August 2022 Current Affairs In Hindi - August Current Affairs
सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो।
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 अगस्त, 2022 | Current Affairs 1 अगस्त 2022
- किस राज्य ने 2021 में राज्य विधानसभा की सबसे अधिक बैठकें आयोजित कीं ❓
- हाल ही में शुरू की गई ‘Revamped Distribution Sector Scheme’ किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा लागू की गई है ❓
- पीची वन्यजीव अभयारण्य (Peechi Wildlife Sanctuary), जहां एक नई डेम्सेलफ्लाई प्रजाति (प्रोटोस्टिक्टा एनामलाइका) देखी गई, किस राज्य में है ❓
- लॉजिस्टिक्स डाटा बैंक (LDB) प्रोजेक्ट, जो हाल ही में खबरों में रहा, किस मंत्रालय से संबंधित है ❓
- भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील लोकतक झील (Loktak Lake) किस राज्य में स्थित है ❓
Ans ➡ केरल
Ans ➡ केंद्रीय विद्युत मंत्रालय
Ans ➡ केरल
Ans ➡ वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
Ans ➡ मणिपुर
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 2 अगस्त, 2022 | Current Affairs 2 अगस्त 2022
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नामित किया गया है ❓
- ‘द क्राफ्ट्स विलेज स्कीम’ (The Crafts Village Scheme) किस केंद्रीय मंत्रालय की एक पहल है ❓
- हाल ही में खबरों में रहा ‘चाबहार बंदरगाह’ किस देश में स्थित है ❓
- भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह’ (AL NAJAH) का आयोजन स्थल कौन सा राज्य है ❓
- भारत में मंकीपॉक्स की स्थिति की निगरानी के लिए केंद्र द्वारा हाल ही में गठित टास्क फोर्स का प्रमुख कौन है ❓
Ans ➡ आशीष चौहान
Ans ➡ केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय
Ans ➡ ईरान
Ans ➡ राजस्थान
Ans ➡ वी.के. पॉल
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 3 अगस्त, 2022 | Current Affairs 3 अगस्त 2022
- हाल ही में खबरों में रही राखीगढ़ी किस राज्य में स्थित एक प्राचीन स्थल है ❓
- कौन सा मंत्रालय सामूहिक विनाश के हथियार और उनके वितरण प्रणाली संशोधन विधेयक 2022 से जुड़ा है ❓
- राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली अचिंता शुली किस खेल से जुड़े हैं ❓
- ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ कब मनाया जाता है ❓
- किस राज्य ने छात्रों के सीखने के परिणाम को बढ़ाने के लिए नीति आयोग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ❓
Ans ➡ हरियाणा
Ans ➡ विदेश मंत्रालय
Ans ➡ भारोत्तोलन
Ans ➡ 1 अगस्त
Ans ➡ अरुणाचल प्रदेश
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 4 अगस्त, 2022 | Current Affairs 4 अगस्त 2022
- कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0’ योजना को लागू करता है ❓
- ‘राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (Nationally Determined Contribution – NDC)’, जो हाल ही में खबरों में था, किस क्षेत्र से संबंधित शब्द है ❓
- किस राज्य ने ‘Chief Minister Equal Education Relief, Assistance and Grant (Cheerag)’ योजना शुरू की है ❓
- अगस्त 2022 तक भारत में कितने पंजीकृत स्टार्ट-अप हैं ❓
- वेदान्थंगल पक्षी अभ्यारण्य और कुंथनकुल पक्षी अभयारण्य, जिन्हें रामसर स्थल घोषित किया गया था, किस राज्य में स्थित हैं ❓
Ans ➡ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
Ans ➡ जलवायु परिवर्तन
Ans ➡ हरियाणा
Ans ➡ 75000
Ans ➡ तमिलनाडु
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 5 अगस्त, 2022 | Current Affairs 5 अगस्त 2022
- किस राज्य की खगोलीय वेधशाला को यूनेस्को की महत्वपूर्ण संकटग्रस्त विरासत वेधशालाओं (Endangered Heritage Observatories) की सूची में शामिल किया गया है ❓
- लार्सन एंड टुब्रो ने IT और ITeS प्रौद्योगिकी पार्क स्थापित करने के लिए किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ❓
- विश्व का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में बनाया जाएगा ❓
- आयकर विभाग के TIN 2.0 प्लेटफॉर्म पर अपने पेमेंट गेटवे प्लेटफॉर्म को सूचीबद्ध करने वाला भारत का पहला बैंक कौन सा है ❓
- कौन सा देश 2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता कर रहा है ❓
Ans ➡ बिहार
Ans ➡ गुजरात
Ans ➡ मध्य प्रदेश
Ans ➡ फेडरल बैंक
Ans ➡ भारत
