
  • (B) गोंड
  • (C) भील
  • (D) कोरकू

145. निम्नलिखित में से कौन बेमेल है ?

  • (A) अजयगढ़
  • (B) मुक्तागिरि
  • (C) बांधवगढ़
  • (D) गिन्नौरगढ़

146. मकबूल फिदा हुसैन का संबंध निम्नलिखित में से किससे था ?

  • (A) संगीत
  • (B) बांसुरी वादन
  • (C) चित्रकला
  • (D) रंगमंच

147. मध्य प्रदेश का साप्ताहिक अहिल्या वाणी राज्य के किस नगर से प्रकाशित होता है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) सागर
  • (C) जबलपुर
  • (D) इंदौर

ADVERTISEMENT

148. बुरहानपुर जिला किस जिले से अलग होकर बना है ?

  • (A) रायसेन
  • (B) खरगौन
  • (C) रीवा
  • (D) इंदौर

149. मध्य प्रदेश की किस नदी में वर्ष पर्यन्त जल बना रहता है ?

  • (A) सोन नदी
  • (B) नर्मदा नदी
  • (C) केन नदी
  • (D) ये सभी

150. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?

  • (A) काली मिट्टी
  • (B) जलोढ़ मिट्टी
  • (C) कछारी मिट्टी
  • (D) लाल-पीली मिट्टी

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook