Maharashtra GK - Maharashtra GK In Hindi - Maharashtra GK Question

महाराष्ट् से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो महाराष्ट् राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। महाराष्ट् जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

महाराष्ट् सामान्य ज्ञान | महाराष्ट् जीके | Maharashtra General Knowledge - महाराष्ट्र पर आधारित जीके क्वेश्चंस

11. किस वर्ष महाराष्ट्र राज्य का गठन बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम द्वारा किया गया था ?

  • (A) 1951
  • (B) 1952
  • (C) 1960
  • (D) 1963

ADVERTISEMENT

12. किस वर्ष में, बॉम्बे शहर का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर मुंबई कर दिया गया है ?

  • (A) 2000
  • (B) 1995
  • (C) 2003
  • (D) 1992

13. कोयना नदी कृष्णा नदी से कहाँ मिलती है ?

  • (A) सांगली
  • (B) कराड़
  • (C) कोच्ची
  • (D) मुंबई

14. ज्ञानपीठ पुरस्कार जीतने वाले पहले मराठी साहित्यकार कौन थे ?

  • (A) विंदा करंदीकर
  • (B) वी.एस. खांडेकर
  • (C) रवींद्र केलकर
  • (D) लक्ष्मणशास्त्री जोशी

15. नागपुर शहर को भारत के किस शहर के रूप में भी जाना जाता है ?

  • (A) आम
  • (B) नीला
  • (C) ऑरेंज
  • (D) केला

16. नासिक में किस नदी के किनारे कुम्भ मेला लगता है ?

  • (A) गंगा
  • (B) गोदावरी
  • (C) महानदी
  • (D) सतलज

ADVERTISEMENT

17. नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) मेरठ
  • (C) दिल्ली
  • (D) कानपुर

18. बाल गंगाधर तिलक ने कौन सा मराठी अखबार प्रकाशित किया था ?

  • (A) सकाल
  • (B) दरपन
  • (C) पूना वैभव
  • (D) केसरी

19. भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले महाराष्ट्र के पहले व्यक्ति कौन थे ?

  • (A) बी आर अंबेडकर
  • (B) धोंडो केशव कर्वे
  • (C) लता मंगेशकर
  • (D) विनोबा भावे

20. महाराष्ट्र में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

  • (A) चेन्नई
  • (B) अहमदनगर
  • (C) मेरठ
  • (D) नासिक

Maharashtra GK Hindi - महाराष्ट् सामान्य ज्ञान प्रश्न - Maharashtra Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां महाराष्ट् राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook