GK Quiz - GK Quiz In Hindi - Gk Quiz Hindi

बेहतर जानकारी के लिए देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के आधार पर सामान्य ज्ञान क्विज़ पढ़े यहाँ । वर्तमान और स्टेटिक घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज़ जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी।

जनरल नॉलेज | सामान्य ज्ञान | लुसेंट सामान्य ज्ञान

676. किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया था ?

  • (A) सोना
  • (B) तांबा
  • (C) चांदी
  • (D) लोहा

ADVERTISEMENT

677. ”सुंदर” शब्द का स्त्रीलिंग क्या है ?

  • (A) सौंदर्य
  • (B) ब्यूटीफुल
  • (C) सुशील
  • (D) सुंदरता

678. सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा कौन सा है ?

  • (A) सपेटा का
  • (B) बांस का
  • (C) नीम का
  • (D) केले का

679. भारत का सबसे महंगा नगर कौन सा है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) गोवा
  • (C) वाराणसी
  • (D) दिल्ली

680. भारत का राष्ट्रीय पुष्प क्या है ?

  • (A) गुलाब
  • (B) गेंदा
  • (C) सूरजमुखी
  • (D) कमल

681. भारत में सबसे अधिक वर्षा कहां होती है ?

  • (A) हरिद्वार में
  • (B) मेघालय में
  • (C) केरल में
  • (D) शिमला में

ADVERTISEMENT

682. कौन सा मुगल शासक पढ़ा लिखा नहीं था ?

  • (A) अकबर
  • (B) बाबर
  • (C) हुमायूं
  • (D) जहांगीर

683. सबसे अधिक कंप्यूटर वाला देश कौन सा है ?

  • (A) जापान
  • (B) अमेरिका
  • (C) भारत
  • (D) चीन

684. वयस्क मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती है ?

  • (A) 206
  • (B) 204
  • (C) 203
  • (D) 202

685. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन सा है ?

  • (A) भारत रत्न
  • (B) परमवीर चक्र
  • (C) अशोक चक्र
  • (D) पदम विभूषण

686. स्वर्ण मंदिर कहां स्थित है ?

  • (A) लुधियाना
  • (B) अमृतसर
  • (C) उड़ीसा
  • (D) जम्मू कश्मीर में

687. मसालों की रानी किसे कहा जाता है ?

  • (A) किसमिस को
  • (B) इलायची को
  • (C) लाल मिर्च को
  • (D) काजू को

ADVERTISEMENT

688. भारत में पहली रेल कब चली थी ?

  • (A) 1851 में
  • (B) 1852 में
  • (C) 1853 में
  • (D) 1850 में

689. कौन सा पक्षी सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है ?

  • (A) शुतुरमुर्ग
  • (B) तोता
  • (C) चातक पक्षी
  • (D) कोयल

690. किस देश को मिनी पंजाब के नाम से भी जाना जाता है ?

  • (A) कनाडा को
  • (B) नेपाल को
  • (C) इंडोनेशिया को
  • (D) फ्रांस को

Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz

Science GK GK Question Computer GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook