Biology MCQ - Biology MCQ In Hindi - MCQ Of Biology

जीव विज्ञान विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

mcq of Biology In Hindi - Biology mcq Question - Biology mcq questions and answers

391. जैव विकास के सन्दर्भ में, साँपों में अगों का लोप होने को स्पष्ट किया जाता है ?

  • (A) उपार्जित लक्षणों की वंशानुगति से
  • (B) बिलों में रहने के प्रति अनुकूलन से
  • (C) अंगो का उपयोग तथा अनुउपयोग किए जाने से
  • (D) प्राकृतिक चयन से

392. वर्ष 2003 में चिकित्साशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के विजेता पॉल लॉटरबर तथा पीटर मैंसफील्ड का शोध कार्य निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) चुन्बकीय अनुनाद प्रतिबिम्बन से
  • (B) आनुवंशिक इन्जीनियरी
  • (C) एड्स के नियन्त्रण से
  • (D) श्वास रोगों से

393. यदि किसी उभयलिंंगी पुष्प में पुमंग और जायांग अलग-अलग समय पर परिपक्व होते हैं, तो इस तथ्य को कहते हैं ?

  • (A) स्वनिषेच्य उभयलिंगिता (हर्कोगेमी )
  • (B) एक संगमनी
  • (C) भिन्नकालपक्वता
  • (D) विषमयुग्मन

394. टिक और माइट वास्तव में होते है ?

  • (A) क्रस्टेशियाई
  • (B) कीट
  • (C) बहुपाद
  • (D) मकड़ी वंशी

395. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संगम है ?

  • (A) वालरस
  • (B) सील
  • (C) हरिण
  • (D) भेड़िया

ADVERTISEMENT

396. विश्व के कु्छ भागों में विद्यमान महामारी, पशुओं का फुट एण्ड माउथ रोग होता है ?

  • (A) फंगस के कारण
  • (B) प्राटोजोआ के कारण
  • (C) विषाणु के कारण
  • (D) जीवाणु के कारण

397. जब एक जीन दो या दो से अधिक भिन्न-भिन्न लक्षणों को एक साथ नियन्त्रित करता है, यह तथ्य कहलाता है ?

  • (A) बहुप्रभाविता
  • (B) बहुगुणिता
  • (C) बहुपट्ता
  • (D) असंगजनन

398. ऑक्टोपस है ?

  • (A) शूलचर्मी है
  • (B) एक हेमीकॉर्डा है
  • (C) एक मृदुकवची है
  • (D) एक सन्धिपाद है

399. पादयालय एक सुविधा है ?

  • (A) उत्परिवर्तन प्रेरित करने के लिए
  • (B) रोग मुक्त परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए
  • (C) पौधों की संकटापन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए
  • (D) नियन्त्रित परिस्थितियोंमें पौधों को उगाने के लिए

400. रक्त ग्लूकोज स्तर सामान्यतया व्यक्त किया जाता है ?

  • (A) ग्राम प्रति लीटर में
  • (B) मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर में
  • (C) Hg के mm में
  • (D) भाग प्रति मिलियन में

ADVERTISEMENT

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook