B Ed Questions - B Ed Gk - B Ed Gk Question

B. Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।

बीएड सामान्य ज्ञान | B Ed Entrance Gk - B Ed Entrance Question

121. निम्न में से कौन एक अर्धचालक है ?

  • (A) फॉस्फोरस
  • (B) कांच
  • (C) सिलिकॉन
  • (D) काष्ठ

ADVERTISEMENT

122. मनसबदारी प्रथा किसके द्वारा लागू की गई थी ?

  • (A) अकबर
  • (B) बाबर
  • (C) जहांगीर
  • (D) शाहजहां

123. सिंधु-सभ्यता का प्राचीन बंदरगाह कौन-सा था ?

  • (A) लोथल
  • (B) हड़प्पा
  • (C) सुरकोटड़ा
  • (D) धोलावीरा

124. एक खगोलीय इकाई निम्न के बीच औसत दूरी होती है ?

  • (A) बृहस्पति तथा सूर्य
  • (B) पृथ्वी तथा सूर्य
  • (C) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
  • (D) प्लूटो तथा सूर्य

125. लसीका किससे पचा हुआ तथा अवशोषित वसा का वहां करती है ?

  • (A) क्षुद्रांत्र
  • (B) फेफड़ों
  • (C) वृक्क
  • (D) अमाशय

126. मानव लाल रक्त कणिका का औसत जीवन काल है ?

  • (A) 3 - 4 दिन
  • (B) 120 दिन
  • (C) 12 दिन
  • (D) कभी नहीं मरती

ADVERTISEMENT

127. पौधे का कौन-सा भाग केसर के रूप में उपयोग किया जाता है ?

  • (A) पुंकेसर
  • (B) बाह्यदल
  • (C) पंखुड़ी
  • (D) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र

128. अंतराष्ट्रीय मजदूर संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) वियेना
  • (B) पेरिस
  • (C) ज्यूरिच
  • (D) जेनेवा

129. निम्न में कौन-सा शहर भूमध्य रेखा के निकटतम है ?

  • (A) जकार्ता
  • (B) कोलम्बो
  • (C) सिंगापुर
  • (D) मनिला

130. इनमें से किसे तालाबों में और कुओं में छोड़ने से मच्छरों पर काबू पाने में सहायक होता है ?

  • (A) केकड़ा
  • (B) डॉगफिश
  • (C) गम्बूसिया मछली
  • (D) घोंघा

131. निम्न में से अंडे देता है और बच्चे को सीधे नहीं जानता ?

  • (A) इचिडना
  • (B) कंगारू
  • (C) साही
  • (D) ह्वेल मछली

132. औंकारेश्वर योजना निम्न में से किस नदी से संबंधित है ?

  • (A) नर्मदा
  • (B) चम्बल
  • (C) भीमा
  • (D) तापी

ADVERTISEMENT

133. कौन से मुग़ल सम्राट के शासन काल में अंग्रेज ईस्ट इण्डिया कंपनी ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित की ?

  • (A) अकबर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहां
  • (D) जहांगीर

134. आम तौर पर सोडियम बाइकार्बोनेट को क्या कहा जाता है ?

  • (A) वांशिंग सोडा
  • (B) सोडा एश
  • (C) ब्लींचिंग सोडा
  • (D) बेकिंग सोडा

135. क्रीमिया अब इसका भाग है ?

  • (A) पोलैंड
  • (B) ईरान
  • (C) इराक
  • (D) रूस

B ED Question In Hindi | बीएड से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न | Bachelor Of Education

Teaching Aptitude GK CTET एवं TET GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook