Computer GK Test In Hindi - Computer GK Test Online - Online Test Computer Gk In Hindi - Online Computer GK Test
यहाँ कंप्यूटर से संबन्धित 20 Questions है और सभी के चार Options दिए गए है । आप एक नोट बुक लेके बैठे और अपना सही Answer, Question नंबर के साथ लिखे और निचे सबका सही Answer दिया गया है अंत में उस से मिला ले और फिर देखे आपका कितना सही है।
Check Your General Knowledge, All The Best ......😊
1) सबसे पहले कंप्यूटर का नाम क्या था ❓
A) ATLAS
B) विंडोज
C) लिनक्स
D) ENIAC
2) भारत में सबसे पहले किस कंप्यूटर को बनाया गया था ❓
A) परम
B) सुपर
C) सिद्धार्थ
D) गौतम
3) विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ❓
A) 15 दिसम्बर
B) 17 जनवरी
C) 7 जुलाई
D) 2 दिसम्बर
4) आधुनिक कंप्यूटर की खोज किस वर्ष की गयी थी ❓
A) 1945
B) 1946
C) 1947
D) 1948
5) कौन कुछ समय के लिए ही डेटा को स्टोर करके रखता है ❓
A) DVD
B) Hard-drive
C) RAM
D) ROM
6) भारत में इंटरनेट की शुरुआत किस वर्ष हुई ❓
A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997
7) विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ❓
A) 1945
B) 1967
C) 1976
D) 1985
8) निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ❓
A) COBOL
B) BASIC
C) PASCAL
D) FORTRAN
9) USB की खोज किसने की हैं ❓
A) विराट कोहली
B) अजय भट्ट
C) जेम्स गोसलिंग
D) Dennis M. Ritchie
10) निम्न में से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कौन है ❓
A) कम्पाइलर
B) असेम्बलर
C) डिबगर
D) MS Paint
11) निम्नलिखित में से कौन Volatile मैमोरी है ❓
A) RAM
B) ROM
C) CD DRIVE
D) EPROM
12) BIOS का इस्तेमाल किसके द्वारा किया जाता है ❓
A) ऑपरेटिंग सिस्टम
B) कम्पाइलर
C) इंटरप्रेटर
D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
13) मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना मे होती है ❓
(A) सामान्य
(B) उच्च k
(C) औसत
(D) निम्न
14) निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ❓
(A) बबल मेमोरीज
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) सी डी–रोम
(D) कोर मेमोरीज
15) मल्टी प्रोग्रामिंग इनमें से कौन सी पीढ़ी का कंप्यूटर में शुरू किया गया था ❓
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
16) दुनिया का पहला सुपर कंप्यूटर क्रे. क्रे. 1 किस वर्ष बनाया गया था ❓
(A) 1978
(B) 1976
(C) 1979
(D) 1975
17) पर्सनल कंप्यूटर पर सबसे पहले पुस्तक किसने लिखी थी ❓
(A) टेड नेल्सन
(B) जेम्स केल्विन
(C) अलीना काफ्फ
(D) चार्ल्स बेब्स
18) लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ❓
(A) प्रॉपराइटरी
(B) हिडेन टाइप
(C) ओपन सोर्स
(D) शेयरवेयर
19) प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे ❓
(A) ट्रांजिस्टर
(B) मैग्नेटिक कोर
(C) वैक्यूम ट्यूब
(D) सिलिकॉन चिप
20) इनमें से, Windows 10 को किस वर्ष लॉन्च किया गया था ❓
(A) 2012
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2013
क्या आपने सारे सवाल का जवाब सोच के रख लिया ❓ तो चलिए अब नीचे button पे क्लिक कीजिए और अपने Answer से निचे के Answer शीट से मिला लीजिये।Thank You! 😊