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 6 अगस्त, 2022 | Current Affairs 6 अगस्त 2022
- ‘युद्ध अभ्यास’ (Yudh Abhyas) भारत और किस देश के बीच आयोजित एक सैन्य अभ्यास है ❓
- किस संगठन ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-निर्देशित ATGM का परीक्षण किया ❓
- इसरो द्वारा लॉन्च किए जाने वाले 75 ग्रामीण स्कूलों से 750 लड़कियों द्वारा विकसित उपग्रह का नाम क्या है ❓
- अगस्त 2022 मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee – MPC) की बैठक के बाद रेपो दर क्या है ❓
- किस देश ने ताइवान के पास अपना अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास आयोजित किया ❓
Ans ➡ अमेरिका
Ans ➡ DRDO
Ans ➡ आज़ादीसैट
Ans ➡ 5.4%
Ans ➡ चीन
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 7-8 अगस्त, 2022 | Current Affairs 7-8 अगस्त 2022
- नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ❓
- किस राज्य ने डेलॉयट इंडिया को अपना सलाहकार नियुक्त किया है ❓
- हाल ही में खबरों में रहा ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट’ (Donyi Polo Airport) किस राज्य में स्थित है ❓
- सभी आधिकारिक पुरस्कारों की सिफारिशों और नामांकन के लिए सामान्य पोर्टल का नाम क्या है ❓
- भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है ❓
Ans ➡ भारत के प्रधानमंत्री
Ans ➡ उत्तर प्रदेश
Ans ➡ अरुणाचल प्रदेश
Ans ➡ राष्ट्रीय पोर्टल
Ans ➡ जगदीप धनखड़
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 9-10 अगस्त, 2022 | Current Affairs 9-10 अगस्त 2022
- किस भारतीय सशस्त्र बल ने ‘हिम ड्रोन-ए-थॉन’ कार्यक्रम शुरू किया ❓
- ‘नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र’ का नया नाम क्या है ❓
- हाल ही में खबरों में रहे वी. प्रणव किस खेल से जुड़े हैं ❓
- विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है ❓
- किस राज्य ने नया अनुच्छेद 3A सम्मिलित करने के लिए संविधान (संशोधन) विधेयक, 2022 पेश किया ❓
Ans ➡ भारतीय सेना
Ans ➡ India International Arbitration Centre
Ans ➡ शतरंज
Ans ➡ जम्मू और कश्मीर
Ans ➡ आंध्र प्रदेश
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 11 अगस्त, 2022 | Current Affairs 11 अगस्त 2022
- Open Network for Digital Commerce (ONDC) में शामिल होने वाली पहली वैश्विक बिग टेक कंपनी कौन सी है ❓
- हाल ही में खबरों में रहीं मनीषा कल्याण किस खेल से जुड़ी हैं ❓
- ‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ (World Bio-fuel Day) कब मनाया जाता है ❓
- 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन सेक्शन में किस देश ने स्वर्ण पदक जीता ❓
- किस कंपनी ने ‘दूसरी पीढ़ी (2G) का इथेनॉल प्लांट’ विकसित किया है, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया ❓
Ans ➡ माइक्रोसॉफ्ट
Ans ➡ फुटबॉल
Ans ➡ 10 अगस्त
Ans ➡ उज्बेकिस्तान
Ans ➡ IOCL
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 12 अगस्त, 2022 | Current Affairs 12अगस्त 2022
- इस्से मियाके (Issey Miyake), जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस क्षेत्र से जुड़े थे ❓
- किस भारतीय राज्य ने बुनकरों को लाभान्वित करने के लिए ‘नेथन्ना बीमा’ (Nethanna Bima) योजना शुरू की है ❓
- किस भारतीय राजनेता को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार शेवेलियर डे ला लीजियन डी’होनूर (Chevalier de la Legion d’Honneur) से सम्मानित किया गया ❓
- ONDC ने संस्थानों के कार्यों के समन्वय के लिए किस नियामक निकाय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ❓
- केंद्रीय मंत्रिमंडल (अगस्त 2022 में) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी है ❓
Ans ➡ डिजाइन
Ans ➡ तेलंगाना
Ans ➡ शशि थरूर
Ans ➡ SIDBI
Ans ➡ 2024
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 13 अगस्त, 2022 | Current Affairs 13 अगस्त 2022
- कौन सी संस्था भारत में ‘डिजिटल उधार गतिविधियों’ को नियंत्रित करती है ❓
- ‘ट्रांस-हिमालयी मल्टी-डायमेंशनल कनेक्टिविटी नेटवर्क’ से कौन से देश जुड़े हुए हैं ❓
- किस संस्थान ने वर्चुअल स्पेस टेक पार्क ‘स्पार्क’ लॉन्च किया है ❓
- अटल पेंशन योजना (APY) के नियमों में हालिया परिवर्तनों के अनुसार, लाभार्थियों की किस श्रेणी को बाहर रखा गया है ❓
- हाल ही में खबरों में रहा ‘निपम’ (NIPAM) किस क्षेत्र से संबंधित है ❓
Ans ➡ भारतीय रिजर्व बैंक
Ans ➡ चीन-नेपाल
Ans ➡ ISRO
Ans ➡ आयकर दाता
Ans ➡ बौद्धिक संपदा
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 14-16 अगस्त, 2022 | Current Affairs 14-16 अगस्त 2022
- किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘SMILE-75 पहल’ शुरू की ❓
- किस देश ने ‘उदारशक्ति’ (Udarashakti) नामक द्विपक्षीय हवाई अभ्यास की मेजबानी की ❓
- जुलाई 2022 में दर्ज उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति कितनी है ❓
- हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘DST स्टार्टअप उत्सव’ का आयोजन किया ❓
- अगस्त्यमलाई हाथी रिजर्व (Agasthyamalai elephant reserve), जिसे हाल ही में अधिसूचित किया गया, किस राज्य में स्थित है ❓
Ans ➡ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Ans ➡ मलेशिया
Ans ➡ 6.71%
Ans ➡ विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Ans ➡ तमिलनाडु
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 17 अगस्त, 2022 | Current Affairs 17 अगस्त 2022
- कोविड के ओमिक्रोन संस्करण के लिए एक वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन सा है ❓
- कौन सा भारतीय राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ (Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana) लागू करता है ❓
- किस फार्मा कंपनी ने अपने इंट्रानेज़ल कोविड वैक्सीन कैंडिडेट के लिए परीक्षण पूरा कर लिया है ❓
- चेहरे की पहचान तकनीक (facial recognition technology) पर आधारित केंद्र की यात्री प्रसंस्करण प्रणाली का नाम क्या है ❓
- ‘India International Seafood Show (IISS)’ का आयोजन स्थल कौन सा है ❓
Ans ➡ यूके
Ans ➡ राजस्थान
Ans ➡ भारत बायोटेक
Ans ➡ डिजीयात्रा
Ans ➡ कोलकाता
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 18 अगस्त, 2022 | Current Affairs 18 अगस्त 2022
- पहले दो वर्षों में बच्चों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शुरू किए गए राष्ट्रीय अभियान का नाम क्या है ❓
- किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने ड्रोन सेवा की पहली उड़ान – ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ शुरू की ❓
- हाल ही में लॉन्च किया गया ‘मंथन’ प्लेटफॉर्म किस क्षेत्र से जुड़ा है ❓
- जुलाई 2022 में भारत की थोक मुद्रास्फीति (wholesale inflation) कितनी है ❓
- किस संस्थान ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदर्शन-आधारित फंड आवंटन की घोषणा की ❓
Ans ➡ पालन 1000
Ans ➡ अरुणाचल प्रदेश
Ans ➡ अनुसंधान और नवाचार
Ans ➡
Ans ➡ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 19 अगस्त, 2022 | Current Affairs 19 अगस्त 2022
- HEI की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में किस शहर का औसत PM 2.5 स्तर सबसे अधिक है ❓
- किस राज्य ने ‘विद्या रथ-स्कूल ऑन व्हील्स’ (Vidya Rath-School on Wheels) परियोजना लांच की है ❓
- किस सीमा तक कृषि ऋण के लिए 1.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज सहायता (interest subvention) स्वीकृत की गई है ❓
- ‘राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2022’ (National Security Strategies Conference) का आयोजन स्थल कौन सा है ❓
- कितने शहरों ने हाल ही में खुद को (अगस्त 2022 तक) ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ घोषित किया है ❓
Ans ➡ नई दिल्ली
Ans ➡ असम
Ans ➡ 3 लाख रुपये
Ans ➡ नई दिल्ली
Ans ➡ 500
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 19 अगस्त, 2022 | Current Affairs 19 अगस्त 2022
- HEI की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में किस शहर का औसत PM 2.5 स्तर सबसे अधिक है ❓
- किस राज्य ने ‘विद्या रथ-स्कूल ऑन व्हील्स’ (Vidya Rath-School on Wheels) परियोजना लांच की है ❓
- किस सीमा तक कृषि ऋण के लिए 1.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज सहायता (interest subvention) स्वीकृत की गई है ❓
- ‘राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2022’ (National Security Strategies Conference) का आयोजन स्थल कौन सा है ❓
- कितने शहरों ने हाल ही में खुद को (अगस्त 2022 तक) ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ घोषित किया है ❓
Ans ➡ नई दिल्ली
Ans ➡ असम
Ans ➡ 3 लाख रुपये
Ans ➡ नई दिल्ली
Ans ➡ 500
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 20 अगस्त, 2022 | Current Affairs 20 अगस्त 2022
- भारत में पहला ‘हर घर जल प्रमाणित’ राज्य कौन सा है ❓
- भारत की पहली डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस का अनावरण कहाँ किया गया है ❓
- हाल ही में लॉन्च किए गए ‘मत्स्यसेतु’ (MatsyaSetu) मोबाइल एप्प के ऑनलाइन मार्केट प्लेस फीचर का नाम क्या है ❓
- किस राज्य सरकार ने ग्रामीण आजीविका पार्क (gramin aajeevika parks) स्थापित करने की घोषणा की है ❓
- ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ (World Photography Day) कब मनाया जाता है ❓
Ans ➡ गोवा
Ans ➡ मुंबई
Ans ➡ एक्वा बाजार
Ans ➡ छत्तीसगढ़
Ans ➡ 19 अगस्त
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 21-22 अगस्त, 2022 | Current Affairs 21-22 अगस्त 2022
- किस अधिनियम के तहत, मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक के कार्यवृत्त जारी किए जाते हैं ❓
- किस कंपनी ने मंकीपॉक्स रोग के परीक्षण के लिए भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित RT-PCR किट विकसित की है ❓
- किस संस्थान ने ‘Privatisation of Public Sector Banks: An Alternate Perspective’ शीर्षक से एक लेख जारी किया ❓
- ‘पिच ब्लैक’ (Pitch Black) हवाई युद्ध अभ्यास का मेजबान कौन सा देश है ❓
- आर्टेमिस III (Artemis III ) किस देश का क्रू मून लैंडिंग मिशन है ❓
Ans ➡ भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम
Ans ➡ ट्रांसएशिया बायो-मेडिकल्स
Ans ➡ भारतीय रिजर्व बैंक
Ans ➡ ऑस्ट्रेलिया
Ans ➡ अमेरिका
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 23 अगस्त, 2022 | Current Affairs 23 अगस्त 2022
- भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस का उद्घाटन किस शहर में किया गया है ❓
- 2022 में राष्ट्रीय बीज कांग्रेस (National Seed Congress) का आयोजन स्थल कौन सा है ❓
- 3.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी का नाम क्या है, जिसका हाल ही में परीक्षण किया गया था ❓
- केंद्र सरकार ने ‘जिला सुशासन पोर्टल’ विकसित करने के लिए किस राज्य के साथ सहयोग करने की योजना बनाई है ❓
- किस राज्य ने राजीव गांधी एडवांस टेक्नोलॉजी सेंटर (R-CAT) का उद्घाटन किया है ❓
Ans ➡ पुणे
Ans ➡ ग्वालियर
Ans ➡ सुपर वासुकी
Ans ➡ अरुणाचल प्रदेश
Ans ➡ राजस्थान
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 24 अगस्त, 2022 | Current Affairs 24 अगस्त 2022
- ‘गरबा’ क्या है, जिसे यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची (UNESCO’s intangible cultural heritage list) में अंकित करने के लिए भारत द्वारा नामित किया गया है ❓
- भारत ने किस देश के साथ अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पर एक कार्यकारी समूह की स्थापना की घोषणा की ❓
- भारत की पहली वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता वेधशाला (commercial space situational awareness observatory) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित की जाएगी ❓
- भारत ने हाल ही में किस देश में (अगस्त 2022 में) नए भारतीय दूतावास का उद्घाटन किया ❓
- किस राज्य ने सरकार द्वारा संचालित चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली स्थापित करने की घोषणा की है ❓
Ans ➡ नृत्य
Ans ➡ ऑस्ट्रेलिया
Ans ➡ उत्तराखंड
Ans ➡ पराग्वे
Ans ➡ केरल
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 25 अगस्त, 2022 | Current Affairs 25 अगस्त 2022
- 2022 में आयोजित ‘SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक’ का आयोजन स्थल कौन सा है ❓
- किस नेता को ‘2022 लिबर्टी मेडल’ (Liberty Medal) से सम्मानित किया गया है ❓
- ‘विश्व जल सप्ताह 2022’ (World Water Week) की थीम क्या है ❓
- फहमीदा अजीम (Fahmida Azim), जिन्हें 2022 के पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer prize) के लिए चुना गया है, किस देश से हैं ❓
- हाल ही में खबरों में रहीं अंतिम पंघाल कौन सा खेल खेलती हैं ❓
Ans ➡ ताशकंद
Ans ➡ वलोडिमिर ज़ेलेंस्की
Ans ➡ Seeing the Unseen: The Value of Water
Ans ➡ बांग्लादेश
Ans ➡ कुश्ती
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 26 अगस्त, 2022 | Current Affairs 26 अगस्त 2022
- अनंग ताल झील (Anang Tal Lake), जिसे राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया है, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है ❓
- ‘भारतीय खनिज और धातु उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ कहाँ आयोजित किया गया ❓
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डेटा भंडारण मानदंडों के अनुपालन के बाद किस क्रेडिट कार्ड सेवा पर प्रतिबंध हटा दिया है ❓
- किस देश ने सुरक्षा सहायता में 3 बिलियन अमरीकी डालर के साथ यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस को चिह्नित किया ❓
- NHAI, IWAI और RVNL ने किस योजना के तहत आधुनिक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ❓
Ans ➡ नई दिल्ली
Ans ➡ नई दिल्ली
Ans ➡ अमेरिकन एक्सप्रेस
Ans ➡ अमेरिका
Ans ➡ भारतमाला परियोजना
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 27 अगस्त, 2022 | Current Affairs 27 अगस्त 2022
- किस भारतीय राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने परिवार कल्याण कार्ड (Parivar Kalyan Card – PKC) योजना लांच की ❓
- 2022 में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ❓
- कौन सा देश उष्णकटिबंधीय चक्रवात मा-ऑन (Ma-On) की चपेट में आया है ❓
- किस भारतीय अर्थशास्त्री को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ❓
- किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘बैटरी अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2022’ प्रकाशित किया है ❓
Ans ➡ उत्तर प्रदेश
Ans ➡ समीर वी. कामत
Ans ➡ फिलीपींस
Ans ➡ के. सुब्रमण्यम
Ans ➡ पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 28-29 अगस्त, 2022 | Current Affairs 28-29 अगस्त 2022
- भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नदियों के सतत विकास के नए मॉडल का नाम क्या है ❓
- किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने ‘चाइल्ड सेफ्टी टूलकिट’ और ‘साइबर-सिक्योरिटी अप-स्किलिंग प्रोग्राम’ जारी किया है ❓
- किस खिलाड़ी की जयंती के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ (National Sports Day) मनाया जाता है ❓
- पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के लिए 300 मीटर लंबे ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन किस शहर में किया गया है ❓
- हाल ही में खबरों में रहीं लिंथोई चनंबम (Linthoi Chanambam) किस खेल से जुड़ी हैं ❓
Ans ➡ अर्थ गंगा
Ans ➡ गूगल
Ans ➡ मेजर ध्यान चंद
Ans ➡ गुजरात
Ans ➡ जूडो
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 30 अगस्त, 2022 | Current Affairs 30 अगस्त 2022
- क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं ❓
- राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) किस केंद्रीय मंत्रालय से जुड़ा है ❓
- किस खिलाड़ी ने 2022 में BWF विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीता है ❓
- ‘परमाणु परीक्षणों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day against Nuclear Tests) कब मनाया जाता है ❓
- शुमंग लीला (Shumang Leela) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित एक पारंपरिक त्योहार है ❓
Ans ➡ विराट कोहली
Ans ➡ केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय
Ans ➡ विक्टर एक्सेलसेन
Ans ➡ 29 अगस्त
Ans ➡ मणिपुर
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त, 2022 | Current Affairs 31 अगस्त 2022
- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार हाल ही में कौन सा भारतीय व्यवसायी दुनिया का तीसरा सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है ❓
- किस संस्था/परिषद ने ‘Competitiveness Roadmap for India@100’ रिपोर्ट जारी की ❓
- किस भारतीय राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों’ का उद्घाटन किया है ❓
- किस शहर ने ‘जैव विविधता को बचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सत्र’ की मेजबानी की ❓
- किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को 100 साल के अंतराल के बाद दूसरा रेलवे स्टेशन मिला है ❓
Ans ➡ गौतम अडानी
Ans ➡ आर्थिक सलाहकार परिषद
Ans ➡ राजस्थान
Ans ➡ न्यू यॉर्क
Ans ➡ नागालैंड
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook