GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
1186. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विश्वविधालय अनुदान आयोग की स्थिति की पुनार्रिक्षा के लिए 2014 में किस समिति की स्थापना की थी ?
- (A) के.वि.राघवन समिति
- (B) हरिगौतम समिति
- (C) यशपाल समिति
- (D) जे.ए.के तरीन समिति
1187. दर्शनशास्त्र द्वारा अपनी विधि के रूप में प्रदान की गई हैं ?
- (A) मूल्य मीमांसा
- (B) पराभौतिक
- (C) ज्ञान मीमांसा
- (D) नीतिशास्त्र
1188. ‘इंडिया विन्स फ्रीडम ’के लेखक कौन हैं ?
- (A) डोमिनिक लैपिएरे
- (B) खान अब्दुल गफ्फार खान
- (C) जवाहरलाल नाहरू
- (D) मौलाना आज़ाद
1189. लाला लाजपत राय किस पुस्तक के लेखक हैं ?
- (A) भारत का विभाजन हुआ (India Divided)
- (B) मदर इंडिया (Mother India)
- (C) हिंद स्वराज (Hind Swaraj)
- (D) दुखी भारत (Unhappy India)
1190. रॉबर्ट कैनिगेल की पुस्तक ‘द मैन हु क्नेव इन्फिनिटी’ (The Man who knew Infinity) किसकी की जीवनी है ?
- (A) श्रीनिवास रामानुजन
- (B) विक्रम साराभाई
- (C) होमी भाभा
- (D) सर सी. वी. रमन
1191. इन कस्टडी ’, एक अंग्रेजी उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है ?
- (A) विक्रम सेठ
- (B) अनीता देसाई
- (C) वी.एस. नायपॉल
- (D) शोभा डे
1192. “द प्रिंस” पुस्तक किसने लिखी है ?
- (A) एमिल जोला
- (B) वी.एस. शर्मा
- (C) निकोलो मैकियावेली
- (D) बर्नार्ड शॉ
1193. ‘क्राइम एंड पनिशमेंट’ किसके द्वारा लिखा गया था ?
- (A) व्लादिमीर नाबाकोव
- (B) फ्योडोर दोस्तोवस्की
- (C) अलेक्जेंडर सोल्झेनित्सिन
- (D) लुईस कैरोल
1194. डेविड कॉपरफील्ड क्या है ?
- (A) प्रसिद्ध अभिनेता
- (B) उपन्यास
- (C) लेखक
- (D) कविता
1195. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ?
- (A) जयश्री
- (B) पध्मा
- (C) मणिकर्णिका
- (D) अहल्या
1196. 1857 का विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ?
- (A) मीर तकी मीर
- (B) जोक
- (C) मिर्जा ग़ालिब
- (D) इकबाल
1197. जगदीशपुर के राजा थे ?
- (A) तात्या टोपे
- (B) लक्ष्मीबाई
- (C) कुवर सिंह
- (D) नाना साहेब
1198. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया ?
- (A) कुवर सिंह
- (B) तात्या टोपे
- (C) रानी राम कुआंरी
- (D) खान बहादुर सिंह
1199. निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक षड्यंत्र की संज्ञा दी ?
- (A) सर जान के
- (B) सर जॉन लोरेन्स
- (C) टी.आर. होम्स
- (D) जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू टेलर
1200. सेंडलर आयोग का सम्बन्ध किससे था ?
- (A) राजस्व प्रशासन
- (B) पुलिस प्रशासन
- (C) शिक्षा
- (D) न्याय
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook