Biology MCQ - Biology MCQ In Hindi - MCQ Of Biology
जीव विज्ञान विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
mcq of Biology In Hindi - Biology mcq Question - Biology mcq questions and answers
111. चेचक के टीके की खोज किस सन् में हुई ?
- (A) 1789
- (B) 1800
- (C) 1810
- (D) 1770
112. चेचक के टीके की खोज किसने करी ?
- (A) एडवर्ड जेनर
- (B) विलियम निकल्सन
- (C) लुइ पाश्चर
- (D) रोबर्ट कोच
113. दही में अनेक सूक्ष्मजीव पाए जाते है जिनमे प्रमुख कौन-से है ?
- (A) पेनिसिलिन
- (B) फ्लेमिंग
- (C) जेनर
- (D) लैक्टोबै,सिलस
114. कौन एककोशिका सूक्ष्मजीव का उदाहरण है ?
- (A) जीवाणु ,प्रोटोजोआ, कुछ शैवाल
- (B) कवक
- (C) शैवाल
- (D) सभी सही है
115. टायफाइड एवं क्षयरोग किससे होने वाले रोग है ?
- (A) विषाणु
- (B) प्रोटोजोआ
- (C) जीवाणु
- (D) इनमे से कोई नही
ADVERTISEMENT
116. विषाणु से होने वाले रोग कौन -से है ?
- (A) खांसी
- (B) इन्फुलांजा (फ्लू )
- (C) जुकाम
- (D) उपरोक्त सभी है
117. विषाणु भी सूक्ष्म होते है परन्तु वे अन्य सूक्ष्मजीवो से भिन्न है कैसे ?
- (A) वे केवल परपोषी में ही गुणन करते
- (B) यह पादपों का एक प्रकार है
- (C) वे केवल ठंडे प्रदेशो से सम्बंधित है
- (D) इनमे से कोई नही
118. जीवाणु, कवक ,प्रोटोजोआ तथा शैवाल किसके चार मुख्य वर्ग है ?
- (A) वृहत जीवो के
- (B) सुक्षम जीवो के
- (C) दोनों
- (D) इनमे से कोई नही
119. जीवाश्म किसे कहते है ?
- (A) जीवो कि संतानात्पती
- (B) जीव एक प्रकार कि नस्ल
- (C) जीव के परिरक्षित अवशेष
- (D) सभी गलत है
120. अभिलक्षण किसे कहते है ?
- (A) आदात
- (B) विवेक
- (C) वल
- (D) वाहरी आक्रति अथवा व्यवहार का विवरण
ADVERTISEMENT
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook