July 2025 Current Affairs In Hindi - July Current Affairs
सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो।
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1-31 जुलाई, 2025 | Current Affairs 1-31 जुलाई 2025
1. मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा को बढ़ाकर कितनी कर दी गयी है- ₹20 लाख
2. युकी भांबरी ने फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ कौन सा युगल ख़िताब जीता- स्विस ओपन
3. केंद्रीय बजट 2024-25 में रक्षा बजट कितना रखा गया है- 6.22 लाख करोड़
4. हाल ही में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया- रोनाल्ड एल. रोवे जूनियर
5. केंद्रीय बजट 2024-25 में 'खेलो इंडिया' पहल के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये गए है- 900 करोड़
6. नीति आयोग ने हाल ही में ग्लोबल साउथ इनोवेशन प्रोग्राम के लिए किसके साथ सहयोग किया है- डब्लूआईपीओ
7. कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यम को हाल ही में किस बैंक का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है- फेडरल बैंक
8. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है- अजिंक्य नाइक
9. आईपीईएफ के तहत, आपूर्ति श्रृंखला परिषद का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- भारत
10. हाल ही में पूर्व सैनिकों के लिए ई-सेहत टेली-कंसल्टेंसी सुविधा किसने शुरू की है- भारतीय सेना
11. हाल ही में किस टाइगर रिज़र्व में बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित की गयी है- पेरियार टाइगर रिजर्व
12. हाल ही में पंजाब के नए राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक के रूप में किसने शपथ ली है- गुलाब चंद कटारिया
13. संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- प्रीति सूदन
14. किस केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षुता और प्रशिक्षण योजना 2.0 पोर्टल लॉन्च किया- धर्मेन्द्र प्रधान
15. किसे हाल ही में एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) स्थापित करने के लिए आरबीआई से मंजूरी मिली है- श्रीराम कैपिटल
16. यूपी गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध (संशोधन) विधेयक, 2024 हाल ही में किस विधासभा में पारित किया गया- उत्तर प्रदेश
17. यूएसए में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- विनय मोहन क्वात्रा
18. आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में पीएम किसान योजना की राशि कितनी करने की शिफारिश की गयी है- 8000
19. BCCI ने पेरिस ओलंपिक्स के कैंपेन के लिए कितने रुपये का योगदान दिया है- 8.5 करोड़
20. भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए किसे आईएफएफएम द्वारा सम्मानित किया जायेगा- राम चरण
21. मनोलो मार्केज़ को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया वह किस देश के है- स्पेन
21. महिला टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी कौन बनीं है- स्मृति मांधना
22. पीएम मोदी ने हाल ही में किस राज्य में भारत की सबसे लंबी शहरी सुरंग परियोजना की नींव रखी- महाराष्ट्र
23. भारत सरकार ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद के लिए कितने अमेरिकी डॉलर की घोषणा की है- 5 मिलियन
24. हाल ही में भारत के लिए ई-मोबिलिटी आर एंड डी रोडमैप पर रिपोर्ट किसने लॉन्च की- अजय कुमार सूद
25. अंतरिक्ष अनुसंधान पर वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया- बुसान, दक्षिण कोरिया
26. दूसरा एशिया प्रशांत (APAC) मंत्रीस्तरीय सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जायेगा- भारत
27. आईसीएआर का 'एक वैज्ञानिक-एक उत्पाद' कार्यक्रम किस क्षेत्र में अनुसंधान को बेहतर करने के लिए शुरू किया गया है- कृषि और पशुपालन
28. गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में 'पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस' का उद्घाटन किया- मध्य प्रदेश
29. यूरो कप 2024 का ख़िताब किसने जीता- स्पेन
30. विंबलडन पुरुष एकल ख़िताब 2024 जीतने वाले कार्लोस अलकराज किस देश के खिलाड़ी है- स्पेन
31. हाल ही में विंबलडन वीमेन्स सिंगल्स 2024 का खिताब किसने जीता- बारबोरा क्रेजिकोवा
32. हाल ही में नेपाल ने नए प्रधानमंत्री कौन बने है- केपी शर्मा ओली
33. हाल ही में कोपा अमेरिका का ख़िताब किस देश ने जीता- अर्जेंटीना
34. यूरो कप 2024 में यंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड किसने जीता- लैमिन यमल (स्पेन)
35. गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में 'पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस' का उद्घाटन किया- मध्य प्रदेश
36. यूरो कप 2024 का ख़िताब किसने जीता- स्पेन
37. विंबलडन पुरुष एकल ख़िताब 2024 जीतने वाले कार्लोस अलकराज किस देश के खिलाड़ी है- स्पेन
38. हाल ही में विंबलडन वीमेन्स सिंगल्स 2024 का खिताब किसने जीता- बारबोरा क्रेजिकोवा
39. हाल ही में नेपाल ने नए प्रधानमंत्री कौन बने है- केपी शर्मा ओली
40. हाल ही में कोपा अमेरिका का ख़िताब किस देश ने जीता- अर्जेंटीना
41. यूरो कप 2024 में यंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड किसने जीता- लैमिन यमल (स्पेन)
42. हाल ही में पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया- रूस
43. सोलहवें वित्त आयोग ने एक सलाहकार परिषद का गठन किया, इसका संयोजक कौन है- डॉ.पूनम गुप्ता
44. आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल का मुख्य प्रायोजक कौन होगा- अडानी ग्रुप
45. वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व हाल ही में खबरों में रहा, यह किस राज्य में स्थित है- मध्य प्रदेश
46. किसे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है- डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
47. साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया- महाराष्ट्र
48. 30वें सेना प्रमुख के रूप में किसने कार्यभार संभाला- उपेन्द्र द्विवेदी
49. पीएम मोदी ने हाल ही में किसके जीवन पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन किया- एम. वेंकैया नायडू
50. महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है- सुजाता सौनिक
51. हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद किस भारतीय ने T20I क्रिकेट से संन्यास लिया है- रविन्द्र जडेजा
52. टी20 विश्व कप 2024 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट किसे चुना गया- जसप्रीत बुमराह
53. ग्लोबल इंडियाएआई शिखर सम्मेलन 2024 का योजना कहां किया जायेगा- नई दिल्ली
54. लिथुआनिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- देवेश उत्तम
55. जून महीने के लिए आईसीसी मेंस 'प्लेयर ऑफ द मंथ' किसे चुना गया है- वानिंदु हसरंगा
56. रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के लिए किसके साथ समझौता किया है- एफएसएसएआई
57. किस राज्य/ यूटी ने मोबाइल-दोस्त-ऐप लॉन्च किया है- जम्मू और कश्मीर
58. राष्ट्रपति मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट में किन 2 नए न्यायाधीशों को नियुक्त किया है- जस्टिस उज्ज्ल भुइयां और जस्टिस एसवी भट्टी
59. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए कितने राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी है- 26
60. पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2023 में किस भारतीय ने रजत पदक जीता है- निशाद कुमार
61. आईपीईएफ के तहत, आपूर्ति श्रृंखला परिषद का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- भारत
62. हाल ही में पूर्व सैनिकों के लिए ई-सेहत टेली-कंसल्टेंसी सुविधा किसने शुरू की है- भारतीय सेना
63. हाल ही में किस टाइगर रिज़र्व में बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित की गयी है- पेरियार टाइगर रिजर्व
64. हाल ही में पंजाब के नए राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक के रूप में किसने शपथ ली है- गुलाब चंद कटारिया
65. संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- प्रीति सूदन
66. किस केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षुता और प्रशिक्षण योजना 2.0 पोर्टल लॉन्च किया- धर्मेन्द्र प्रधान
Q(1). निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया जाता है ?
(A) 20 जुलाई
(B) 21 जुलाई
(C) 22 जुलाई
(D) 23 जुलाई
Ans: (D) 23 जुलाई
Q(2). निम्न में से कौन प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या 1200 से कम करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गोवा
(C) असम
(D) बिहार
Ans: (D) बिहार
Q(3). हाल ही में ओरिएंटल कप 2025 के कौन से संस्करण का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया है?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Ans: (C) तीसरे
Q(4). निम्न में से किस राज्य ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के साथ आपदा प्रबंधन के लिए समझौता किया है?
(A) तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
Ans: (B) उत्तर प्रदेश
Q(5). निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित जापान ओपन 2025 में महिला एकल का खिताब जीता है?
(A) एन से-यंग
(B) पीवी सिन्धु
(C) शि युकी
(D) वांग झीयी
Ans: (A) एन से-यंग
Q(6). निम्न में से किस शहर में भारत के सबसे बड़े हरित हाइड्रोजन संयंत्र का अनावरण किया गया है?
(A) कांडला
(B) राजगीर
(C) जैसलमेर
(D) पानीपत
Ans: (D) पानीपत
Q(7). गिफ्ट सिटी का एमडी और ग्रुप सीईओ निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) वैभव अरोड़ा
(B) आशुतोष मित्तल
(C) संजय कौल
(D) राकेश वर्मा
Ans: (C) संजय कौल
Q(8). निम्न में से किस देश को FIDE विश्व कप 2025 की मेजबानी सौंपी गयी है?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) दक्षिण कोरिया
(D) स्वीडन
Ans: (A) भारत
Q(9). निम्न में से किसने डिजिटल गवर्नेंस के लिए WSIS चैंपियन अवार्ड 2025 जीता है?
(A) मेरी पंचायत ऐप
(B) खनन प्रहरी ऐप
(C) मेरा राशन ऐप
(D) आयकर सेतु ऐप
Ans: (A) मेरी पंचायत ऐप
Q(10). वीएस अच्युतानंदन किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे जिनका 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
(A) तमिलनाडु
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) केरल
Ans: (D) केरल
Q(11). निम्न में से किसे हाल ही में अटल इनोवेशन मिशन का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया?
(A) पुनीत मेहरा
(B) शिवम मित्तल
(C) दीपक बागला
(D) रोहित मिश्रा
Ans: (C) दीपक बागला
Q(12). 12 जुलाई को निम्न में से किस संस्था का 44 वां स्थापना दिवस मनाया गया?
(A) एक्जिम बैंक
(B) नाबार्ड
(C) एसबीआई
(D) आरबीआई
Ans: (B) नाबार्ड
Q(13). भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने निम्न में से किसके साथ मिलकर निसार पृथ्वी अवलोकन उपग्रह विकसित किया जिसे 30 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा?
(A) NASA
(B) ROSCOSMOS
(C) CASA
(D) JAXA
Ans: (A) NASA
Q(14). भारत का पहला ‘बेअदबी विरोधी विधेयक 2025’ किस राज्य में पेश किया गया है?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) असम
(D) पंजाब
Ans: (D) पंजाब
Q(15). निम्न में से किस शहर में सुशासन प्रथाओं पर राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया?
(A) भुवनेश्वर
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) कोलकाता
Ans: (A) भुवनेश्वर
Q(16). निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय आयकर दिवस मनाया जाता है?
(A) 21 जुलाई
(B) 22 जुलाई
(C) 23 जुलाई
(D) 24 जुलाई
Ans: (D) 24 जुलाई
Q(17). हाल ही में किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने खेलों में युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कारों में वृद्धि की है?
(A) चंडीगढ़
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) दिल्ली
Ans: (D) दिल्ली
Q(18). निम्न में से किस देश ने हाल ही में यूनेस्को से बाहर होने की घोषणा की है?
(A) रूस
(B) उत्तर कोरिया
(C) अमेरिका
(D) ईरान
Ans: (C) अमेरिका
Q(19). निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली खनन पर्यटन परियोजना शुरू की जाएगी?
(A) मध्य प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) बिहार
(D) गोवा
Ans: (B) झारखण्ड
Q(20). हाल ही में किस देश ने सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना को शुरू किया है?
(A) भारत
(B) दक्षिण कोरिया
(C) रूस
(D) डेनमार्क
Ans: (A) भारत
Q(21). निम्न में से कौन ‘जादूगरों के लिए ऑस्कर’ जीतने वाला पहला भारतीय बन गया है?
(A) तनवी शाह
(B) मानवी मिश्रा
(C) सुहानी शाह
(D) सुधीर चौहान
Ans: (C) सुहानी शाह
Q(22). हाल ही में भारत को किस देश ने अपना सबसे बड़ा पाम ऑयल बीज आयातक घोषित किया है?
(A) भूटान
(B) अफगानिस्तान
(C) जापान
(D) मलेशिया
Ans: (D) मलेशिया
Q(23). पद्मश्री पुरस्कार विजेता रतन थियम कौन थे जिनका हाल ही में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
(A) रंगमंच निर्देशक
(B) शिक्षाविद
(C) लेखक
(D) शास्त्रीय नर्तक
Ans: (A) रंगमंच निर्देशक
Q(24). निम्न में से किसे झारखण्ड उच्च न्यायालय के 17 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) न्यायमूर्ति संदीप दीक्षित
(B) न्यायमूर्ति गोपाल राय
(C) न्यायमूर्ति अभिषेक बनर्जी
(D) न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान
Ans: (D) न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान
Q(25). निम्न में से किस दिन प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जयन्ती मनाई गयी?
(A) 21 जुलाई
(B) 22 जुलाई
(C) 23 जुलाई
(D) 24 जुलाई
Ans: (C) 23 जुलाई
Q(26). ‘ग्रीन गोल्ड : द नीम फार्मेसी’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया?
(A) राजदीप सिंह
(B) शिवम मिश्रा
(C) बिस्वरूप रॉय चौधरी
(D) अभिषेक मित्तल
Ans: (C) बिस्वरूप रॉय चौधरी
Q(27). भारतीय सेना को निम्न में से किस देश से अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप प्राप्त हुई है ?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) स्वीडन
Ans: (B) अमेरिका
Q(28). गीता गोपीनाथ किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था की पहली महिला उप प्रमुख थीं जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड
(B) एशियाई विकास बैंक
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) यूनिसेफ
Ans: (A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड
Q(29). निम्न में से किस राज्य में जोग्राफेटस मैथेवी नामक एक नई तितली प्रजाति की खोज की गयी है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) तेलंगाना
Ans: (B) केरल
Q(30). निम्न में से किस राज्य में 75 वें पीएम दिव्यांग केंद्र का उद्घाटन किया गया?
(A) केरल
(B) सिक्किम
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
Ans: (C) उत्तर प्रदेश
Q(31). निम्न में से किस दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है?
(A) 25 जुलाई
(B) 26 जुलाई
(C) 27 जुलाई
(D) 28 जुलाई
Ans: (B) 26 जुलाई
Q(32). 26 जुलाई 2025 को मालदीव का कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ?
(A) 58 वां
(B) 59 वां
(C) 60 वां
(D) 61 वां
Ans: (C) 60 वां
Q(33). हाल ही में किस देश में नई वार्ट समुद्री स्लग प्रजाति की खोज की गयी है?
(A) इंडोनेशिया
(B) भारत
(C) जापान
(D) थाईलैंड
Ans: (A) इंडोनेशिया
Q(34). निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में किसानों को सशक्त बनाने के लिए कृषि समृद्धि योजना शुरू की है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तराखंड
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
Ans: (A) महाराष्ट्र
Q(35). निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (UNGCNI) के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं?
(A) शुभांगी मिश्रा
(B) वैशाली निगम सिन्हा
(C) अखिलेश पाठक
(D) विनीत अरोड़ा
Ans: (B) वैशाली निगम सिन्हा
Q(36). निम्न में से किसे भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) अजय सेठ
(B) सुनीता गोस्वामी
(C) वैशाली वर्मा
(D) तुहिन कांता पांडे
Ans: (A) अजय सेठ
Q(37). निम्न में से किस शहर में नीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए समुद्री वित्तपोषण शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया?
(A) विश्खापत्तनम
(B) कांडला
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली
Ans: (D) नई दिल्ली
Q(38). हाल ही में हल्क होगन का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस खेल से संबंधित थे?
(A) हॉकी
(B) मुक्केबाजी
(C) कुश्ती
(D) तैराकी
Ans: (C) कुश्ती
Q(39). निम्न में से किस G7 देश के राष्ट्रपति ने फिलिस्तीन को सितंबर 2025 में मान्यता देने की घोषणा की है?
(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) कनाडा
(D) फ्रांस
Ans: (D) फ्रांस
Q(40). भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय सेवा देने वाले कौन से प्रधानमंत्री बन गए हैं?
(A) दूसरे
(B) चौथे
(C) पांचवें
(D) छठे
Ans: (A) दूसरे
Q(41). निम्न में से किसने हाल ही में अंतरिक्ष तूफानों के विरुद्ध पृथ्वी की चुंबकीय सुरक्षा का अध्ययन करने के लिए ‘ट्रेसर्स’ मिशन लॉन्च किया है?
(A) ISRO
(B) CASA
(C) NASA
(D) CNSA
Ans: (C) NASA
Q(42). भारत ने निम्न में से किस देश के नागरिकों के लिए पांच साल बाद पर्यटक वीज़ा फिर से शुरू किया है?
(A) चीन
(B) अफगानिस्तान
(C) फिलिस्तीन
(D) पाकिस्तान
Ans: (A) चीन
Q(43). निम्न में से कौन फिडे महिला विश्व कप के फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बन गयी हैं?
(A) कोनेरू हम्पी
(B) दिव्या देशमुख
(C) हरिका द्रोणावल्ली
(D) वैशाली रमेशबाबू
Ans: (B) दिव्या देशमुख
Q(44). निम्न में से किसके द्वारा हाल ही में लॉन्च की गयी ‘दलित और महिला उत्थान मे डॉ. अंबेडकर का योगदान’ नामक किताब लिखी गयी है?
(A) अरविन्द पाठक
(B) राधिका शर्मा
(C) विक्रम सिंह डुमोलिया
(D) अनुराग जैन
Ans: (C) विक्रम सिंह डुमोलिया
Q(45). निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक कल्याण दिवस मनाया जाता है?
(A) 25 जुलाई
(B) 26 जुलाई
(C) 27 जुलाई
(D) 28 जुलाई
Ans: (A) 25 जुलाई
Q(46). भारतीय वायु सेवा ने सितंबर 2025 तक किस लड़ाकू विमान को रिटायर करने की घोषणा की है?
(A) मिग 21
(B) मिराज 2000
(C) सुखोई 30
(D) मिग 29
Ans: (A) मिग 21
Q(47). निम्न में से कौन WTA एकल मैच जीतने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी बन गई हैं?
(A) मार्टिना नवरातिलोवा
(B) सेरेना विलियम्स
(C) वीनस विलियम्स
(D) इगा स्वियाटेक
Ans: (C) वीनस विलियम्स
Q(48). निम्न में से कौन कारगिल शहीदों के सम्मान में शौर्य वाटिका की स्थापना करेगी?
(A) दिल्ली विधानसभा
(B) राजस्थान विधानसभा
(C) ओड़ीसा विधानसभा
(D) उत्तर प्रदेश विधानसभा
Ans: (B) राजस्थान विधानसभा
Q(49). निम्न में से किस राज्य में साझा विरल 2025 नामक मानसून सांस्कृतिक उत्सव मनाया गया?
(A) तेलंगाना
(B) ओड़ीसा
(C) तमिलनाडु
(D) मेघालय
Ans: (C) तमिलनाडु
Q(50). निम्न में से किस स्थान पर भारतीय नौसेना का नया अड्डा कहां प्रारंभ किया जाएगा?
(A) लक्षद्वीप
(B) अंडमान निकोबार
(C) पुडुचेरी
(D) दमन और दीव
Ans: (A) लक्षद्वीप
Q(51). निम्न में से किस राज्य में स्थित भारतीय रोशनेफ्ट रिफाइनरी पर यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगा दिया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) गुजरात
(D) सिक्किम
Ans: (C)
Q(52). निम्न में से किस राज्य में डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए दूध सब्सिडी योजना शुरू की गई है?
(A) असम
(B) तेलंगाना
(C) मणिपुर
(D) उत्तर प्रदेश
Ans: (A) असम
Q(53). निम्न में से किसे पटना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
(A) तरलोक सिंह चौहान
(B) विभु बाखरू
(C) विपुल मनुभाई पंचोली
(D) संजीव सचदेवा
Ans: (C) विपुल मनुभाई पंचोली
Q(54). स्लीपिंग प्रिंस के नाम से मशहूर प्रिंस अल वलीद का जुलाई 2025 में निधन हो गया है। वे किस देश से संबंधित हैं?
(A) सऊदी अरब
(B) कुवैत
(C) कतर
(D) ओमान
Ans: (A) सऊदी अरब
Q(55). निम्न में से किस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन की सातवीं एशिया–प्रशांत क्षेत्रीय बैठक आयोजित की गयी ?
(A) नई दिल्ली
(B) टोक्यो
(C) कोलंबो
(D) बीजिंग
Ans: (C) कोलंबो
Q(56). निम्न में से किसे भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया है ?
(A) अभिजीत सेठ
(B) राजीव रंजन
(C) अजय सेठ
(D) आर. दोरईस्वामी
Ans: (D) आर. दोरईस्वामी
Q(57). निम्न में से किसे महिला प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
(A) अभिषेक नायर
(B) रमेश पवार
(C) अमित मिश्रा
(D) अमित सिंघल
Ans: (A) अभिषेक नायर
Q(58). निम्न में से किस स्थान पर वन टाइम रेगुलराइजेशन स्कीम 2025 को लॉन्च किया गया है ?
(A) लद्दाख
(B) नई दिल्ली
(C) पुडुचेरी
(D) दमन और दीव
Ans: (C) पुडुचेरी
Q(59). एसबीआई रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सबसे ज्यादा सक्रिय जीएसटी करदाता हैं ?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Ans: (C) उत्तर प्रदेश
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
| GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook