July 2022 Current Affairs In Hindi - July Current Affairs

सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो।

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 जुलाई, 2022 | Current Affairs 1 जुलाई 2022

  • हाल ही में खबरों में रहा ‘CAPSTONE’ किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा लांच किया गया उपग्रह है ❓
  • Ans ➡ नासा

  • PSLV-C53 मिशन में, ISRO ने किस देश के तीन उपग्रहों को लॉन्च किया ❓
  • Ans ➡ सिंगापुर

  • प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (Primary Agricultural Credit Societies – PACS) के कम्प्यूटरीकरण का बजटीय परिव्यय कितना है ❓
  • Ans ➡ 2516 करोड़ रुपये

  • 2022 में आयोजित 11वें विश्व शहरी मंच (World Urban Forum) का आयोजन स्थल कौन सा है ❓
  • Ans ➡ पोलैंड

  • ‘2022 Resilient Democracies Statement’ किस वैश्विक संघ से जुड़ा है ❓
  • Ans ➡ G-7

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 2 जुलाई, 2022 | Current Affairs 2 जुलाई 2022

  • उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद किसने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ❓
  • Ans ➡ एकनाथ शिंदे

  • ‘PSLV कक्षीय प्रायोगिक मॉड्यूल (POEM)’ किस संगठन से संबंधित है ❓
  • Ans ➡ इसरो

  • ‘चुनावी बांड’ जारी करने वाली भारत की एकमात्र संस्था कौन सी है ❓
  • Ans ➡ SBI

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई 2022 में किस संस्थान को ‘अंतर्राष्ट्रीय संगठन’ के रूप में वर्गीकृत करने को मंजूरी दी ❓
  • Ans ➡ Coalition for Disaster Resilient Infrastructure

  • किस भारतीय संगठन ने ‘ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर’ का पहला उड़ान परीक्षण किया ❓
  • Ans ➡ DRDO

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 3-4 जुलाई, 2022 | Current Affairs 3-4 जुलाई 2022

  • बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) को रीप्लेस के लिए किस नए निकाय को मंजूरी दी गई है ❓
  • Ans ➡ Financial Services Institution Bureau (FSIB)

  • किस भारतीय राज्य ने ‘नारी को नमन’ नाम से एक नई योजना शुरू की है ❓
  • Ans ➡ हिमाचल प्रदेश

  • फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के नए अध्यक्ष कौन हैं ❓
  • Ans ➡ टी. राजा कुमार

  • जून 2022 में कुल GST राजस्व कितना एकत्र किया गया है ❓
  • Ans ➡ 1.45 लाख करोड़ रुपये

  • किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘SDG National Indicator Framework (NIF) Progress Report, 2022’ जारी की ❓
  • Ans ➡ सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 5 जुलाई, 2022 | Current Affairs 5 जुलाई 2022

  • ‘अल्लूरी सीताराम राजू’ किस वर्तमान राज्य के स्वतंत्रता सेनानी थे ❓
  • Ans ➡ आंध्र प्रदेश

  • ‘डिजिटल इंडिया वीक 2022’ की थीम क्या है ❓
  • Ans ➡ Catalyzing New India’s Techade

  • किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘स्टेट्स’ स्टार्ट-अप रैंकिंग 2021′ जारी की ❓
  • Ans ➡ वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

  • ‘लिस्बन डिक्लेरेशन’ जो हाल ही में खबरों में रहा, किसके संरक्षण से जुड़ा है ❓
  • Ans ➡ महासागर

  • बुनकर चींटियों से बनी ‘काई चटनी’ किस राज्य का लोकप्रिय भोजन है ❓
  • Ans ➡ ओडिशा

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 6 जुलाई, 2022 | Current Affairs 6 जुलाई 2022

  • किस संस्थान ने हाल ही में COVID-19 के प्रबंधन के लिए आयुष प्रथाओं का संग्रह जारी किया है ❓
  • Ans ➡ नीति आयोग

  • किस संस्थान ने ‘परीक्षा संगम’ नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है ❓
  • Ans ➡ CBSE

  • कौन सी संस्था निर्माण कंपनियों का OBICUS (order books, inventories and capacity utilisation) सर्वेक्षण करती है ❓
  • Ans ➡ RBI

  • किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अपने सदस्यों के 66% से अधिक वेतन वृद्धि के लिए विधेयक पारित किया ❓
  • Ans ➡ दिल्ली

  • भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (National Consumer Helpline – NCH) क्या है ❓
  • Ans ➡ 1915

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 7 जुलाई, 2022 | Current Affairs 7 जुलाई 2022

  • ‘EIU Global Liveability Index 2022’ में भारत में कौन सा शहर पहले स्थान पर है ❓
  • Ans ➡ नई दिल्ली

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के कार्यान्वयन के लिए रैंकिंग सूचकांक में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ❓
  • Ans ➡ ओडिशा

  • हाल ही में खबरों में रहा फील्ड्स मेडल किस क्षेत्र से संबंधित है ❓
  • Ans ➡ गणित

  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति पुरस्कार, जिसकी हाल ही में घोषणा की गई थी, किस क्षेत्र से संबंधित है ❓
  • Ans ➡ लोक प्रशासन

  • भारत ने सेवा उद्योग में 11 वर्षों में सबसे तेज वृद्धि किस महीने में दर्ज की ❓
  • Ans ➡ जून 2022

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 8 जुलाई, 2022 | Current Affairs 8 जुलाई 2022

  • किस संस्थान ने ‘Global Findex Database 2021’ जारी किया ❓
  • Ans ➡ विश्व बैंक

  • ‘2022 वैश्विक जैव विविधता सम्मेलन’ (Global Biodiversity Conclave) का मेजबान कौन सा शहर है ❓
  • Ans ➡ बॉन

  • RBI के उदारीकृत मानदंडों के अनुसार, स्वचालित मार्ग के तहत बाहरी वाणिज्यिक उधार (External Commercial Borrowing – ECB) की नई सीमा क्या है ❓
  • Ans ➡ 1.5 बिलियन अमरीकी डालर

  • किस कंपनी ने ‘Startup School India (SSI)’ पहल लांच की ❓
  • Ans ➡ गूगल

  • इलैयाराजा, जिन्हें हाल ही में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया, किस क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं ❓
  • Ans ➡ संगीत

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 9 जुलाई, 2022 | Current Affairs 9 जुलाई 2022

  • हाल ही में खबरों में रहा ‘मिशन वात्सल्य’ किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा लागू की गई योजना है ❓
  • Ans ➡ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

  • किस राज्य को 300 मिलियन अमरीकी डालर की विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित स्कूली शिक्षा परियोजना के लिए मंजूरी मिली है ❓
  • Ans ➡ छत्तीसगढ़

  • ‘Convention for the Safeguarding of the Intangible Cultural Heritage (ICH)’ किस संस्थान से संबंधित है ❓
  • Ans ➡ यूनेस्को

  • पीयूष गोयल के बाद G-20 के लिए भारत के नए शेरपा के रूप में किसे नामित किया गया है ❓
  • Ans ➡ अमिताभ कान्त

  • विश्व के साथ साझा की जाने वाली भारत सरकार की सभी डिजिटल परियोजनाओं के एकल भंडार का नाम क्या है ❓
  • Ans ➡ Indiastack. global

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 10-11 जुलाई, 2022 | Current Affairs 10-11 जुलाई 2022

  • भारतीय नौसेना के स्टेल्थ फ्रिगेट INS तरकश ने किस देश की नौसेना के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास में हिस्सा लिया ❓
  • Ans ➡ सूडान

  • ‘Artificial Intelligence in Defence’ (AIDEf) संगोष्ठी और प्रदर्शनी कहाँ आयोजित की गई ❓
  • Ans ➡ नई दिल्ली

  • किस केंद्रीय मंत्रालय ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रतिबंधित कविताओं, लेखों और प्रकाशनों की पहचान की और उन्हें प्रकाशित किया ❓
  • Ans ➡ संस्कृति मंत्रालय

  • शिंजो आबे, जिनकी हाल ही में हत्या कर दी गई थी, किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री हैं ❓
  • Ans ➡ जापान

  • वित्त मंत्रालय की हालिया अधिसूचना के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए लागू GST दर कितनी है ❓
  • Ans ➡ 0 प्रतिशत

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 12 जुलाई, 2022 | Current Affairs 12 जुलाई 2022

  • ‘World Population Prospects 2022’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत के किस वर्ष में दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकलने का अनुमान है ❓
  • Ans ➡ 2023

  • 2022 में विंबलडन महिला और पुरुष खिताब के विजेता कौन हैं ❓
  • Ans ➡ एलेना रयबकिना, नोवाक जोकोविच

  • ‘OALP’ और ‘HELP’ जो कभी-कभी ख़बरों में देखे जाते हैं, किस क्षेत्र से जुड़े हैं ❓
  • Ans ➡ तेल

  • कानागनहल्ली, जो हाल ही में खबरों में रहा, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित एक प्राचीन बौद्ध स्थल है ❓
  • Ans ➡ कर्नाटक

  • हाल ही में खबरों में रहा सिंगलिला नेशनल पार्क (Singalila National Park) किस राज्य में स्थित है ❓
  • Ans ➡ पश्चिम बंगाल

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 13 जुलाई, 2022 | Current Affairs 13 जुलाई 2022

  • ‘State of Food Security and Nutrition in the World 2022’ रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की गई है ❓
  • Ans ➡ संयुक्त राष्ट्र

  • ब्रह्मांड के इतिहास में सबसे पुराना प्रलेखित प्रकाश (oldest documented light), जिसे हाल ही में जारी किया गया था, को किस टेलिस्कोप द्वारा कैप्चर किया गया है ❓
  • Ans ➡ जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप

  • पॉप-फेम (POP-FAME), एक नया ईंधन जो ख़बरों में देखा गया, किस स्रोत से विकसित किया गया है ❓
  • Ans ➡ जीवाणु

  • हाल ही में लॉन्च किया गया भारत का तीसरा और सबसे नया पावर एक्सचेंज कौन सा है ❓
  • Ans ➡ हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज

  • ‘नेशनल कॉन्क्लेव ऑन माइंस एंड मिनरल्स’ का आयोजन स्थल कौन सा है ❓
  • Ans ➡ नई दिल्ली

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 14 जुलाई, 2022 | Current Affairs 14 जुलाई 2022

  • किस संस्थान ने ‘Cost-of-Living Crisis in Developing Countries’ रिपोर्ट जारी की ❓
  • Ans ➡ UNDP

  • जून 2022 में भारत में खुदरा मुद्रास्फीति की दर कितनी दर्ज की गई ❓
  • Ans ➡ 7.01 प्रतिशत

  • ‘राज्य कृषि और बागवानी मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन स्थल कौन सा है ❓
  • Ans ➡ बेंगलुरु

  • कौन सा संस्थान औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) आउटपुट डेटा जारी करता है ❓
  • Ans ➡ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय

  • कौन सी कंपनी सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत की पहली क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) का उत्पादन करने जा रही है ❓
  • Ans ➡ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 जुलाई, 2022 | Current Affairs 1 जुलाई 2022

  • कौन सी संस्था ‘Global Gender Gap Report’ जारी करती है ❓
  • Ans ➡ विश्व आर्थिक मंच

  • कौन से देश ‘I2U2 ग्रुपिंग’ से जुड़े हैं ❓
  • Ans ➡ भारत-इजरायल-यूएई-अमेरिका

  • संस्कृति मंत्रालय ने किस शहर में ‘धम्मक्का दिवस 2022 समारोह’ की मेजबानी की ❓
  • Ans ➡ सारनाथ

  • तरंगा पहाड़ी पर स्थित पवित्र जैन तीर्थंकरों में से एक अजीतनाथ जैन मंदिर किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है ❓
  • Ans ➡ गुजरात

  • ‘Denial of Safe Haven Initiative’ और ‘Workshop on Anti-Corruption and Economic Development’ किस ब्लॉक से संबंधित हैं ❓
  • Ans ➡ ब्रिक्स

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook