Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

Top 100 Computer GK

31. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?

  • (A) इनटेल
  • (B) विशेष कार्य कार्ड
  • (C) RAM
  • (D) CPU

ADVERTISEMENT

32. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?

  • (A) सॉफ्टवेयर
  • (B) माइक्रोचिप
  • (C) मॅक्रोचिप
  • (D) सभी कथन सत्य है

33. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?

  • (A) मेमोरी
  • (B) डाटा
  • (C) आउटपुट
  • (D) इनपुट

34. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?

  • (A) मेमोरी द्वारा
  • (B) सी पी यू द्वारा
  • (C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
  • (D) पेरिफेरल्स द्वारा

35. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?

  • (A) आउटपुट
  • (B) प्रोसेस
  • (C) इनपुट
  • (D) सभी

36. सी पी यू का मुख्य घटक है ?

  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) मेमोरी
  • (C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

37. कंप्यूटर की क्षमता है ?

  • (A) निम्न
  • (B) उच्च
  • (C) सीमित
  • (D) असीमित

38. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?

  • (A) मानव
  • (B) कृत्रिम
  • (C) शुद्ध
  • (D) अन्य

39. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?

  • (A) सामान्य
  • (B) उच्च
  • (C) निम्न
  • (D) औसत

40. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?

  • (A) कंप्यूटर
  • (B) मानव-मन
  • (C) दोनों में बराबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

41. E.D.P क्या है ?

  • (A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
  • (B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
  • (C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
  • (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

42. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?

  • (A) डेटा को
  • (B) संख्याओं को
  • (C) एकत्रित डेटा को
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

43. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

  • (A) चिन्ह को
  • (B) संख्या को
  • (C) दी गई सूचनाओं को
  • (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

44. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?

  • (A) मेमोरी
  • (B) स्टोरेज
  • (C) सी पी यू
  • (D) इनपुट-आउटपुट यूनिट

45. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?

  • (A) एल्गोरिथ्म
  • (B) इनपुट
  • (C) आउटपुट
  • (D) कैलक्युलेशन्स

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook