B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान
31. निम्नलिखित में से कौन मुक्त व्यापार को सबसे अच्छे से परिभाषित करता है ?
- (A) निर्यात और आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है
- (B) निर्यात पर कोई शुल्क नहीं है
- (C) आयातित सामान ड्यूटी फ्री बनाये जाते हैं
- (D) आयात को हतोत्साहित किया जाता है
32. एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है, आप ?
- (A) अभिभावक को लिखेंगे
- (B) आप स्वयं उनसे मिलने जाएँगे
- (C) बच्चे को दंड देना शुरू करेंगे
- (D) बच्चे की उपेक्षा करेंगे
33. कक्षा में जो विद्यार्थी प्रश्न पूछते हैं उन्हें ?
- (A) कक्षा चर्चा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
- (B) लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
- (C) स्वतंत्र रूप से उत्तर ढूंढने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
- (D) कक्षा के बाद शिक्षक से मिलने की सलाह दी जाय
34. अध्यापक की मुख्य भूमिका की पहचान है एक ?
- (A) संयोजक
- (B) प्रेरक
- (C) प्रबंधक
- (D) नेता
35. अध्यापक से पहले एक अध्यापक करता है ?
- (A) विद्यार्थियों की रूचि की जानकारी
- (B) अध्यापक पाठ की तैयारी
- (C) हेतुओं की पहचान
- (D) उपरोक्त सभी
36. सार्थक अध्यापन में शामिल है कि ?
- (A) अध्यापक क्रियाशील है और विद्यार्थी क्रियाशील है
- (B) अध्यापक क्रियाशील हो या न हो परन्तु विद्यार्थी क्रियाशील है
- (C) अध्यापक क्रियाशील है परन्तु विद्यार्थी क्रियाशील हो या न हो
- (D) उपरोक्त सभी परिस्थिति
37. अध्यापन का सर्वप्रथम परिणाम है ?
- (A) विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास
- (B) विद्यार्थियों के चरित्र का विकास
- (C) विद्यार्थियों के व्यवहार का इच्छित दिशा में बदलाव
- (D) उचित काम में नियुक्त
38. अध्यापन की कार्यक्षमता की प्राथमिक आवश्यकता है ?
- (A) अध्यापन में माध्यम और टेक्नोलॉजी के सही प्रयोग में निपुणता
- (B) अध्यापन कौशल में निपुणता के प्रयोग में
- (C) अध्यापन की विविध तकनीकी निपुणता
- (D) ये सभी
39. अध्यापन में प्रश्नावली का कौशल बहुत जरूरी है ?
- (A) विद्यार्थियों को इम्तहान के लिए तैयार करने में
- (B) शिक्षण में विद्यार्थियों के क्रियात्मक भाग लेने को निश्चित करने में
- (C) विद्यार्थियों के तथ्य याद रखने में
- (D) विद्यार्थियों को अनुशासित करने में
40. एक अध्यापक को अपनी आय बढ़ानी है, आप उसे राय देंगे कि ?
- (A) पुस्तकें लिखे
- (B) शेष वक्त में कोचिंग संस्थाओं में पढ़ाये
- (C) स्कूल\कॉलेज में ज्यादा आय देने वाला कार्य स्वीकारे
- (D) अध्यापन के सिवाय अन्य कोंट्रेक्टयुअल कार्य को स्वीकार करे