Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

541. निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि है ?

  • (A) दूरी
  • (B) समय
  • (C) विस्थापन
  • (D) चाल

ADVERTISEMENT

542. रक्त दाब नापने का यंत्र है ?

  • (A) स्फिग्नोमैनोमीटर
  • (B) अमीटर
  • (C) बोलोमीटर
  • (D) बैरोमीटर

543. गैसों का दाब मापने का यंत्र है ?

  • (A) हाइग्रोमीटर
  • (B) फोनोमीटर
  • (C) फैदोमीटर
  • (D) मैनोमीटर

544. ध्वनि की तीव्रता मापने का यंत्र है ?

  • (A) क्रोनोमीटर
  • (B) ऑडियोमीटर
  • (C) एनीमोमीटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

545. प्रतिस्थापन अभिक्रिया निम्न में से किसका गुण होता है ?

  • (A) एल्कीन का
  • (B) पैराफिन का
  • (C) एल्काइन का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

546. निम्न में से कौन रासायनिक परिवर्तन है ?

  • (A) मैग्नीशियम पीते का जलना
  • (B) फलों का पकना
  • (C) दही का खट्टा होना
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

547. निम्न में से कौन रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?

  • (A) प्रकाश-संश्लेषण
  • (B) लकड़ी का जलना
  • (C) बर्फ का गलना
  • (D) पत्तियों का जलना

548. निम्न में से कौन रासायनिक परिवर्तन को प्रदर्शित करता है ?

  • (A) लोहे का चुंबकत्व
  • (B) ईंधन का दहन
  • (C) लोहे का जंग लगना
  • (D) B एवं C दोनों

549. लोहे में जंग लग्न निम्न के कारण होता है ?

  • (A) ऑक्सीकरण
  • (B) अपचयन
  • (C) ऑक्सीजन के साथ रासायनिक समीकरण
  • (D) A एवं C दोनों

550. मोमबत्ती का जलना उदाहरण है ?

  • (A) भौतिक परिवर्तन का
  • (B) रासायनिक परिवर्तन का
  • (C) रासायनिक के साथ-साथ भौतिक परिवर्तन का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

551. यदि उत्पाद अधिक स्थायित्व रखते है, तो रासायनिक अभिक्रिया ?

  • (A) निम्न गति से होती है
  • (B) सम्पन्न होती है
  • (C) सम्पन्न नहीं होती है
  • (D) अत्यधिक तीव्र होती है

552. रासायनिक परिवर्तन के दौरान निम्न में से कौन सदैव उपस्थित रहेगा ?

  • (A) ऊष्मा का उत्सर्जन
  • (B) प्रकाश का उत्सर्जन
  • (C) ऊष्मा का उत्सर्जन या अवशोषण
  • (D) केवल ऊष्मा का उत्सर्जन

ADVERTISEMENT

553. संक्षारण है ?

  • (A) द्रुत ऑक्सीजन
  • (B) मंद ऑक्सीजन
  • (C) अपचयन
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

554. वसीय खाद्य का विकृत होने के प्रक्रम का कारण है ?

  • (A) संक्षारण
  • (B) आक्सीकरण
  • (C) हाइड्रोजनीकरण
  • (D) अपचयन

555. प्रकृति में होने वाले रासायनिक समीकरण सामान्यतः होते है ?

  • (A) उत्क्रमणीय
  • (B) आक्सीकरण
  • (C) अनुत्क्रमणीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook