Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK
कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
871. डीवीडी (DVD) का उदाहरण इनमें से कौन सा है ?
- (A) हार्ड डिस्क
- (B) ऑब्जेक्ट डिस्क
- (C) आउटपुट डिवाइस
- (D) ऑप्टिकल डिस्क
ADVERTISEMENT
872. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी इनमें से किन को कहा जाता है ?
- (A) प्राथमिक स्टोरेज
- (B) आंतरिक मेमोरी
- (C) प्राइमरी मेमोरी
- (D) ये सभी
873. w.w.w प्रोटोकॉल का उपयोग इनमें से कौन करता है ?
- (A) WBC
- (B) FTP
- (C) MTP
- (D) HTTP
874. परिचालन सम्पन्न करता है ?
- (A) ASCII
- (B) एल्गोरिद्म
- (C) अर्थमैटिक
- (D) कोई नहीं इनमें से
875. भारत में इंटरनेट की सुबिधा कब से प्रारंभ हुई थी ?
- (A) 1993
- (B) 1994
- (C) 1995
- (D) 1992
876. वेबसाइट का एड्रेस निम्नलिखित में से कहलाता है ?
- (A) URL
- (B) User Address
- (C) User ID
- (D) ये सभी
ADVERTISEMENT
877. कंप्यूटर के अंदर अधिकांश प्रोसेसिंग इन में से किसमें होती है ?
- (A) RAM
- (B) मेमोरी
- (C) मदरबोर्ड
- (D) CPU
878. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा और किसी और किस और नाम जाता है ?
- (A) ऑप्टिकल डिस्क
- (B) ऑब्जेक्ट डिस्क
- (C) प्रोजेक्ट डिस्क
- (D) ये सभी
879. इनमें से सबसे कॉमन प्रकार के स्टोरेज डिवाइस कौन सी है ?
- (A) मैग्नेटिक
- (B) ऑप्टिकल
- (C) परसिरटेंट
- (D) इनमे से कोई नही
880. सबसे तेज कंप्यूटर इनमें से कौन सा होता है ?
- (A) माइक्रो कंप्यूटर
- (B) सुपर कंप्यूटर
- (C) मिनी कंप्यूटर
- (D) मेनफ्रेम कंप्यूटर
881. माइक्रोप्रोसेसर इनमें से कौन से पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
- (A) द्वितीय पीढ़ी
- (B) तृतीय पीढ़ी
- (C) चतुर्थ पीढ़ी
- (D) प्रथम पीढ़ी
882. इनमें से कौन सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
- (A) मॉनिटर
- (B) प्लॉटर
- (C) टचस्क्रीन
- (D) प्रिन्टर
ADVERTISEMENT
883. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किए जाने वाला इनपुट डिवाइस कौन सा है ?
- (A) प्रिन्टर
- (B) की-बोर्ड
- (C) स्कैनर
- (D) माउस
884. इनमें से, कौन-सी विंडोज की एक वैध फाइल सिस्टम नहीं है ?
- (A) exFAT
- (B) FAT8
- (C) FAT32
- (D) NTFS
885. मॉनिटर के डिस्प्ले का आकार को इनमें से कैसे मापा जाता है ?
- (A) जिग-जैग
- (B) डायगोनली
- (C) हॉरिजॉन्टली
- (D) वर्टिकली
Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज
Computer In Hindi |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook