Brain Quiz - Brain Test Quiz - Mind Question

अपने दिमाग के सोचने की शक्ति को बढ़ाने के लिए और अपना माइंड को जांचने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल। ये सभी प्रश्न आपके सोचने की क्षमता को बढ़ाने में आपकी मदद करेगी।

Mind GK | Minded Question | Mind Test Question In Hindi

1. लोटा को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

  • (A) Lauta
  • (B) Pot
  • (C) Metal Pot
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

2. अगर आंख को मुंह, मुंह को नाक, नाक को कान और कान को जीभ कहते तो आप किससे सुनते ?

  • (A) मुंह से
  • (B) नाक से
  • (C) कान से
  • (D) जीभ से

3. राजेश एक महिला के बारे में बताता है कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, तो उस महिला का राजेश से क्या रिश्ता है ?

  • (A) पत्नी का रिश्ता
  • (B) बहन का रिश्ता
  • (C) शाली का रिश्ता
  • (D) बेटी का रिश्ता

4. दो बाप और दो बेटे खाना खाने गये प्रत्येक ने 45 रुपये का खाना खाया तो बिल कितने का बनेगा ?

  • (A) 90
  • (B) 180
  • (C) 135
  • (D) 45

5. ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?

  • (A) सीढ़ी
  • (B) शराब
  • (C) हवा
  • (D) सांप

6. ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता ?

  • (A) पानी का फल
  • (B) तीखा फल
  • (C) मेहनत का फल
  • (D) नमकीन फल

ADVERTISEMENT

7. वह कौन है जो हमेशा पीटने के लिए ही बना है ?

  • (A) ढोल
  • (B) गेंद
  • (C) पती
  • (D) फुटबॉल

8. एक फूल है काले रंग का ,सिर पर सदा सुहाए, तेज धूप में खिल-खिल जाता ,पर छाया में मुरझाये ?

  • (A) सूर्यमुखी
  • (B) ट्यूलिप
  • (C) पंसी
  • (D) छाता

9. ऊँट की बैठक हिरन सी तेज चाल , वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल ?

  • (A) गिरगिट
  • (B) मेंढक
  • (C) कछुआ
  • (D) चींटी

10. बिन बताए रात को आते हैं, बिना चोरी किये गायब हो जाते हैं, बताओं वो क्या है ?

  • (A) मोर
  • (B) चाँद
  • (C) चोर
  • (D) तारे