February 2025 Current Affairs In Hindi - February Current Affairs

सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो।

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 फरवरी , 2025 | Current Affairs 1 फरवरी 2025

Q(1). हाल ही में किस देश ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी निर्माण एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है ?

(A) श्रीलंका

(B) अमेरिका

(C) सिंगापुर

(D) चीन

Ans: (B) अमेरिका

Q(2). हाल ही में किस राज्य सरकार ने धार्मिक स्थानों पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) मध्य प्रदेश

(C) तेलंगाना

(D) पंजाब

Ans: (B) मध्य प्रदेश

Q(3). हाल ही में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने किस शहर में नया क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है?

(A) उज्जैन

(B) हरिद्वार

(C) प्रयागराज

(D) वाराणसी

Ans: (D) वाराणसी

Q(4). हाल ही में किस तारीख को अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया गया है?

(A) 24 जनवरी

(B) 25 जनवरी

(C) 26 जनवरी

(D) 27 जनवरी

Ans: (C) 26 जनवरी

Q(5). निम्नलिखित में से किस तारीख को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी?

(A) 01 फरवरी

(B) 01 मार्च

(C) 31 मार्च

(D) 01 अप्रैल

Ans: (A) 01 फरवरी

Q(6). हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने किस वर्ष को "समुदाय का वर्ष" घोषित किया है?

(A) वर्ष 2024

(B) वर्ष 2025

(C) वर्ष 2028

(D) वर्ष 2030

Ans: (B) वर्ष 2025

Q(7). हाल ही में किसने 'उत्कर्ष ओडिशा मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव' का उद्घाटन किया है?

(A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

(B) गृह मंत्री अमित शाह

(C) संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q(8). क्रेडिट कार्ड को किस नाम से जाना जाता है?

(A) प्लास्टिक मनी

(B) इजी मनी

(C) रियल मनी

(D) हार्ड मनी

Ans: (A) प्लास्टिक मनी

Q(9). TDSAT निम्नलिखित में क्या है?

(A) उपग्रह

(B) ट्रिब्यूनल

(C) टेलीकॉम कंपनी

(D) समाज

Ans: (B) ट्रिब्यूनल

Q(10). आत्मनिर्भरता किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था?

(A) पहली

(B) दूसरी

(C) तीसरी

(D) चौथी

Ans: (D) चौथी

Q(11). विनिवेश विभाग किसके अन्तर्गत आता है?

(A) वित्त मंत्रालय

(B) गृह मंत्रालय

(C) विदेश मंत्रालय

(D) श्रम और रोजगार मंत्रालय

Ans: (A) वित्त मंत्रालय

Q(12). वर्षा के अलावा, भारत में सिंचाई का अन्य साधन क्या है?

(A) ट्यूबवेल

(B) नहर

(C) नल

(D) टैंक

Ans: (A) ट्यूबवेल

Q(13). SEBI के बारे में कौन सा कथन असत्य है?

(A) यह बाजार नियामक है।

(B) यह वैधानिक निकाय है।

(C) इसका अध्यक्ष राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है।

(D) ऊपर के सभी।

Ans: (C) इसका अध्यक्ष राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है।

Q(14). निम्नलिखित में क्या गरीब देशों की मदद करता है?

(A) IMF

(B) IBRD

(C) IDA

(D) ADB

Ans: (C) IDA

Q(15). भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना हैरोड-डोमर मॉडल (Harrod–Domar model) पर आधारित है?

(A) पहली योजना (1951-1956)

(B) तीसरी योजना (1961-1966)

(C) चौथी योजना (1969-1974)

(D) पाँचवीं योजना (1974-1978)

Ans: (A) पहली योजना (1951-1956)

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 2 फरवरी , 2025 | Current Affairs 2 फरवरी 2025

Q(1). हाल ही में किस कंपनी ने भारत की पहली 'हाइड्रोजन-ट्रांसपोर्ट पाइप' विकसित की है?

(A) जिंदल स्टील एंड पावर

(B) टाटा स्टील

(C) एस्सार स्टील

(D) भिलाई इस्पात संयंत्र

Ans: (B) टाटा स्टील

Q(2). हाल ही में किस राज्य सरकार ने सद्भावना विरासत मामले समाधान योजना 2025 को मंजूरी दे दी है?

(A) ओड़िशा

(B) तेलंगाना

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश

Ans: (C) हिमाचल प्रदेश

Q(3). हाल ही में किस भाषा में ‘राष्ट्रीय डोगरी कवि सम्मेलन’ का आयोजन जम्मू में हुआ है?

(A) हिंदी

(B) डोगरी

(C) उर्दू

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (D) उपर्युक्त सभी

Q(4). हाल ही में अल्जाइमर का शीघ्र पता लगाने के लिए किस देश के वैज्ञानिकों ने नई तकनीक विधि विकसित की है?

(A) अमेरिका

(B) चीन

(C) जापान

(D) फ्रांस

Ans: (B) चीन

Q(5). हाल ही में किसके द्वारा 'भारतीय पुनर्जागरण: मोदी दशक' पुस्तक का विमोचन किया गया है?

(A) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

(B) गृहमंत्री अमित शाह

(C) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans: (B) गृहमंत्री अमित शाह

Q(6). हाल ही में किस राज्य सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का उद्धाटन किया है?

(A) हरियाणा

(B) राजस्थान

(C) केरल

(D) मेघालय

Ans: (A) हरियाणा

Q(7). हाल ही में किस तारीख को 'विश्व कुष्ठ रोग दिवस' मनाया गया है?

(A) 27 जनवरी

(B) 28 जनवरी

(C) 29 जनवरी

(D) 30 जनवरी

Ans: (D) 30 जनवरी

Q(8). क्या 2025 के नए कर शासन के अनुसार कर-मुक्त आय की सीमा कितनी है?

(A) 10 लाख

(B) 8 लाख

(C) 12 लाख

(D) 11 लाख

Ans: (C) 12 लाख

Q(9). भारतीय तटरक्षक बल का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?

(A) 2 फरवरी

(B) 30 जनवरी

(C) 31 जनवरी

(D) 1 फरवरी

Ans: (D) 1 फरवरी

Q(10). राष्ट्रपति भवन में उद्यान उत्सव 2025 कब से शुरू होगा?

(A) 2 फरवरी

(B) 3 फरवरी

(C) 1 फरवरी

(D) 4 फरवरी

Ans: (A) 2 फरवरी

Q(11). हाल ही में कौन सा देश WHO द्वारा ओन्कोकोर्का वोल्वुलस के संचरण को समाप्त करने के लिए मान्यता प्राप्त करने वाला अफ्रीका का पहला देश बना है?

(A) केन्या

(B) मिस्र

(C) नाइजीरिया

(D) नाइजर

Ans: (D) नाइजर

Q(12). आगामी ऐक्सियम-4 मिशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के पायलट कौन होंगे?

(A) स्टावोश उज़नांस्की-विस्नेव्सकी

(B) पेगी व्हिटसन

(C) ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

(D) तिबोर कापू

Ans: (C) ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

Q(13). हाल ही में किस राज्य ने नियंत्रित भांग खेती के लिए एक पायलट अध्ययन को मंजूरी दी है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) आंध्र प्रदेश

(D) हरियाणा

Ans: (A) हिमाचल प्रदेश

Q(14). बिहार में मखाना खेती को बढ़ावा देने के लिए किस बोर्ड की स्थापना की गई है?

(A) मछली पालन और जलीय कृषि बोर्ड

(B) बिहार फसल सुधार बोर्ड

(C) मखाना बोर्ड

(D) कृषि विकास बोर्ड

Ans: (C) मखाना बोर्ड

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 3 फरवरी , 2025 | Current Affairs 3 फरवरी 2025

Q(1). कौन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे?

(A) ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायरr

(B) ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप

(C) ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन

(D) ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

Ans: (D) ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

Q(2). बजट 2025 में निम्नलिखित में से किस मंत्रालय को सबसे अधिक राशि आवंटित की गई है?

(A) शिक्षा मंत्रालय

(B) रक्षा मंत्रालय

(C) रेल मंत्रालय

(D) गृह मंत्रालय

Ans: (B) रक्षा मंत्रालय

Q(3). बजट 2025 में, किस राज्य में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की गई है?

(A) त्रिपुरा

(B) असम

(C) बिहार

(D) ओडिशा

Ans: (C) बिहार

Q(4). आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में किस क्षेत्र को 'पुराना युद्ध घोड़ा' कहा गया है?

(A) कृषि क्षेत्र

(B) औद्योगिक क्षेत्र

(C) सेवा क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) सेवा क्षेत्र

Q(5). बजट 2025 में, केंद्र सरकार ने कितने लाख रुपये तक की आय पर कर छूट दी है?

(A) 08 लाख रुपये

(B) 10 लाख रुपये

(C) 12 लाख रुपये

(D) 15 लाख रुपये

Ans: (C) 12 लाख रुपये

Q(6). हाल ही में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर कितने लाख कर दिया गया है?

(A) 04 लाख

(B) 05 लाख

(C) 06 लाख

(D) 08 लाख

Ans: (B) 05 लाख

Q(7). भारत का लक्ष्य किस वर्ष तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करना है?

(A) वर्ष 2028

(B) वर्ष 2030

(C) वर्ष 2035

(D) वर्ष 2047

Ans: (D) वर्ष 2047

Q(8). निम्नलिखित में से किस राज्य में 12.7 लाख मीट्रिक टन उत्पादन क्षमता वाला उर्वरक संयंत्र स्थापित किया जाएगा?

(A) मेघालय

(B) त्रिपुरा

(C) असम

(D) मिजोरम

Ans: (C) असम

Q(9). वित्त वर्ष 2016–17 से 2022-23 तक भारत के कृषि क्षेत्र ने कितने प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर दर्शाई है?

(A) 3%

(B) 5%

(C) 7%

(D) 10%

Ans: (B) 5%

Q(10). हाल ही में भारत ने कितने नए रामसर स्थल जोड़े हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Ans: (C) चार

Q(11). भारत में प्रतिवर्ष किस तारीख को 'भारतीय तटरक्षक दिवस' मनाया जाता है?

(A) 01 फरवरी

(B) 02 फरवरी

(C) 03 फरवरी

(D) 04 फरवरी

Ans: (A) 01 फरवरी

Q(12). भारतीय रेलवे ने निर्बाध यात्रा के लिए __ सुपरऐप लॉन्च किया है।

(A) 'SwaRail'

(B) 'AutoRail'

(C) 'BharatRail'

(D) 'SugamRail'

Ans: (A) 'SwaRail'

Q(13). वित्त वर्ष 2024 में खुदरा मुद्रास्फीति 5.4% से घटकर वित्त वर्ष 2025 में कितना हो गई?

(A) 2.80%

(B) 3.80%

(C) 4.90%

(D) 5.00%

Ans: (C) 4.90%

Q(14). किन क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी?

(A) खाद्य प्रसंस्करण

(B) उर्वरक

(C) फुटवियर और लेदर

(D) सोलर पैनल

Ans: (C) फुटवियर और लेदर

Q(15). हाल ही में किस राज्य सरकार ने "मन मित्र" पहल शुरू की है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) महाराष्ट्र

(D) कर्नाटक

Ans: (A) आंध्र प्रदेश

Q(16). भारत में 'दलबदल विरोधी कानून' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(A) राजनेताओं द्वारा आपराधिक गतिविधि

(B) निर्वाचित सदस्यों का एक राजनीतिक दल से दूसरे में दल-बदल

(C) सरकार में भ्रष्टाचार

(D) चुनावी कदाचार

Ans: (B) निर्वाचित सदस्यों का एक राजनीतिक दल से दूसरे में दल-बदल

Q(17). भारतीय संविधान की निम्नलिखित में से कौन सी अनुसूची राज्य सभा में सीटों के आवंटन से संबंधित है?

(A) प्रथम अनुसूची

(B) द्वितीय अनुसूची

(C) चतुर्थ अनुसूची

(D) दसवीं अनुसूची

Ans: (C) चतुर्थ अनुसूची

Q(18). मथुरा कला विद्यालय के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किस अवधि के दौरान कार्तिकेय, विष्णु और कुबेर जैसे ब्राह्मण देवताओं की कई मूर्तियाँ बनाई गईं?

(A) शक

(B) पार्थियन

(C) सातवाहन

(D) कुषाण

Ans: (D) कुषाण

Q(19). प्रशांत और आर्कटिक महासागरों के बीच की जलडमरूमध्य का नाम, जो रूसी सुदूर पूर्व के चुकची प्रायद्वीप को अलास्का के सीवार्ड प्रायद्वीप से अलग करता है?

(A) डेविस जलडमरूमध्य

(B) फ्लोरिडा जलडमरूमध्य

(C) बेरिंग जलडमरूमध्य

(D) मेसिना जलडमरूमध्य

Ans: (C) बेरिंग जलडमरूमध्य

Q(20). जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती हैं, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती हैं। नदी के इन्‍हीं बड़े मोड़ों को __ कहते हैं।

(A) चापझील

(B) विसर्प

(C) बाढ़कृत मैदान

(D) तटबंध

Ans: (B) विसर्प

Q(21). पहली 'Raisina Middle East Conference' की मेजबानी कौन सा शहर कर रहा है?

(A) रियाद

(B) अबू धाबी

(C) काहिरा

(D) बेरूत

Ans: (B) अबू धाबी

Q(22). Point Nemo, जो हाल ही में खबरों में था, किस महासागर में स्थित है?

(A) अटलांटिक महासागर

(B) हिंद महासागर

(C) आर्कटिक महासागर

(D) प्रशांत महासागर

Ans: (D) प्रशांत महासागर

Q(23). किस संस्थान ने हाल ही में कृत्रिम चंद्र मिट्टी से सिलिकॉन कार्बाइड निकाला है?

(A) आईआईटी बॉम्बे

(B) आईआईटी कानपुर

(C) आईआईटी दिल्ली

(D) आईआईटी मद्रास

Ans: (D) आईआईटी मद्रास

Q(24). ICAR-NBAGR द्वारा हाल ही में हिमालय से मान्यता प्राप्त स्वदेशी कुत्ते की नस्ल कौन सी है?

(A) डमची

(B) गद्दी

(C) बखरवाल

(D) बंगारा

Ans: (B) गद्दी

Q(25). रामप्पा मंदिर किस राज्य में स्थित है?

(A) तेलंगाना

(B) गुजरात

(C) तमिलनाडु

(D) महाराष्ट्र

Ans: (A) तेलंगाना

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 4 फरवरी , 2025 | Current Affairs 4 फरवरी 2025

Q(1). 1. कर्नाटक बैंक ने भारतीय बैंक संघ से कितने पुरस्कार जीते?

(A) तीन

(B) छह

(C) पांच

(D) सात

Ans: (B) छह

Q(2). 2. 2025-26 के बजट की थीम क्या थी?

(A) समृद्ध भारत

(B) सबका विकास

(C) हर हाथ में पैसा

(D) डिजिटल भारत

Ans: (B) सबका विकास

Q(3). 3. सरकार ने बजट घाटे का लक्ष्य कितना किया?

(A) 5%

(B) 4.40%

(C) 3%

(D) 4%

Ans: (B) 4.40%

Q(4). 4. भारत ने महिला U19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को कितने विकेट से हराया?

(A) 5 विकेट

(B) 7 विकेट

(C) 9 विकेट

(D) 10 विकेट

Ans: (C) 9 विकेट

Q(5). 5. कनाडा ने अमेरिकी उत्पादों पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाया?

(A) 20%

(B) 25%

(C) 15%

(D) 30%

Ans: (B) 25%

Q(6). 6. बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा कितनी बढ़ाई गई?

(A) 74% से 100%

(B) 50% से 80%

(C) 60% से 90%

(D) 80% से 100%

Ans: (A) 74% से 100%

Q(7). 7. विश्व कैंसर दिवस 2025-2027 की थीम क्या है?

(A) यूनाइटेड बाय यूनिक

(B) कैंसर से लड़ो

(C) बेहतर इलाज के लिए

(D) एकजुटता और उपचार

Ans: (A) यूनाइटेड बाय यूनिक

Q(8). 8. न्यूज़ीलैंड में माउंट तारानाकी को क्या दर्जा मिला?

(A) कानूनी व्यक्तित्व

(B) ऐतिहासिक स्थल

(C) सांस्कृतिक धरोहर

(D) राष्ट्रीय धरोहर

Ans: (A) कानूनी व्यक्तित्व

Q(9). निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य और संबंधित राज्य का युग्म गलत ढंग से सुमेलित है?

(A) गिद्दा - पंजाब

(B) वांचो - अरुणाचल प्रदेश

(C) घूमर - बिहार

(D) नोंगक्रेम - मेघालय

Ans: (C) घूमर - बिहार

Q(10). पद्मा सुब्रमण्यम को किस शास्त्रीय नृत्य के लिए जाना जाता है?

(A) भरतनाट्यम

(B) कथक

(C) कुचिपुड़ी

(D) मोहिनीअट्टम

Ans: (A) भरतनाट्यम

Q(11). महिला शतरंज विश्व रैपिड चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय ग्रैंडमास्टर कौन हैं?

(A) तानिया सचदेव

(B) कोनेरू हम्पी

(C) हरिका द्रोणवल्ली

(D) भक्ति कुलकर्णी

Ans: (B) कोनेरू हम्पी

Q(12). मनिका बत्रा किस खेल से जुड़ी हैं?

(A) कुश्ती

(B) बैडमिंटन

(C) मुक्केबाजी

(D) टेबल टेनिस

Ans: (D) टेबल टेनिस

Q(13). अंतर्राष्ट्रीय रेत कला उत्सव आमतौर पर किस राज्य में आयोजित किया जाता है?

(A) केरल

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) ओड़िशा

Ans: (D) ओड़िशा

Q(14). पट्टदकल नृत्य उत्सव भारत के किस राज्य में आयोजित होता है?

(A) असम

(B) मणिपुर

(C) कर्नाटक

(D) झारखंड

Ans: (C) कर्नाटक

Q(15). स्वतंत्र भारत की पहली जनगणना किस वर्ष में आयोजित की गई थी?

(A) 1956

(B) 1953

(C) 1951

(D) 1948

Ans: (C) 1951

Q(16). टी. एच. विनायकराम का संबंध किस वाद्य यंत्र से है?

(A) ढोलक

(B) सरोद

(C) तबला

(D) घाटम

Ans: (D) घाटम

Q(17). ‘पद्म विभूषण’ विजेता पंडित बिरजू महाराज किस नृत्य के लिए प्रसिद्ध थे?

(A) ओडिसी

(B) कथक

(C) भरतनाट्यम

(D) मणिपुरी

Ans: (B) कथक

Q(18). भारत के लिए पहला व्यक्तिगत ओलंपिक पदक किसने जीता था?

(A) राज्यवर्धन राठौर

(B) पीटी उषा

(C) खाशाबा जाधव

(D) अभिनव बिंद्रा

Ans: (C) खाशाबा जाधव

Q(19). “मानवता के लिए एक धर्म, एक जाति और एक ईश्वर” का सिद्धांत किसने दिया था?

(A) श्री नारायण गुरु

(B) महात्मा गांधी

(C) ज्योतिराव फुले

(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Ans: (A) श्री नारायण गुरु

Q(20). ‘केलुचरण महापात्र’ किस शास्त्रीय नृत्य के प्रसिद्ध नर्तक थे?

(A) ओडिसी

(B) हिपहॉप

(C) कथक

(D) सालसा

Ans: (A) ओडिसी

Q(21). प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई को 1965 में किस सम्मान से सम्मानित किया गया था?

(A) पद्म भूषण

(B) पद्म विभूषण

(C) कालिदास सम्मान

(D) पद्म श्री

Ans: (D) पद्म श्री

Q(22). 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का सबसे साक्षर राज्य कौन सा है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) बिहार

(C) केरल

(D) पंजाब

Ans: (C) केरल

Q(23). भारतीय क्रिकेट टीम ने किस देश को हराकर 2011 ICC ODI क्रिकेट विश्व कप जीता था?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) पाकिस्तान

(C) श्रीलंका

(D) न्यूजीलैंड

Ans: (C) श्रीलंका

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 5 फरवरी , 2025 | Current Affairs 5 फरवरी 2025

Q(1). भारत में परिवहन सेवाओं में कौन सा परिवहन सबसे अधिक राजस्व अर्जित करता है?

(A) रेल परिवहन

(B) सड़क परिवहन

(C) नौपरिवहन

(D) वायु परिवहन

Ans: (B) सड़क परिवहन

Q(2). कौन-सा देश विश्व में धन प्रेषण के मामले में शीर्ष प्राप्तकर्त्ता रहा?

(A) चीन

(B) भारत

(C) पाकिस्तान

(D) मैक्सिको

Ans: (C) पाकिस्तान

Q(3). भारत के ‘डीप ओशन मिशन’ के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है?

(A) 500 करोड़

(B) 600 करोड़

(C) 800 करोड़

(D) 900 करोड़

Ans: (B) 600 करोड़

Q(4). किसको 1 फरवरी 2025 को मुंबई में BCCI के ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?

(A) सचिन तेंदुलकर

(B) महेंद्र सिंह धोनी

(C) विराट कोहली

(D) सुनील गावस्कर

Ans: (A) सचिन तेंदुलकर

Q(5). भारत में दलहन की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कितने वर्षीय "आत्मनिर्भरता मिशन" शुरू किया जाएगा?

(A) 05 वर्ष / 5 years

(B) 06 वर्ष / 6 years

(C) 07 वर्ष / 7 years

(D) 08 वर्ष / 8 years

Ans: (B) 06 वर्ष

Q(6). जनवरी, 2025 में सरकार को कितने करोड़ रुपए से अधिक जीएसटी प्राप्त हुआ है?

(A) 95 हजार करोड़

(B) 1 लाख 10 हजार करोड़

(C) 1 लाख 75 हजार करोड़

(D) 1 लाख 95 हजार करोड़

Ans: (D) 1 लाख 95 हजार करोड़

Q(7). हाल ही में केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में आपदा न्यूनीकरण के लिए कितने करोड़ की मंजूरी दी है?

(A) ₹1027.86 करोड़

(B) ₹2027.86 करोड़

(C) ₹3027.86 करोड़

(D) ₹4027.86 करोड़

Ans: (C) ₹3027.86 करोड़

Q(8). भारत ने चार नए रामसर स्थलों को शामिल किया है, जिससे देश में कुल रामसर स्थलों की संख्या बढ़कर कितनी हो गई है?

(A) 76

(B) 80

(C) 89

(D) 99

Ans: (C) 89

Q(9). नवंबर, 2024 तक स्थापित क्षमता 7.2% बढ़कर कितने गीगावाट हो गई है?

(A) 256.7 गीगावाट

(B) 456.7 गीगावाट

(C) 556.7 गीगावाट

(D) 656.7 गीगावाट

Ans: (B) 456.7 गीगावाट

Q(10). आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत सरकार द्वारा बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर पूंजीगत व्यय में FY20 से FY25 के बीच कितने की वृद्धि हुई है?

(A) 18.80%

(B) 28.80%

(C) 38.80%

(D) 48.90%

Ans: (C) 38.80%

Q(11). भारत वैश्विक सेवा निर्यात में लगभग कितने प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है?

(A) 4.30%

(B) 5.30%

(C) 6.30%

(D) 7.30%

Ans: (A) 4.30%

Q(12). हाल ही में चर्चा में रही ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?

(A) वर्ष 2015

(B) वर्ष 2016

(C) वर्ष 2018

(D) वर्ष 2019

Ans: (B) वर्ष 2016

Q(13). वित्त वर्ष 2024 में, भारत के कुल निर्यात में कृषि-खाद्य निर्यात का हिस्सा कितने प्रतिशत रहा?

(A) 11.70%

(B) 12.70%

(C) 13.70%

(D) 14.70%

Ans: (A) 11.70%

Q(14). वर्तमान में भारत का आयात 6.9% बढ़कर लगभग कितने अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है?

(A) 482 अरब अमेरिकी डॉलर

(B) 582 अरब अमेरिकी डॉलर

(C) 682 अरब अमेरिकी डॉलर

(D) 782 अरब अमेरिकी डॉलर

Ans: (C) 682 अरब अमेरिकी डॉलर

Q(15). हाल ही में किस राज्य सरकार ने धर्मान्तरण विरोधी विधेयक पेश किया है?

(A) बिहार

(B) राजस्थान

(C) कर्नाटका

(D) मणिपुर

Ans: (B) राजस्थान

Q(16). श्रीशैलम जलविद्युत परियोजना का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है?

(A) कावेरी नदी

(B) गोदावरी नदी

(C) कृष्णा नदी

(D) चंबल नदी

Ans: (C) कृष्णा नदी

Q(17). पृथ्वी का कौन सा भाग निकल और लोहे जैसे अधिक घनत्व वाले पदार्थों से निर्मित है?

(A) क्रस्ट

(B) मैंटल

(C) कोर

(D) मैंटल और कोर दोनो

Ans: (C) कोर

Q(18). निम्नलिखित में से किस दर्रे से होकर सतलज नदी भारत में प्रवेश करती है?

(A) शिपकी ला

(B) जोजिला

(C) नाथू ला

(D) लिपुलेख

Ans: (A) शिपकी ला

Q(19). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, देश का दूसरा सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है?

(A) सिक्किम

(B) त्रिपुरा

(C) मिजोरम

(D) अरुणाचल प्रदेश

Ans: (C) मिजोरम

Q(20). प्रयाग प्रशस्ति किस वंश के राजनीतिक इतिहास के बारे में जानने के लिए महत्वपूर्ण अभिलेखीय स्रोतों में से एक है?

History

(A) सातवाहन वंश

(B) शुंग वंश

(C) मौर्य वंश

(D) गुप्त वंश

Ans: (D) गुप्त वंश

Q(21). प्रस्तावना संविधान की कुंजी है यह किसने कहा था?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) अर्नेस्ट बार्कर

(C) सी. राजगोपालाचारी

(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Ans: (B) अर्नेस्ट बार्कर

Q(22). भारत के संविधान का विचार सबसे पहले किसके द्वारा दिया गया था?

(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(C) ज्योतिराव फुले

(D) एम.एन. रॉय

Ans: (D) एम.एन. रॉय

Q(23). भारत के संविधान की कौन सी अनुसूची एक नए राज्य के गठन जैसे मामलों से संबंधित है?

(A) प्रथम अनुसूची

(B) द्वितीय अनुसूची

(C) तृतीय अनुसूची

(D) चौथी अनुसूची

Ans: (C) तृतीय अनुसूची

Q(24). संविधान की दूसरी अनुसूची किससे संबंधित है?

(A) नए राज्यो के निर्माण से

(B) महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से

(C) संसद से

(D) राष्ट्रपति चुनाव से

Ans: (B) महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से

Q(25). किस अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है?

(A) पहली

(B) छठी

(C) सातवीं

(D) आठवीं

Ans: (D) आठवीं

Q(26). भारतीय संविधान ने प्रस्तावना के विचारों को किससे उधार लिया है?

(A) जर्मनी का संविधान

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान

(C) रूस का संविधान

(D) ग्रेटब्रिटेन का संविधान

Ans: (B) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान

Q(27). भारत का संविधान संविधान सभा द्वारा कब अपनाया गया था?

(A) 25 अक्टूबर 1948

(B) 26 नवंबर 1949

(C) 28 अक्टूबर 1949

(D) 26 नवंबर 1950

Ans: (B) 26 नवंबर 1949

Q(28). भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ शामिल हैं?

(A) 10

(B) 12

(C) 18

(D) 22

Ans: (D) 22

Q(29). दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है?

(A) दूसरी

(B) तीसरी

(C) नवीं

(D) दसवीं

Ans: (D) दसवीं

Q(30). लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले

(B) जी.वी. मावलंकर

(C) राजेंद्र प्रसाद

(D) जवाहरलाल नेहरू

Ans: (B) जी.वी. मावलंकर

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 6 - 19 फरवरी , 2025 | Current Affairs 6 - 19 फरवरी 2025

Q(1). किस देश ने हाल ही में 'ऑपरेशन डेविल हंट' शुरू किया है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका

Answer - (C) बांग्लादेश / Bangladesh

Q(2). 'एयरो इंडिया 2025' का आयोजन किस शहर में हो रहा है ?

(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) हैदराबाद
(D) पुणे

Answer - (B) बेंगलुरु / Bengaluru

Q(3). फरवरी 2025 में किस देश में आम चुनाव हो रहे हैं ?

(A) ब्राजील
(B) अर्जेंटीना
(C) इक्वाडोर
(D) चिली

Answer - (C) इक्वाडोर / Ecuador

Q(4). किस देश ने हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के तहत अमेरिकी आयात पर निर्यात नियंत्रण और बढ़े हुए टैरिफ की घोषणा की है ?

(A) भारत
(B) चीन
(C) रूस
(D) जापान

Answer - (B) चीन / China

Q(5). किस देश ने हाल ही में अपने राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया है ?

(A) दक्षिण कोरिया
(B) थाईलैंड
(C) इक्वाडोर
(D) फिलीपींस

Answer - (C) इक्वाडोर / Ecuador

Q(6). किस देश ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी किया है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) रूस
(C) चीन
(D) ईरान

Answer - (A) संयुक्त राज्य अमेरिका / United States of America

Q(7). किस देश ने हाल ही में अपने एक राजनयिक को जासूसी के आरोप में निष्कासित किया है ?

(A) भारत
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

Answer - (B) यूनाइटेड किंगडम / United Kingdom

Q(8). किस देश ने संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) को किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता देने से इंकार कर दिया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस

Answer - (C) अमेरिका / USA

Q(9). हाल ही में सरकार ने कितने उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (QCO) अनिवार्य कर दिया है ?

(A) 150 उत्पाद
(B) 175 उत्पाद
(C) 200 उत्पाद
(D) 225 उत्पाद

Answer - (A) 150 उत्पाद / 150 products

Q(10). सरकार द्वारा 'अच्छे ड्राइवरों' को प्रशिक्षित करने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कितने केंद्र विकसित किए जाएंगे ?
(A) 1500 केंद्र
(B) 1600 केंद्र
(C) 1700 केंद्र
(D) 1800 केंद्र

Answer - (B) 1600 केंद्र / 1600 centers

Q(11). वर्तमान में भारत की उर्वरक उत्पादन क्षमता कितने लाख मीट्रिक टन हो गई है ?
(A) 215 लाख मीट्रिक टन
(B) 315 लाख मीट्रिक टन
(C) 355 लाख मीट्रिक टन
(D) 375 लाख मीट्रिक टन

Answer - (B) 315 लाख मीट्रिक टन / 315 lakh metric tons

Q(12). इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) का मुख्य उद्देश्य बिग कैट की कितनी प्रमुख प्रजातियों का संरक्षण करना है ?

(A) पाँच प्रजाति
(B) सात प्रजाति
(C) नौ प्रजाति
(D) ग्यारह प्रजाति

Answer - (B) सात प्रजाति / Seven species

Q(13). डिजिटल अर्थव्यवस्था रिपोर्ट के अनुसार, भारत डिजिटलीकरण के मामले में दुनिया का __ सबसे बड़ा डिजिटल देश है ?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Answer - (C) तीसरा / Third

Q(14). भारत सरकार द्वारा शुरू 'हील इन इंडिया' पहल का उद्देश्य क्या है?

(A) स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देना
(B) ज्ञान विज्ञान को बढ़ावा देना
(C) योग का प्रचार करना
(D) आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ावा देना

Answer - (A) स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देना / To promote health tourism

Q(15). वर्ष 2024-25 में सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों का निर्यात बढ़कर लगभग कितना हो गया है ?

(A) 10.40 लाख करोड़ रुपए
(B) 11.40 लाख करोड़ रुपए
(C) 12.40 लाख करोड़ रुपए
(D) 13.40 लाख करोड़ रुपए

Answer - (C) 12.40 लाख करोड़ रुपए / Rs 12.40 lakh crore

Q(16). भारत ने वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म स्रोतों से कितनी विद्युत क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ?

(A) 35%
(B) 50%
(C) 70%
(D) 100%

Ans: (B) 50%

Q(17). अमेरिका के बाद हाल ही में किसने WHO से बाहर निकलने की घोषणा की है?
Answer -

(A) ब्रिटेन / Britain
(B) जापान / Japan
(C) कनाडा / Canada
(D) अर्जेंटीना / Argentina

Ans: (D) अर्जेंटीना / Argentina

Q(18). किसकी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में उपभोक्ता महंगाई दर वित्त वर्ष 2026 तक 4% होने का अनुमान है ?

(A) विश्व बैंक
(B) आईएमएफ
(C) आरबीआई
(D) एशियाई विकास बैंक

Answer - (B) आईएमएफ / IMF

Q(19). आरबीआई ने 5 वर्षों बाद फरवरी 2025 में रेपो रेट में कटौती कर कितना प्रतिशत कर दिया है?

(A) 5.25%
(B) 6.25%
(C) 7.25%
(D) 8.25%

Answer - (B) 6.25%

Q(20). हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) पर प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) रूस
(B) चीन
(C) यूएसए
(D) ब्रिटेन

Answer - (C) यूएसए / USA

Q(1). किस केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में भारत जलवायु मंच 2025 में भारत क्लीनटेक विनिर्माण मंच का शुभारंभ किया ?
(A) पीयूष गोयल
(B) निर्मला सीतारमण
(C) राजनाथ सिंह
(D) नितिन गडकरी

Ans: (A) पीयूष गोयल

Q(2). 12 जनवरी को भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में है?

(A) राष्ट्रीय युवा दिवस
(B) शिक्षक दिवस
(C) बाल दिवस
(D) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Ans: (A) राष्ट्रीय युवा दिवस

Q(3). दक्षिण भारत की पहली संक्रामक रोग अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला किस संस्थान द्वारा स्थापित की जाएगी?

(A) एम्स दिल्ली
(B) बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
(C) जेआईपीएमईआर पुडुचेरी
(D) निमहांस बेंगलुरु

Ans: (B) बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट

Q(4). भारत आधिकारिक आंकड़ों के लिए बिग डेटा पर संयुक्त राष्ट्र समिति में किस वर्ष शामिल हुआ?

(A) 2023
(B) 2024
(C) 2025
(D) 2022

Ans: (C) 2025

Q(5). कौन सा सुरंग 13 जनवरी 2025 को उद्घाटन के लिए निर्धारित है, जो कश्मीर और लद्दाख के बीच पहुंच में सुधार करेगा?

(A) अटल सुरंग
(B) जोजिला सुरंग
(C) जेड-मोहर सुरंग
(D) बनिहाल-काज़ीगुंड सुरंग
Ans: (C) जेड-मोहर सुरंग

Q(6). 12 जनवरी 2025 को आयोजित 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' और राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किसने किया?

(A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(C) खेल मंत्री मनसुख मंडाविया
(D) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Ans: (C) खेल मंत्री मनसुख मंडाविया

Q(7). स्वामी विवेकानंद ने किस वर्ष रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी?

(A) 1893
(B) 1897
(C) 1901
(D) 1905

Ans: (B) 1897

Q(8). भारत ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के तहत अपने राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (NDC) कब प्रस्तुत किए थे?

(A) 2015
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2018

Ans: (A) 2015

Q(9). स्वामी विवेकानंद का जन्म किस वर्ष हुआ था?
(A) 1861
(B) 1863
(C) 1865
(D) 1867

Ans: (B) 1863

Q(10). भारत का 2030 तक कितने गीगावाट स्वच्छ ऊर्जा स्रोत स्थापित करने का लक्ष्य है?

(A) 400 गीगावाट
(B) 450 गीगावाट
(C) 500 गीगावाट
(D) 550 गीगावाट

Ans: (C) 500 गीगावाट

Q(11). स्वामी विवेकानंद के गुरु कौन थे?

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) रविंद्रनाथ टैगोर
(C) महर्षि अरविंद
(D) दयानंद सरस्वती

Ans: (A) रामकृष्ण परमहंस

Q(12). भारत जलवायु मंच 2025 में लॉन्च किए गए मंच का उद्देश्य किस क्षेत्र में स्वच्छ प्रौद्योगिकी मूल्य श्रृंखलाओं को बढ़ाना है?

(A) कृषि
(B) परिवहन
(C) ऊर्जा
(D) निर्माण

Ans: (C) ऊर्जा

Q(13). वेनेजुएला में तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ किसने ली है?

(A) मारिया कोरिना मचाडो
(B) एडमंडो गोंजालेज
(C) निकोलस मादुरो
(D) जुआन गुएडो

Ans: (C) निकोलस मादुरो

Q(14). बांग्लादेश के किस बल्लेबाज़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) मुस्तफ़ीझुर रहमान
(B) लिटन दास
(C) शाकिब अल हसन
(D) तमीम इकबाल

Ans: (D) तमीम इकबाल

Q(15). वनडे में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर कौन है?
(A) स्मृति मंधाना
(B) मिताली राज
(C) हरलीन देओल
(D) प्रिया पूनिया

Ans: (A) स्मृति मंधाना

Q(16). भारत ने राफेल तूफान के बाद किस देश को मानवीय सहायता भेजी है?

(A) म्यांमा
(B) क्यूबा
(C) कंबोडिया
(D) सोमालिया
Ans: (B) क्यूबा

Q(17). प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) शिवकुमार नादेसन
(B) डॉ. राजगोपाल
(C) डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद
(D) डॉ. दर्शन सिंह धालीवाल

Ans: (C) डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद
Q(18). हाल ही में जारी नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में जन्म के समय लिंग अनुपात कितना कम हो गया है?

(A) 2%
(B) 5%
(C) 8%
(D) 10%

Ans: (C) 8%

Q(19). हाल ही में चर्चा में रहे, UAPA अधिनियम में किस वर्ष "आतंकवादी गतिविधियों" को शामिल किया गया था?

(A) 1961
(B) 2004
(C) 2012
(D) 2019

Ans: (B) 2004

Q(20). प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 जनवरी
(B) 25 जनवरी
(C) 9 जनवरी
(D) 2 जनवरी

Ans: (C) 9 जनवरी

Q(21). हाल ही में कौन सा देश BRICS का 11वां सदस्य बना है?

(A) सऊदी अरब
(B) इंडोनेशिया
(C) अर्जेंटीना
(D) इथियोपिया

Ans: (B) इंडोनेशिया

Q(22). हेनेले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत के पासपोर्ट को कौनसा स्थान मिला है?
(A) 82वां
(B) 85वां
(C) 89वां
(D) 91वां

Ans: (B) 85वां

Q(23). थर्ड आई एशियन फिल्म महोत्सव 2025 कहाँ शुरू हुआ है?

(A) मुंबई
(B) भोपाल
(C) कोलकाता
(D) बेंगलुरु

Ans: (A) मुंबई

Q(24). विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 कहाँ शुरू हुआ है?

(A) अहमदाबाद
(B) चंडीगढ़
(C) नई दिल्ली
(D) उज्जैन

Ans: (C) नई दिल्ली

Q(25). हाल ही में पी. जयचन्‍द्रन का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?

(A) शिक्षाविद
(B) अर्थशास्त्री
(C) इतिहासकार
(D) पार्श्व गायक

Ans: (D) पार्श्व गायक

Q(26). महाकुंभ 2025 के लिए आकाशवाणी के विशेष चैनल 'कुंभवाणी' और 'कुंभ मंगल धुन' का शुभारंभ किसने किया है?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) योगी आदित्यनाथ
(C) पीयूष गोयल
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह

Ans: (B) योगी आदित्यनाथ

Q(27). हिमाचल कैबिनेट ने HIPA का नाम बदलकर क्या रखा है?

(A) डॉ. नरेंद्र मोदी संस्थान
(B) डॉ. मनमोहन सिंह संस्थान
(C) हिमाचल प्रशासनिक संस्थान
(D) हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स

Ans: (B) डॉ. मनमोहन सिंह संस्थान

Q(28). मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए कौन सी योजना शुरू की?

(A) युवा कल्याण योजना
(B) पार्थ योजना
(C) रोजगार योजना
(D) शिक्षा विकास योजना

Ans: (B) पार्थ योजना

Q(29). लेबनान ने किसे अपना नया राष्ट्रपति चुना?

(A) जोसेफ आउन

(B) हसन नसरल्ला

(C) माइकल ऐोन

(D) फुआद सीनिओरा

Ans: (A) जोसेफ आउन

Q(30). SIP निवेश दिसंबर में कितने करोड़ रुपये पार कर गया ?

(A) 20,000 करोड़ रुपये
(B) 24,000 करोड़ रुपये
(C) 26,000 करोड़ रुपये
(D) 30,000 करोड़ रुपये

Ans: (C) 26,000 करोड़ रुपये

Q(31). भावा गायक पी. जयचंद्रन का निधन कितनी उम्र में हुआ?

(A) 75 वर्ष
(B) 80 वर्ष
(C) 85 वर्ष
(D) 90 वर्ष

Ans: (B) 80 वर्ष

Q(32). भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई में पिछले 10 वर्षों में कितनी वृद्धि हुई?

(A) 40%
(B) 50%
(C) 60%
(D) 70%

Ans: (C) 60%

Q(33). 21वें थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल में किसे एशियन सिने अवॉर्ड मिलेगा?

(A) शाहरुख़ ख़ान
(B) जावेद अख्तर
(C) अमिताभ बच्चन
(D) ऋतिक रोशन

Ans: (B) जावेद अख्तर

Q(34). मराठी भाषा को कौन सा दर्जा प्राप्त हुआ है?

(A) आधुनिक भाषा
(B) शास्त्रीय भाषा
(C) वैश्विक भाषा
(D) आदिवासी भाषा

Ans: (B) शास्त्रीय भाषा

Q(35). गोवा सरकार ने महिलाओं के लिए कौन सी योजना शुरू की?

(A) महिला सुरक्षा योजना
(B) बीमा सखी योजना
(C) महिला सशक्तिकरण योजना
(D) नारी शक्ति योजना

Ans: (B) बीमा सखी योजना

Q(36). राष्ट्रीय पक्षी दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 1 जनवरी
(B) 3 जनवरी
(C) 6 जनवरी
(D) 5 जनवरी

Ans: (D) 5 जनवरी

Q(37). कौन US हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर बने हैं ?

(A) माइक जॉनसन
(B) माइक वॉल्टज
(C) स्कॉट बेसेंट
(D) संजय मूर्ति

Ans: (A) माइक जॉनसन

Q(38). कौन 2023 में दुनिया का छठा सबसे बड़ा कपड़ा और परिधान निर्यातक देश बना है ?

(A) चीन
(B) भारत
(C) वियतनाम
(D) जापान

Ans: (B) भारत

Q(39). द्वीप विकास एजेंसी की 7वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?

(A) रंजीत सिंह
(C) अमित शाह
(D) भजन लाल शर्मा

Ans: (C) अमित शाह

Q(40). कौन सी बैंक हर घर लखपति योजना लॉन्च करेगी ?

(A) PNB
(B) SBI
(C) ICICI
(D) HDFC

Ans: (B) SBI

Q(41). किस राज्य सरकार ने सावित्रीबाई फुले की जयंती को महिला शिक्षक दिवस के रूप में मनाया है ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) तेलंगाना
(D) उत्तर प्रदेश

Ans: (C) तेलंगाना

Q(42). किस राज्य में हाथियों की संख्या बढ़कर 5828 हो गई है ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

Ans: (B) असम

Q(43). डॉक्टर राजगोपाल चिदंबरम का निधन हुआ है वह कौन थे ?

(A) परमाणु वैज्ञानिक
(B) भौतिक वैज्ञानिक
(C) रसायन वैज्ञानिक
(D) हिंदी साहित्यकार

Ans: (A) परमाणु वैज्ञानिक

Q(44). यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार किस देश के 90 लाख बच्चे मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं ?

(A) इथोपिया
(B) उत्तर कोरिया
(C) यूगांडा
(D) पेरु

Ans: (A) इथोपिया

Q(45). केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने किस राज्य में भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) अरुणाचल प्रदेश

Ans: (C) पश्चिम बंगाल

Q(46). किस देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुल्लीवन दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आए हैं ?

(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) वियतनाम
(D) जापान

Ans: (B) अमेरिका

Q(47). वैश्विक प्रदूषण रैंकिंग में कौन प्रथम स्थान पर रहा है ?

(A) हनोई
(B) दिल्ली
(C) शांगहाई
(D) टोक्यो

Ans: (A) हनोई

Q(48). बंदी विनियम प्रक्रिया के तहत भारत ने किस देश के 90 मछुआरों को रिहा किया है ?

(A) श्री लंका
(B) उत्तर कोरिया
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान

Ans: (C) बांग्लादेश

Q(49). IIT ने मृदा प्रदूषण से निपटने के लिए बैक्टीरिया विकसित किया है ?
(A) IIT मद्रास
(B) IIT कानपुर
(C) IIT मुंबई
(D) IIT खड़गपुर

Ans: (D) IIT खड़गपुर

Q(50). नोमूरा ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(A) 6.70%
(B) 6.90%
(C) 5.80%
(D) 5.60%

Ans: (A) 6.70%

Q(51). ASSOCHAM का महासचिव किसे नियुक्त किया गया है?

(A) मनीष जैन
(B) भुवनीश मल्होत्रा
(C) मनीष सिंघल
(D) संजय वर्मा

Ans: (C) मनीष सिंघल

Q(52). राजस्थान के कोटा में सुपोषित मां अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किसने किया है?

(A) नितिन गडकरी
(B) ओम बिरला
(C) नरेंद्र मोदी
(D) डॉ एस जयशंकर

Ans: (B) ओम बिरला

Q(53). प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन कहाँ किया है?

(A) जयपुर
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) हैदराबाद

Ans: (C) दिल्ली

Q(54). आईसीएमआर राष्ट्रीय पोषण संस्थान की नई प्रमुख कौन बनी है?

(A) अनु सिंह
(B) अंजली दमानिया
(C) अनुपमा शर्मा
(D) भारती कुलकर्णी

Ans: (D) भारती कुलकर्णी

Q(55). तेनजिंग यांगकी किस राज्य की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनी है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) उत्तर प्रदेश

Ans: (B) अरुणाचल प्रदेश

Q(56). अमेरिका के किस प्रांत ने छात्रों पर होमवर्क के मानसिक तनाव को कम करने के लिए नया कानून पारित किया है?

(A) कैलिफोर्निया
(B) न्यू जर्सी
(C) एरीजोना
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) कैलिफोर्निया

Q(57). भारतीय सेवा ने कहाँ अपनी "जानो मेले" का आयोजन किया है?

(A) जयपुर
(B) हैदराबाद
(C) दिल्ली
(D) मथुरा

Ans: (B) हैदराबाद

Q(58). आठवां कौतिक अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है?

(A) जयपुर
(B) मुंबई
(C) नैनीताल
(D) लखनऊ

Ans: (C) नैनीताल

Q(59). 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कहाँ शुरू हुई है?

(A) भोपाल
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) हैदराबाद

Ans: (A) भोपाल

Q(60). वन पारिस्थितिकी तंत्र को हरित सकल घरेलू उत्पाद से जोड़ने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?
Environmental policy

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) छत्तीसगढ
(D) उत्तर प्रदेश

Ans: (C) छत्तीसगढ

Q(61). प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का 18वा संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) जयपुर
(B) भुवनेश्वर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

Ans: (B) भुवनेश्वर

Q(62). BLINKIT ने किस शहर में 10 मिनट में एंबुलेंस सेवा शुरू की है?

(A) गुरुग्राम
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) भोपाल

Ans: (A) गुरुग्राम

Q(63). भारत में 2024 में वाहनों की खुदरा बिक्री में कितने प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है?

(A) 9%
(B) 5%
(C) 8%
(D) 8.60%

Ans: (A) 9%

Q(64). हाल ही में किस देश ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) जापान
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) यूके

Ans: (C) ऑस्ट्रेलिया

Q(65). किस राज्य सरकार ने हाल ही में 'हर घर गंगा जल योजना' शुरू की है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) हरियाणा

Ans: (C) बिहार


Q(66). किस क्रिकेटर को 2024 ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया?

(A) जसप्रीत बुमराह
(B) बेन स्टोक्स
(C) बाबर आज़म
(D) पैट कमिंस

Ans: (A) जसप्रीत बुमराह

Q(67). हाल ही में भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) एनवी रमना
(B) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना
(C) एसके कौल
(D) हिमा कोहली

Ans: (B) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना

Q(68). हाल ही में जारी की गई विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भारत की अनुमानित विकास दर क्या है?

(A) 6.30%
(B) 6.50%
(C) 6.80%
(D) 7%

Ans: (B) 6.50%

Q(69). 2025 AFC एशियाई कप की मेज़बानी किस देश को सौंपी गई है?
(A) भारत
(B) कतर
(C) सऊदी अरब
(D) जापान

Ans: (C) सऊदी अरब

Q(70). हाल ही में किस देश ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित 'ग्लोबल हेल्थ सिस्टम' विकसित किया है?

(A) जर्मनी
(B) अमेरिका
(C) सिंगापुर
(D) चीन

Ans: (B) अमेरिका

Q(71). कौन सा भारतीय शहर "2025 की G20 यूथ समिट" की मेज़बानी करेगा?
(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) मुंबई
(D) बेंगलुरु

Ans: (D) बेंगलुरु

Q(72). हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी में 2024 में कितने प्रतिशत कन्वेंशन रेट हासिल किया है ?

(A) 100%
(B) 90%
(C) 50%
(D) 40%

Ans: (A) 100%

Q(73). हाल ही में किस उत्तर प्रदेश का प्रमुख गृह सचिव नियुक्त किया गया है ?

(A) अमित मिश्रा
(B) राजीव रंजन
(C) संजय प्रसाद
(D) मनोज मित्राव

Ans: (C) संजय प्रसाद

Q(74). हाल ही में अजय कुमार भल्ला ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम

Ans: (C) मणिपुर

Q(75). हाल ही में पियरे सिल्वेन फीलीओजेंट का निधन हुआ है वह कौन थे ?

(A) अंतरिक्ष विद्वान
(B) भौतिकी विद्वान
(C) रसायन विद्वान
(D) संस्कृत विद्वान

Ans: (D) संस्कृत विद्वान

Q(76). वैश्विक परिवार दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 1 जनवरी
(B) 2 जनवरी
(C) 3 जनवरी
(D) 4 जनवरी

Ans: (A) 1 जनवरी

Q(77). किस देश ने मृत्यु दंड पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया है ?

(A) चीन
(B) भारत
(C) जिम्बाब्वे
(D) पाकिस्तान

Ans: (C) जिम्बाब्वे

Q(78). UIDAI के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) विनय सिंह
(B) वितुल कुमार
(C) राकेश गोयल
(D) भुवनेश कुमार

Ans: (D) भुवनेश कुमार

Q(79). किस देश की नौसेना ने 20 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है ?

(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) मालदीव
(D) श्री लंका

Ans: (D) श्री लंका

Q(80). भू सर्वेक्षण और बंदोबस्ती की प्रक्रिया को अगले एक वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय किस राज्य सरकार ने लिया है ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) दिल्ली
(D) उत्तर प्रदेश

Ans: (B) बिहार

Q(81). वित्त वर्ष 2024 में भारत के कॉफी निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है ?

(A) 25%
(B) 2%
(C) 29%
(D) 31%

Ans: (C) 29%

Q(82). 33वीं बार संतोष ट्रॉफी किसने जीती है ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) दिल्ली
(D) पश्चिम बंगाल

Ans: (D) पश्चिम बंगाल

Q(83). किस देश में नया पर्यटक कर लागू हुआ है ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) वियतनाम
(D) रूस

Ans: (D) रूस

Q(84). किस देश ने महिलाओं के पब्लिक प्लेस पर बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया है ?

(A) स्विटजरलैंड
(B) उत्तर कोरिया
(C) वियतनाम
(D) जापान

Ans: (A) स्विटजरलैंड

Q(85). घरेलू उड़ानों में इन-फ्लाइट वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन कौन सी है ?

(A) एयर इंडिया
(B) स्पाइसजेट
(C) इंडिगो
(D) विस्तारा एयरलाइन

Ans: (A) एयर इंडिया

Q(86). वाव थराद किस राज्य का नया जिला बना है ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) असम
(D) राजस्थान

Ans: (B) गुजरात

Q(87). वर्ष 2025 को सुधारों का वर्ष किस मंत्रालय ने घोषित किया है ?

(A) वित्त मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) स्वास्थ्य मंत्रालय
(D) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

Ans: (B) रक्षा मंत्रालय

Q(88). भारत किस देश को 1 मेट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल निर्यात करेगा ?
(A) इंडोनेशिया
(B) उत्तर कोरिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापान

Ans: (A) इंडोनेशिया

Q(89). भारतीय वायु सेवा की पश्चिमी वायु कमान की कमान किसने संभाली है ?

(A) जितेंद्र मिश्रा
(B) डॉ मनसुख मंडाविया
(C) विक्रांत मैसी
(D) संजय मूर्ति

Ans: (A) जितेंद्र मिश्रा

Q(90). महिला वर्ग में न्यूयॉर्क में विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप 2024 किसने जीती है ?

(A) जू जिनर
(B) के चिंझौ
(C) जू वेनजून
(D) लेई टिंगजू

Ans: (C) जू वेनजून

Q(1). दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) रेखा गुप्ता
(B) सुमन शर्मा
(C) अंजलि वर्मा
(D) कविता सिंह

Ans: (A) रेखा गुप्ता

Q(2). केरल सरकार ने एक्सपायर हो चुकी दवाओं के निपटान के लिए कौन सी परियोजना शुरू की है?

(A) मेडिसिन कलेक्ट
(B) एनप्राउड
(C) हेल्थ केयर
(D) फार्मा डिस्पोजल
Ans: (B) एनप्राउड

Q(3). छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती किस तिथि को मनाई जाती है?

(A) 18 फरवरी
(B) 20 फरवरी
(C) 19 फरवरी
(D) 21 फरवरी

Ans: (C) 19 फरवरी

Q(4). राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करते समय किस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया है?

(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य
(C) रोजगार सृजन
(D) कृषि

Ans: (C) रोजगार सृजन

Q(5). ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA) 2025 में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया?

(A) कॉन्क्लेव
(B) ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट
(C) मंकी मैन
(D) द ब्रूटलिस्ट
Ans: (A) कॉन्क्लेव

Q(6). 'परीक्षा पे चर्चा' में भाग लेने वाली एम.सी. मैरीकॉम किस खेल से संबंधित हैं?

(A) लॉन टेनिस
(B) बॉक्सिंग
(C) शूटिंग
(D) बैडमिंटन

Ans: (B) बॉक्सिंग

Q(7). भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 250 रुपये की न्यूनतम राशि के साथ किस SIP योजना की शुरुआत की है?

(A) कॉन्ट्रा फंड
(B) जननिवेश SIP
(C) मैग्नम मिडकैप फंड
(D) स्मॉल कैप फंड
Ans: (B) जननिवेश SIP

Q(8). USAID क्या है, जिस पर हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच विवाद हुआ है?

(A) विदेशी सहायता से जुड़ी फंडिंग एजेंसी
(B) अमेरिकी खुफिया एजेंसी
(C) एड्स की रोकथाम से जुड़ी एजेंसी
(D) अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए बैंक
Ans: (A) विदेशी सहायता से जुड़ी फंडिंग एजेंसी

Q(9). रणजी ट्रॉफी 2024-25 का डिफेंडिंग चैंपियन कौन है?

(A) बड़ौदा
(B) मुंबई
(C) गोवा
(D) कर्नाटक

Ans: (B) मुंबई

Q(10). Grok-3 चैटबॉट किस कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसे दुनिया का सबसे स्मार्ट AI कहा जा रहा है?

(A) NVIDIA AI
(B) xAI
(C) OpenAI
(D) गूगल AI

Ans: (B) xAI

Q(11). कतर के वर्तमान अमीर का नाम क्या है, जिन्होंने हाल ही में भारत का दौरा किया?

(A) अली बिन अहमद अल कुआरी
(B) शेख हमद बिन खलीफा अल थानी
(C) शेख तमीम बिन हमद अल थानी
(D) शेख अब्दुल्ला बिन नासिर अल थानी

Ans: (C) शेख तमीम बिन हमद अल थानी

Q(12). यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों के बीच किस स्थान पर वार्ता हुई, जिसमें यूक्रेन शामिल नहीं था?

(A) यूक्रेन
(B) रूस
(C) सऊदी अरब
(D) तुर्की

Ans: (C) सऊदी अरब

Q(13). अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स किस देश के नागरिक हैं?

(A) यूके
(B) पाकिस्तान
(C) फ्रांस
(D) इटली

Ans: (A) यूके

Q(14). कौन सा राज्य एक्सपायर हो चुकी दवाओं को एकत्रित कर नष्ट करने वाला पहला राज्य बना है?

(A) दिल्ली
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

Ans: (C) केरल

Q(15). भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?

(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) रामनाथ कोविंद
(C) नरेंद्र मोदी
(D) प्रणब मुखर्जी

Ans: (A) द्रौपदी मुर्मू

Q(16). भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति कौन हैं?

(A) एम. वेंकैया नायडू
(B) जगदीप धनखड़
(C) हामिद अंसारी
(D) कृष्णकांत

Ans: (B) जगदीप धनखड़


Q(17). भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं ?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) मनमोहन सिंह
(C) एच. डी. देवेगौड़ा
(D) इंद्र कुमार गुजराल

Ans: (A) नरेंद्र मोदी

Q(18). प्रस्तावना संविधान की कुंजी है यह किसने कहा था?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) अर्नेस्ट बार्कर
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Ans: (B) अर्नेस्ट बार्कर

Q(19). भारत के संविधान का विचार सबसे पहले किसके द्वारा दिया गया था?

(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) ज्योतिराव फुले
(D) एम.एन. रॉय

Ans: (D) एम.एन. रॉय

Q(20). भारत के संविधान की कौन सी अनुसूची एक नए राज्य के गठन जैसे मामलों से संबंधित है?
(A) प्रथम अनुसूची
(B) द्वितीय अनुसूची
(C) तृतीय अनुसूची
(D) चौथी अनुसूची

Ans: (C) तृतीय अनुसूची

Q(21). संविधान की दूसरी अनुसूची किससे संबंधित है?

(A) नए राज्यो के निर्माण से
(B) महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से
(C) संसद से
(D) राष्ट्रपति चुनाव से

Ans: (B) महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से

Q(22). किस अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है?

(A) पहली
(B) छठी
(C) सातवीं
(D) आठवीं

Ans: (D) आठवीं

Q(23). भारतीय संविधान ने प्रस्तावना के विचारों को किससे उधार लिया है?

(A) जर्मनी का संविधान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
(C) रूस का संविधान
(D) ग्रेटब्रिटेन का संविधान

Ans: (B) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान

Q(24). भारत का संविधान संविधान सभा द्वारा कब अपनाया गया था?

(A) 25 अक्टूबर 1948
(B) 26 नवंबर 1949
(C) 28 अक्टूबर 1949
(D) 26 नवंबर 1950

Ans: (B) 26 नवंबर 1949 / 26 November 1949

Q(25). भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ शामिल हैं?

(A) 10
(B) 12
(C) 18
(D) 22

Ans: (D) 22

Q(26). दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है?

(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) नवीं
(D) दसवीं

Ans: (D) दसवीं

Q(27). लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) जी.वी. मावलंकर
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) जवाहरलाल नेहरू

Ans: (B) जी.वी. मावलंकर / G.V. Mavlankar

Q(1). टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 के अनुसार, किसे भारत का ‘सबसे प्रतिष्ठित’ संस्थान नामित किया गया है?
(A) IIT, दिल्ली
(B) IIT, मुंबई
(C) IIT, मद्रास
(D) IISc, बेंगलुरु

Ans: (D) IISc, बेंगलुरु

Q(2). हाल ही किस राज्य सरकार ने तंबाकू, गुटखा, पान मसाला के उत्पादन, वितरण, बिक्री और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

Ans: (B) झारखंड

Q(3). फरवरी 2025 में किस खाड़ी देश ने भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की है?

(A) इराक
(B) ईरान
(C) कतर
(D) सऊदी अरब

Ans: (C) कतर

Q(4). भारत ने कहां आयोजित नौसेना रक्षा और समुद्री सुरक्षा प्रदर्शनी 2025 में स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए अपने पेट्रोल वेसल्स को प्रदर्शित किया है?

(A) न्यूयॉर्क
(B) टोक्यो
(C) अबू धाबी
(D) तेहरान

Ans: (C) अबू धाबी

Q(5). हाल ही में किस राज्य ने अपने पहले “हरित बजट” में 1.25 लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा की है?

(A) उत्तराखंड
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान

Ans: (D) राजस्थान

Q(6). हाल ही में किस राज्य की विधानसभा अनुवादक सुविधा से लैस होने वाली पहली विधानसभा हो गई है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) बिहार

Ans: (A) उत्तर प्रदेश

Q(7). हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक्सपायर्ड और अनुपयोगी दवाओं को सुरक्षित तरीके से निपटाने के लिए nPROUD योजना लॉन्च की है?

(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Ans: (D) केरल

Q(8). हाल ही में भारत की डिजिटल पेमेंट प्रणाली UPI को किस देश में शुरू करने की घोषणा की गई है?

(A) बहरीन
(B) मंगोलिया
(C) इजराइल
(D) कतर

Ans: (D) कतर

Q(9). किसने फरवरी 2025 में भारत के पहले “ओपन-एयर आर्ट वॉल म्यूजियम” का उद्घाटन किया है?

(A) श्री नरेन्द्र मोदी
(B) श्री अमित शाह
(C) डॉ. जितेंद्र सिंह
(D) श्री नितिन गडकरी

Ans: (C) डॉ. जितेंद्र सिंह

Q(10). निम्नलिखित में से किस तारीख को “विश्व सामाजिक न्याय दिवस” मनाया जाता है ?

(A) 19 फरवरी
(B) 20 फरवरी
(C) 21 फरवरी
(D) 22 फरवरी

Ans: (B) 20 फरवरी / 20 February

Q(11). संविधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या 389 थी, जिसमें से __________ रियासतों के प्रतिनिधि थे ?

(A) 93
(B) 102
(C) 109
(D) 84

Ans: (A) 93

Q(12). भारत में पहली बार संविधान सभा के चुनाव कब हुए थे?

(A) 1947
(B) 1946
(C) 1949
(D) 1948

Ans: (B) 1946

Q(13). भारत के संविधान को बनाने वाली संविधान सभा में कितनी महिला सदस्य थीं ?

(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 14

Ans: (C) 15

Q(14). निम्नलिखित में से कौन 1946 में मद्रास निर्वाचन क्षेत्र से संविधान सभा के सदस्य बने थे?

(A) हंसा जीवराज मेहता
(B) कमला चौधरी
(C) अम्मू स्वामीनाथन
(D) बेग़म ऐज़ाज़ रसूल
Ans: (C) अम्मू स्वामीनाथन

Q(15). संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?

(A) जुलाई 1948
(B) जनवरी 1950
(C) अगस्त 1945
(D) दिसंबर 1946

Ans: (D) दिसंबर 1946

Q(16). भारत की संविधान सभा ने किस वर्ष में कामकाज प्रारंभ किया ?

(A) 1945
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1948

Ans: (B) 1946

Q(17). संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था?

(A) कूच बिहार
(B) कश्मीर
(C) हैदराबाद
(D) मैसूर

Ans: (C) हैदराबाद

Q(18). निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान सभा के पहले अध्यक्ष (अस्थायी) थे, जिसकी बैठक 9 दिसंबर 1946 को हुई थी ?

(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर

Ans: (B) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा

Q(19). 1946 में, निम्न में से किसे भारतीय संविधान सभा का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था?

(A) एस. सुब्रमण्यम अय्यर
(B) शचींद्रनाथ सान्याल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) सच्चिदानंद सिन्हा

Ans: (D) सच्चिदानंद सिन्हा

Q(20). भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) सच्चिदानंद सिन्हा
(C) बी. आर. अंबेडकर
(D) एच. बी. कामथ

Ans: (B) सच्चिदानंद सिन्हा

Q(21). संविधान सभा का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था ?

(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) जगजीवन राम

Ans: (A) डॉ राजेंद्र प्रसाद

Q(1). 24 फरवरी 2025 को पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन कहां किया?
(A) नई दिल्ली
(B) भोपाल
(C) मुंबई
(D) बेंगलुरु

Ans: (B) भोपाल

Q(2). 22 फरवरी 2025 को मेमोरी लीग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का खिताब किसने जीता?

(A) पूर्णिमा देवी बर्मन
(B) क्लारा टॉसन
(C) मिर्रा एंड्रीवा
(D) विश्वा राजकुमार

Ans: (D) विश्वा राजकुमार

Q(3). 19 फरवरी 2025 को भू कानून (संशोधन विधेयक) 2025 को किस राज्य ने मंजूरी दी, जिसकी चर्चा 22 फरवरी को हुई?
(A) हरियाणा
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) राजस्थान
Ans: (C) उत्तराखंड

Q(4). 23 फरवरी 2025 को दुबई टेनिस चैंपियनशिप में मिर्रा एंड्रीवा ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया?

(A) सबसे तेज सर्व
(B) सबसे अधिक ऐस
(C) सबसे लंबी जीत स्ट्रीक
(D) सबसे कम उम्र की WTA 1000 विजेता

Ans: (D) सबसे कम उम्र की WTA 1000 विजेता

Q(5). 21-22 फरवरी 2025 को पश्चिम बंगाल तट पर भारतीय तटरक्षक बल ने कौन सा अभ्यास किया?

(A) ऑपरेशन ट्राइडेंट
(B) सागर कवच
(C) कोस्टल शील्ड
(D) मैरीटाइम सेंटिनल

Ans: (B) सागर कवच

Q(6). 23 फरवरी 2025 को आरबीआई ने तरलता बढ़ाने के लिए कितनी राशि के स्वैप की घोषणा की?

(A) $5 बिलियन
(B) $7.5 बिलियन
(C) $10 बिलियन
(D) $12.5 बिलियन

Ans: (C) $10 बिलियन

Q(7). 22 फरवरी 2025 को 27वीं पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक कहां हुई?

(A) पुणे
(B) मुंबई
(C) अहमदाबाद
(D) गोवा

Ans: (A) पुणे

Q(8). शक्तिकांत दास को किस पद पर नियुक्त किया गया?

(A) वित्त मंत्री
(B) आरबीआई गवर्नर
(C) प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव-2
(D) कैबिनेट सचिव

Ans: (C) प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव-2

Q(9). सुनील भारती मित्तल को यू.के. में कौन-सा सम्मान मिला?

(A) ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर
(B) मानद नाइटहुड पदक
(C) भारत रत्न
(D) पद्म विभूषण

Ans: (B) मानद नाइटहुड पदक

Q(10). जर्मनी चुनाव 2025 में AfD ने कितने प्रतिशत वोट प्राप्त किए?

(A) 18.50%
(B) 20.80%
(C) 25.30%
(D) 30.20%

Ans: (B) 20.80%

Q(11). आरबीआई द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 की थीम क्या है?
(A) डिजिटल भुगतान
(B) वित्तीय समावेशन
(C) वित्तीय साक्षरता – महिलाओं की समृद्धि
(D) बैंकिंग सुधार

Ans: (C) वित्तीय साक्षरता – महिलाओं की समृद्धि

Q(12). गवाह संरक्षण योजना 2025 किस राज्य द्वारा लागू की गई?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान

Ans: (B) हरियाणा

Q(13). कौन-सी दवाओं के उत्पादन और निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया?

(A) पेरासिटामोल और इबुप्रोफेन
(B) टैपेंटाडोल और कैरिसोप्रोडोल
(C) डायक्लोफेनाक और एस्पिरिन
(D) एमोक्सिसिलिन और सिप्रोफ्लोक्सासिन

Ans: (B) टैपेंटाडोल और कैरिसोप्रोडोल

Q(14). आरबीआई कितनी राशि की डॉलर/रुपया स्वैप नीलामी आयोजित कर रहा है?

(A) $5 बिलियन
(B) $7.5 बिलियन
(C) $10 बिलियन
(D) $12.5 बिलियन
Ans: (C) $10 बिलियन / $10 billion

Q(15). ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 कहां आयोजित की गई?

(A) नई दिल्ली / New Delhi
(B) भोपाल / Bhopal
(C) मुंबई / Mumbai
(D) बेंगलुरु / Bengaluru

Ans: (B) भोपाल / Bhopal

Q(16). मोतीलाल नेहरू ने आठ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ भारत के संविधान का मसौदा निम्नलिखित में से किस वर्ष तैयार किया था?

(A) 1928
(B) 1945
(C) 1935
(D) 1931

Ans: (A) 1928

Q(17). निम्न में से किस वर्ष में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने संविधान सभा की मांग की थी?
(A) 1935
(B) 1939
(C) 1928
(D) 1919

Ans: (A) 1935

Q(18). स्वतंत्र भारत का संविधान बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के ऐसे संविधान सभा द्वारा बनाया जाना चाहिए जो वयस्क मताधिकार के आधार पर चुना गया हो। यह बयान किसने दिया था?

(A) सरदार पटेल
(B) एम. एन. रॉय
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहर लाल नेहरू

Ans: (D) जवाहर लाल नेहरू

Q(19). कैबिनेट मिशन भारत आया था ?

(A) 1943
(B) 1944
(C) 1945
(D) 1946

Ans: (D) 1946

Q(20). 1946 के ‘कैबिनेट मिशन’ का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया?
(A) लॉर्ड लिनलिथगो
(B) लॉर्ड माउंटबेटन
(C) सर पेथिक लॉरेंस
(D) सर माउंटफ़ोर्ड

Ans: (C) सर पेथिक लॉरेंस

Q(21). निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन योजना,1946 के मंत्री नहीं थे?

(A) सर स्टेफ़ोर्ड क्रिप्स
(B) लॉर्ड वैवेल
(C) सर पेथिक लॉरेंस
(D) अलेक्जेंडर

Ans: (B) लॉर्ड वैवेल

Q(22). भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी?

(A) वेवल प्लान
(B) क्रिप्स मिशन
(C) ऑगस्ट ऑफर
(D) कैबिनेट मिशन

Ans: (D) कैबिनेट मिशन

Q(23). संविधान सभा का गठन, कैबिनेट मिशन की सिफारिश पर किया गया था जिसने __________ में भारत का दौरा किया था।

(A) 1952
(B) 1959
(C) 1946
(D) 1962

Ans: (C) 1946

Q(24). भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?
(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का प्रस्ताव
(B) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(D) भारतीय डोमिनियम के प्रांतीय / राज्य विधानमंडल के प्रस्ताव
Ans: (B) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946

Q(25). भारतीय संविधान सभा वर्ष __________ में स्थापित हुआ था ?

(A) 1940
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1950

Ans: (B) 1946

26 February 2025 Current Affairs With Static GK

Q(1). किस देश को अंतरराष्ट्रीय समुद्री नौवहन सहायता संगठन (ALA) के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है?

(A) भारत
(B) मालदीव
(C) सिंगापुर
(D) इंडोनेशिया

Ans: (A) भारत


Q(2). दिल्ली पुलिस ने अपना ____ स्थापना दिवस मनाया है?

(A) 78वां
(B) 77वां
(C) 76वां
(D) 79वां

Ans: (A) 78वां


Q(3). खजुराहो में 139 कलाकारों ने लगातार कितने घंटे नृत्य कर शास्त्रीय नृत्य मैराथन का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?

(A) 24 घंटे
(B) 12 घंटे
(C) 10 घंटे
(D) 48 घंटे

Ans: (A) 24 घंटे


Q(4). किस राज्य सरकार ने राज्य में 'जादुई उपचार' पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दी है?

(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड
(C) त्रिपुरा
(D) असम

Ans: (D) असम


Q(5). राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) का 22वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है?

(A) 10 फरवरी 2025
(B) 15 फरवरी 2025
(C) 19 फरवरी 2025
(D) 23 फरवरी 2025

Ans: (C) 19 फरवरी 2025

Q(6). भारत के किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?

