GK Quiz - GK Quiz In Hindi - Gk Quiz Hindi

बेहतर जानकारी के लिए देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के आधार पर सामान्य ज्ञान क्विज़ पढ़े यहाँ । वर्तमान और स्टेटिक घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज़ जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी।

जनरल नॉलेज | सामान्य ज्ञान | लुसेंट सामान्य ज्ञान

271. मौनाक्षी मंदिर कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) कांचीपुरम में
  • (B) खजुराहो में
  • (C) मदुरै में
  • (D) तिरुपति में

ADVERTISEMENT

272. अढ़ाई दिन का झोपड़ा का निर्माण किसने कराया ?

  • (A) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (B) बलबन
  • (C) इल्तुतमिश
  • (D) रजिया सुल्तान

273. बाड़ौली के मंदिर किस मंदिर शैली से संबंधित है ?

  • (A) नागर
  • (B) पंचायतन
  • (C) बेसर
  • (D) द्रविड़

274. श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति का निर्माण किसने कराया था ?

  • (A) खारवेल
  • (B) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (C) अमोघवर्ष
  • (D) चामुण्ड राय

275. कौन-सा वृहद मंदिर के प्रारम्भिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन के राजीकल के दौरान हुए ?

  • (A) अंकोरवाद मंदिर
  • (B) बाटुकेब्ज मंदिर
  • (C) कामसंख्या मंदिर
  • (D) श्री मरियम्मन मंदिर

276. निम्नलिखित स्थानों में से किस एक से राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाड़ियों में निर्मित गुफा मंदिर स्थित है ?

  • (A) औरंगबाद
  • (B) गोलकुण्डा
  • (C) ग्वालियर
  • (D) नासिक

ADVERTISEMENT

277. गोमतेश्वर मूर्ति कहा स्थित है ?

  • (A) सुब्रह्मण्यम रोड
  • (B) एलोरा
  • (C) श्रवणबेल गोला
  • (D) कोलकाता

278. भारत में नालंदा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित था ?

  • (A) पश्चिम बंगाल
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) उड़ीसा
  • (D) बिहार

279. वीरभूमि किससे संबंधित है ?

  • (A) लाल बहादुर शास्त्री
  • (B) बाबू जगजीवन राम
  • (C) भगत सिंह
  • (D) राजीव गाँधी

280. एतमाउद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया ?

  • (A) अकबर
  • (B) शाहजहां
  • (C) नूरजहां
  • (D) जहांगीर

281. अंकोरवाट कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) वियतनाम
  • (B) कम्बोडिया
  • (C) इण्डोनेशिया
  • (D) तिब्बत

282. एफिल टॉवर के डिजायनगर थे ?

  • (A) सर गुस्ताव एफिल
  • (B) हेनरी मिलर
  • (C) जॉर्ज स्टेनली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

283. स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी बना हुआ है ?

  • (A) फ़्रांस में
  • (B) यू. एस. ए. में
  • (C) इंग्लैण्ड में
  • (D) स्पेन में

284. विश्व के सात नए अजूबों में एक चिचेन इट्जा को सम्मिलित किया गया है यह कहाँ स्थित है ?

  • (A) मैक्सिको में
  • (B) रोम में
  • (C) जॉर्डन में
  • (D) पेरू में

285. निम्नलिखित में से किसे विश्व कला संग्रहों का भण्डार कहा जाता है ?

  • (A) भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार
  • (B) सालारजंग संग्रहालय
  • (C) राष्ट्रीय संग्रहालय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz

Science GK GK Question Computer GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook