January 2025 Current Affairs In Hindi - January Current Affairs

सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो।

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 जनवरी, 2025 | Current Affairs 1 जनवरी 2025

1 ) भारत ने किस देश के साथ 2025 के लिए एक नई व्यापार संधि की घोषणा की ?

(A) अमेरिका / USA

(B) चीन / China

(C) रूस / Russia

(D) जापान / Japan

Ans: (A) अमेरिका / USA

2) किस भारतीय राज्य ने हाल ही में महिलाओं के लिए 'सुरक्षा योजना' शुरू की ?

(A) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(B) हरियाणा / Haryana

(C) महाराष्ट्र / Maharashtra

(D) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

Ans: (B) हरियाणा / Haryana

3) किस देश ने 2025 के लिए "ग्रीन वर्ल्ड समिट" का आयोजन किया है ?

(A) कनाडा

(B) भारत

(C) फ्रांस

(D) दक्षिण कोरिया

Ans: (D) दक्षिण कोरिया / South Korea

4) 2025 में भारत की पहली महिला अंतरिक्ष मिशन की कमान कौन संभालेगा ?

(A) कल्पना चावला

(B) सूर्यांशी रॉय

(C) रवीना सिंह

(D) प्रियंका बेंटी

Ans: (D) प्रियंका बेंटी

5) भारत सरकार द्वारा 2025 में किस नई डिजिटल नीति की शुरुआत की गई ?

(A) डिजिटल इंडिया

(B) मेक इन इंडिया

(C) भारतनेट

(D) स्मार्ट इंडिया

Ans: (B) मेक इन इंडिया

6) हाल ही में भारत सरकार ने किस राज्य में एक नई समुद्री जलवायु योजना का उद्घाटन किया ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) गोवा

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

Ans: (C) केरल / Kerala

7) 2025 के लिए भारत के आगामी सबसे बड़े खेल आयोजन का नाम क्या है ?

(A) एशियाई खेल

(B) राष्ट्रमंडल खेल

(C) ओलंपिक

(D) विश्व कप

Ans: (A) एशियाई खेल / Asian Games

8) किस देश ने 2025 में आयोजित होने वाले शीतकालीन खेलों की मेज़बानी की जिम्मेदारी ली है ?

(A) ऑस्ट्रिया

(B) रूस

(C) स्विट्ज़रलैंड

(D) कनाडा

Ans: (C) स्विट्ज़रलैंड / Switzerland

9) भारत के 2025 के बजट में कौन सी नई योजना सबसे अधिक चर्चित रही है ?

(A) गरीब कल्याण योजना

(B) प्रधानमंत्री आवास योजना

(C) आयुष्मान भारत

(D) मेक इन इंडिया

Ans: (A) गरीब कल्याण योजना

10) 2025 में किस भारतीय राज्य ने 'फूड बैंक' योजना को लागू किया ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हरियाणा

(C) पंजाब

(D) राजस्थान

Ans: (D) राजस्थान / Rajasthan

11) 2025 में भारत सरकार ने किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ जलवायु परिवर्तन पर एक समझौता किया है ?

(A) विश्व बैंक

(B) एनर्जी चार्टर

(C) यूएनएफसीसीसी

(D) ग्रीनपीस

Ans: (C) यूएनएफसीसीसी / UNFCCC

12) भारत में किस राज्य ने 'पार्क रेंजर्स' के लिए एक नया प्रशिक्षण संस्थान खोला ?

(A) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(B) उत्तराखंड / Uttarakhand

(C) कर्नाटक / Karnataka

(D) तमिलनाडु / Tamil Nadu

Ans: (B) उत्तराखंड / Uttarakhand

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 2 & 3 जनवरी, 2025 | Current Affairs 2 And 3जनवरी 2024

Q(1). भारत के पहले ग्लास सी ब्रिज का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?

(A) तमिलनाडु

(B) ओडिशा

(C) गुजरात

(D) महाराष्ट्र

Ans: (A) तमिलनाडु / Tamil Nadu

Q(2). 2025 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से कितने एथलीटों को सम्मानित किया जाएगा?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Ans: (C) 4

Q(3). वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप 2024 का खिताब किसने जीता?

(A) मैग्नस कार्लसन

(B) इयान नेपोमनियाचची

(C) मैग्नस कार्लसन और इयान नेपोमनियाचची

(D) हिकारू नाकामुरा

Ans: (C) मैग्नस कार्लसन और इयान नेपोमनियाचची / Magnus Carlsen and Ian Nepomniachtchi

Q(4). हाल ही में सीआरपीएफ के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) रमेश कुमार सिन्हा

(B) अनुराग कालरा

(C) वितुल कुमार

(D) अजय कुमार अग्निहोत्री

Ans: (C) वितुल कुमार / Vitul Kumar

Q(5). संतोष ट्रॉफी के 78वें संस्करण का खिताब किस टीम ने जीता ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) केरल

(C) पंजाब

(D) गोवा

Ans: (A) पश्चिम बंगाल / West Bengal

Q(6). वर्ष 2025 का पहला शतक किस क्रिकेटर ने बनाया ?

(A) यशस्वी जायसवाल

(B) ट्रेविस हेड

(C) हैरी ब्रूक

(D) कुशल परेरा

Ans: (D) कुशल परेरा / Kusal Perera

Q(7). 'जम्मू कश्मीर और लद्दाख: युगों के माध्यम से' पुस्तक का विमोचन किसने किया?

(A) राजनाथ सिंह

(B) अमित शाह

(C) ज्योतिरादित्य सिंधिया

(D) धर्मेंद्र प्रधान

Ans: (B) अमित शाह / Amit Shah

Q(8). भारत किस देश के साथ 'सूर्य किरण' सैन्य अभ्यास आयोजित करता है?

(A) भूटान

(B) नेपाल

(C) बांग्लादेश

(D) श्रीलंका

Ans: (B) नेपाल / Nepal

Q(9). 1 जनवरी 2025 से किस देश ने नया पर्यटक कर लागू किया है?

(A) मोजाम्बिक

(B) हंगरी

(C) आर्मेनिया

(D) रूस

Ans: (D) रूस / Russia

Q(10). UIDAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) अजीत कुमार सहगल

(B) विनय सिन्हा

(C) भुवनेश कुमार

(D) अमितोष जैन

Ans: (C) भुवनेश कुमार / Bhuvnesh Kumar

Q(11). आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में किस भारतीय गेंदबाज को प्रथम स्थान मिला है?

(A) जसप्रीत बुमराह

(B) रविचंद्रन अश्विन

(C) मोहम्मद सिराज

(D) युजवेंद्र चहल

Ans: (A) जसप्रीत बुमराह / Jasprit Bumrah

Q(12). विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स कहाँ शुरू हुआ है?

(A) अजमेर

(B) भोपाल

(C) नई दिल्ली

(D) मुंबई

Ans: (A) अजमेर / Ajmer

Q(13). भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में किस तकनीकी का उपयोग करके वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने की घोषणा की है?

(A) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

(B) ब्लॉकचेन

(C) मशीन लर्निंग

(D) बायोमेट्रिक सत्यापन

Ans: (B) ब्लॉकचेन / Blockchain

Q(14). हाल ही में किस देश ने सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया है?

(A) भारत

(B) चीन

(C) यूएई

(D) सऊदी अरब

Ans: (C) यूएई / UAE

Q(15). 2025 के लिए G20 की अध्यक्षता किस देश ने ग्रहण की?

(A) ब्राजील

(B) दक्षिण कोरिया

(C) जर्मनी

(D) दक्षिण अफ्रीका

Ans: (A) ब्राजील / Brazil

Q(16). 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025' की थीम क्या है?

(A) विज्ञान और भविष्य

(B) सतत विकास के लिए विज्ञान

(C) महिला सशक्तिकरण और विज्ञान

(D) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नवाचार

Ans: (B) सतत विकास के लिए विज्ञान / Science for Sustainable Development

Q(17). अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के नए अध्यक्ष कौन चुने गए?

(A) सेबस्टियन कोए

(B) थॉमस बाक

(C) एमा टेरेसा

(D) फ्रैंक लेसियस

Ans: (D) फ्रैंक लेसियस / Frank Laysus

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 4 जनवरी, 2025 | Current Affairs 4 जनवरी 2024

Q(1). 2025 का नया भारत-नेपाल रेल प्रोजेक्ट किस राज्य में शुरू हुआ ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) उत्तराखंड

(D) पश्चिम बंगाल

Ans: (A) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

Q(2). भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी 2025 में किस नए बैंक को लाइसेंस दिया है?

(A) एचडीएफसी बैंक

(B) डिजिट बैंक

(C) फेडरल बैंक

(D) आईसीआईसीआई बैंक

Ans: (B) डिजिट बैंक / Digibank

Q(3). 2025 में कौन से राज्य ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में पहला स्थान हासिल किया?

(A) महाराष्ट्र

(B) मध्य प्रदेश

(C) गुजरात

(D) कर्नाटक

Ans: (C) गुजरात / Gujarat

Q(4). किस भारतीय खिलाड़ी ने जनवरी 2025 में क्रिकेट के वनडे मैच में 10000 रन पूरे किए ?

(A) विराट कोहली

(B) शिखर धवन

(C) रोहित शर्मा

(D) रवींद्र जडेजा

Ans: (A) विराट कोहली / Virat Kohli

Q(5). दिसंबर 2024 में किस देश ने पहला कृत्रिम सूर्य रिएक्टर चलाया ?

(A) जापान

(B) भारत

(C) रूस

(D) चीन

Ans: (D) चीन / China

Q(6). जनवरी 2025 में भारतीय संसद का कौन सा सत्र प्रारंभ हुआ ?

(A) बजट सत्र

(B) मानसून सत्र

(C) शीतकालीन सत्र

(D) एग्जामिनेशन सत्र

Ans: (A) बजट सत्र / Budget Session

Q(7). 2025 में किस भारतीय राज्य ने अपनी "सौर ऊर्जा नीति" का ऐलान किया ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) मध्य प्रदेश

(D) गुजरात

Ans: (B) राजस्थान / Rajasthan

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 5 जनवरी, 2025 | Current Affairs 5 जनवरी 2024

Q(1). 5 जनवरी 2025 को भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में नई परियोजना का उद्घाटन किया ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) दिल्ली

(C) महाराष्ट्र

(D) पंजाब

Ans: (B) दिल्ली / Delhi

Q(2). हाल ही में किसे 2025 में भारत का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?

(A) जस्टिस बी. आर गवई

(B) नरेश कुमार

(C) एसए बोबडे

(D) रवि शंकर

Ans: (A) जस्टिस बी. आर गवई / Justice B. R. Gavai

Q(3). 2025 में किस खेल टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होगा ?

(A) भारत ओलंपिक खेल

(B) क्रिकेट वर्ल्ड कप

(C) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025

(D) फुटबॉल विश्व कप

Ans: (C) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 / Indian Premier League (IPL) 2025

Q(4). भारत में कौन सा प्रमुख अंतरिक्ष मिशन जनवरी 2025 में लॉन्च किया गया है ?

(A) मंगल मिशन

(B) उन्नत नेविगेशन उपग्रह NVS-02

(C) गगनयान

(D) शनि मिशन

Ans: (B) उन्नत नेविगेशन उपग्रह NVS-02 / Advanced Navigation Satellite NVS-02

Q(5). हाल ही में किस देश ने भारत के साथ व्यापारिक समझौता किया है?

(A) जर्मनी

(B) चीन

(C) रूस

(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans: (D) ऑस्ट्रेलिया / Australia

Q(6). 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना का उद्घाटन किया?

(A) कोलकाता

(B) दिल्ली

(C) बेंगलुरु

(D) जयपुर

Ans: (B) दिल्ली / Delhi

Q(7). भारत में 2025 में किस नए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया है ?

(A) मुंबई हवाई अड्डा

(B) दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट

(C) नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे

(D) हैदराबाद हवाई अड्डा

Ans: (C) नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे / Noida International Airport

Q(8). हाल ही में भारत में किस राज्य ने 'नशामुक्ति' अभियान की शुरुआत की है?

(A) पंजाब

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) दिल्ली

Ans: (A) पंजाब / Punjab

Q(9). 2025 में भारत के किस राज्य में 'स्मार्ट विलेज' परियोजना शुरू की गई है?

(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बिहार

(D) मध्य प्रदेश

Ans: (D) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

Q(10). भारत में 2025 के बजट में किस क्षेत्र को विशेष ध्यान दिया गया है?

(A) शिक्षा

(B) रोजगार

(C) कृषि

(D) स्वास्थ्य

Ans: (D) स्वास्थ्य / Health

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 6 जनवरी, 2025 | Current Affairs 6 जनवरी 2024

Q(1). हाल ही में किस राज्य ने 'लड़की बहन' योजना शुरू की है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बिहार

(D) राजस्थान

Ans: (A) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

Q(2). किस राज्य में बैंडेड रॉयल तितली हाल ही में देखी गई है ?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) पश्चिम बंगाल

Ans: (D) पश्चिम बंगाल / West Bengal

Q(3). किस देश ने हाल ही में अपने पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत का अनावरण किया है?

(A) भारत

(B) चीन

(C) जापान

(D) दक्षिण कोरिया

Ans: (B) चीन / China

Q(4). किस राज्य सरकार ने 'सशक्त बेटी' और 'ई-दृष्टि' परियोजनाओं का शुभारंभ किया है ?

(A) हरियाणा

(B) उत्तर प्रदेश

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश

Ans: (D) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

Q(5). किस संगठन ने हाल ही में पेंशनभोगियों के लिए 'पेंशन ऑन व्हील्स' सेवा शुरू की है ?

(A) भारतीय जीवन बीमा निगम

(B) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Ans: (B) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन / Employees' Provident Fund Organisation

Q(6). किस राज्य ने हाल ही में 'ग्रीन विलेज' पहल शुरू की है ?

(A) सिक्किम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) नागालैंड

(D) मणिपुर

Ans: (C) नागालैंड / Nagaland

Q(7). किस देश ने हाल ही में अपने पहले अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजा है ?

(A) संयुक्त अरब अमीरात

(B) सऊदी अरब

(C) इज़राइल

(D) तुर्की

Ans: (A) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates

Q(8). किस राज्य ने हाल ही में 'सौर सुजला' योजना शुरू की है ?

(A) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

(B) ओडिशा / Odisha

(C) पश्चिम बंगाल / West Bengal

(D) झारखंड / Jharkhand

Ans: (A) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

Q(9). किस देश ने हाल ही में अपने नए डिजिटल मुद्रा 'ई-क्राउन' का परीक्षण शुरू किया है ?

(A) नॉर्वे

(B) स्वीडन

(C) डेनमार्क

(D) फिनलैंड

Ans: (B) स्वीडन / Sweden

Q(10). किस राज्य ने हाल ही में 'मिशन शक्ति' अभियान का तीसरा चरण शुरू किया है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) ओडिशा

(D) मध्य प्रदेश

Ans: (A) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

Q(11). किस देश ने हाल ही में अपने पहले हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

(A) रूस

(B) चीन

(C) भारत

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans: (C) भारत / India

Q(12). किस राज्य ने हाल ही में 'ई-परिवहन' पोर्टल लॉन्च किया है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) दिल्ली

(D) कर्नाटक

Ans: (C) दिल्ली / Delhi

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 7 से 13 जनवरी, 2025 | Current Affairs 7-13 January 2025

Q(1). किस केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में भारत जलवायु मंच 2025 में भारत क्लीनटेक विनिर्माण मंच का शुभारंभ किया ?

(A) पीयूष गोयल

(B) निर्मला सीतारमण

(C) राजनाथ सिंह

(D) नितिन गडकरी

Ans: (A) पीयूष गोयल

Q(2). 12 जनवरी को भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में है?

(A) राष्ट्रीय युवा दिवस

(B) शिक्षक दिवस

(C) बाल दिवस

(D) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Ans: (A) राष्ट्रीय युवा दिवस

Q(3). दक्षिण भारत की पहली संक्रामक रोग अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला किस संस्थान द्वारा स्थापित की जाएगी ?

(A) एम्स दिल्ली

(B) बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट

(C) जेआईपीएमईआर पुडुचेरी

(D) निमहांस बेंगलुरु

Ans: (B) बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट

Q(4). भारत आधिकारिक आंकड़ों के लिए बिग डेटा पर संयुक्त राष्ट्र समिति में किस वर्ष शामिल हुआ ?

(A) 2023

(B) 2024

(C) 2025

(D) 2022

Ans: (C) 2025

Q(5). कौन सा सुरंग 13 जनवरी 2025 को उद्घाटन के लिए निर्धारित है, जो कश्मीर और लद्दाख के बीच पहुंच में सुधार करेगा?

(A) अटल सुरंग

(B) जोजिला सुरंग

(C) जेड-मोहर सुरंग

(D) बनिहाल-काज़ीगुंड सुरंग

Ans: (C) जेड-मोहर सुरंग

Q(6). 12 जनवरी 2025 को आयोजित 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' और राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किसने किया?

(A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

(B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

(C) खेल मंत्री मनसुख मंडाविया

(D) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Ans: (C) खेल मंत्री मनसुख मंडाविया

Q(7). स्वामी विवेकानंद ने किस वर्ष रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी?

(A) 1893

(B) 1897

(C) 1901

(D) 1905

Ans: (B) 1897

Q(8). भारत ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के तहत अपने राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (NDC) कब प्रस्तुत किए थे?

(A) 2015

(B) 2016

(C) 2017

(D) 2018

Ans: (A) 2015

Q(9). स्वामी विवेकानंद का जन्म किस वर्ष हुआ था?

(A) 1861

(B) 1863

(C) 1865

(D) 1867

Ans: (B) 1863

Q(10). भारत का 2030 तक कितने गीगावाट स्वच्छ ऊर्जा स्रोत स्थापित करने का लक्ष्य है?

(A) 400 गीगावाट

(B) 450 गीगावाट

(C) 500 गीगावाट

(D) 550 गीगावाट

Ans: (C) 500 गीगावाट / 500 GW

Q(11). स्वामी विवेकानंद के गुरु कौन थे?

(A) रामकृष्ण परमहंस

(B) रविंद्रनाथ टैगोर

(C) महर्षि अरविंद

(D) दयानंद सरस्वती

Ans: (A) रामकृष्ण परमहंस

Q(12). भारत जलवायु मंच 2025 में लॉन्च किए गए मंच का उद्देश्य किस क्षेत्र में स्वच्छ प्रौद्योगिकी मूल्य श्रृंखलाओं को बढ़ाना है?

(A) कृषि

(B) परिवहन

(C) ऊर्जा

(D) निर्माण

Ans: (C) ऊर्जा

Q(13). वेनेजुएला में तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ किसने ली है?

(A) मारिया कोरिना मचाडो

(B) एडमंडो गोंजालेज

(C) निकोलस मादुरो

(D) जुआन गुएडो

Ans: (C) निकोलस मादुरो

Q(14). बांग्लादेश के किस बल्लेबाज़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) मुस्तफ़ीझुर रहमान

(B) लिटन दास

(C) शाकिब अल हसन

(D) तमीम इकबाल

Ans: (D) तमीम इकबाल

Q(15). वनडे में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर कौन है?

(A) स्मृति मंधाना

(B) मिताली राज

(C) हरलीन देओल

(D) प्रिया पूनिया

Ans: (A) स्मृति मंधाना

Q(16). भारत ने राफेल तूफान के बाद किस देश को मानवीय सहायता भेजी है?

(A) म्यांमा

(B) क्यूबा

(C) कंबोडिया

(D) सोमालिया

Ans: (B) क्यूबा / Cuba

Q(17). प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) शिवकुमार नादेसन

(B) डॉ. राजगोपाल

(C) डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद

(D) डॉ. दर्शन सिंह धालीवाल

Ans: (C) डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद

Q(18). हाल ही में जारी नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में जन्म के समय लिंग अनुपात कितना कम हो गया है?

(A) 2%

(B) 5%

(C) 8%

(D) 10%

Ans: (C) 8%

Q(19). हाल ही में चर्चा में रहे, UAPA अधिनियम में किस वर्ष "आतंकवादी गतिविधियों" को शामिल किया गया था?

(A) 1961

(B) 2004

(C) 2012

(D) 2019

Ans: (B) 2004

Q(20). प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 जनवरी

(B) 25 जनवरी

(C) 9 जनवरी

(D) 2 जनवरी

Ans: (C) 9 जनवरी

Q(21). हाल ही में कौन सा देश BRICS का 11वां सदस्य बना है?

(A) सऊदी अरब

(B) इंडोनेशिया

(C) अर्जेंटीना

(D) इथियोपिया

Ans: (B) इंडोनेशिया

Q(22). हेनेले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत के पासपोर्ट को कौनसा स्थान मिला है?

(A) 82वां

(B) 85वां

(C) 89वां

(D) 91वां

Ans: (B) 85वां

Q(23). थर्ड आई एशियन फिल्म महोत्सव 2025 कहाँ शुरू हुआ है?

(A) मुंबई

(B) भोपाल

(C) कोलकाता

(D) बेंगलुरु

Ans: (A) मुंबई

Q(24). विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 कहाँ शुरू हुआ है?

(A) अहमदाबाद

(B) चंडीगढ़

(C) नई दिल्ली

(D) उज्जैन

Ans: (C) नई दिल्ली

Q(25). हाल ही में पी. जयचन्‍द्रन का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?

(A) शिक्षाविद

(B) अर्थशास्त्री

(C) इतिहासकार

(D) पार्श्व गायक

Ans: (D) पार्श्व गायक

Q(26). महाकुंभ 2025 के लिए आकाशवाणी के विशेष चैनल 'कुंभवाणी' और 'कुंभ मंगल धुन' का शुभारंभ किसने किया है?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) योगी आदित्यनाथ

(C) पीयूष गोयल

(D) डॉ. जितेंद्र सिंह

Ans: (B) योगी आदित्यनाथ

Q(27). हिमाचल कैबिनेट ने HIPA का नाम बदलकर क्या रखा है?

(A) डॉ. नरेंद्र मोदी संस्थान

(B) डॉ. मनमोहन सिंह संस्थान

(C) हिमाचल प्रशासनिक संस्थान

(D) हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स

Ans: (B) डॉ. मनमोहन सिंह संस्थान

Q(28). मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए कौन सी योजना शुरू की?

(A) युवा कल्याण योजना

(B) पार्थ योजना

(C) रोजगार योजना

(D) शिक्षा विकास योजना

Ans: (B) पार्थ योजना

Q(29). लेबनान ने किसे अपना नया राष्ट्रपति चुना?

(A) जोसेफ आउन

(B) हसन नसरल्ला

(C) माइकल ऐोन

(D) फुआद सीनिओरा

Ans: (A) जोसेफ आउन

Q(30). SIP निवेश दिसंबर में कितने करोड़ रुपये पार कर गया?

(A) 20,000 करोड़ रुपये

(B) 24,000 करोड़ रुपये

(C) 26,000 करोड़ रुपये

(D) 30,000 करोड़ रुपये

Ans: (C) 26,000 करोड़ रुपये

Q(31). भावा गायक पी. जयचंद्रन का निधन कितनी उम्र में हुआ?

(A) 75 वर्ष

(B) 80 वर्ष

(C) 85 वर्ष

(D) 90 वर्ष

Ans: (B) 80 वर्ष

Q(32). भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई में पिछले 10 वर्षों में कितनी वृद्धि हुई?

(A) 40%

(B) 50%

(C) 60%

(D) 70%

Ans: (C) 60%

Q(33). 21वें थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल में किसे एशियन सिने अवॉर्ड मिलेगा?

(A) शाहरुख़ ख़ान

(B) जावेद अख्तर

(C) अमिताभ बच्चन

(D) ऋतिक रोशन

Ans: (B) जावेद अख्तर

Q(34). मराठी भाषा को कौन सा दर्जा प्राप्त हुआ है?

(A) आधुनिक भाषा

(B) शास्त्रीय भाषा

(C) वैश्विक भाषा

(D) आदिवासी भाषा

Ans: (B) शास्त्रीय भाषा

Q(35). गोवा सरकार ने महिलाओं के लिए कौन सी योजना शुरू की?

(A) महिला सुरक्षा योजना

(B) बीमा सखी योजना

(C) महिला सशक्तिकरण योजना

(D) नारी शक्ति योजना

Ans: (B) बीमा सखी योजना

Q(36). राष्ट्रीय पक्षी दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 1 जनवरी / January 1

(B) 3 जनवरी / January 3

(C) 6 जनवरी / January 6

(D) 5 जनवरी / January 5

Ans: (D) 5 जनवरी

Q(37). कौन US हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर बने हैं ?

(A) माइक जॉनसन

(B) माइक वॉल्टज

(C) स्कॉट बेसेंट

(D) संजय मूर्ति

Ans: (A) माइक जॉनसन

Q(38). कौन 2023 में दुनिया का छठा सबसे बड़ा कपड़ा और परिधान निर्यातक देश बना है ?

(A) चीन / China

(B) भारत / India

(C) वियतनाम / Vietnam

(D) जापान / Japan

Ans: (B) भारत / India

Q(39). द्वीप विकास एजेंसी की 7वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?

(A) रंजीत सिंह

(B) राकेश गोयल

(C) अमित शाह

(D) भजन लाल शर्मा

Ans: (C) अमित शाह

Q(40). कौन सी बैंक हर घर लखपति योजना लॉन्च करेगी ?

(A) PNB

(B) SBI

(C) ICICI

(D) HDFC

Ans: (B) SBI

Q(41). किस राज्य सरकार ने सावित्रीबाई फुले की जयंती को महिला शिक्षक दिवस के रूप में मनाया है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) असम

(C) तेलंगाना

(D) उत्तर प्रदेश

Ans: (C) तेलंगाना

Q(42). किस राज्य में हाथियों की संख्या बढ़कर 5828 हो गई है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) असम

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

Ans: (B) असम

Q(43). डॉक्टर राजगोपाल चिदंबरम का निधन हुआ है वह कौन थे ?

(A) परमाणु वैज्ञानिक

(B) भौतिक वैज्ञानिक

(C) रसायन वैज्ञानिक

(D) हिंदी साहित्यकार

Ans: (A) परमाणु वैज्ञानिक

Q(44). यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार किस देश के 90 लाख बच्चे मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं ?

(A) इथोपिया

(B) उत्तर कोरिया

(C) यूगांडा

(D) पेरु

Ans: (A) इथोपिया

Q(45). केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने किस राज्य में भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) असम

(C) पश्चिम बंगाल

(D) अरुणाचल प्रदेश

Ans: (C) पश्चिम बंगाल

Q(46). किस देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुल्लीवन दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आए हैं ?

(A) चीन / China

(B) अमेरिका / USA

(C) वियतनाम / Vietnam

(D) जापान / Japan

Ans: (B) अमेरिका / USA

Q(47). वैश्विक प्रदूषण रैंकिंग में कौन प्रथम स्थान पर रहा है ?

(A) हनोई

(B) दिल्ली

(C) शांगहाई

(D) टोक्यो

Ans: (A) हनोई

Q(48). बंदी विनियम प्रक्रिया के तहत भारत ने किस देश के 90 मछुआरों को रिहा किया है ?

(A) श्री लंका

(B) उत्तर कोरिया

(C) बांग्लादेश

(D) पाकिस्तान

Ans: (C) बांग्लादेश

Q(49). IIT ने मृदा प्रदूषण से निपटने के लिए बैक्टीरिया विकसित किया है ?

(A) IIT मद्रास / IIT Madras

(B) IIT कानपुर / IIT Kanpur

(C) IIT मुंबई / IIT Mumbai

(D) IIT खड़गपुर / IIT Kharagpur

Ans: (D) IIT खड़गपुर / IIT Kharagpur

Q(50). नोमूरा ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) 6.70%

(B) 6.90%

(C) 5.80%

(D) 5.60%

Ans: (A) 6.70%

Q(51). ASSOCHAM का महासचिव किसे नियुक्त किया गया है?

(A) मनीष जैन

(B) भुवनीश मल्होत्रा

(C) मनीष सिंघल

(D) संजय वर्मा

Ans: (C) मनीष सिंघल

Q(52). राजस्थान के कोटा में सुपोषित मां अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किसने किया है?

(A) नितिन गडकरी

(B) ओम बिरला

(C) नरेंद्र मोदी

(D) डॉ एस जयशंकर

Ans: (B) ओम बिरला

Q(53). प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन कहाँ किया है?

(A) जयपुर / Jaipur

(B) मुंबई / Mumbai

(C) दिल्ली / Delhi

(D) हैदराबाद / Hyderabad

Ans: (C) दिल्ली / Delhi

Q(54). आईसीएमआर राष्ट्रीय पोषण संस्थान की नई प्रमुख कौन बनी है?

(A) अनु सिंह

(B) अंजली दमानिया

(C) अनुपमा शर्मा

(D) भारती कुलकर्णी

Ans: (D) भारती कुलकर्णी

Q(55). तेनजिंग यांगकी किस राज्य की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनी है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) मणिपुर

(D) उत्तर प्रदेश

Ans: (B) अरुणाचल प्रदेश

Q(56). अमेरिका के किस प्रांत ने छात्रों पर होमवर्क के मानसिक तनाव को कम करने के लिए नया कानून पारित किया है?

(A) कैलिफोर्निया

(B) न्यू जर्सी

(C) एरीजोना

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) कैलिफोर्निया

Q(57). भारतीय सेवा ने कहाँ अपनी "जानो मेले" का आयोजन किया है?

(A) जयपुर

(B) हैदराबाद

(C) दिल्ली

(D) मथुरा

Ans: (B) हैदराबाद

Q(58). आठवां कौतिक अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है?

(A) जयपुर / Jaipur

(B) मुंबई / Mumbai

(C) नैनीताल / Nainital

(D) लखनऊ / Lucknow

Ans: (C) नैनीताल / Nainital

Q(59). 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कहाँ शुरू हुई है?

(A) भोपाल

(B) मुंबई

(C) दिल्ली

(D) हैदराबाद

Ans: (A) भोपाल

Q(60). वन पारिस्थितिकी तंत्र को हरित सकल घरेलू उत्पाद से जोड़ने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?

(A) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

(B) असम / Assam

(C) छत्तीसगढ / Chhattisgarh

(D) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

Ans: (C) छत्तीसगढ / Chhattisgarh

Q(61). प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का 18वा संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(A) जयपुर

(B) भुवनेश्वर

(C) भोपाल

(D) जबलपुर

Ans: (B) भुवनेश्वर / Bhubaneswar

Q(62). BLINKIT ने किस शहर में 10 मिनट में एंबुलेंस सेवा शुरू की है?

(A) गुरुग्राम

(B) मुंबई

(C) दिल्ली

(D) भोपाल

Ans: (A) गुरुग्राम

Q(63). भारत में 2024 में वाहनों की खुदरा बिक्री में कितने प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है?

(A) 9%

(B) 5%

(C) 8%

(D) 8.60%

Ans: (A) 9%

Q(64). हाल ही में किस देश ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) जापान

(B) कनाडा

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) यूके

Ans: (C) ऑस्ट्रेलिया

Q(65). किस राज्य सरकार ने हाल ही में 'हर घर गंगा जल योजना' शुरू की है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) झारखंड

(C) बिहार

(D) हरियाणा

Ans: (C) बिहार

Q(66). किस क्रिकेटर को 2024 ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया?

(A) जसप्रीत बुमराह

(B) बेन स्टोक्स

(C) बाबर आज़म

(D) पैट कमिंस

Ans: (A) जसप्रीत बुमराह

Q(67). हाल ही में भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) एनवी रमना

(B) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना

(C) एसके कौल

(D) हिमा कोहली

Ans: (B) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना

Q(68). हाल ही में जारी की गई विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भारत की अनुमानित विकास दर क्या है?

(A) 6.30%

(B) 6.50%

(C) 6.80%

(D) 7%

Ans: (B) 6.50%

Q(69). 2025 AFC एशियाई कप की मेज़बानी किस देश को सौंपी गई है?

(A) भारत

(B) कतर

(C) सऊदी अरब

(D) जापान

Ans: (C) सऊदी अरब / Saudi Arabia

Q(70). हाल ही में किस देश ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित 'ग्लोबल हेल्थ सिस्टम' विकसित किया है?

(A) जर्मनी

(B) अमेरिका

(C) सिंगापुर

(D) चीन

Ans: (B) अमेरिका

Q(71). कौन सा भारतीय शहर "2025 की G20 यूथ समिट" की मेज़बानी करेगा?

(A) नई दिल्ली

(B) हैदराबाद

(C) मुंबई

(D) बेंगलुरु

Ans: (D) बेंगलुरु

Q(72). हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी में 2024 में कितने प्रतिशत कन्वेंशन रेट हासिल किया है ?

(A) 100%

(B) 90%

(C) 50%

(D) 40%

Ans: (A) 100%

Q(73). हाल ही में किस उत्तर प्रदेश का प्रमुख गृह सचिव नियुक्त किया गया है ?

(A) अमित मिश्रा

(B) राजीव रंजन

(C) संजय प्रसाद

(D) मनोज मित्राव

Ans: (C) संजय प्रसाद

Q(74). हाल ही में अजय कुमार भल्ला ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) असम

(C) मणिपुर

(D) मिजोरम

Ans: (C) मणिपुर

Q(75). हाल ही में पियरे सिल्वेन फीलीओजेंट का निधन हुआ है वह कौन थे ?

(A) अंतरिक्ष विद्वान

(B) भौतिकी विद्वान

(C) रसायन विद्वान

(D) संस्कृत विद्वान

Ans: (D) संस्कृत विद्वान

Q(76). वैश्विक परिवार दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 1 जनवरी / 1st January

(B) 2 जनवरी / 2nd January

(C) 3 जनवरी / 3rd January

(D) 4 जनवरी / 4th January

Ans: (A) 1 जनवरी / 1st January

Q(77). किस देश ने मृत्यु दंड पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया है ?

(A) चीन

(B) भारत

(C) जिम्बाब्वे

(D) पाकिस्तान

Ans: (C) जिम्बाब्वे

Q(78). UIDAI के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) विनय सिंह

(B) वितुल कुमार

(C) राकेश गोयल

(D) भुवनेश कुमार

Ans: (D) भुवनेश कुमार

Q(79). किस देश की नौसेना ने 20 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है

(A) पाकिस्तान

(B) बांग्लादेश

(C) मालदीव

(D) श्री लंका

Ans: (D) श्री लंका

Q(80). भू सर्वेक्षण और बंदोबस्ती की प्रक्रिया को अगले एक वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय किस राज्य सरकार ने लिया है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) बिहार

(C) दिल्ली

(D) उत्तर प्रदेश

Ans: (B) बिहार

Q(81). वित्त वर्ष 2024 में भारत के कॉफी निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है ?

(A) 25%

(B) 2%

(C) 29%

(D) 31%

Ans: (C) 29%

Q(82). 33वीं बार संतोष ट्रॉफी किसने जीती है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) असम

(C) दिल्ली

(D) पश्चिम बंगाल

Ans: (D) पश्चिम बंगाल

Q(83). किस देश में नया पर्यटक कर लागू हुआ है ?

(A) चीन

(B) भारत

(C) वियतनाम

(D) रूस

Ans: (D) रूस

Q(84). किस देश ने महिलाओं के पब्लिक प्लेस पर बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया है ?

(A) स्विटजरलैंड

(B) उत्तर कोरिया

(C) वियतनाम

(D) जापान

Ans: (A) स्विटजरलैंड

Q(85). घरेलू उड़ानों में इन-फ्लाइट वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन कौन सी है ?

(A) एयर इंडिया

(B) स्पाइसजेट

(C) इंडिगो

(D) विस्तारा एयरलाइन

Ans: (A) एयर इंडिया

Q(86). वाव थराद किस राज्य का नया जिला बना है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) गुजरात

(C) असम

(D) राजस्थान

Ans: (B) गुजरात

Q(87). वर्ष 2025 को सुधारों का वर्ष किस मंत्रालय ने घोषित किया है ?

(A) वित्त मंत्रालय

(B) रक्षा मंत्रालय

(C) स्वास्थ्य मंत्रालय

(D) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

Ans: (B) रक्षा मंत्रालय

Q(88). भारत किस देश को 1 मेट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल निर्यात करेगा ?

(A) इंडोनेशिया

(B) उत्तर कोरिया

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) जापान

Ans: (A) इंडोनेशिया

Q(89). भारतीय वायु सेवा की पश्चिमी वायु कमान की कमान किसने संभाली है ?

(A) जितेंद्र मिश्रा

(B) डॉ मनसुख मंडाविया

(C) विक्रांत मैसी

(D) संजय मूर्ति

Ans: (A) जितेंद्र मिश्रा

Q(90). महिला वर्ग में न्यूयॉर्क में विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप 2024 किसने जीती है ?

(A) जू जिनर

(B) के चिंझौ

(C) जू वेनजून

(D) लेई टिंगजू

Ans: (C) जू वेनजून

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 14 जनवरी, 2025 | Current Affairs 14 January 2025

Q(1). किस केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में भारत जलवायु मंच 2025 में भारत क्लीनटेक विनिर्माण मंच का शुभारंभ किया ?

(A) पीयूष गोयल

(B) निर्मला सीतारमण

(C) राजनाथ सिंह

(D) नितिन गडकरी

Ans: (A) पीयूष गोयल

Q(2). 12 जनवरी को भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में है?

(A) राष्ट्रीय युवा दिवस

(B) शिक्षक दिवस

(C) बाल दिवस

(D) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Ans: (A) राष्ट्रीय युवा दिवस

Q(3). दक्षिण भारत की पहली संक्रामक रोग अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला किस संस्थान द्वारा स्थापित की जाएगी?

(A) एम्स दिल्ली

(B) बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट

(C) जेआईपीएमईआर पुडुचेरी

(D) निमहांस बेंगलुरु

Ans: (B) बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट

Q(4). भारत आधिकारिक आंकड़ों के लिए बिग डेटा पर संयुक्त राष्ट्र समिति में किस वर्ष शामिल हुआ?

(A) 2023

(B) 2024

(C) 2025

(D) 2022

Ans: (C) 2025

Q(5). कौन सा सुरंग 13 जनवरी 2025 को उद्घाटन के लिए निर्धारित है, जो कश्मीर और लद्दाख के बीच पहुंच में सुधार करेगा?

(A) अटल सुरंग

(B) जोजिला सुरंग

(C) जेड-मोहर सुरंग

(D) बनिहाल-काज़ीगुंड सुरंग

Ans: (C) जेड-मोहर सुरंग

Q(6). 12 जनवरी 2025 को आयोजित 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' और राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किसने किया?

(A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

(B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

(C) खेल मंत्री मनसुख मंडाविया

(D) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Ans: (C) खेल मंत्री मनसुख मंडाविया

Q(7). स्वामी विवेकानंद ने किस वर्ष रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी?

(A) 1893

(B) 1897

(C) 1901

(D) 1905

Ans: (B) 1897

Q(8). भारत ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के तहत अपने राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (NDC) कब प्रस्तुत किए थे?

(A) 2015

(B) 2016

(C) 2017

(D) 2018

Ans: (A) 2015

Q(9). स्वामी विवेकानंद का जन्म किस वर्ष हुआ था?

(A) 1861

(B) 1863

(C) 1865

(D) 1867

Ans: (B) 1863

Q(10). भारत का 2030 तक कितने गीगावाट स्वच्छ ऊर्जा स्रोत स्थापित करने का लक्ष्य है?

(A) 400 गीगावाट

(B) 450 गीगावाट

(C) 500 गीगावाट

(D) 550 गीगावाट

Ans: (C) 500 गीगावाट

Q(11). स्वामी विवेकानंद के गुरु कौन थे?

(A) रामकृष्ण परमहंस

(B) रविंद्रनाथ टैगोर

(C) महर्षि अरविंद

(D) दयानंद सरस्वती

Ans: (A) रामकृष्ण परमहंस

Q(12). भारत जलवायु मंच 2025 में लॉन्च किए गए मंच का उद्देश्य किस क्षेत्र में स्वच्छ प्रौद्योगिकी मूल्य श्रृंखलाओं को बढ़ाना है?

(A) कृषि

(B) परिवहन

(C) ऊर्जा

(D) निर्माण

Ans: (C) ऊर्जा

Current Affairs Quiz: 15 जनवरी 2025 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Q(1). किस देश ने हाल ही में अपने राष्ट्रपति चुनाव में पहली महिला नेता को चुना है ?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) जापान

(D) दक्षिण कोरिया

Ans: (D) दक्षिण कोरिया

Q(2). हाल ही में किस भारतीय राज्य ने 'ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर' परियोजना का उद्घाटन किया है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) कर्नाटक

Ans: (B) महाराष्ट्र

Q(3). किस संगठन ने 2025 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि के लिए अपने पूर्वानुमान को संशोधित किया है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(B) विश्व बैंक

(C) एशियाई विकास बैंक

(D) विश्व व्यापार संगठन

Ans: (A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

Q(4). हाल ही में किस देश ने अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत चंद्रमा पर मानव मिशन भेजने की घोषणा की है?

(A) रूस

(B) चीन

(C) भारत

(D) जापान

Ans: (B) चीन

Q(5). किस भारतीय खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीता है?

(A) पी.वी. सिंधु

(B) सानिया मिर्जा

(C) अंकिता रैना

(D) रिया भाटिया

Ans: (C) अंकिता रैना

Q(6). हाल ही में किस देश ने अपने नए प्रधानमंत्री के रूप में एक युवा नेता को नियुक्त किया है?

(A) कनाडा

(B) न्यूजीलैंड

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) फिनलैंड

Ans: (B) न्यूजीलैंड

Q(7). किस भारतीय शहर में हाल ही में 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' का आयोजन किया गया है?

(A) बेंगलुरु

(B) मुंबई

(C) हैदराबाद

(D) नई दिल्ली

Ans: (A) बेंगलुरु

Q(8). हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'महिला सुरक्षा मिशन' नामक पहल शुरू की है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

Ans: (B) बिहार

Q(9). किस देश ने हाल ही में अपने राष्ट्रीय ध्वज में बदलाव की घोषणा की है?

(A) न्यूजीलैंड

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) कनाडा

Ans: (A) न्यूजीलैंड

Q(10). हाल ही में किस भारतीय वैज्ञानिक को 'वैश्विक नवाचार पुरस्कार 2025' से सम्मानित किया गया है?

(A) डॉ. राधा अय्यर

(B) डॉ. अनिल कक्कड़

(C) डॉ. सीमा वर्मा

(D) डॉ. राजेश नायर

Ans: (A) डॉ. राधा अय्यर

Q(1). भारत ने 14 जनवरी 2025 को किस तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया?

(A) नाग Mk-2

(B) अमोघा-III

(C) हेलिना

(D) सैंट

Ans: (A) नाग Mk-2

Q(2). किस राज्य सरकार ने गंगासागर मेला 2025 में तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए 'बंधन' पहल की घोषणा की है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) पश्चिम बंगाल

(C) बिहार

(D) ओडिशा

Ans: (B) पश्चिम बंगाल

Q(3). 15 जनवरी 2025 को भारतीय सेना दिवस की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई?

(A) 75वीं

(B) 76वीं

(C) 77वीं

(D) 78वीं

Ans: (C) 77वीं

Q(4). किस शहर ने 2025 में पहली बार भारतीय सेना दिवस परेड की मेजबानी की?

(A) नई दिल्ली

(B) पुणे

(C) चेन्नई

(D) कोलकाता

Ans: (B) पुणे

Q(5). किस संगठन ने 14 जनवरी 2025 को सेमीकंडक्टर चिप विकास के लिए IIT मंडी के साथ समझौता किया?

(A) इसरो

(B) DRDO

(C) सी-डॉट

(D) BEL

Ans: (C) सी-डॉट

Q(6). 15 जनवरी 2025 को किस देश ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की?

(A) यूनाइटेड किंगडम

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) कनाडा

Ans: (C) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q(7). 15 जनवरी 2025 को किस देश ने अपने सामाजिक सुरक्षा भुगतान में वृद्धि की घोषणा की?

(A) न्यूज़ीलैंड

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) जर्मनी

(D) स्वीडन

Ans: (B) ऑस्ट्रेलिया

Q(8). 15 जनवरी 2025 को किस देश ने अपने रक्षा मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की?

(A) पोलैंड

(B) फ्रांस

(C) जर्मनी

(D) इटली

Ans: (A) पोलैंड

Q(9). 15 जनवरी 2025 को किस देश ने नए इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण की आवश्यकता की घोषणा की?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) यूनाइटेड किंगडम

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) कनाडा

Ans: (B) यूनाइटेड किंगडम

Q(10). 15 जनवरी 2025 को किस देश ने इंजीनियर्ड स्टोन के आयात पर प्रतिबंध की घोषणा की?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) न्यूज़ीलैंड

(C) यूनाइटेड किंगडम

(D) कनाडा

Ans: (A) ऑस्ट्रेलिया

Current Affairs January 2025: 16 जनवरी 2025 के टॉप करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Q(1). नाटो ने बाल्टिक सागर क्षेत्र में किस मिशन की घोषणा की है ?

(A) ऑपरेशन सी गार्डियन

(B) ऑपरेशन बाल्टिक सेंटिनल

(C) ऑपरेशन ओशन शील्ड

(D) ऑपरेशन मैरीटाइम वॉच

Ans: (B) ऑपरेशन बाल्टिक सेंटिनल

Q(2). दिसंबर 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ किसे नामित किया गया है?

(A) विराट कोहली

(B) केन विलियमसन

(C) जसप्रीत बुमराह

(D) स्टीव स्मिथ

Ans: (C) जसप्रीत बुमराह

Q(3). पिक्सेल किस क्षेत्र में भारत की पहली निजी कंपनी बन गई है?

(A) अपने स्वयं के उपग्रह तारामंडल के साथ

(B) अपने स्वयं के रॉकेट लॉन्च के साथ

(C) अपने स्वयं के अंतरिक्ष स्टेशन के साथ

(D) अपने स्वयं के अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम के साथ

Ans: (A) अपने स्वयं के उपग्रह तारामंडल के साथ

Q(4). 16 जनवरी को कौन सा राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?

(A) राष्ट्रीय युवा दिवस

(B) राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस

(C) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

(D) राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

Ans: (B) राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस

Q(5). 16 जनवरी 2025 को किस देश में आम चुनाव हो रहे हैं?

(A) फिजी

(B) मालदीव

(C) वानुअतु

(D) समोआ

Ans: (C) वानुअतु

Q(6). जनवरी 2025 में किस देश ने अपने नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ETA) लागू किया है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) कनाडा

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) यूनाइटेड किंगडम

Ans: (D) यूनाइटेड किंगडम

Q(7). जनवरी 2025 से किस देश में न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि की घोषणा की गई है?

(A) भारत

(B) जापान

(C) जर्मनी

(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans: (D) ऑस्ट्रेलिया

Q(8). जनवरी 2025 में किस देश ने अपने सामाजिक सुरक्षा भुगतान में वृद्धि की है?

(A) यूनाइटेड किंगडम

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) कनाडा

(D) न्यूजीलैंड

Ans: (B) ऑस्ट्रेलिया

Q(9). जनवरी 2025 में किस देश ने अपने नागरिकों के लिए मेडिकेयर सुरक्षा नेट सीमा बढ़ाई है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) यूनाइटेड किंगडम

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) कनाडा

Ans: (C) ऑस्ट्रेलिया

Q(10). हाल ही में किस देश ने अपने नागरिकों के लिए पासपोर्ट शुल्क में वृद्धि की है?

(A) भारत

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) जर्मनी

(D) फ्रांस

Ans: (B) ऑस्ट्रेलिया

Current Affairs: 17 January 2025 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स MCQ, Quiz

Q(1). भारतीय सेना ने हाल ही में किस माइक्रो-मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

(A) अग्नि प्राइम

(B) नाग मिसाइल

(C) भर्गवास्त्र

(D) पिनाका

Ans: (C) भर्गवास्त्र

Q(2). भारत मानव रहित डॉकिंग में सफल होने वाला कौन सा देश बना है?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) चौथा

(D) पांचवां

Ans: (C) चौथा

Q(3). किस राज्य सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को ₹20,000 मासिक पेंशन देने की घोषणा की है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) ओडिशा

(C) तमिलनाडु

(D) महाराष्ट्र

Ans: (B) ओडिशा

Q(4). किस देश ने 2025 में BRICS समूह में दसवें सदस्य के रूप में शामिल होने की घोषणा की है ?

(A) सऊदी अरब

(B) इंडोनेशिया

(C) तुर्की

(D) नाइजीरिया

Ans: (B) इंडोनेशिया

Q(5). दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल को किस कारण गिरफ्तार किया गया है ?

(A) भ्रष्टाचार के आरोप

(B) मानवाधिकार उल्लंघन

(C) चुनावी धांधली

(D) मार्शल लॉ लागू करने के प्रयास

Ans: (D) मार्शल लॉ लागू करने के प्रयास

Q(6). किस देश ने 2025 में समान-लिंग विवाह को वैध घोषित किया है?

(A) पोलैंड

(B) रोमानिया

(C) बुल्गारिया

(D) लिकटेंस्टीन

Ans: (D) लिकटेंस्टीन

Q(7). किस राज्य ने महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए SHE COHORT 3.0 लॉन्च किया है?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) पंजाब

(D) कर्नाटक

Ans: (C) पंजाब

Q(8). किस देश ने 2025 में मानव रहित डॉकिंग में सफलता प्राप्त की है?

(A) जापान

(B) भारत

(C) रूस

(D) चीन

Ans: (B) भारत

Q(9). किस राज्य सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को मासिक पेंशन देने की घोषणा की है?

(A) ओडिशा

(B) गुजरात

(C) उत्तर प्रदेश

(D) बिहार

Ans: (A) ओडिशा

Q(10). हाल ही में ‘नेशनल स्टार्टअप डे’ कब मनाया गया है?

(A) 14 जनवरी

(B) 16 जनवरी

(C) 15 जनवरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) 16 जनवरी

Q(11). हाल ही में किस देश ने 42.3 मिलियन डॉलर के साथ पहली राष्ट्रीय ऑटिज्म रणनीति शुरू की है?

(A) रूस

(B) फ्रांस

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) ऑस्ट्रेलिया

Q(12). हाल ही में पूर्वी भारत की पहली खगोलीय वेधशाला का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) मिजोरम

(C) ओडिशा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) पश्चिम बंगाल

Q(13). हाल ही में ज. देवेन्द्र कुमार उपाध्याये को किस हाई कोर्ट का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है ?

(A) पटना हाईकोर्ट

(B) दिल्ली हाईकोर्ट

(C) इलाहाबाद हाईकोर्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) इलाहाबाद हाईकोर्ट

Q(14). हाल ही में आर के श्रीकांतन ट्रस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) श्रीकृष्ण कुमार

(B) टीवी गोपालकृष्णन

(C) संजीव कुमार शर्मा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) टीवी गोपालकृष्णन

Q(15). हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने ‘नवाफ सलाम’ प्रधानमंत्री नामित किया है?

(A) सूडान

(B) मोरक्को

(C) लेबनान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) लेबनान

Q(16). हाल ही में Puma India की ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी हैं?

(A) पीवी सिंधु

(B) स्मृति मंधाना

(C) करीना कपूर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) स्मृति मंधाना

Q(17). हाल ही में ‘गंगासागर मेला’ कहाँ आयोजित हुआ है?

(A) ओडिशा

(B) राजस्थान

(C) पश्चिम बंगाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) पश्चिम बंगाल

Q(18). हाल ही में फ्यूचर मिनरल्स फोरम 2025 कहां शुरू हुआ है?

(A) रियाद

(B) मनीला

(C) कोलकाता

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) मनीला

Q(19). हाल ही में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम ‘उल्लास’ के तहत कौनसा केंद्र शासित प्रदेश पहली पूर्ण साक्षर प्रशासनिक इकाई बनी है?

(A) दिल्ली

(B) चंडीगढ़

(C) लद्दाख

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) लद्दाख

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook