Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

106. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?

  • (A) क्रैशिंग
  • (B) ट्रैकिंग
  • (C) फॉर्मेटिंग
  • (D) डाइसिंग

ADVERTISEMENT

107. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?

  • (A) फ्लॉपी
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) CD
  • (D) RAM

108. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?

  • (A) डिवाइस
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) डायरेक्ट मेमोरी

109. डीवीडी (DVD) क्या है ?

  • (A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
  • (B) डिजिटल वीडियो डिस्क
  • (C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
  • (D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क

110. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?

  • (A) DIMM
  • (B) BUS
  • (C) ALU
  • (D) Register

111. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?

  • (A) पेरिफेरल्स
  • (B) फ्लैश मेमोरी
  • (C) CMOS
  • (D) BUS

ADVERTISEMENT

112. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?

  • (A) मदर बोर्ड
  • (B) फादर बोर्ड
  • (C) की बोर्ड
  • (D) ये सभी

113. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?

  • (A) पब्लिक कंप्यूटर
  • (B) पर्सनल कंप्यूटर
  • (C) प्राइवेट कंप्यूटर
  • (D) (B) और (C) दोनों

114. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?

  • (A) रिंग
  • (B) पोर्ट
  • (C) बस
  • (D) येश

115. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?

  • (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
  • (B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
  • (C) इण्डियन ब्रेन मशीन
  • (D) इण्डियन विजनेस मशीन

116. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?

  • (A) BUS
  • (B) MINI
  • (C) USB
  • (D) MIDI

117. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?

  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) प्रोसैसर
  • (C) सेमी कंडक्टर
  • (D) कोप्रोसैसर

ADVERTISEMENT

118. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?

  • (A) CPU
  • (B) फ्लॉपी डिस्क
  • (C) डिस्क ड्राइव
  • (D) हार्डवेयर

119. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?

  • (A) हार्ड डिस्क
  • (B) ROM
  • (C) RAM
  • (D) सर्किट बोर्ड

120. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?

  • (A) CPU
  • (B) पेरिफेरल डिवाइस
  • (C) स्लॉट
  • (D) पेग्स

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook