Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

616. किस कक्षा या शैल में इलेक्ट्रॉन की सबसे कम संख्या होती है ?

  • (A) K-कक्षा
  • (B) L-कक्षा
  • (C) M-कक्षा
  • (D) N-कक्षा

ADVERTISEMENT

617. हाइड्रोजन परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या है ?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 0

618. निम्नलिखित में से किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 13, 1 है ?

  • (A) क्रोमियम
  • (B) कॉपर
  • (C) सिल्वर
  • (D) पैलेडियम

619. 2, 8, 2 विन्यास वाले तत्व की संयोजकता है ?

  • (A) 2
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 0

620. निम्नलिखित में कौन-सा एक कण आवेश रहित है ?

  • (A) इलेक्ट्रॉन
  • (B) प्रोटॉन
  • (C) न्यूट्रॉन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

621. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?

  • (A) प्रोटॉनों की संख्या पर
  • (B) न्यूट्रॉनों की संख्या पर
  • (C) परमाणु भार पर
  • (D) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर

ADVERTISEMENT

622. नाभिक की द्रव्यमान संख्या है ?

  • (A) नाभिक में न्यूक्लिऑनों की संख्या
  • (B) नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या
  • (C) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

623. 'आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक' किसे माना जाता है ?

  • (A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
  • (B) ओटो हॉन
  • (C) मेंडलीफ
  • (D) एंटोनी लवोइसिएर

624. द्रव्य की अवस्थाओं की अधिकतम संख्या क्या है ?

  • (A) तीन
  • (B) चार
  • (C) पाँच
  • (D) परिवर्तनशील

625. सामान्यतः द्रव्य की अवस्थाओं के भौतिक वर्गीकरण में अवस्था शामिल नहीं होती है ?

  • (A) कोलाइडल
  • (B) गैसीय
  • (C) द्रव
  • (D) ठोस

626. विज्ञान के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा गुण मिश्रण का नहीं है ?

  • (A) इसकी संरचना नियत होती है
  • (B) यह दो या अधिक तत्वों अथवा यौगिकों द्वारा बनता है
  • (C) इसे भौतिक तरीकों से अलग किया जा सकता है
  • (D) किसी मिश्रण के घटक अपने गुणों को बनाए रखते हैं

627. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है ?

  • (A) पानी हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का मिश्रण है
  • (B) पानी नाइट्रोजन और ऑक्सीजन का एक यौगिक है
  • (C) पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का एक यौगिक है
  • (D) पानी एक मूल तत्व है

ADVERTISEMENT

628. हवा एक है ?

  • (A) शुद्ध मिश्रण
  • (B) केवल यौगिकों का मिश्रण
  • (C) केवल तत्वों का मिश्रण
  • (D) दोनों तत्वों और यौगिकों का मिश्रण

629. किसी तत्व का परमाणु भार ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से किसके साथ उस तत्व के परमाणु भार की तुलना की जाती है ?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) कार्बन

630. 'विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है, यह सर्वप्रथम किसने कहा ?

  • (A) डाल्टन ने
  • (B) कणाद ने
  • (C) रदरफोर्ड ने
  • (D) एवोगाड्रो ने

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook