GK Quiz - GK Quiz In Hindi - Gk Quiz Hindi

बेहतर जानकारी के लिए देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के आधार पर सामान्य ज्ञान क्विज़ पढ़े यहाँ । वर्तमान और स्टेटिक घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज़ जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी।

जनरल नॉलेज | सामान्य ज्ञान | लुसेंट सामान्य ज्ञान

871. उत्तर प्रदेश के भाँवर क्षेत्र में किस प्रकार की मृदा पायी जाती है ?

  • (A) कंकरीली-पथरीली
  • (B) महीन जलोद
  • (C) शुष्क मृदा
  • (D) दलदली

ADVERTISEMENT

872. बुंदेलखंड पठार की औसत ऊँचाई कितनी है ?

  • (A) 500 मीटर
  • (B) 800 मीटर
  • (C) 300 मीटर
  • (D) 600 मीटर

873. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा किस क्षेत्र में होती है ?

  • (A) मध्यवर्ती मैदानी क्षेत्र
  • (B) पश्चिमी मैदानी क्षेत्र
  • (C) दक्षिणी पहाड़ी पठारी क्षेत्र
  • (D) पूर्वी मैदानी क्षेत्र

874. ग्रीष्म ऋतु में उत्तर प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान होता है ?

  • (A) 36°C-45°C
  • (B) 36°C-39°C
  • (C) 35°C - 50°C
  • (D) 40°C - 45°C

875. उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला अवनलिका अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है ?

  • (A) गोरखपुर
  • (B) मेरठ
  • (C) फर्रुखाबाद
  • (D) इटावा

876. उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी वाले मानसून को किस नाम से जानते हैं ?

  • (A) पछुआ मानसून
  • (B) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
  • (C) उत्तरी-पूर्वी मानसून
  • (D) पूर्वा मानसून

ADVERTISEMENT

877. 'भारत-दुर्दशा' किसकी कृति है ?

  • (A) हरिश्चन्द्र
  • (B) लल्लू लाल
  • (C) प्रेमचंद
  • (D) जयशंकर प्रसाद

878. निम्नलिखित में से किस जिले में सर्वाधिक गर्मी पड़ती है ?

  • (A) बरेली
  • (B) वाराणसी
  • (C) गोरखपुर
  • (D) आगरा

879. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है ?

  • (A) गोरखपुर
  • (B) मऊ
  • (C) उन्नाव
  • (D) आगरा

880. रैदास का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) कानपुर
  • (C) मेरठ
  • (D) वाराणसी

881. याचल पर्वतमाला का निर्माण किस काल में हुआ ?

  • (A) कैम्ब्रियन
  • (B) सिल्यूरियन
  • (C) कार्बोनीफेरस
  • (D) प्री कैम्ब्रियन

882. गंगा-यमुना मैदान में प्राचीन कांप निक्षेपों को क्या कहा जाता है ?

  • (A) बांगर
  • (B) भाँवर क्षेत्र
  • (C) तराई
  • (D) खादर

ADVERTISEMENT

883. चिंतामणि किसकी कृति है ?

  • (A) रामचंद्र शुक्ल
  • (B) देवकीनंदन खत्री
  • (C) हजारी प्रसाद
  • (D) हरिवंशराय

884. उत्तर प्रदेश की सीमाएँ कितने राज्यों को स्पर्श करती हैं ?

  • (A) 6
  • (B) 8
  • (C) 9
  • (D) 10

885. उत्तर प्रदेश की सीमा किस देश से मिलती है ?

  • (A) नेपाल
  • (B) भूटान
  • (C) चीन
  • (D) उपर्युक्त सभी

Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz

Science GK GK Question Computer GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook