Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz
रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1111. निम्न में कौन सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्यास्थ है ?
- (A) इस्पात
- (B) कांच
- (C) प्लास्टिक
- (D) रबड़
ADVERTISEMENT
1112. यशदलेपन में लोहे पर किसकी परत चढ़ायी जाती है ?
- (A) जस्ता
- (B) निकल
- (C) ताम्बा
- (D) टिन
1113. हरा कसीस (Green Vitrio) का रासायनिक सूत्र है ?
- (A) FeSO₄-7H₂O
- (B) CuSO₄-5H₂O
- (C) ZnSO₄-7H₂O
- (D) CaSO₄-2H₂O
1114. अयस्क को जंग से बचाने के लिए कौन सी प्रक्रिया लाभकारी नही है ?
- (A) ग्रीज लगाना
- (B) पेंट करना
- (C) जस्ते की परत लगाना
- (D) अनीलन
1115. मोहर लवण (Mohr's Salt) का रासायनिक सूत्र है ?
- (A) Na₂B₄O₇-10H₂O
- (B) NaNH₄-HPO₄-H₂O
- (C) K₂SO₄-AI₂(SO₄)₃-24H₂O
- (D) FeSO₄(NH₄)₂SO₄-24H₂O
1116. किस पदार्थ को लगाने से कटे हुए भाग से रक्त बहना रुक जाएगा ?
- (A) पोटेशियम क्लोराइड
- (B) अमोनियम क्लोराइड
- (C) फेरिक क्लोराइड
- (D) सोडियम क्लोराइड
ADVERTISEMENT
1117. हर थोथा या हरा कसीस किस रासायनिक पदार्थ का प्रचलित नाम है ?
- (A) जिंक सल्फेट
- (B) मैग्नीशियम सल्फेट
- (C) फेरस सल्फेट
- (D) कॉपर सल्फेट
1118. रक्त लप्त लौह पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है ?
- (A) H₂
- (B) H₂O₂
- (C) N₂
- (D) CO + H₂
1119. मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया ?
- (A) चांदी
- (B) तांबा
- (C) लोहा
- (D) सोना
1120. वे कौन-सी दो धातुएं है जो सिल्वर रंग की नहीं होती ?
- (A) ताम्बा और सोना
- (B) पैलिडीनम और प्लैटिनम
- (C) निकल और जिंक
- (D) सिडियम और मैग्नीशियम
1121. वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है ,वह धातु है ?
- (A) चांदी
- (B) निकेल
- (C) जस्ता
- (D) तांबा
1122. निम्न में से कौन धातु पीतल ,कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में अभय घटक के रूप में विद्यमान रहती है ?
- (A) तांबा
- (B) टिन
- (C) जस्ता
- (D) एंटीमनी
ADVERTISEMENT
1123. तड़ित चालक निर्मित होते हैं ?
- (A) तांबा
- (B) एलुमिनियम
- (C) इस्पात
- (D) लोहा
1124. कांसा मिश्रित धातु (Alloy) है ?
- (A) ताम्बा एवं चांदी का
- (B) तांबा एवं जस्ता का
- (C) तांबा एवं सीसा का
- (D) तांबा एवं टिन का
1125. निम्न में से कौन सा विद्युत का अच्छा चालक होता है ?
- (A) सिलिकॉन
- (B) कॉपर
- (C) सिरामिक
- (D) लोहा
Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook