About Indian Bima In Hindi

बीमा क्षेत्र

भारत की प्रथम जीवन बीमा कम्पनी ओरिएण्टल सोसायटी (1818) थी। भारतीय जीवन बीमा नियम (LIC) की स्थापना 1 सितंबर, 1956 को हुई थी, जिसका केंद्रीय कार्यालय मुंबई में स्थित है ? भारतीय साधारण बीमा निगम (GIC) ने 1 जनवरी, 1973 से कार्य प्राम्भ किया, जिसकी चार सहायक कंपनियों हैं।

  1. नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी लमिटेड
  2. ओरिएण्टल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड
  3. यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड
  4. न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड

सामाजिक सुरक्षा सामूहिक बीमा योजना के लिए सामाजिक सुरक्षा कोष 1988-89 में स्थापित किया गया। जनश्री बीमा योजना के नाम से एक नई सामूहिक बीमा योजना आरम्भ की गई (10 अगस्त, 2000)

1 अक्टूबर 2011 से इरडा के निर्देश पर स्वास्थ बीमा पोर्टेबलिटी की व्यवस्था शुरू की गई। देश की पहली सामान्य बीमा कम्पनी ट्राइस इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड कोलकाता में 1850 ई स्थापित की गई थी।