भारतीय बैंकिंग (Indian Bank) व्यवस्था
आधुनिक बैंकिंग का विकास सर्वप्रथम हॉलैण्ड में हुआ।
भारत का पहला बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान था, जिसकी स्थापना यूरोपियन पद्धति पर एलेक्जेण्डर एण्ड कम्पनी द्वारा 1770 ई. में की गई थी ?
सीमित देवता पर आधारित भारतीय द्वारा संचालित पहला बैंक अवध कॉमशिर्यल बैंक (1881) था। पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक पंजाब नेशनल बैंक (1984) था।
बीसवीं सदी के आरम्भ में बैंक ऑफ़ इण्डिया (1906), बैंक ऑफ़ बड़ौदा (1908) सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया (1911) व बैंक ऑफ़ मैसूर (1913) की स्थापना की गई।
वर्ष 1969 एवं 1980 में भारत सरकार द्वारा निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया।