Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

826. टेफ्लानक्या है ?

  • (A) रोगाणुनाशक
  • (B) कीटनाशक
  • (C) फलुओरो कार्बन
  • (D) हाइड्रोकार्बन

ADVERTISEMENT

827. ऑरर्लान किससे बनने वाला पोलिमर है ?

  • (A) विनाइल क्लोराइड
  • (B) टेट्राफ्लुओरो एथिलीन
  • (C) एक्रिलोनाइट्राइल
  • (D) निओप्रीन

828. क्लोरो इथिलीन के बहुलीकरण से प्राप्त होता है ?

  • (A) PVC
  • (B) पॉलीथीन
  • (C) यूरिया
  • (D) रबड़

829. फोटोग्राफी के निर्माण में किस अम्ल को प्रयोग करते हैं ?

  • (A) ओक्जैलिक अम्ल
  • (B) एसिटिक अम्ल
  • (C) फॉर्मिकक अम्ल
  • (D) सिट्रिक अम्ल

830. फोटोग्राफी में ओक्जैलिक अम्ल का प्रयोग किस रूप में होता है ?

  • (A) कैल्शियम ओक्जैलेट
  • (B) सोडियम ओक्जैलेट
  • (C) फेरस ओक्जैलेट
  • (D) डाइएथिल ओक्जैलेट

831. स्याही के धब्बों को मिटाने में प्रयुक्त है ?

  • (A) ओक्जैलिक अम्ल
  • (B) बोरिक अम्ल
  • (C) बेन्जोइक अम्ल
  • (D) एसिटिक अम्ल

ADVERTISEMENT

832. मानव के गुर्दे में बनने वाली पत्थरी प्रायः बनी होती है ?

  • (A) सोडियम एसिटेट से
  • (B) मैग्नीशियम सल्फेट से
  • (C) कैल्शियम से
  • (D) कैल्शियम ओक्जैलेट से

833. निम्न कार्बन यौगिकों में से किसे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है ?

  • (A) बेन्जोइक अम्ल
  • (B) सेनैमिक अम्ल
  • (C) ओक्जैलिक अम्ल
  • (D) थैलिक अम्ल

834. पौधों की कोशिकाओं में ओकजैलिक अम्ल किस रूप में होता है ?

  • (A) जिंक ओक्जैलेट
  • (B) पोटेशियम ओक्जैलेट
  • (C) सोडियम ओक्जैलेट
  • (D) कैल्शियम ओक्जैलेट

835. आयडोफॉर्म का उपयोग किस रूप में किया जाता है ?

  • (A) पीड़ारोधी
  • (B) संज्ञाहार
  • (C) ज्वररोधी
  • (D) पूर्तिरोधी

836. आयडोफॉर्म का उपयोग किस रूप में किया जाता है ?

  • (A) पीड़ारोधी
  • (B) संज्ञाहार
  • (C) ज्वररोधी
  • (D) पूर्तिरोधी

837. किस कार्बनिक यौगिक को सबसे पहले प्रयोगशाला में तैयार किया गया ?

  • (A) इथेन
  • (B) यूरिया
  • (C) मीथेन
  • (D) इथिलीन

ADVERTISEMENT

838. यूरिया का रासायनिक सूत्र होता है ?

  • (A) NH₂CONH₂
  • (B) NH₃
  • (C) NH₂CONH₄
  • (D) NH₄CI

839. निम्न में से किसे कार्बामाइड के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) यूरिया
  • (B) ग्लिसरीन
  • (C) कार्बोनेट
  • (D) प्रोटीन

840. यूरिया उर्वरक में नाइट्रोजन किस रूप में होता है ?

  • (A) नाइट्राइट
  • (B) एमाइड
  • (C) नाइट्रेट
  • (D) अमोनियम

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook