Biology MCQ - Biology MCQ In Hindi - MCQ Of Biology

जीव विज्ञान विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

mcq of Biology In Hindi - Biology mcq Question - Biology mcq questions and answers

61. 'सोमेटोस्टेटीन' हार्मोन स्रावित होता है ?

  • (A) थाइमस से
  • (B) जनन ग्रंथि
  • (C) अग्नाशय से
  • (D) पीयूष ग्रंथि

62. यक्रत में सम्पन गुलकोनियोजिनेसिस प्रक्रिया हेतु आवश्यक हार्मोन कौन-सा है ?

  • (A) सोमेटोस्टीन
  • (B) ग्लुकेगॉन
  • (C) इन्सुलिन
  • (D) सभी गलत हैै

63. बैक्टीरिया जनित रोग कौन-कौन से है ?

  • (A) क्षयरोग तथा एथ्रेक्स
  • (B) टायफाॅयड बुखार
  • (C) हैजा
  • (D) उपरोक्त सभी

64. वाइरस से होने वाले सामान्य रोग है ?

  • (A) डेंगू बुखार तथा एड्स
  • (B) इफ्ल्यूएंजा
  • (C) खाॅसी-जुकाम
  • (D) उपरोक्त सभी

65. कौन-से विषमपोषी यूकैरियोटी जीव जो पोषण के लिय सड़े गले कार्बनिक पदार्थो पर निर्भर रहते है तथा उन्हें मृतजीवी कहा जाता है ?

  • (A) गिद्ध
  • (B) प्रोटोजोआ
  • (C) फंजाई अथवा कवक
  • (D) डाइएटम

ADVERTISEMENT

66. चार्ल्स डार्विन की पुस्तक 'दि ओरिजिन ऑफ़ स्पीशीज़' कब प्रकाशित हुई ?

  • (A) 1859
  • (B) 1848
  • (C) 1847
  • (D) 1850

67. जैव विकास की अवधारणा को चार्ल्स डार्विन ने अपनी किस पुस्तक में दिया ?

  • (A) ओरिजिन एंड डेवलपमेंट ऑफ़ स्पीसीज
  • (B) दि स्पीशीज़
  • (C) दि ओरिजिन ऑफ़ स्पीशीज़
  • (D) इनमे से कोई नही

68. किस आधार पर जन्तुओ और वनस्पतियो का एक -दूसरे से भिन्न वर्ग में रखा जाता है ?

  • (A) स्बयं भोजन बनाने की क्षमता
  • (B) बाहर से भोजन प्राप्त करना
  • (C) A और B दोनों
  • (D) इनमे से कोई नही

69. जीवों के वर्गीकरण के लिए सर्वाधिक मूलभूत लक्षण क्या हो सकता है ?

  • (A) उनका स्बरूप
  • (B) उनका निवास स्थान
  • (C) उनका आहार
  • (D) उनकी कोशिका सरचना

70. सुबरिन क्या है ?

  • (A) रसायन
  • (B) ऊतक
  • (C) कोशिकीय
  • (D) इनमे से कोई नही

ADVERTISEMENT

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook