Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1291. ग्रामीण क्षेत्रों में जल का कीटाणुनाशन किया जाता है ?

  • (A) क्लोरिन द्वारा
  • (B) पोटेशियम परमैंगनेट द्वारा
  • (C) सोडियम सल्फेट द्वारा
  • (D) सोडियम क्लोराइड द्वारा

ADVERTISEMENT

1292. पोटेशियम परमैंगनेट जल को ?

  • (A) पारदर्शक बनाता है
  • (B) दुर्गन्ध मुक्त बनाता है
  • (C) स्वादिष्ट बनाता है
  • (D) कीटाणु रहित बना देता है

1293. निम्न में से कौन सा विद्युत का चालक है ?

  • (A) रबड़
  • (B) शुद्ध जल
  • (C) बेंजीन
  • (D) लवण जल

1294. समुद्री जल से शुद्ध जल को किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है ?

  • (A) संघनन द्वारा
  • (B) वाष्पन के द्वारा
  • (C) प्रभाजी आसवन के द्वारा
  • (D) आसवन द्वारा

1295. जल की अस्थाई कठोरता किस के कारण होती है ?

  • (A) Ca और Mg के क्लोराइड
  • (B) Ca और Mg के सल्फेट्स
  • (C) Ca और Mg के बाइकार्बोनेट
  • (D) Ca और Mg के कार्बोनेट

1296. जल में स्थायी कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होती है ?

  • (A) मैग्नीशियम और कैल्सियम के सल्फेट
  • (B) सोडियम और मैग्नीशियम के कार्बोनेट
  • (C) मैग्नीशियम और कैल्सियम के बाईकार्बोनेट
  • (D) सोडियम और पोटेशियम के सल्फेट

ADVERTISEMENT

1297. केतली में पानी के उबलने पर उसकी आंतरिक परत पर सफ़ेद पदार्थ की एक परत जम जाती है , वह परत है ?

  • (A) मैग्नीशियम क्लोराइड की
  • (B) Ca और Mg के कार्बोनेट की
  • (C) सोडियम क्लोराइड की
  • (D) कैल्शियम क्लोराइड की

1298. एक नाभकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य है ?

  • (A) न्यूट्रॉन की गति को बढ़ाना
  • (B) नाभकीय क्रिया को रोकना
  • (C) न्यूट्रॉन की गति को कम करना
  • (D) रिएक्टर को ठंडा करना

1299. न्यूक्लियर रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग शीतलक रूप में किया जाता है भारी जल ?

  • (A) ओजोनीकृत जल होता है
  • (B) भारी धातु के खनिजों से युक्त जल होता है
  • (C) हाइड्रोजन के भारी आइसोटोप से युक्त जल होता है
  • (D) खनिज समृद्ध जल होता है

1300. भारी पानी' (गुरु जल ) का रासायनिक संघटन क्या होता है ?

  • (A) H₂O
  • (B) HDO
  • (C) D₂O
  • (D) H₂O₂

1301. भारी जल अणु भार है ?

  • (A) 20
  • (B) 18
  • (C) 22
  • (D) 24

1302. पानी में क्या होने पर उसे भारी कहा जाता है ?

  • (A) ऑक्सीजन का भारी समस्थानिक
  • (B) हाइड्रोजन परमाणु की अणु संख्या `
  • (C) ऑक्सीजन परमाणु की अणु संख्या
  • (D) हाइड्रोजन का भारी समस्थानिक

ADVERTISEMENT

1303. भारी जल एक प्रकार का ?

  • (A) मंदक है
  • (B) अयस्क है
  • (C) ईंधन है
  • (D) शीतलक है

1304. बालों की ब्लीचिंग में प्रयुक्त होता है ?

  • (A) ओक्जैलिक अम्ल
  • (B) हाइड्रोजनपरऑक्साइड
  • (C) भारी जल
  • (D) सल्फ्यूरिक अम्ल

1305. पुराने तैल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम आता हैं ?

  • (A) ओक्जैलिक अम्ल
  • (B) हाइड्रोजनपरऑक्साइड
  • (C) भारी जल
  • (D) सल्फ्यूरिक अम्ल

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook