December 2024 Current Affairs In Hindi - Current Affairs

सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : दिसंबर, 2024 | Current Affairs December 2024

1. केंद्र सरकार ने विदेशों में संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए कितने ‘वन स्टॉप सेंटर’-OSC के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?

(A) 05

(B) 09

(C) 12

(D) 16

उत्तर- 09

2. दो दिवसीय ‘मे-गोंग महोत्सव 2024’ कहाँ शुरू हुआ है?

(A) नागालैंड

(B) सिक्किम

(C) मेघालय

(D) मणिपुर

उत्तर- मेघालय

3. अफ्रीकी देश चाड ने किस देश के साथ सुरक्षा और रक्षा सहयोग समझौते को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है?

(A) स्पेन

(B) फ्रांस

(C) अमरीका

(D) जर्मनी

उत्तर- फ्रांस

4. 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित ICFT-यूनेस्को गांधी पदक किस विदेशी फिल्म को दिया गया है?

(A) ड्राई सीजन

(B) आदुजीविथम

(C) क्रॉसिंग

(D) टॉक्सिक

उत्तर- क्रॉसिंग

5. तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव-2024 (Ashtalakshmi Mahotsav) का आयोजन कहां किया जाएगा?

(A) कोलकाता

(B) नई दिल्ली

(C) पटना

(D) जयपुर

उत्तर- नई दिल्ली

6. रातापानी वन्यजीव अभयारण्य को किस राज्य का आठवां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है?

(a) राजस्थान

(b) महाराष्ट्र

(c) मध्य प्रदेश

(d) छत्तीसगढ़

उत्तर- (c) मध्य प्रदेश

7. यूनेस्को ने हाल ही में किस भारतीय राज्य को हेरिटेज पर्यटन के लिए टॉप डेस्टिनेशन घोषित किया है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) पश्चिम बंगाल

उत्तर- (d) पश्चिम बंगाल

8. हाल ही में यूएसए ने यूक्रेन के लिए कितने मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान की?

(a) 525 मिलियन डॉलर

(b) 625 मिलियन डॉलर

(c) 725 मिलियन डॉलर

(d) 825 मिलियन डॉलर

उत्तर- (c) 725 मिलियन डॉलर

9. बिहार पवेलियन को 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) सिल्वर

(b) गोल्ड

(c) ब्रॉन्ज

(d) प्लेटिनम

उत्तर- (b) गोल्ड

10. वर्ल्ड मेरीटाइम कांफ्रेंस 2024 की मेजबानी कौन-सा शहर कर रहा है?

(a) कोलकाता

(b) मुंबई

(c) चेन्नई

(d) गोवा

उत्तर- (c) चेन्नई

Important Notes :-

हर वर्ष 01 दिसंबर को दुनियाभर में HIV AIDS के प्रति जागरूकता फैलाने, पीड़ितों को समर्थन देने और समाज में फैली भ्रांतियों को खत्म करने के लिए ‘विश्व एड्स दिवस’ (World AIDS Day 2024) मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में वर्ल्‍ड एड्स डे की थीम है ‘Take the Rights Path: My Health My Right।

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता का स्‍तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 1 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 317 दर्ज किया गया है।

महाराष्‍ट्र में नवनिर्वाचित ‘महायुति सरकार’ का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की हैं।

नागालैंड का प्रसिद्ध ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ (Hornbill Festival 2024) के 25वें संस्करण का आगाज 01 दिसंबर से नागा हेरिटेज विलेज किसामा में होने जा रहा है। 10 दिवसीय इस आयोजन में नागा जनजातियों की समृद्ध परंपराओं, संस्कृति और जीवन का उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ में चार देश वेल्स, अमेरिका, जापान और पेरू भागीदार हैं। वहीं सिक्किम और तेलंगाना को फेस्टिवल का भागीदार राज्य घोषित किया गया है।

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने 30 नवंबर को ओमान के मस्कट में जूनियर एशिया कप के पूल A मैच में चीनी ताइपे को 16-0 से हराया है। इस मुकाबले में दिलराज सिंह ने चार गोल किए जबकि रोशन कुजूर ने हैट्रिक लगाई।

टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप 2024 के एक मुकाबले में 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा। जवाब में, टीम इंडिया 237 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और उसे 44 रनों से हार मिली।

दिल्ली हाट, INA मार्किट में वस्त्र मंत्रालय द्वारा 01 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक ‘मास्टर क्रिएशन’ हस्तशिल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कारीगरों को उनके कौशल का प्रदर्शन करने और अपने उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं को बेचने के लिए एक मंच प्रदान करके उन्हें बढ़ावा देना और उनका समर्थन करना है।

सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force Foundation Day) का 01 दिसंबर, 2024 को 59वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। BSF भारत की सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाला एक प्रमुख सशस्त्र बल है। बता दें कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद देश की सीमाओं को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने के लिए 1 दिसंबर, 1965 को बीएसएफ की स्थापना की गई थी।

अभिनेता ‘विक्रांत मैसी’ (Vikrant Massey) को 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के भव्य समापन समारोह में प्रतिष्ठित ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।

हाल ही में ‘स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (SAIL) ने जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड के साथ मुंबई में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों, व्यापक उद्योग विशेषज्ञता और नवाचार और स्थिरता के लिए साझा दृष्टिकोण सहित दोनों कंपनियों की संयुक्त शक्तियों का लाभ उठाना है।

रक्षा मंत्रालय ने 30 नवंबर को ‘कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड’ के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए है। इसके अनुसार एक हजार दो सौ करोड़ रुपये की अधिक की लागत से ‘आईएनएस विक्रमादित्‍य’ (INS Vikramaditya) की मरम्‍मत की जाएगी।

भारतीय सशस्त्र बलों और सिंगापुर के सशस्त्र बलों का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अग्नि योद्धा 2024’ महाराष्ट्र के देवलाली में 30 नवंबर को संपन्न हो गया है। तीन दिन का यह अभ्‍यास 28 नवंबर को शुरू हुआ था।

टॉप 10 December करंट अफेयर्स 2024

1. डॉनल्ड ट्रंप ने किन्हें FBI का डायरेक्टर नियुक्त किया है?

A) काश पटेल

B) विवेक रामास्वामी

C) जय भट्टाचार्य

उत्तर- A) काश पटेल

2. डॉनल्ड ट्रंप ने फ्रांस में राजदूत का पद किन्हें दिया है?

A) चार्ल्स कुशनर

B) जेरेड कुशनर

C) इलॉन मस्क

उत्तर- A) चार्ल्स कुशनर

3. ICC का अध्यक्ष बनने वाले जय शाह कौन से नंबर के भारतीय हैं?

A) चौथे

B) पांचवें

C) तीसरे

उत्तर- B) 5वें

4. सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का महिला सिंगल्स खिताब किस बैडमिंडन खिलाड़ी ने जीता?

A) पी. वी. सिंधु

B) वू लुओ यू

C) तनीषा क्रास्टो

उत्तर- A) पी. वी. सिंधु

5. किस राज्य ने नए साल से पर्यटकों की एंट्री पर ग्रीन सेस लेने का फैसला लिया?

A) हिमाचल प्रदेश

B) उत्तराखंड

C) केरल

उत्तर- B) उत्तराखंड

6. संभल में हिंसा भड़काने के मामले में वहां के सांसद भी आरोपी हैं, उनका नाम क्या है?

A) जियाउर्रहमान बर्क

B) असदुद्दीन ओवैसी

C) आजम खान

उत्तर- A) जियाउर्रहमान बर्क

7. वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ घटकर 5.4% पर आ गई है। सालभर पहले समान तिमाही में यह कितने फीसदी थी?

A) 4.3%

B) 8.1%

C) 6.7%

उत्तर- B) 8.1%

8. भारत फिर से संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग (PBC) का सदस्य बना है। पीबीसी में कितने सदस्य देश हैं?

A) 31

B) 30

C) 29

उत्तर- B) 30

9. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर किस मामले में छापे पड़े हैं?

A) अश्लील कंटेंट से जुड़ा मनीलॉन्ड्रिंग केस

B) फिल्मों की कमाई से जुड़ा मामला

C) IPL में रिश्वतखोरी का केस

उत्तर- A) अश्लील कंटेंट से जुड़ा मनीलॉन्ड्रिंग केस

10. भारत के किस राज्य में दिसंबर में हॉर्नबिल फेस्टिवल मनाया जाता है?

A) नगालैंड

B) त्रिपुरा

C) मिजोरम

उत्तर- A) नगालैंड

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook