Books And Authors - Important Books And Authors
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए किताबों का नाम और उनके लेखक से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । कुछ महत्वपूर्ण किताबों का नाम और उनके लेखक
Books And Authors Name In Hindi | किताबों का नाम और उनके लेखक | प्रसिद्ध पुस्तकें और उनके लेखकों का नाम
161. इण्डिया डिवाइडेड नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
- (A) विक्रम सेठ
- (B) मोरारजी देसाई
- (C) इन्दिरा गाँधी
- (D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
162. निम्न में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ द्वारा रचित है ?
- (A) गीतांजलि
- (B) चित्रा
- (C) पोस्ट ऑफिस
- (D) ये सभी
163. भारतीय मुद्रा के लिये प्रतीक चिन्ह कब चुना गया ?
- (A) 2012
- (B) 2010
- (C) 2017
- (D) 2015
164. 'पृथ्वी राज विजय' किस भाषा की कृति है ?
- (A) संस्कृत
- (B) प्राकृत
- (C) राजस्थानी
- (D) पाली
165. पृथ्वी राज विजय का लेखक कौन है ?
- (A) चंदबरदाई
- (B) पृथ्वी राज चौहान
- (C) जयानक
- (D) नयनचंद सूरी
166. पुस्तक 'सुंदर विलास' किसकी रचना है ?
- (A) संत पीपा जी
- (B) संत सुंदर दास जी
- (C) संत दादू जी
- (D) मीरा बाई
167. संगीत ग्रंथ 'सतसई' के लेखक कौन है ?
- (A) श्यामल दास
- (B) बिहारी
- (C) कृपाराम
- (D) पं. भावभट्ट
168. बीसलदेव रासो के रचनाकार हैं ?
- (A) चन्दबरदाई
- (B) ईसर दास
- (C) नरपति नाला
- (D) शारंगघर
169. निम्नलिखित में से कौन-से कवि भक्ति रचना से संबंधित नहीं हैं ?
- (A) अमृतलाल
- (B) केसरी सिंह बारहठ
- (C) प्रताप कुंवरि बाई
- (D) गणेश पुरी
170. खुमान रासों के रचियता कौन थे ?
- (A) दलपति विजय
- (B) विट्ठल दास
- (C) चंदबरदाई
- (D) हरिषेण