General Science GK Test In Hindi - General Science GK Questions Test Online - Online Test General Science Gk In Hindi - Online General Science GK Test
यहाँ सामान्य विज्ञान के 20 Questions है और सभी के चार Options दिए गए है ।इस सवालों का सही उत्तर देकर आप अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाए। । आप एक नोट बुक लेके बैठे और अपना सही Answer, Question नंबर के साथ लिखे और निचे सबका सही Answer दिया गया है अंत में उस से मिला ले और फिर देखे आपका कितना सही है।
Check Your General Knowledge, All The Best ......😊
(1) किसी गैस को दबाने (संपीड़ित करने) पर क्या होता है ❓
(A)दाब तथा तापमान दोनों बढ़ाते हैं
(B)केवल दाब बढ़ता है
(C)केवल तापमान बढ़ता है
(D)दाब बढ़ता है और तापमान घटता है
************************
(2) किस ग्रह को "लाल ग्रह" के नाम से जाना जाता है ❓
(A)पृथ्वी (Earth)
(B)मंगल (Mars)
(C)शनि (Saturn)
(D)बृहस्पति (Jupiter)
************************
(3) पावर ट्रांसफार्मर की कार्य प्रणाली का सिद्धांत किस नियम पर आधारित है ❓
(A) फैराडे का नियम
(B) हुक का नियम
(C) न्यूटन का नियम
(D) आइंस्टीन का सिद्धांत
************************
(4) एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकंड घूर्णन किससे मापी जाती है ❓
A) बैरोमीटर
B) एनीमोमीटर
C) हाइग्रोमीटर
D) स्ट्रोबोस्कोप
************************
(5) निम्न में से किस वैज्ञानिक ने विकासवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किया ❓
A) डार्विन
B) मैक्सवेल
C) न्यूटन
D) जॉनसन
************************
6) चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है ❓
A) सिट्रिक अम्ल
B) एसिटीक अम्ल
C) मेथेनॉइक अम्ल
D) लैक्टिक अम्ल
************************
(7) पीयूष ग्रंथि मानव शरीर के किस अंग में स्थित होती है ❓
(A) मस्तिष्क
(B) हृदय
(C) यकृत
(D) फेफड़े
************************
(8) निम्नलिखित में से कौन वायुमंडल की सबसे गर्म परत है ❓
A) थर्मोस्फीयर
B) मेसोस्फीयर
C) आयनोस्फीयर
D) स्ट्रेटोस्फीयर
************************
(9) निम्नलिखित में से कौन दुनिया की सबसे जहरीली गैस है ❓
A) मिथाइल आइसोसाइनेट
B) जाई लाल ब्रोमाइड
C) कार्बन मोनोऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड
************************
(10) यदि लाल रंग और हरे रंग को आपस में मिला दिया जाए तो, कौन सा रंग बनेगा ❓
A) पीला
B) लाल
C) सफेद
D) मैंजेटा
************************
(11) कोशिका की आत्महत्या की थैली किसे कहा जाता है ❓
(A)लाइसोसोम
(B)राइबोसोम
(C)ग्लाइकोजन
(D)गल्जिकाय
************************
(12) महान वैज्ञानिक आर्कीमिडिज किस देश से सम्बन्धित थे ❓
【A】ब्रिटेन
【B】जर्मनी
【C】USA
【D】ग्रीस
************************
(13) आँख में वर्णदर्शन निम्नलिखित में से किसकी मौजूदगी से प्रभावित होता है ❓
[A] रक्तक कोट
[B] शंकु
[C] शलाका
[D] इनमें से कोई नहीं
************************
(14) ध्वनि नही गुजर सकती ❓
[A] जल से
[B] स्टील से
[C] वायु से
[D] निर्वात से
************************
(15) चमगादड़ की ध्वनि कैसी होती है ❓
[A] श्रव्य
[B] अवध्वानिक
[C] अवश्रव्य
[D] पराश्रव्य
************************
(16) फुहारा (स्प्रेयर) निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर काम करता है ❓
[A] बर्नोली सिद्धांत
[B] आर्कीमिडिज सिद्धांत
[C] पास्कल नियम
[D] प्लवन सिद्धांत
************************
(17) बिजली के बल्ब में क्या भरा होता है ❓
[A] नाइट्रोजन
[B] कार्बन डाइऑक्साइड
[C] ऑर्गन
[D] ऑक्सीजन
************************
(18) टीका का अविष्कार किसने किया था ❓
[A] जेम्स सिम्पसन
[B] एडवर्ड जेनर
[C] एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
[D] क्रिस्टियन बर्नार्ड
************************
(19) पिक्नोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ❓
[A] घनत्व
[B] सौर विकिरण की तीव्रता
[C] भूकम्प की तीव्रता
[D] उच्च तामपान
************************
(20) वायु क्या है ❓
(A) तत्व
(B) मिश्रण
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं
क्या आपने सारे सवाल का जवाब सोच के रख लिया ❓ तो चलिए अब नीचे button पे क्लिक कीजिए और अपने Answer से निचे के Answer शीट से मिला लीजिये।Thank You! 😊