B Ed Questions - B Ed Gk - B Ed Gk Question

B. Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।

बीएड सामान्य ज्ञान | B Ed Entrance Gk - B Ed Entrance Question

211. एथलेटिक्स शब्द का संबंध है ?

  • (A) प्रतियोगिता से
  • (B) आत्मा से
  • (C) कायरता से
  • (D) बहादुरी से

ADVERTISEMENT

212. मार्च पास्ट का संबंध है ?

  • (A) परेड से
  • (B) खेल से
  • (C) व्यायाम से
  • (D) विद्यालय सभा से

213. इनमें से कौन पाठ्य योजना के चरण है ?

  • (A) अध्याय के पश्चात गतिविधियां
  • (B) पाठ से पूर्व तैयारी
  • (C) पाठ योजना और कार्यन्वयन
  • (D) उपर्युक्त सभी

214. अनुकरण के द्वारा अधिगम का संबंध किस विधि से है ?

  • (A) सम्पूर्ण खण्ड विधि
  • (B) निरूपण विधि
  • (C) दर्पण विधि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

215. रोजमर्रा का शाब्दिक अर्थ है ?

  • (A) रोज मंत माँगना
  • (B) रोज का काम
  • (C) रोज मरने वाला
  • (D) रोज मिलने वाला

216. मैलिक मुद्राएं हैं ?

  • (A) बैठना
  • (B) लेटना
  • (C) खड़ा होना
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

217. निम्नलिखित में से कौन सी स्वस्थ आदत है ?

  • (A) नाख़ून चबाना
  • (B) समयनिष्ठ
  • (C) नकारात्मक सोच
  • (D) व्यायाम न करना

218. मेरुदंड का एक तिरछा विचलन है ?

  • (A) पाश्र्व वक्रता
  • (B) सपाट पैर
  • (C) बैठना
  • (D) लेटना

219. टीकाकरण कितने समय में किया जाता है ?

  • (A) प्रति सप्ताह
  • (B) प्रति माह
  • (C) प्रति वर्ष
  • (D) कभी भी

220. अच्छी नागरिकता किन विषयवस्तुओं पर आधारित है ?

  • (A) सावधान रहें और बहादुर होना
  • (B) सत्य बोलें
  • (C) दूसरों की सहायता करें
  • (D) उपरोक्त सभी

221. परिवार के कितने प्रकार होते है ?

  • (A) दो
  • (B) चार
  • (C) तीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

222. निम्नलिखित में से भोजन का मुख्य साधन/स्त्रोत क्या है ?

  • (A) रसोईघर
  • (B) उद्योग-घंधे
  • (C) पौधे एवं जानवर
  • (D) बाजार

ADVERTISEMENT

223. अधिक तकनीक रूप में कहें तो स्वस्थता कितने घटकों को धारण करती है ?

  • (A) तीन
  • (B) चार
  • (C) पांच
  • (D) छह

224. योग के कितने चरण हैं ?

  • (A) चार
  • (B) पांच
  • (C) आठ
  • (D) दस

225. कक्षाओं की दीवारों पर किस प्रकार के रंग होने चाहिए ?

  • (A) चटकीले
  • (B) फीके
  • (C) भड़कीले
  • (D) कोई भी रंग

B ED Question In Hindi | बीएड से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न | Bachelor Of Education

Teaching Aptitude GK CTET एवं TET GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook