KBC Questions- KBC GK In Hindi - KBC Quiz

KBC Sony Tv का Popular Game Show है। इसे 3 जुलाई 2000 को पहली बार प्रसारण किया गया था। यह एक Knowledge Base Game है । KBC Game को खेलकर आप लाखो करोड़ों रुपये कमा सकते है। KBC Game के Host अमिताभ बच्चन है और अभी तक लगातार KBC Game के Host रहे है। KBC Game खेलकर आप 7 करोड़ रुपये तक जीत सकते है। आपसे एक प्रशन पहुँचा जाते है और उसके चार Option दिये जाते है। जिसमे से आपको सही उत्तर का चयन करना होता है।'कौन बनेगा करोड़पति' Game Show से संबन्धित सामान्य ज्ञान ।

KBC GK Question | KBC Quiz In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook

161. इस रेखा से कौन सी फिल्म है: ‘बानीय का दिमाग और मीनभाई की द्रष्टा!’ ?

  • (A) नया साल मुबारक हो
  • (B) वजीर
  • (C) रईस
  • (D) रूस्तम

162. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कंप्यूटर में, इनमें से कौन सी फाइलें और फ़ोल्डर्स हटाई गई हैं ?

  • (A) फ़ायरवॉल
  • (B) डिवाइस प्रबंधक
  • (C) टास्कबार
  • (D) रीसायकल बिन

163. ‘मुनिम’ इनमें से किस व्यवसाय से जुड़ा हुआ है ?

  • (A) लेखा
  • (B) शिक्षण
  • (C) पाक कला
  • (D) हस्तकला

164. नीलगिरि, हिमालय और अरेबियन इनमें से किस प्रकार के हैं ?

  • (A) ताह्र
  • (B) जंगली बिल्ली
  • (C) एंटीलोप
  • (D) ऊंट

165. इनमें से किसने सबसे लंबे समय तक कृषि के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में सेवा की है ?

  • (A) गुरदिल सिंह ढिल्लों
  • (B) जगजीवन राम
  • (C) नीतीश कुमार
  • (D) शरद पवार

166. द्रौपदी जिस पर इंद्रप्रस्थ में माया के महान हॉल में पानी के एक पूल में गिर गए, उस पर हँसे ?

  • (A) दुर्योधन
  • (B) कर्ण
  • (C) शिशुपाल
  • (D) शकुनी

167. निम्नलिखित फिल्मों में से कौन सा जुड़वां बेटों का पिता है ?

  • (A) तुषार कपूर
  • (B) करन जौहर
  • (C) सैफ अली खान
  • (D) रितिक रोशन

168. निम्न में से कौन-सा नृत्य रूप सौंदर्य के लिए संस्कृत शब्द से इसका नाम मिलता है ?

  • (A) घूमारे
  • (B) लावानी
  • (C) कथक
  • (D) सत्रिया

169. म्यांमार के रहमान राज्य स्थित ज्यादातर इस्लामिक जातीय समुदाय को दर्शाने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द क्या है ?

  • (A) रोहिंग्या
  • (B) सिद्दी
  • (C) रोहिल्ला
  • (D) पश्तून

170. इन जानवरों में से कौन सी एच 1 एम 1 विषाणु का वाहक है ?

  • (A) बफ़ेलो
  • (B) कुत्ता
  • (C) बकरी
  • (D) सुअर

कौन बनेगा करोड़पति - कौन बनेगा करोड़पति के सवाल - KBC GK HIndi

Bollywood GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook