Indian Political GK In Hindi - Indian Political Science GK - India Polity GK

सिविल सेवा/ राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए भारत के राज्य व्यवस्था से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल यहाँ पढ़े।

भारत की राज्यव्यवस्था | Polity Of India| India Political GK

31. भारतीय संविधान की प्रस्तावना अपने देश के नागरिकों के लिए किस चीज की स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है ?

  • (A) देश में कहीं भी बसने का अधिकार
  • (B) शैक्षिक संस्थाओं की स्थापना एवं चयन की स्वतंत्रता का अधिकार
  • (C) अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और अवसर की समता
  • (D) प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का अधिकार

ADVERTISEMENT

32. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित “आर्थिक न्याय! का क्‍या अभिप्राय है ?

  • (A) संपत्ति का समान वितरण
  • (B) न्याय के प्रशासन में समानता
  • (C) समाजार्थिक क्रांति
  • (D) गरीबों को सस्ता न्याय

33. संविधान की प्रस्तावनाः ?

  • (A) संविधान-की शक्ति का स्रोत है
  • (B) संविधान का एक भाग नहीं है
  • (C) प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों को इंगित करती है
  • (D) संसद द्वारा इसमें संशोधन नहीं किया जा सकता है

34. किसी भारतीय राज्य की सीमाओं में परिवर्तन से संबंधित प्रावधान किस अनुच्छेद में प्राप्त होते हैं ?

  • (A) हिल टआाक 30
  • (B) अनुच्छेद 368
  • (C) अनुच्छेद 70
  • (D) अनुच्छेद 3

35. 1953 में, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किसकी अध्यक्षता में एक आयोग के गठन की घोषणा की, जिसे भाषायी आधार पर राज्यों के गठन के विषय पर विचार करना था ?

  • (A) जी.बी. पंत
  • (B) वललभभाई पटेल
  • (C) टी.टी. कृष्णमाचारी
  • (D) फजल अली

36. भारत की संसद ने 956 में कितने राज्यों एवं केद्रशासित प्रदेशों के गठन हेतु राज्य. पुनर्गठन अधिनियम पारित किया ?

  • (A) 16 राज्य एवं 3 केंद्रशासित प्रदेश
  • (B) 15 राज्य एवं 5 केद्रशासित प्रदेश
  • (C) 14 राज्य एवं 6 केंद्रशासित प्रदेश
  • (D) 24 राज्य एवं 9 केंद्रशासित प्रदेश

ADVERTISEMENT

37. भारतीय संघ के राज्य अपनी सीमाओं में किस प्रकार परिवर्तन कर सकते हैं ?

  • (A) संसद द्वारा साधारण प्रक्रिया एवं सामान्य बहुमत से
  • (B) केंद्र सरकार के कार्यपालक आदेश एवं संबंधित राज्य की विधायिका के परामर्श से
  • (C) दोनों सदनों के दो-तिहाई बहुमत से
  • (D) दोनों सदनों के दो-तिहाई बहुमत एंवं संबंधित राज्य कौ विधायिका के परामर्श से

38. 1948 में गठित भाषायी प्रांत आयोग का अध्यक्ष कौन था ?

  • (A) एस, के, धर
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) न्यायमूर्ति फजल अली
  • (D) पट्टाभि सीतारमैया

39. जवाहरलाल नेहरू द्वारा गठित भाषायी आयोग में निम्न में से कौन शामिल नहीं था ?

  • (A) पोट्टी श्रीरामुलु
  • (B) के.एम. पणिक्कर .
  • (C) हृदयनाथ कुंजरू
  • (D) फजल अली

Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question

Sanvidhan GK आंदोलन GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook