March 2025 Current Affairs In Hindi - March Current Affairs

सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए करंट अफेयर्स सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, रक्षा, राज्य स्तरीय परीक्षाओं में हर दिन राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और स्टैटिक जीके से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। अगर आप 5 मार्च 2025 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स पढ़ना चाहते हैं और खुद को परीक्षा के लिए तैयार करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 मार्च , 2025 | Current Affairs 1 मार्च 2025

Q(1). हाल ही में हेरारी नामक त्योहार किस समुदाय द्वारा मनाया जाता है?

(A) बंगाली ब्राह्मण (Bengali Brahmins)
(B) तमिल शैव समुदाय (Tamil Shaiva Community)
(C) कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits)
(D) गुजराती जैन समुदाय (Gujarati Jain Community)

Ans: (C) कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits)


Q(2). हाल ही में दिवंगत अनिल जोशी किस क्षेत्र से संबंधित थे?

(A) राजनीति (Politics)
(B) कवि (Poet)
(C) विज्ञान (Science)
(D) खेल (Sports)

Ans: (B) कवि (Poet)

Q(3). भारत का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक किसने विकसित किया है?

(A) ISRO और NIT त्रिची (ISRO and NIT Trichy)
(B) NPCIL और IIT दिल्ली (NPCIL and IIT Delhi)
(C) DRDO और IIT बॉम्बे (DRDO and IIT Bombay)
(D) IIT मद्रास और भारतीय रेलवे (IIT Madras and Indian Railways)

Ans: (D) IIT मद्रास और भारतीय रेलवे (IIT Madras and Indian Railways)

Q(4). जर्मनी के नए चांसलर के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा?

(A) ओलाफ शोल्ज़ (Olaf Scholz)
(B) फ्रेडरिक मर्ज़ (Friedrich Merz)
(C) एनालेना बेयरबॉक (Annalena Baerbuck)
(D) क्रिश्चियन लिंडनर (Christian Lindner)

Ans: (A) ओलाफ शोल्ज़ (Olaf Scholz)


Q(5). हाल ही में चर्चा में रहा ACADA सिस्टम किसके द्वारा विकसित किया गया है?

(A) भारतीय सेना (Indian Army)
(B) DRDO
(C) LST Ltd
(D) ISRO

Ans: (B) DRDO


Q(6). हाल ही में सरस आजीविका मेला 2025 का आयोजन कहां हुआ है?

(A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(B) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(C) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(D) असम (Assam)

Ans: (B) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)


Q(7). किस देश ने हाल ही में 'ग्रीन ट्रांजिशन अलायंस इंडिया' (GTAI) पहल की घोषणा की है?

(A) फिलीपींस (Philippines)
(B) लाओस (Laos)
(C) डेनमार्क (Denmark)
(D) कजाकिस्तान (Kazakhstan)

Ans: (C) डेनमार्क (Denmark)


Q(8). स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024 के अनुसार, सबसे स्वच्छ शहर कौन सा घोषित हुआ है?

(A) पुणे (Pune)
(B) सूरत (Surat)
(C) नासिक (Nashik)
(D) इंदौर (Indore)

Ans: (D) इंदौर (Indore)

Q(9). भारत का पहला वन्यजीव बायो-बैंक कहां खोला गया है?
(A) हैदराबाद (Hyderabad)
(B) दार्जिलिंग (Darjeeling)
(C) चेन्नई (Chennai)
(D) नैनीताल (Nainital)

Ans: (B) दार्जिलिंग (Darjeeling)


Q(10). 2024 में दूसरा सबसे अधिक इंटरनेट शटडाउन किस देश में हुआ है?
(A) म्यांमार (Myanmar)
(B) अफ्रीका (Africa)
(C) भारत (India)
(D) मलेशिया (Malaysia)

Ans: (C) भारत (India)

Q(11). भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (SECI) ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ सौर परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(B) असम (Assam)
(C) गुजरात (Gujarat)
(D) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

Ans: (D) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 2 मार्च , 2025 | Current Affairs 2 मार्च 2025

Q(1). अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 21 फरवरी / 21st February
(B) 22 फरवरी / 22nd February
(C) 23 फरवरी / 23rd February
(D) 24 फरवरी / 24th February

Ans: (A) 21 फरवरी / 21st February

Q(2). मेमोरी लीग विश्व चैंपियनशिप 2025 का विजेता कौन बना?

(A) विश्वा राजकुमार / Vishwa Rajkumar
(B) राजीव कुमार / Rajeev Kumar
(C) अमित शर्मा / Amit Sharma
(D) अनूप गौतम / Anoop Gautam

Ans: (A) विश्वा राजकुमार / Vishwa Rajkumar

Q(3). अंगदान करने वालों को राज्य सम्मान देने वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?

(A) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
(B) पुडुचेरी / Puducherry
(C) चंडीगढ़ / Chandigarh
(D) दिल्ली / Delhi

Ans: (B) पुडुचेरी / Puducherry

Q(4). लैसेंट की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन दशकों में वैश्विक आत्महत्या मृत्यु दर में कितनी गिरावट आई है?

(A) 50%
(B) 45%
(C) 40%
(D) 35%

Ans: (C) 40%

Q(5). मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल कब तक बढ़ाया गया है?

(A) मार्च 2027 / March 2027
(B) मार्च 2028 / March 2028
(C) फरवरी 2026 / February 2026
(D) मार्च 2030 / March 2030

Ans: (A) मार्च 2027 / March 2027

Q(6). भारत में लगातार तीसरे वर्ष पक्षी गणना में शीर्ष स्थान किस राज्य ने प्राप्त किया?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) हरियाणा
(D) पश्चिम बंगाल

Ans: (D) पश्चिम बंगाल

Q(7). किस राज्य की वन परियोजना को SKOCH पुरस्कार मिला है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) नागालैंड
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश

Ans: (B) नागालैंड

Q(8). टाइम पत्रिका द्वारा 2025 की 'वूमेन ऑफ द ईयर' किसे चुना गया है?

(A) पूर्णिमा देवी बर्मन
(B) शुचिता शर्मा
(C) अनुराधा सैन
(D) निर्मला सीतारमण

Ans: (A) पूर्णिमा देवी बर्मन

Q(9). SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किसने किया?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) राहुल गांधी
(C) नितिन गडकरी
(D) राजनाथ सिंह

Ans: (A) नरेंद्र मोदी

Q(10). अमेरिकी जांच एजेंसी एसबीआई के नए निदेशक कौन बने?

(A) अनुरुद्ध सिंह
(B) राजवीर सिंह
(C) नितिन गडकरी
(D) काश पटेल

Ans: (D) काश पटेल

Q(11). सांस्कृतिक पहचान और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए नया भूमि कानून किस राज्य में मंजूर हुआ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) हरियाणा
(D) पश्चिम बंगाल

Ans: (B) उत्तराखंड

Q(12). मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हिली से प्रतिष्ठित गवर्नर प्रशस्ति पत्र किसे मिला?

(A) निर्मला सीतारमण
(B) नीता अंबानी
(C) पूर्णिमा देवी बर्मन
(D) अनुराधा सैन

Ans: (B) नीता अंबानी

Q(13). चीन के बाद डिजिटल पायलट लाइसेंस जारी करने वाला दूसरा देश कौन बना?

(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) यूक्रेन

Ans: (A) भारत

Q(14). 9वीं एशिया आर्थिक वार्ता 2025 का आयोजन किस शहर में हुआ?

(A) पुणे
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) हैदराबाद

Ans: (A) पुणे

Q(15). दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में 2025 में पहला स्थान किसे मिला ?

(A) एलिस वॉल्टन
(B) नीता अंबानी
(C) जूलिया कोच
(D) रवीना टॉयलडैम

Ans: (A) एलिस वॉल्टन
Q(16). 11वां सेबी अध्यक्ष कौन बना?

(A) श्री माधुकर
(B) माधबी पुरी बुच
(C) तुहिन कांत पांडे
(D) श्री प्रशांत सरन

Ans: (C) तुहिन कांत पांडे

Q(17). रेलवे मंत्री ने हाल ही में एशिया की पहली हाइपरलूप प्रतियोगिता कहां संपन्न की?

(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) बेंगलुरु

Ans: (A) चेन्नई

Q(18). प्रोफेसर ब्रायन ग्रीन ने 2025 में भारत यात्रा के दौरान किस संस्थान का दौरा किया?

(A) भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc)
(B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)
(C) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
(D) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)

Ans: (B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली
Q(19). जहान-ए-खुसरो 2025 महोत्सव किस शहर में आयोजित हुआ?

(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) हैदराबाद

Ans: (B) नई दिल्ली

Q(20). जहान-ए-खुसरो 2025 महोत्सव का उद्घाटन किसने किया?

(A) राजनाथ सिंह
(B) निर्मला सीतारमण
(C) अमित शाह
(D) नरेंद्र मोदी

Ans: (D) नरेंद्र मोदी

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 3 मार्च , 2025 | Current Affairs 3 मार्च 2025

Q(1). किस देश ने "गोल्ड कार्ड वीजा" शुरू करने की घोषणा की है?

(A) भारत
(B) कनाडा
(C) चीन
(D) अमेरिका

Ans: (D) अमेरिका

Q(2). मुथूट फाइनेंस को भारतीय रिजर्व बैंक से कितनी नई शाखाएँ खोलने की मंजूरी मिली है?

(A) 112
(B) 115
(C) 123
(D) 135

Ans: (B) 115

Q(3). किस मंत्रालय द्वारा NAKSHA योजना पहल शुरू की गई है?

(A) विदेश मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय

Ans: (C) ग्रामीण विकास मंत्रालय

Q(4). कहां हेराथ का त्यौहार धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया है?

(A) उत्तराखंड
(B) मिजोरम
(C) कश्मीर
(D) असम

Ans: (C) कश्मीर

Q(5). किसने असम के सरुसजाई स्टेडियम में 'झुमुर बिनंदिनी' का उद्घाटन किया है?

(A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(C) गृहमंत्री अमित शाह
(D) संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

Ans: (B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q(6). किस तारीख को 'विश्व प्रोटीन दिवस' मनाया गया है?

(A) 24 फरवरी / 24 February
(B) 25 फरवरी / 25 February
(C) 26 फरवरी / 26 February
(D) 27 फरवरी / 27 February

Ans: (D) 27 फरवरी / 27 February

Q(7). आई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोयला आधारित बिजली संयंत्रों के कारण चावल और गेहूं के उत्पादन में कितने प्रतिशत तक का नुकसान हो रहा है?

(A) 10%
(B) 18%
(C) 25%
(D) 30%

Ans: (A) 10%

Q(8). प्लास्टिक प्रदूषण रैंकिंग में, विश्व भर में उत्पन्न कुल प्लास्टिक अपशिष्ट का लगभग कितना हिस्सा भारत में उत्पन्न होता है?

(A) 5वाँ / 5th
(B) 6वाँ / 6th
(C) 7वाँ / 7th
(D) 8वाँ / 8th

Ans: (A) 5वाँ / 5th

Q(9). कहां कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का 74वाँ स्थापना दिवस मनाया गया है?

(A) लखनऊ
(B) गुजरात
(C) नई दिल्ली
(D) महाराष्ट्र

Ans: (C) नई दिल्ली

Q(10). किस बैंक ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) बैंक ऑफ बड़ौदा
(B) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) केनरा बैंक

Ans: (C) पंजाब नेशनल बैंक

Q(11). किस देश ने ब्लू वीजा प्रणाली का पहला चरण पेश किया है?

(A) अमेरिका
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) जापान
(D) सिंगापुर

Ans: (B) संयुक्त अरब अमीरात

Q(12). इंदौर कितनी बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना है?

(A) पांचवीं
(B) सातवीं
(C) नौवीं
(D) दसवीं

Ans: (B) सातवीं

Q(13). कहाँ पर राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया है?

(A) उज्जैन
(B) बैजनाथ
(C) केदारनाथ
(D) नासिक

Ans: (B) बैजनाथ

Q(14). किसने भारत कॉलिंग सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया है?

(A) स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
(B) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
(D) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Ans: (C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

Q(15). किस एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया गया है?

(A) चेन्नई एयरपोर्ट
(B) लखनऊ एयरपोर्ट
(C) कुशीनगर एयरपोर्ट
(D) नोएडा एयरपोर्ट

Ans: (A) चेन्नई एयरपोर्ट

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 4 मार्च , 2025 | Current Affairs 4 मार्च 2025

Q(1). प्रतिवर्ष लगभग 48 टन सोने का उत्पादन करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी ग्रासबर्ग खदान किस देश में स्थित है?

(A) श्रीलंका
(B) मलेशिया
(C) ब्राजील
(D) इंडोनेशिया

Ans: (D) इंडोनेशिया

Q(2). एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, कौन-सा बैंक शीर्ष पर है?

(A) केनरा बैंक
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) यस बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक

Ans: (C) यस बैंक

Q(3). हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वच्छता के बारे में राज्य की जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए रील प्रतियोगिता शुरू की है?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

Ans: (B) मध्य प्रदेश

Q(4). हाल ही में कितने वर्षों के बाद, केप गिद्ध को दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी केप प्रांत में देखा गया है?

(A) 10 वर्ष / 10 years
(B) 15 वर्ष / 15 years
(C) 20 वर्ष / 20 years
(D) 30 वर्ष / 30 years

Ans: (D) 30 वर्ष / 30 years

Q(5). फरवरी 2025 में, भारत का जीएसटी संग्रह कितने प्रतिशत बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है?

(A) 6.10%
(B) 7.50%
(C) 8.30%
(D) 9.10%

Ans: (D) 9.10%

Q(6). हाल ही में किस तारीख को 'शून्य भेदभाव दिवस' मनाया गया है?

(A) 27 फरवरी
(B) 28 फरवरी
(C) 01 मार्च
(D) 02 मार्च

Ans: (C) 01 मार्च

Q(7). हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने किस देश को लगभग 33 करोड़ 40 लाख अमेरिकी डॉलर ऋण देने की घोषणा की है?

(A) भूटान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) भारत

Ans: (B) श्रीलंका

Q(8). हाल ही में 'भारत कोकिला' सरोजिनी नायडू की ___ पुण्यतिथि मनाई गयी है ?

(A) 74वीं
(B) 75वीं
(C) 76वीं
(D) 77वीं

Ans: (C) 76वीं

Q(9). निम्नलिखित में से किसके द्वारा कोलकाता में आगामी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के 175वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया जायेगा?

(A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(B) गृहमंत्री अमित शाह
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय पीयूष गोयल
(D) कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी

Ans: (D) कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी

Q(10). हाल ही में भारतीय नौसेना और किसने अपनी पहली नौसेना एंटी-शिप मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

(A) DRDO
(B) ISRO
(C) BARC
(D) IISc

Ans: (A) DRDO

Q(11). प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व वन्यजीव दिवस' मनाया जाता है?

(A) 01 मार्च
(B) 02 मार्च
(C) 03 मार्च
(D) 04 मार्च

Ans: (C) 03 मार्च

Q(12). हाल ही में कहां 9वें राष्ट्रीय स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है?

(A) बिहार में
(B) ओड़िशा में
(C) गोवा में
(D) झारखण्ड में

Ans: (B) ओड़िशा में

Q(13). हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख ने कहाँ युद्ध स्मारक पर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है ?

(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) चीन
(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans: (B) फ्रांस

Q(14). हाल ही में बिहार की अर्थव्यवस्था 2023-24 में बढ़कर कितने लाख करोड़ रुपये हो गयी है?

(A) 7.64 लाख करोड़ रुपये
(B) 8.54 लाख करोड़ रुपये
(C) 8.67 लाख करोड़ रुपये
(D) 9.82 लाख करोड़ रुपये

Ans: (B) 8.54 लाख करोड़ रुपये

Q(15). हाल ही में किस राज्य में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) ने अपना पहला सहायक उत्पादन केंद्र स्थापित करेगा?

(A) पंजाब
(B) नागालैंड
(C) मिजोरम
(D) त्रिपुरा

Ans: (D) त्रिपुरा

Q(16). निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में गारो पहाड़ियाँ स्थित है?

(A) नागालैंड
(B) मेघालय
(C) मणिपुर
(D) असम

Ans: (B) मेघालय

Q(17). साबुन के पानी में डालने पर लिटमस पेपर __ रंग में बदल जाता है ?

(A) नीला
(B) नारंगी
(C) पीला
(D) लाल

Ans: (A) नीला

Q(18). सांझी शिल्प/कला उत्तर प्रदेश के किस जिले में प्रसिद्ध है?

(A) फैज़ाबाद
(B) अलीगढ़
(C) मथुरा
(D) मिर्ज़ापुर

Ans: (D) मिर्ज़ापुर

Q(19). 'मोहिनीअट्टम’ एक पारंपरिक नृत्य है, जो भारत के किस राज्य में उत्पन्न हुआ है?

(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश

Ans: (C) केरल

Q(20). अंटार्कटिका में भारत के दूसरे स्थायी अनुसंधान केंद्र का क्या नाम है?

(A) दक्षिण गंगोत्री
(B) मैत्री
(C) चक्र
(D) श्वेता

Ans: (B) मैत्री

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 5 मार्च , 2025 | Current Affairs 5 मार्च 2025

Q(1). ‘फेलेटी टेओ’ को किस देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया है?

(A) मोनाको
(B) जांजीबार
(C) तुवालु
(D) बुल्गारिया

Ans: (C) तुवालु

Q(2). भारत के फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश कौन बना है?

(A) सिंगापुर
(B) निकारागुआ
(C) मलेशिया
(D) सिंगापुर

Ans: (B) निकारागुआ

Q(3). ‘संशोधित जियो पारसी कार्यक्रम’ और ‘अवेस्ता-पहलवी भाषा केंद्र’ का शुभारंभ किसने किया है?

(A) डॉ. जितेंद्र सिंह
(B) स्मृति जुबीन ईरानी
(C) मनोज सिन्हा
(D) धर्मेंद्र प्रधान

Ans: (B) स्मृति जुबीन ईरानी

Q(4). किस राज्य की प्रसिद्ध ‘चांदी तारकशी’ को GI टैग का दर्जा मिला है?

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) सिक्किम

Ans: (C) ओडिशा

Q(5). हाल ही में ‘कोल लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी’ किसने लॉन्च की है?

(A) प्रहलाद जोशी
(B) राजनाथ सिंह
(C) अनुराग ठाकुर
(D) योगी आदित्यनाथ

Ans: (A) प्रहलाद जोशी

Q(6). हाल ही में लगातार 7वीं बार बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) प्रशांत भूषण
(B) हरीश साल्वे
(C) मनन कुमार मिश्रा
(D) कपिल सिब्बल

Ans: (C) मनन कुमार मिश्रा

Q(7). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय रेफरल केंद्र-वाइल्डलाइफ (NRC-W) की आधारशिला कहां रखी?

(A) अहमदाबाद
(B) न्यू पिपलिया
(C) नई दिल्ली
(D) भोपाल

Ans: (B) न्यू पिपलिया

Q(8). भारत में सबसे अधिक गंगा नदी डॉल्फिन किस राज्य में पाई जाती हैं?

(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश

Ans: (D) उत्तर प्रदेश

Q(9). हाल ही में किए गए 2021-23 के सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में गंगा नदी डॉल्फिन की संख्या कितनी है?

(A) 6320
(B) 6322
(C) 6327
(D) 6330

Ans: (C) 6327

Q(10). 'स्वावलंबिनी कार्यक्रम', जो महिलाओं के उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है, किसके द्वारा लॉन्च किया गया?

(A) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(B) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) वित्त मंत्रालय

Ans: (B) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

Q(11). किस भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ ने ब्राह्मणवाद के विरुद्ध स्वाभिमान आंदोलन (Self-Respect Movement) या द्रविड़ आंदोलन (Dravidian Movement) का नेतृत्व किया?

(A) इरोड वेंकटप्पा रामासामी
(B) पी. थियागराय चेट्टी
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) सी. अन्नादुरै

Ans: (A) इरोड वेंकटप्पा रामासामी

Q(12). भारतीय राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पहली बार किसी राजनीतिक अवसर पर कब गाया गया था?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1896
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1900
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1903
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1911

Ans: (A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1896

Q(13). ‘दिल्ली चलो’ और ‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के नारे किसने दिए?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) मोहनदास करमचन्द गांधी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Ans: (A) सुभाष चंद्र बोस

Q(14). निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लार्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई?
(A) बंगाल विभाजन
(B) भारत लोक सेवा मंडल का गठन
(C) अकाल आयोग का गठन
(D) हंटर आयोग का गठन

Ans: (D) हंटर आयोग का गठन

Q(15). सन 1928 में कोलकत्ता में अखिल भारतीय मजदूर एवं किसान पार्टी के अध्यक्ष कौन चुने गये?

(A) एम. एन. जोगलेकर
(B) श्रीपाद अमृत डांगे
(C) साहेल सिंह जोश
(D) मुजफ्फर अहमद

Ans: (C) साहेल सिंह जोश

Q(16). निम्नलिखित में से किसने भारत में पहला नियमित व्यापार संघ संचालित किया था?

(A) एम. एन. लोखांडे
(B) बी. पी. वाडिया
(C) शशिपद बनर्जी
(D) एन. एम. जोशी

Ans: (B) बी. पी. वाडिया

Q(17). निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में ह्वेनसांग ने पल्लवों की राजधानी कांचीपुरम का भ्रमण किया था?

(A) महेंद्र वर्मन
(B) महेंद्र वर्मन
(C) नरसिंह वर्मन
(D) परमेश्वर वर्मन

Ans: (C) नरसिंह वर्मन

Q(18). कोलकत्ता के विक्टोरिया मेमोरियल का __________ द्वारा निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया गया था ?

(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) जॉर्ज कर्जन
(C) विलियम हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक

Ans: (B) जॉर्ज कर्जन

Q(19). किस स्मारक से, गौतम बुद्ध ने दुनिया के लिए बौद्ध धर्म के अपने दिव्य ज्ञान का प्रचार किया था?
(A) हुमायूँ का मकबरा
(B) महाबोधि मंदिर समूह
(C) कुतुब मीनार
(D) लालकिला परिसर

Ans: (B) महाबोधि मंदिर समूह

Q(20). किस विश्व विरासत स्मारक को “मुगल वंश के कब्रिस्तान” के रूप में लोकप्रियता प्राप्त हुई है?

(A) हुमायूँ का मकबरा
(B) महाबोधि मंदिर समूह
(C) कुतुब मीनार
(D) लाल किला परिसर

Ans: (A) हुमायूँ का मकबरा

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 6-7 मार्च , 2025 | Current Affairs 6-7 मार्च 2025

Q(1). नदी डॉल्फ़िन के पहले सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में कहां सबसे ज्यादा डॉल्फ़िन की संख्या दर्ज की गई है?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) पंजाब

Ans: (B) उत्तर प्रदेश

Q(2). वित्तीय वर्ष 2025-26 में, झारखंड सरकार द्वारा कितने लाख करोड़ का बजट राज्य विधानसभा में पेश किया गया?

(A) 1.45 लाख करोड़
(B) 1.65 लाख करोड़
(C) 2.45 लाख करोड़
(D) 1.85 लाख करोड़

Ans: (A) 1.45 लाख करोड़

Q(3). हाल ही में ब्रिटेन ने यूक्रेन के लिए वायु रक्षा मिसाइलों के वित्तपोषण हेतु कितने बिलियन डॉलर के सौदे की घोषणा की है?

(A) 1 बिलियन डॉलर
(B) 2 बिलियन डॉलर
(C) 3 बिलियन डॉलर
(D) 5 बिलियन डॉलर

Ans: (B) 2 बिलियन डॉलर

Q(4). हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा "सशक्त पंचायत- नेत्री अभियान" शुरू किया गया?

(A) गृह मंत्रालय
(B) स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
(C) पंचायती राज मंत्रालय
(D) ग्रामीण विकास मंत्रालय

Ans: (C) पंचायती राज मंत्रालय

Q(5). निम्नलिखित में से शून्य भेदभाव दिवस 2025 का थीम क्या है?

(A) सभी के स्वास्थ्य की रक्षा करना
(B) हम एक साथ खड़े हैं
(C) जीवन बचाओ
(D) असमानता समाप्त करें

Ans: (B) हम एक साथ खड़े हैं

Q(6). निम्नलिखित में से कहाँ भुगतान सुरक्षा शिखर सम्मेलन और पुरस्कार 2025 का आयोजन होगा?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) हैदराबाद
(D) गोवा

Ans: (B) महाराष्ट्र

Q(7). विश्व बैंक समूह और अफ्रीकी विकास बैंक का लक्ष्य किस वर्ष तक उप-सहारा अफ्रीका में 300 मिलियन लोगों को बिजली उपलब्ध कराना है?

(A) वर्ष 2025
(B) वर्ष 2028
(C) वर्ष 2030
(D) वर्ष 2035

Ans: (C) वर्ष 2030

Q(8). वर्तमान में कौन-सा देश दुनिया में तीसरे सबसे बड़े जैव ईंधन उत्पादक देश बना है?

(A) ईरान
(B) फ्रांस
(C) भारत
(D) सऊदी अरब

Ans: (C) भारत

Q(9). हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों को 05 रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन प्रदान करने की घोषणा की है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Ans: (A) मध्य प्रदेश

Q(10). गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस 2025 का उद्घाटन किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) आनंदीबेन पटेल
(D) भूपेंद्र पटेल

Ans: (D) भूपेंद्र पटेल

Q(11). भारत सरकार ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया है?

(A) अजय भादू
(B) नरेश जैन
(C) सुमित झा
(D) अमित श्रीवास्तव

Ans: (A) अजय भादू

Q(12). गुजरात के गिफ्ट सिटी में ऑस्ट्रेलिया-भारत खेल उत्कृष्टता फोरम का उद्घाटन किसने किया है?

(A) हर्ष संघवी
(B) मनोहर सिन्हा
(C) रक्षा खडसे
(D) अनीता मुखर्जी

Ans: (C) रक्षा खडसे

Q(13). अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार के 39वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया है?

(A) पटना
(B) दिल्ली
(C) चंडीगढ़
(D) जम्मू कश्मीर

Ans: (B) दिल्ली

Q(14). स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस को किसने संबोधित किया है?

(A) पीयूष गोयल
(B) शशि थरूर
(C) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(D) जयंत चौधरी

Ans: (C) ज्योतिरादित्य सिंधिया

Q(15). हाल ही में SPHEREX टेलीस्कोप को लॉन्च करने की तैयारी किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा की जा रही है?

(A) ISRO
(B) NASA
(C) CNSA
(D) ESA

Ans: (B) NASA

Q(16). हाल ही में किस राज्य सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन किया है?

(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) गोवा
(D) असम

Ans: (B) आंध्र प्रदेश

Q(17). हाल ही में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने नीति आयोग के साथ मिलकर कौन सी पहल शुरू की है?

(A) कन्या सुमंगला योजना
(B) आत्मनिर्भर
(C) महिला समृद्धि योजना
(D) उज्ज्वला योजना

Ans: (B) आत्मनिर्भर

Q(18). हाल ही में केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) को कौन सा नवरत्न दर्जा दिया है?

(A) 22वां
(B) 23वां
(C) 24वां
(D) 25वां / 25th

Ans: (D) 25वां

Q(19). निम्नलिखित में से शून्य भेदभाव दिवस 2025 का थीम क्या है?

(A) सभी के स्वास्थ्य की रक्षा करना
(B) हम एक साथ खड़े हैं
(C) जीवन बचाओ
(D) असमानता समाप्त करें

Ans: (B) हम एक साथ खड़े हैं

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 8 मार्च , 2025 | Current Affairs 8 मार्च 2025

Q(1). नासा का अंतरिक्ष यात्री, जो नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद 19 मार्च, 2025 को धरती पर लौटने वाले/वाली हैं?

(A) बुच विल्मोर
(B) सुनीता विलियम्स
(C) केवल C
(D) A और B दोनों

Ans: (D) A और B दोनों

Q(2). कैरेबियाई देश बारबाडोस ने कोरोना महामारी के समय रणनीतिक नेतृत्व और सहायता के लिए किसे अपने देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित किया?

(A) डोनाल्ड ट्रंप
(B) व्लादिमीर पुतिन
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) नरेन्द्र मोदी

Ans: (D) नरेन्द्र मोदी

Q(3). केंद्रीय आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के एआइ मॉडल में क्रांति लाने वाले किस प्लेटफॉर्म को हाल में लॉन्च किया?

(A) इंडियाएआइ कंप्यूट पोर्टल
(B) एआइ कोशा
(C) केवल A
(D) A और B दोनों

Ans: (D) A और B दोनों

Q(4). मार्च 2025 की शुरुआत में लंदन के ‘चैथम हाउस थिंक टैंक’ में बोलते हुए किस भारतीय राजनेता ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के मिलते ही विवाद खत्म होने की बात कही?

(A) भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(B) भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
(C) कांग्रेस के नेता राहुल गांधी
(D) विदेश मंत्री एस जयशंकर

Ans: (D) विदेश मंत्री एस जयशंकर

Q(5). अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश को आगामी दो अप्रैल, 2025 तक टैरिफ से राहत दे दी है?

(A) चीन
(B) कनाडा
(C) मैक्सिको
(D) भारत

Ans: (C) मैक्सिको

Q(6). हाल ही में वित्तीय वर्ष 2025-26 में, बिहार राज्य ने किस विभाग को सबसे अधिक रुपये आवंटित किए गए हैं?

(A) शिक्षा विभाग
(B) स्वास्थ्य विभाग
(C) ऊर्जा विभाग
(D) ग्रामीण विभाग

Ans: (A) शिक्षा विभाग

Q(7). हाल ही में IRCTC के साथ किस दूसरी कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया गया है?

(A) HSL
(B) IRFC
(C) JIO
(D) NTPC

Ans: (B) IRFC

Q(8). हाल ही में तमाल मिसाइल को भारत द्वारा कब तक अपनी नौसेना में शामिल किए जाने की संभावना है?

(A) अप्रैल 2025
(B) जून 2025
(C) दिसंबर 2025
(D) जून 2026

Ans: (B) जून 2025

Q(9). हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ शुरू की है?
(A) बिहार
(B) उत्तराखंड
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश

Ans: (B) उत्तराखंड

Q(10). पीएम मोदी ने किस केंद्र शासित प्रदेश में दमण और दीव के सिलवासा में 2580 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है?

(A) पुणे
(B) दादरा और नगर हवेली
(C) मुंबई
(D) दिल्ली

Ans: (B) दादरा और नगर हवेली

Q(11). 8 मार्च को कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Ans: (D) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Q(12). केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया है?

(A) राम मोहन नायडू
(B) राजनाथ सिंह
(C) हरदीप सिंह
(D) संजय सिंह

Ans: (A) राम मोहन नायडू

Q(13). किस परिसंघ ने “बोधिपथ फिल्म महोत्सव” का आयोजन किया है?

(A) विज्ञान परिसंघ
(B) शिक्षा परिसंघ
(C) महिला परिसंघ
(D) अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ

Ans: (D) अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ

Q(14). किस बैंक ने भारतीय वायु सेना और CSC अकादमी के साथ परियोजना हक्क शुरू करने के लिए समझौता किया है?

(A) बैंक ऑफ इंडिया
(B) केनरा बैंक
(C) एचडीएफसी बैंक
(D) बैंक ऑफ इंडिया

Ans: (C) एचडीएफसी बैंक

Q(15). भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक और किस बैंक ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन किया है?
(A) फेडरल बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) बैंक ऑफ इंडिया
(D) बैंक ऑफ इंडिया

Ans: (A) फेडरल बैंक

Q(16). अंजू राठी राणा को देश की कौन सी महिला विधि सचिव नियुक्त की गई है?

(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी

Ans: (A) पहली

Q(17). किस देश ने भारत के पीएम मोदी को ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस से सम्मानित किया है?

(A) जापान
(B) बारबाडोस
(C) ईरान
(D) चीन

Ans: (B) बारबाडोस

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 9 मार्च , 2025 | Current Affairs 9 मार्च 2025

Coming Soon

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook