Books And Authors - Important Books And Authors

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए किताबों का नाम और उनके लेखक से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । कुछ महत्वपूर्ण किताबों का नाम और उनके लेखक

Books And Authors Name In Hindi | किताबों का नाम और उनके लेखक | प्रसिद्ध पुस्तकें और उनके लेखकों का नाम

21. ब्रोक्रिन विंग किसने लिखा है ?

  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) डोमानिक लेपियर
  • (C) अयूब खाँ
  • (D) चार्ल्स डिकिेन

ADVERTISEMENT

22. हर्षचरित के लेखक कौन थे ?

  • (A) बाणभट्ट
  • (B) विष्णु शर्मा
  • (C) कौटिल्य
  • (D) पाणिनि

23. भारतीय मूल का कौन लेखक अन्धा भी है ?

  • (A) आर. के. नारायण
  • (B) यमुना प्रसाद शास्त्री
  • (C) वेद मेहता
  • (D) सलमान रशदी

24. ए स्युटेबल बॉय के लेखक कौन हैं ?

  • (A) विक्रम सेठ
  • (B) डॉ. नागास्वामि
  • (C) यादवेन्द्र शर्मा
  • (D) कुलदीप नैयर

25. द इनहेरिटेंस ऑफ लॉस की लेखिका का क्या नाम है ?

  • (A) सराह देसाई
  • (B) किरण देसाई
  • (C) अनिता देसाई
  • (D) अरुंधती रॉय

26. द एंचेंट्रेस ऑफ फ्लोरेंस पुस्तक के लेखक कौन है ?

  • (A) टी. एस. इलियट
  • (B) सलमान रशदी
  • (C) अरुंधती रॉय
  • (D) मिल्टन गाल्सवर्दी

ADVERTISEMENT

27. फायर फ्लाई ए फेयरीटेल की लेखिका कौन हैं ?

  • (A) महाश्वेता देवी
  • (B) सराह देसाई
  • (C) रितु बेरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

28. Systema Nature किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है ?

  • (A) कार्ल लिनियस की
  • (B) डार्विन की
  • (C) राबर्ट हुक की
  • (D) लैमार्क की

29. हितोपदेश नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?

  • (A) विष्णु शर्मा
  • (B) नारायण पण्डित
  • (C) नागार्जुन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

30. शाहनामा के रचनाकार कौन है ?

  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) अबुल फजल
  • (C) फिरदौसी
  • (D) इनमें से कोई नहीं