(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) सिक्किम

Ans: (B) मणिपुर


Q(7). 'विश्व चिंतन दिवस' किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 19 फरवरी
(B) 20 फरवरी
(C) 21 फरवरी
(D) 22 फरवरी

Ans: (D) 22 फरवरी


Q(8). वन विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत का कौन-सा राज्य अधिकतम गिद्धों वाला राज्य बन गया है?

(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) असम
(D) मध्य प्रदेश

Ans: (D) मध्य प्रदेश


Q(9). हाल ही में कहाँ अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी आयोजित हुई है?

(A) बेंगलुरु
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) इंदौर

Ans: (C) हैदराबाद


Q(10). हाल ही में मध्यप्रदेश के किस शहर में 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025' का आयोजन किया जाएगा?

(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) जबलपुर

Ans: (B) भोपाल


Q(11). प्रतिवर्ष किस तारीख को 'केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस' मनाया जाता है?
(A) 21 फरवरी
(B) 22 फरवरी
(C) 23 फरवरी
(D) 24 फरवरी

Ans: (D) 24 फरवरी / 24 February


Q(12). संविधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या 389 थी, जिसमें से __________ रियासतों के प्रतिनिधि थे ?

(A) 93
(B) 102
(C) 109
(D) 84

Ans: (A) 93

Q(13). भारत में पहली बार संविधान सभा के चुनाव कब हुए थे?
(A) 1947
(B) 1946
(C) 1949
(D) 1948

Ans: (B) 1946

Q(14). भारत के संविधान को बनाने वाली संविधान सभा में कितनी महिला सदस्य थीं?

(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 14

Ans: (C) 15

Q(15). निम्नलिखित में से कौन 1946 में मद्रास निर्वाचन क्षेत्र से संविधान सभा के सदस्य बने थे?

(A) हंसा जीवराज मेहता
(B) कमला चौधरी
(C) अम्मू स्वामीनाथन
(D) बेग़म ऐज़ाज़ रसूल

Ans: (C) अम्मू स्वामीनाथन

Q(16). संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?
(A) जुलाई 1948
(B) जनवरी 1950
(C) अगस्त 1945
(D) दिसंबर 1946

Ans: (D) दिसंबर 1946

Q(17). भारत की संविधान सभा ने किस वर्ष में कामकाज प्रारंभ किया?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1948

Ans: (B) 1946

Q(18). संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था?
(A) कूच बिहार
(B) कश्मीर
(C) हैदराबाद
(D) मैसूर

Ans: (C) हैदराबाद

Q(19). निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान सभा के पहले अध्यक्ष (अस्थायी) थे, जिसकी बैठक 9 दिसंबर 1946 को हुई थी?
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर

Ans: (B) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा
Q(20). 1946 में, निम्न में से किसे भारतीय संविधान सभा का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था?

(A) एस. सुब्रमण्यम अय्यर
(B) शचींद्रनाथ सान्याल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) सच्चिदानंद सिन्हा

Ans: (D) सच्चिदानंद सिन्हा

Q(21). भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) सच्चिदानंद सिन्हा
(C) बी. आर. अंबेडकर
(D) एच. बी. कामथ

Ans: (B) सच्चिदानंद सिन्हा

Q(22). संविधान सभा का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था?
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) जगजीवन राम

Ans: (A) डॉ राजेंद्र प्रसाद

Q(23). भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है ?
(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) रामनाथ कोविंद
(C) नरेंद्र मोदी
(D) प्रणब मुखर्जी

Ans: (A) द्रौपदी मुर्मू


Q(24). भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति कौन हैं?

(A) एम. वेंकैया नायडू
(B) जगदीप धनखड़
(C) हामिद अंसारी
(D) कृष्णकांत

Ans: (B) जगदीप धनखड़


Q(25). भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) मनमोहन सिंह
(C) एच. डी. देवेगौड़ा
(D) इंद्र कुमार गुजराल

Ans: (A) नरेंद्र मोदी

Q(1). निम्नलिखित में से कौन-सा उपग्रह चंद्रमा पर पानी की खोज के लिए नासा द्वारा लॉन्च किया गया है?

(A) मार्स रोवर
(B) लूनर ट्रेलब्लेज़र
(C) वॉयेजर 1
(D) हबल टेलीस्कोप

Ans: (B) लूनर ट्रेलब्लेज़र

Q(2). ACADA सिस्टम खरीदने के लिए भारतीय सेना ने किस कंपनी के साथ अनुबंध किया?

(A) DRDO
(B) HAL
(C) L&T
(D) ISRO

Ans: (C) L&T

Q(3). विश्व प्रोटीन दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 15 अगस्त
(B) 27 फरवरी
(C) 10 दिसंबर
(D) 5 जून

Ans: (B) 27 फरवरी

Q(4). भारत कॉलिंग कॉन्फ्रेंस 2025 का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने किया?

(A) निर्मला सीतारमण
(B) पीयूष गोयल
(C) अमित शाह
(D) राजनाथ सिंह

Ans: (B) पीयूष गोयल

Q(5). केंद्र सरकार ने दोषी सांसदों पर आजीवन प्रतिबंध की याचिका का विरोध क्यों किया?

(A) यह न्यायिक क्षेत्राधिकार से बाहर है
(B) यह असंवैधानिक है
(C) यह संसद के अधिकार क्षेत्र में आता है
(D) उपरोक्त सभी

Ans: (D) उपरोक्त सभी

Q(6). NASM-SR मिसाइल का हाल ही में सफल परीक्षण किस संगठन ने किया?

(A) ISRO
(B) DRDO और भारतीय नौसेना
(C) HAL
(D) भारतीय वायुसेना

Ans: (B) DRDO और भारतीय नौसेना

Q(7). ग्रीन ट्रांज़िशन अलायंस इंडिया किस देश द्वारा शुरू किया गया?

(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) डेनमार्क
(D) जर्मनी

Ans: (C) डेनमार्क
Q(8). पशु कल्याण बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमुख पुरस्कार कौन-कौन से हैं?

(A) जीव दया पुरस्कार और प्राणी मित्र पुरस्कार
(B) प्राणी मित्र पुरस्कार
(C) भारत रत्न
(D) जीव दया पुरस्कार

Ans: (A) जीव दया पुरस्कार और प्राणी मित्र पुरस्कार

Q(9). फिनटेक और मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए उद्योग संवर्धन विभाग ने किस कंपनी के साथ समझौता किया?

(A) Google
(B) Paytm
(C) Microsoft
(D) Amazon

Ans: (B) Paytm

Q(10). अमेरिका का नया गोल्ड कार्ड निवेश वीज़ा कितने डॉलर का निवेश करने पर मिलेगा?

(A) 1 मिलियन डॉलर
(B) 800,000 डॉलर
(C) 5 मिलियन डॉलर
(D) 10 मिलियन डॉलर

Ans: (B) 800,000 डॉलर

Q(11). निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सौरमंडल के सबसे ठंडे ग्रह की श्रेणी में आता है?

(A) यूरेनस
(B) नेपच्यून
(C) बुध
(D) मंगल

Ans: (A) यूरेनस

Q(12). ________ वह उपकरण है, जो भूकंप की तीव्रता को मापने में मदद करता है?

(A) मर्केलि स्केल
(B) सीस्मोग्राफ
(C) रिक्टर स्केल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) रिक्टर स्केल

Q(13). निम्नलिखित में से कौन सा लेख “शिक्षा के अधिकार” से संबंधित है?

(A) अनुच्छेद 21ए
(B) अनुच्छेद 29
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 226

Ans: (A) अनुच्छेद 21ए

Q(14). किस बंदरगाह को भारत के पहले हरित बंदरगाह के रूप में विकसित कहा जाता है?

(A) दीनदयाल बंदरगाह
(B) पारादीप
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) हल्दिया बंदरगाह

Ans: (D) हल्दिया बंदरगाह

Q(15). किस शैवाल को अंतरिक्ष शैवाल कहा जाता है?

(A) एसिटाबुलरिया
(B) ग्रेसिलेरिया
(C) क्लोरेला वल्गारिस
(D) बेलोनिया

Ans: (C) क्लोरेला वल्गारिस

Q(16). उस द्वीप का नाम क्या है जो भारत और श्रीलंका के बीच स्थित है?

(A) माजुली
(B) कच्चाथीवू
(C) चोराव
(D) मुनरो

Ans: (B) कच्चाथीवू

Q(17). भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पहले भारतीय गवर्नर कौन हैं?

(A) सीडी देशमुख
(B) सुकुमार सेन
(C) अमर्त्य सेन
(D) सी राजगोपालाचारी

Ans: (A) सीडी देशमुख

Q(18). निम्नलिखित में से किस वर्ष मणिपुर राज्य को अपनी पूर्ण आजीविका प्राप्त होती है?

(A) 1 मई 1960
(B) 20 फरवरी 1987
(C) 26 अप्रैल 1975
(D) 21 जनवरी 1972

Ans: (D) 21 जनवरी 1972

Q(19). कौन सा विटामिन न्यूक्लिक एसिड और लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है?

(A) विटामिन बी 6
(B) विटामिन बी 3
(C) विटामिन बी 10
(D) विटामिन बी 5

Ans: (C) विटामिन बी 10

Q(20). माध्यम के तापमान में वृद्धि, ध्वनि की गति को कैसे प्रभावित करती है?

(A) गति में कमी होती है
(B) गति बढ़ती है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) गति बढ़ती है

Q(21). चूहों को मारने के लिए निम्नलिखित में से किस रसायन का उपयोग किया जाता है?

(A) मैग्नीशियम सल्फेट
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) जिंक फास्फाइड
(D) पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट

Ans: (C) जिंक फास्फाइड

Q(22). भारतीय राज्य / केंद्र शासित प्रदेश और उनकी राजधानियाँ में बेमेल जोड़ी का चयन करें?

(A) तेलंगाना – हैदराबाद
(B) असम – दिसपुर
(C) लक्षद्वीप – कवारत्ती
(D) मध्य प्रदेश – लखनऊ

Ans: (D) मध्य प्रदेश – लखनऊ

Q(23). पृथ्वी की आयु की गणना में किस तत्व के समस्थानिक का उपयोग किया जाता है?

(A) कोबाल्ट
(B) कार्बन
(C) सोडियम
(D) रेडियम

Ans: (B) कार्बन

Q(24). किस वायसराय को “भारतीय रेलवे का जनक” कहा जाता है?

(A) लॉर्ड डफ़रिन
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) लॉर्ड डलहौजी

Q(25). निम्नलिखित में से कौन सी चिली की मुद्रा है?

(A) पेसो
(B) यूरो
(C) डॉलर
(D) पाउंड

Ans: (A) पेसो

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook