Delhi GK In Hindi - Delhi GK Quiz In Hindi - Delhi Quiz Hindi

दिल्ली, भारत की राजधानी और एक सांसदीय सभी राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र है। यह भारत की सबसे बड़ी शहरी क्षेत्र और सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर भी है। दिल्ली भारतीय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का केंद्र है, जिसमें कई प्राचीन स्मारक, मंदिर, और किले शामिल हैं।दिल्ली को चार क्षेत्रों में बाँटा गया है - पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, और उत्तरी दिल्ली।

दिल्ली का दूसरा नाम क्या है ?

शहर का इतिहास महाभारत के जितना ही पुराना है। इस शहर को इंद्रप्रस्थ के नाम से जाना जाता था, जहां कभी पांडव रहे थे। समय के साथ-साथ इंद्रप्रस्थ के आसपास आठ शहर : लाल कोट, दीनपनाह, किला राय पिथौरा, फिरोज़ाबाद, जहांपनाह, तुगलकाबाद और शाहजहानाबाद बसते रहे।

दिल्ली पर शासन करने वाला अंतिम हिंदू राजा कौन था ?

दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला अंतिम हिन्दू शासक पृथ्वीराज चौहान थे जिन्होंने 1211 ई. से 1227 ई. तक दिल्ली पर शासन किया , इतिहास में एक और राजा हुये जो बहुत ही कम दिनों के लिए दिल्ली की गद्दी पर बैठे उनका नाम था हेमू चंद्रा जिनको बाद में विक्रमादित्य की उपाधि दी गयी।

दिल्ली में कुल कितने शहर है ?

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 11 जिले हैं- उत्तर, उत्तर- पूर्व, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण- पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, नई- दिल्ली, मध्य, शाहदरा और पूर्व। दक्षिणी दिल्ली जिला दिल्ली के एनसीटी के 11 जिलों में से एक है।

दिल्ली की स्थापना किसने की ?

अनंगपाल तोमर ने 1052 में दिल्ली की स्थापना की। दिल्ली संग्रहालय में एक वीएस 1383 शिलालेख तोमरों द्वारा दिल्ली की स्थापना की पुष्टि करता है। उन्होंने 8वीं शताब्दी की शुरुआत में दिल्ली के तोमर राजवंश की स्थापना की और हरियाणा के अनंगपुर गांव में अपनी राजधानी बनाई।

दिल्ली क्या है सिटी या स्टेट ?

दिल्ली भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है, जिसमें 70 विधानसभा सीटें हैं। इसे भारत के सबसे अमीर केंद्रशासित प्रदेशों में से एक माना जाता है।

दिल्ली में क्या फेमस है ?

इन 5 जगहों के बिना अधूरी है दिल्ली : 1.अक्षरधाम मंदिर 2. इंडिया गेट 3. कुतुब मीनार ... 4. लाल किला ... 5. लोटस टेंपल

दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?

चौधरी ब्रह्म प्रकाश यादव (1918–1993) भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री थे। वे लोकसभा के सदस्य भी रहे।

दिल्ली का वर्तमान सीएम (CM ) कौन है ?

अरविंद केजरीवाल फरवरी 2015 से दिल्ली के वर्तमान और 7वें मुख्यमंत्री हैं।

दिल्ली सामान्य ज्ञान सवाल | General Knowledge Of Delhi In Hindi 2024

46. पूर्व प्रधानमंत्री राजीवगांधी के स्मारक को कहा जाता है ?

  • (A) किसान घाट
  • (B) समता स्थल
  • (C) एकता स्थल
  • (D) वीरभूमि

ADVERTISEMENT

47. किस व्यक्ति की समाधि स्थल को किसान घाट कहा जाता है ?

  • (A) बाबू जगजीवनराम
  • (B) चौधरी चरण सिंह
  • (C) लालबहादुर शास्त्री
  • (D) ज्ञानी जैल सिंह

48. भारत के पूर्व उपप्रधान मंत्री बाबू जगजीवनराम का समाधि स्थल है ?

  • (A) एकता स्थल
  • (B) वीरभूमि
  • (C) समता स्थल
  • (D) शक्ति स्थल

49. दिल्ली में चूड़ी वाली की हवेली किसे कहते है ?

  • (A) भूलभुलैया को
  • (B) खारी बाओली को
  • (C) भगीरथ पैलेस को
  • (D) इनमें से कोई नहीं

50. दिल्ली में बेगम समरू की कोठी के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) भागीरथ पैलेस
  • (B) खूनी दरवाजा
  • (C) भूलभुलैया
  • (D) खारी बाओली

51. दिल्ली के किस क्षेत्र में खारी बाओली स्थित है ?

  • (A) नई दिल्ली में
  • (B) पुरानी दिल्ली में
  • (C) जोर बाग में
  • (D) चांदनी चौक में

ADVERTISEMENT

52. दिल्ली में स्थित सफदरजंग के मकबरे का निर्माण कब हुआ था ?

  • (A) 1750-51 ई. में
  • (B) 1740-41 ई. में
  • (C) 1759-60 ई. में
  • (D) 1753-54 ई. में

53. दिल्ली में भूल भुलैया कहॉं स्थित है ?

  • (A) फतेहपुरी मस्जिद व लाहौरी गेट के बीच में
  • (B) कुतुब-महरौली मार्ग पर
  • (C) चांदनी चौक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

54. दिल्ली के किस मुगल शासक के शासनकाल में अतगा खां न्याय मंत्री था ?

  • (A) शाहआलम
  • (B) अलाउद्दीन खिलजी
  • (C) अकबर
  • (D) नादिरशाह

55. दिल्ली में अतगा खां का मकबरा निजामुद्दीन इलाके में स्थित है, इस मकबरे का निर्माण किसके शासन काल में हुआ था ?

  • (A) शाहजहां
  • (B) अकबर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) जहांगीर

56. निम्न में किसको वास्त कला का नगीना कहा जाता है ?

  • (A) शेरमंडल को
  • (B) अतगा खां का मकबरे को
  • (C) लाल किले को
  • (D) मदरसा हौजखास को

57. 1352 ई. ने दिल्ली के किस शासक ने मदरसा हौजखास की मदद करवायी थी ?

  • (A) शेरशाह सूरी ने
  • (B) फिरोजशाह तुगलक ने
  • (C) हुमायू ने
  • (D) अकबर ने

ADVERTISEMENT

58. निम्न में से किस शहर में मदरसा हौजखास स्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) दिल्ली
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) मथुरा

59. दिल्ली में कालकाजी मन्दिर स्थित है ?

  • (A) हरि कृष्ण पहाड़ी पर
  • (B) लाल किले में
  • (C) नेहरू प्लेस के दक्षिण में
  • (D) चांदनी-चौक

60. निम्न में से किस मन्दिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) छतरपुर मन्दिर
  • (B) श्री राधा पार्थसारथी मन्दिर
  • (C) बिड़ला मन्दिर
  • (D) अक्षरधाम मन्दिर

दिल्ली सामान्य ज्ञान एक नजर में

Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz

Science GK GK Question Computer GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook