August 2025 Current Affairs In Hindi - August Current Affairs
सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो।
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1-31 अगस्त , 2025 | Current Affairs 1-31 अगस्त 2025
Q(1). प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को हाल ही में लॉन्च किया गया। इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले किसी भी युवा को सरकार कितने रूपये देगी ?
(A) 5000
(B) 8000
(C) 12000
(D) 15000
Ans: (D) 15000
Q(2). निम्न में से कौन वन और वन्यजीव अपराध प्रबंधन प्रणाली ‘हॉस्टाइल एक्टिविटी वॉच कर्नेल (HAWK)’ को शुरू करने वाला तीसरा भारतीय राज्य बन गया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
Ans: (C) तमिलनाडु
Q(3). निम्न में से कौन लक्ज़री डिप्लोमेसी में ग्लोबल चैंबर ऑफ कॉमर्स के तहत खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) – भारत व्यापार आयुक्त नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी हैं?
(A) रजनी शर्मा
(B) जीनत कुरैशी
(C) अनुभव मिश्रा
(D) अनिल सक्सेना
Ans: (B) जीनत कुरैशी
Q(4). हाल ही में कौन सतत विमानन ईंधन (SAF) उत्पादन के लिए प्रतिष्ठित ISCC CORSIA प्रमाणन प्राप्त करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है?
(A) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(B) तेल और प्राकृतिक गैस निगम
(C) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(D) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
Ans: (A) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
Q(5). निम्न में से किस राज्य में बुजुर्गों एवं विकलांगों को राशन सामग्री उनके घर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री थायुमनवर योजना शुरू की गयी है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) सिक्किम
(D) तमिलनाडु
Ans: (D) तमिलनाडु
Q(6). हाल ही में उत्तराखंड में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में कितना आरक्षण देने की घोषणा की गयी है?
(A) 5 प्रतिशत
(B) 8 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत
Ans: (C) 10 प्रतिशत
Q(7). निम्न में से किसे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया का सचिव नियुक्त किया गया है?
(A) अंकिता राठी
(B) राजीव प्रताप रूडी
(C) सोमेश्वर जैन
(D) संजीव बालियान
Ans: (B) राजीव प्रताप रूडी
Q(8). निम्न में से किस स्थान पर पहले खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव के शुभंकर – हिमालयन किंगफिशर को लॉन्च किया गया?
(A) श्रीनगर
(B) राजगीर
(C) मुंबई
(D) चेन्नई
Ans: (A) श्रीनगर
Q(9). निम्न में से किस स्थान पर सुरक्षा चक्र नामक पहले एकीकृत बहु राज्यीय मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया?
(A) दिसपुर
(B) चंडीगढ़
(C) पटना
(D) दिल्ली एनसीआर
Ans: (D) दिल्ली एनसीआर
Q(10). निम्न में से किस शहर में भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा?
(A) चेन्नई
(B) मोहाली
(C) बेंगलुरु
(D) आगरा
Ans: (C) बेंगलुरु
Q(11). निम्न में से कौन सा देश जलवायु परिवर्तन के कारण विश्व की पहली नियोजित पलायन योजना के तहत अपनी जनसंख्या को स्थानांतरित कर रहा है?
(A) इंडोनेशिया
(B) तुवालु
(C) सुमात्रा
(D) किरिबाती
Ans: (B) तुवालु
Q(12). निम्न में से कौन हाल ही में भारत के 89वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं?
(A) रोहित कृष्णा
(B) हरिके द्रोणावल्ली
(C) दिव्या देशमुख
(D) कृष्णन अय्यर
Ans: (A) रोहित कृष्णा
Q(1). जबरन गायब किये गये पीड़ितों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 27 अगस्त
(B) 28 अगस्त
(C) 29 अगस्त
(D) 30 अगस्त
Ans: (D) 30 अगस्त
Q(2). 29 अगस्त 2025 को “हॉकी के जादूगर” कहे जाने वाले महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की कौन सी जयंती मनाई गयी?
(A) 120 वीं
(B) 121 वीं
(C) 122 वीं
(D) 123 वीं
Ans: (B) 121 वीं
Q(3). किस राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश में कॉलेज के छात्रों के लिए इलेक्ट्रिक यू-स्पेशल बसों को लॉन्च किया गया है?
(A) लद्दाख
(B) ओडिशा
(C) दिल्ली
(D) असम
Ans: (C) दिल्ली
Q(4). अमेरिका में आयोजित सिंकफील्ड कप 2025 का खिताब किसने जीता है?
(A) अलिरेज़ा फिरोज़ा
(B) आर. प्रग्गनानंदा
(C) डी. गुकेश
(D) मैग्नस कार्लसन
Ans: (A) अलिरेज़ा फिरोज़ा
Q(5). एशियाई विशालकाय कछुए का पहला सफल कृत्रिम ऊष्मायन किस राज्य में किया गया ?
(A) मणिपुर
(B) ओडिशा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Ans: (A) मणिपुर
Q(6). ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए भारत ने किस देश के साथ ‘दोस्ती पहल’ शुरू की है ?
(A) रूस
(B) नॉर्वे
(C) भूटान
(D) चीन
Ans: (C) भूटान
Q(7). भारतीय सौर ऊर्जा निगम का प्रबंध निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अक्षित राणा
(B) निखिल वर्मा
(C) आकाश त्रिपाठी
(D) संतोष सारंगी
Ans: (C) आकाश त्रिपाठी
Q(8). लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किस शहर में एससी-एसटी संसदीय समिति के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
(A) लखनऊ
(B) नई दिल्ली
(C) जयपुर
(D) भुवनेश्वर
Ans: (D) भुवनेश्वर
Q(9). हाल ही में दिनेश के पटनायक को किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
(A) कनाडा
(B) ब्राजील
(C) चीन
(D) डेनमार्क
Ans: (A) कनाडा
Q(10). सैन्य परिवेश में शारीरिक और मानसिक आघात पर केंद्रित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, मिलमेडिकॉन 2025 का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) नई दिल्ली
(B) जयपुर
(C) मुंबई
(D) दिसपुर
Ans: (A) नई दिल्ली
Q(11). भारत की बायोई3 नीति के तहत पहला राष्ट्रीय बायोफाउंड्री नेटवर्क किसने लॉन्च किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) जितेंद्र सिंह
(C) द्रौपदी मुर्मु
(D) संतोष यादव
Ans: (B) जितेंद्र सिंह
Q(12). हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) उर्जित पटेल
(B) रघुराम राजन
(C) के.वी. कामथ
(D) शक्तिकांत दास
Ans: (A) उर्जित पटेल
Q(13). सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद विस्तृत आवारा कुत्तों के प्रबंधन के दिशानिर्देश जारी करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन बन गया है?
(A) ओडिशा
(B) पंजाब
(C) आंध्र प्रदेश
(D) राजस्थान
Ans: (D) राजस्थान
August 2025 current affairs in Hindi for competitive exams
Q. 1 अगस्त से वित्तीय नियम, लेन-देन पर किन उत्पादों की कीमतों की समीक्षा होगी?
a) गेहूं और चावल
b) LPG, CNG, PNG, ATF
c) पेट्रोल और डीज़ल
d) दूध और सब्जियां
Answer- B – LPG, CNG, PNG, ATF
Q. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाल ही में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर के तहत, अमेरिका ने कब से नए टैरिफ लागू किए हैं?
a) 1 अगस्त 2025
b) 15 अगस्त 2025
c) 7 अगस्त 2025
d) 31 जुलाई 2025
Answer- C – 7 अगस्त 2025
Q. कमोडोर वर्गीस मैथ्यू ने हाल ही में किस पद का आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभाला है?
a) नौसेना प्रमुख
b) नौसेना प्रभारी अधिकारी (केरल)
c) पश्चिमी नौसेना कमान अधिकारी
d) रक्षा मंत्री
Answer- B – नौसेना प्रभारी अधिकारी (केरल)
Q. लॉरा डालमायर किस देश से थीं, जो दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और सात बार की विश्व चैंपियन रह चुकी है का हाल ही में निधन हो गया है?
a) अमेरिका
b) जर्मनी
c) ऑस्ट्रेलिया
d) फ्रांस
Answer- B – जर्मनी
Q. वर्ल्ड वाइड वेब डे कब मनाया जाता है?
a) 1 अगस्त
b) 30 जुलाई
c) 5 अगस्त
d) 10 अगस्त
Answer- A – 1 अगस्त
Q. लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह एक अगस्त को किस पद पर नियुक्त होंगे?
a) सेना प्रमुख
b) रक्षामंत्री
c) नौसेना प्रमुख
d) उप सेना प्रमुख
Answer- D – उप सेना प्रमुख
Q. राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 31 जुलाई
b) 1 अगस्त
c) 15 अगस्त
d) 2 अक्टूबर
Answer- B – 1 अगस्त
Q. लॉर्ड मेघनाद देसाई किस क्षेत्र से जुड़े थे, जिनका हाल ही में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) अर्थशास्त्र और साहित्य जगत
b) साहित्य
c) चिकित्सा
d) राजनीति
Answer- A – अर्थशास्त्र और साहित्य जगत
Q. विश्व स्तनपान सप्ताह किस महीने में मनाया जाता है?
a) जुलाई
b) सितंबर
c) अक्टूबर
d) अगस्त
Answer- D – अगस्त
Q. भारत की सबसे लंबी रूट वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किसने किया?
A) पीएम नरेंद्र मोदी
B) गृहमंत्री अमित शाह
C) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
D) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
1. A) पीएम नरेंद्र मोदी
1. त्रिबेनी राय की डेब्यू फीचर फिल्म "शेप ऑफ मोमो" किस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में चुनी गई है ?
a) कान्स फिल्म फेस्टिवल
b) बर्लिन फिल्म फेस्टिवल
c) बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
d) वेनिस फिल्म फेस्टिवल
Ans. - c) बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
2. एक्सरसाइज “समन्वय शक्ति 2025” का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
a) नागालैंड
b) असम
c) मिजोरम
d) त्रिपुरा
Ans. - b) असम
Current Affairs Hindi One Liners
भारत की सबसे लंबी रूट वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किसने किया – पीएम नरेंद्र मोदी
भारत की सबसे लंबी रूट वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की दूरी – 881 किमी
एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय – रमेश बुधीहाल
एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप 2025 में रमेश बुधीहाल ने कौन सा पदक जीता – कांस्य पदक
एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप 2025 का स्वर्ण पदक विजेता कौन है – कनोआ हीजे (दक्षिण कोरिया)
‘नारी अदालत’ पहल किस राज्य में शुरू की गई – सिक्किम
BEML रेल मैन्युफैक्चरिंग हब की आधारशिला किसने रखी – राजनाथ सिंह
BEML रेल मैन्युफैक्चरिंग हब की लागत कितनी है – ₹1,800 करोड़
वर्ल्ड लायन डे हर साल कब मनाया जाता है – 10 अगस्त
[1]. अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट अलायंस (IBCA) में हाल ही में कौन सा देश शामिल हुआ है?
[A]. भूटान
[B]. नेपाल
[C]. श्रीलंका
[D]. बांग्लादेश
Correct Answer: B [नेपाल]
[2]. भारत और फिजी के बीच हस्ताक्षरित माइग्रेशन और मोबिलिटी पैक्ट का उद्देश्य क्या है?
[A]. दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देना।
[B]. कार्यबल की गतिशीलता को बढ़ाना।
[C]. केवल छात्रों के लिए वीजा नियमों को सरल बनाना।
[D]. पर्यटन को बढ़ावा देना।
Correct Answer: B [कार्यबल की गतिशीलता को बढ़ाना।]
[3]. गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
[A]. यह केवल सार्वजनिक कंपनियों के लिए खुला है।
[B]. इसका उद्देश्य सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना है।
[C]. यह केवल सेवाओं की खरीद के लिए है।
[D]. यह केवल निजी क्षेत्र के लिए है।
Correct Answer: B [इसका उद्देश्य सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना है।]
[4]. पशुओं में रक्त आधान (Blood transfusion) सेवाओं के लिए भारत की पहली राष्ट्रीय दिशानिर्देश किस विभाग ने जारी किए हैं?
[A]. भारतीय पशु चिकित्सा परिषद
[B]. पशुपालन और डेयरी विभाग
[C]. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
[D]. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
Correct Answer: B [पशुपालन और डेयरी विभाग]
[5]. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में स्विच करने का विकल्प क्यों पेश किया है?
[A]. UPS को पूरी तरह से बंद करने के लिए।
[B]. कर्मचारियों को बाजार-जुड़े निवेश का विकल्प देने के लिए।
[C]. सरकार के योगदान को 4% तक कम करने के लिए।
[D]. कर्मचारियों के लिए अनिवार्य रूप से NPS में शामिल होने के लिए।
Correct Answer: B [कर्मचारियों को बाजार-जुड़े निवेश का विकल्प देने के लिए।]
[6]. 2025-26 की पहली तिमाही में भारत का व्यापार विश्वास सूचकांक (BCI) क्या था?
[A]. 139.3
[B]. 149.4
[C]. 78.7
[D]. 79.1
Correct Answer: B [149.4]
[7]. पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई SASCI (राज्यों को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता) योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
[A]. पर्यटन क्षेत्रों में निजी निवेश को सीमित करना।
[B]. यूरोप के विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना।
[C]. कम ज्ञात और प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देना।
[D]. व्यस्ततम पर्यटन स्थलों का आधुनिकीकरण करना।
Correct Answer: C [कम ज्ञात और प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देना।]
[8]. भारत ने एनीमिया और कुपोषण से लड़ने के लिए फोर्टिफाइड राइस योजना को कब तक बढ़ाया है?
[A]. दिसंबर 2025
[B]. मार्च 2026
[C]. दिसंबर 2028
[D]. मार्च 2030
Correct Answer: C [दिसंबर 2028]
[9]. अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) के अनुसार, 2025 में सौर ऊर्जा उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
[A]. दूसरा
[B]. तीसरा
[C]. चौथा
[D]. पांचवां
Correct Answer: B [तीसरा]
[10]. सरकार की कौन सी योजना का उद्देश्य उच्च-मूल्य वाले मानव निर्मित फाइबर (MMF) परिधानों और तकनीकी वस्त्रों के निर्माण को बढ़ावा देना है?
[A]. RoSCTL
[B]. PM मित्र पार्क
[C]. सामर्थ (SAMARTH)
[D]. वस्त्रों के लिए PLI
Correct Answer: D [वस्त्रों के लिए PLI ]
[11]. निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) ने निवेशकों के लिए त्वरित सेवाएँ प्रदान करने हेतु किस शहर में 'निवेशक सेवा केंद्र' खोले हैं?
[A]. मुंबई
[B]. दिल्ली
[C]. बेंगलुरु
[D]. हैदराबाद
Correct Answer: D [हैदराबाद]
[12]. यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार प्रमाणीकरण के लिए किस वैश्विक उपग्रह संचार कंपनी को शामिल किया है?
[A]. वनवेब
[B]. स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशन प्रा. लि.
[C]. अमेज़न प्रोजेक्ट कुइपर
[D]. यूटेलसैट
Correct Answer: B [स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशन प्रा. लि.]
[13]. इंडिया पोस्ट द्वारा शुरू की गई नई डिजिटल तकनीक का नाम क्या है जो डिजिटल इंडिया मिशन का हिस्सा है?
[A]. डिजिटल पोस्ट 1.0
[B]. आईटी 2.0 - उन्नत डाक प्रौद्योगिकी
[C]. इंडिया पोस्ट डिजिटल सेवा
[D]. पोस्टपे डिजिटल
Correct Answer: B [आईटी 2.0 - उन्नत डाक प्रौद्योगिकी]
[14]. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के विस्तार पर किन तीन देशों के बीच समझौता हुआ है?
[A]. भारत, चीन और अफगानिस्तान
[B]. चीन, पाकिस्तान और रूस
[C]. चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान
[D]. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान
Correct Answer: C [चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान]
[15]. जुलाई 2025 में आठ कोर उद्योगों की वृद्धि दर में गिरावट का प्राथमिक कारण क्या है?
[A]. कृषि क्षेत्र में गिरावट
[B]. जीवाश्म ईंधन क्षेत्रों में संकुचन
[C]. इस्पात और सीमेंट उत्पादन में गिरावट
[D]. निर्यात की मांग में कमी
Correct Answer: B [जीवाश्म ईंधन क्षेत्रों में संकुचन]
[16]. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के 2025 के आँकड़ों के अनुसार, पाँच वर्ष से कम आयु के कितने प्रतिशत बच्चे स्टंटिंग का शिकार हैं?
[A]. 37%
[B]. 38.4%
[C]. 64%
[D]. 11%
Correct Answer: A [37%]
[17]. संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025 संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन का प्रस्ताव करता है?
[A]. अनुच्छेद 14
[B]. अनुच्छेद 21
[C]. अनुच्छेद 75
[D]. अनुच्छेद 368
Correct Answer: C [अनुच्छेद 75]
[18]. 20 अगस्त को मनाये जाने वाले विश्व मच्छर दिवस 2025 का विषय (theme) क्या था?
[A]. "मच्छर जनित बीमारियों को समाप्त करना।"
[B]. "एक अधिक न्यायसंगत दुनिया के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई को तेज करना।"
[C]. "मच्छरों को भगाएं, बीमारियों को रोकें।"
[D]. "स्वच्छता ही जीवन है।"
Correct Answer: B ["एक अधिक न्यायसंगत दुनिया के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई को तेज करना।"]
[19]. किस मंत्रालय ने 'आदि कर्मयोगी अभियान' का शुभारंभ किया?
[A]. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
[B]. ग्रामीण विकास मंत्रालय
[C]. गृह मंत्रालय
[D]. जनजातीय मामलों का मंत्रालय
Correct Answer: D [जनजातीय मामलों का मंत्रालय]
[20]. एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाने से वित्त वर्ष 2025 में अनुमानित राजस्व हानि कितनी होगी ?
[A]. ₹250 करोड़
[B]. ₹1,507 करोड़
[C]. ₹45,000 करोड़
[D]. ₹2.6 लाख करोड़
Correct Answer: C [₹45,000 करोड़]
अगस्त माह के महत्वपूर्ण दिवस
01 अगस्त – वर्ल्ड वाइड वेब दिवस, राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस, विश्व लंग कैंसर दिवस
01 से 07 अगस्त – विश्व स्तनपान दिवस
04 अगस्त – अंतर्राष्ट्रीय धूमिल तेंदुआ दिवस
06 अगस्त – हिरोशिमा दिवस
07 अगस्त – राष्ट्रीय भाला दिवस, राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
08 अगस्त – राष्ट्रीय खुशी दिवस
09 अगस्त – विश्व आदिवासी दिवस, नागासाकी दिवस
10 अगस्त – विश्व शेर दिवस, विश्व जैव ईधन दिवस
12 अगस्त – विश्व युवा दिवस, विश्व हाथी दिवस
13 अगस्त – विश्व अंगदान दिवस
14 अगस्त – भारत में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
15 अगस्त – भारत का स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त – विश्व मानवतावादी दिवस, विश्व संस्कृत दिवस, विश्व फोटोग्राफी दिवस
20 अगस्त – विश्व मच्छर दिवस, भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस, सद्भावना दिवस
21 अगस्त – विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस, आतंकवाद के पीड़ितों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
23 अगस्त – इसरो दिवस, राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस,
26 अगस्त – महिला समानता दिवस, इंटरनेशनल डॉग डे
27 अगस्त – विश्व झील दिवस
29 अगस्त – राष्ट्रीय खेल दिवस, तेलगु भाषा दिवस
30 अगस्त – राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस
करेंट अफेयर्स क्विज़ - August 2025
[1]. भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 का मुख्य उद्देश्य क्या है?
[A]. सभी मौजूदा IIMs की फीस बढ़ाना।
[B]. IIMs के लिए प्रवेश मानदंडों को बदलना।
[C]. असम में एक नया IIM स्थापित करना।
[D]. IIMs को निजी क्षेत्र के लिए खोलना।
Correct Answer: C [असम में एक नया IIM स्थापित करना।]
[2]. 'अन्ना-चक्र' (Anna-Chakra) डिजिटल आपूर्ति श्रृंखला उपकरण का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
[A]. किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ना।
[B]. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में परिवहन लागत को कम करना।
[C]. कृषि में सिंचाई को अनुकूलित करना।
[D]. ई-कॉमर्स कंपनियों की लॉजिस्टिक्स का प्रबंधन करना।
Correct Answer: B [सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में परिवहन लागत को कम करना।]
[3]. जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक, 2025 का उद्देश्य कितने केंद्रीय अधिनियमों में संशोधन करना है?
[A]. 42 अधिनियम
[B]. 16 अधिनियम
[C]. 19 अधिनियम
[D]. 355 अधिनियम
Correct Answer: B [16 अधिनियम]
[4]. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में उच्च एनपीए का एक प्रमुख कारण क्या है?
[A]. ऋणों का उपयोग केवल कृषि क्षेत्र में होना।
[B]. ऋणों का बहुत बड़े उद्यमियों को दिया जाना।
[C]. ये ऋण पहली बार उधार लेने वालों को बिना किसी संपार्श्विक (collateral) के दिए जाते हैं।
[D]. ऋणों की राशि बहुत कम होना।
Correct Answer: C [ये ऋण पहली बार उधार लेने वालों को बिना किसी संपार्श्विक (collateral) के दिए जाते हैं।]
[5]. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस तरह के डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने के लिए '.bank.in' डोमेन पेश किया है?
[A]. डेटा उल्लंघन
[B]. मैलवेयर हमले
[C]. फ़िशिंग और धोखाधड़ी
[D]. सेवा से इनकार (DDoS) हमले
Correct Answer: C [फ़िशिंग और धोखाधड़ी]
[6]. भारतीय बंदरगाह विधेयक, 2025 किस निकाय को एक वैधानिक सलाहकार निकाय के रूप में स्थापित करता है?
[A]. राष्ट्रीय बंदरगाह विकास प्राधिकरण
[B]. समुद्री राज्य विकास परिषद
[C]. बंदरगाह विकास और नियामक बोर्ड
[D]. तटीय विनियमन प्राधिकरण
Correct Answer: B [समुद्री राज्य विकास परिषद ]
[7]. आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS), अप्रैल-जून 2025 के अनुसार, ग्रामीण भारत में रोजगार का प्रमुख रूप क्या था?
[A]. नियमित वेतनभोगी नौकरियाँ
[B]. आकस्मिक श्रम
[C]. स्वरोजगार
[D]. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: C [स्वरोजगार]
[8]. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीय म्यूचुअल फंडों में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक कौन सा देश बन गया है?
[A]. संयुक्त राज्य अमेरिका (US)
[B]. यूनाइटेड किंगडम (UK)
[C]. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
[D]. सिंगापुर
Correct Answer: C [संयुक्त अरब अमीरात (UAE)]
[9]. 'पामीरा पाम' का पेड़ हाल ही में समाचारों में क्यों था?
[A]. यह एक दुर्लभ औषधीय पौधा है।
[B]. यह हाथियों को भोजन प्रदान करता है और बिजली गिरने से होने वाली मौतों को कम करता है।
[C]. यह एक आक्रामक प्रजाति है।
[D]. इसका उपयोग केवल फर्नीचर बनाने के लिए होता है।
Correct Answer: B [यह हाथियों को भोजन प्रदान करता है और बिजली गिरने से होने वाली मौतों को कम करता है।]
[10]. किस संस्था ने 'इंडिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स (IEMI)' लॉन्च किया है?
[A]. भारतीय रिजर्व बैंक
[B]. भारतीय मानक ब्यूरो
[C]. नीति आयोग
[D]. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Correct Answer: C [नीति आयोग]
[11]. भारत ने किस सरकारी योजना के तहत 100 GW सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता का ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया है?
[A]. राष्ट्रीय सौर मिशन
[B]. पीएम-कुसुम योजना
[C]. सौर मॉड्यूल के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना
[D]. उपरोक्त सभी
Correct Answer: C [सौर मॉड्यूल के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना]
[12]. वैज्ञानिकों ने इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में सबसे पुराने होमिनिड कलाकृतियों (hominid artifacts) की खोज की है, जो किस क्षेत्र में स्थित है?
[A]. ओल्ड यूरेशिया
[B]. वालसिया
[C]. ओल्ड होमिनिड
[D]. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: B [वालसिया]
[13]. 'भारत स्टील' नामक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
[A]. मुंबई
[B]. कोलकाता
[C]. नई दिल्ली
[D]. भुवनेश्वर
Correct Answer: C [नई दिल्ली]
[14]. भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) ने भारत का पहला पूरी तरह से स्वदेशी वाणिज्यिक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह तारामंडल (constellation) बनाने के लिए किस कंसोर्टियम (consortium) का चयन किया है?
[A]. एथर एनर्जी कंसोर्टियम
[B]. पिक्सेल-स्पेस इंडिया कंसोर्टियम
[C]. स्टारलिंक सैटेलाइट कंसोर्टियम
[D]. टाटा स्पेस कंसोर्टियम
Correct Answer: B [पिक्सेल-स्पेस इंडिया कंसोर्टियम]
[15]. किस भारतीय संस्थान के शोधकर्ताओं ने 'TAK1 kinase' नामक एक प्रतिरक्षा प्रोटीन (immune protein) में 'छद्म-खुफिया' (pseudo-intelligence) जैसा व्यवहार खोजा है?
[A]. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc)
[B]. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR)
[C]. बोस इंस्टीट्यूट
[D]. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)
Correct Answer: C [बोस इंस्टीट्यूट]
[16]. भारत ने बांग्लादेश से किन वस्तुओं के आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है?
[A]. केवल जूट के कपड़े
[B]. केवल जूट की रस्सी
[C]. केवल जूट के बैग
[D]. जूट के कपड़े, जूट की रस्सी, जूट के बैग और अन्य जूट उत्पाद।
Correct Answer: D [जूट के कपड़े, जूट की रस्सी, जूट के बैग और अन्य जूट उत्पाद।]
[17]. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार संचालन की सुरक्षा और विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए किस संस्थान के साथ 5 साल के अनुसंधान और विकास (R&D) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
[A]. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली
[B]. भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI)
[C]. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC)
[D]. सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC)
Correct Answer: B [भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI)]
[18]. संसद द्वारा पारित मर्चेंट शिपिंग बिल, 2025 किस पुराने अधिनियम का स्थान लेगा?
[A]. इनलैंड वेसल्स एक्ट, 1917
[B]. मेजर पोर्ट ट्रस्ट एक्ट, 1963
[C]. मर्चेंट शिपिंग एक्ट, 1958
[D]. इंडियन पोर्ट्स एक्ट, 1908
Correct Answer: C [मर्चेंट शिपिंग एक्ट, 1958]
[19]. इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) के तहत स्वीकृत चार नए सेमीकंडक्टर परियोजनाओं में से कौन सी भारत की पहली वाणिज्यिक कंपाउंड सेमीकंडक्टर फैब (fab) होगी?
[A]. SiCSem प्राइवेट लिमिटेड
[B]. कॉन्टिनेंटल डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (CDIL)
[C]. 3D ग्लास सॉल्यूशंस इंक
[D]. एडवांस्ड सिस्टम इन पैकेज (ASIP) टेक्नोलॉजीज
Correct Answer: A [SiCSem प्राइवेट लिमिटेड]
[20]. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 'नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीजेज (NTDs) 2021-2030 रोडमैप' का लक्ष्य क्या है?
[A]. 2030 तक 50 देशों से एक NTD को खत्म करना।
[B]. 2030 तक 100 देशों से एक NTD को खत्म करना।
[C]. 2030 तक सभी NTDs को पूरी तरह से खत्म करना।
[D]. 2050 तक सभी NTDs को पूरी तरह से खत्म करना।
Correct Answer: B [2030 तक 100 देशों से एक NTD को खत्म करना।]
1. मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा को बढ़ाकर कितनी कर दी गयी है- ₹20 लाख
2. युकी भांबरी ने फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ कौन सा युगल ख़िताब जीता- स्विस ओपन
3. केंद्रीय बजट 2024-25 में रक्षा बजट कितना रखा गया है- 6.22 लाख करोड़
4. हाल ही में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया- रोनाल्ड एल. रोवे जूनियर
5. केंद्रीय बजट 2024-25 में 'खेलो इंडिया' पहल के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये गए है- 900 करोड़
6. नीति आयोग ने हाल ही में ग्लोबल साउथ इनोवेशन प्रोग्राम के लिए किसके साथ सहयोग किया है- डब्लूआईपीओ
7. कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यम को हाल ही में किस बैंक का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है- फेडरल बैंक
8. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है- अजिंक्य नाइक
9. आईपीईएफ के तहत, आपूर्ति श्रृंखला परिषद का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- भारत
10. हाल ही में पूर्व सैनिकों के लिए ई-सेहत टेली-कंसल्टेंसी सुविधा किसने शुरू की है- भारतीय सेना
11. हाल ही में किस टाइगर रिज़र्व में बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित की गयी है- पेरियार टाइगर रिजर्व
12. हाल ही में पंजाब के नए राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक के रूप में किसने शपथ ली है- गुलाब चंद कटारिया
13. संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- प्रीति सूदन
14. किस केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षुता और प्रशिक्षण योजना 2.0 पोर्टल लॉन्च किया- धर्मेन्द्र प्रधान
15. किसे हाल ही में एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) स्थापित करने के लिए आरबीआई से मंजूरी मिली है- श्रीराम कैपिटल
16. यूपी गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध (संशोधन) विधेयक, 2024 हाल ही में किस विधासभा में पारित किया गया- उत्तर प्रदेश
17. यूएसए में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- विनय मोहन क्वात्रा
18. आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में पीएम किसान योजना की राशि कितनी करने की शिफारिश की गयी है- 8000
19. BCCI ने पेरिस ओलंपिक्स के कैंपेन के लिए कितने रुपये का योगदान दिया है- 8.5 करोड़
20. भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए किसे आईएफएफएम द्वारा सम्मानित किया जायेगा- राम चरण
21. मनोलो मार्केज़ को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया वह किस देश के है- स्पेन
21. महिला टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी कौन बनीं है- स्मृति मांधना
22. पीएम मोदी ने हाल ही में किस राज्य में भारत की सबसे लंबी शहरी सुरंग परियोजना की नींव रखी- महाराष्ट्र
23. भारत सरकार ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद के लिए कितने अमेरिकी डॉलर की घोषणा की है- 5 मिलियन
24. हाल ही में भारत के लिए ई-मोबिलिटी आर एंड डी रोडमैप पर रिपोर्ट किसने लॉन्च की- अजय कुमार सूद
25. अंतरिक्ष अनुसंधान पर वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया- बुसान, दक्षिण कोरिया
26. दूसरा एशिया प्रशांत (APAC) मंत्रीस्तरीय सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जायेगा- भारत
27. आईसीएआर का 'एक वैज्ञानिक-एक उत्पाद' कार्यक्रम किस क्षेत्र में अनुसंधान को बेहतर करने के लिए शुरू किया गया है- कृषि और पशुपालन
28. गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में 'पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस' का उद्घाटन किया- मध्य प्रदेश
29. यूरो कप 2024 का ख़िताब किसने जीता- स्पेन
30. विंबलडन पुरुष एकल ख़िताब 2024 जीतने वाले कार्लोस अलकराज किस देश के खिलाड़ी है- स्पेन
31. हाल ही में विंबलडन वीमेन्स सिंगल्स 2024 का खिताब किसने जीता- बारबोरा क्रेजिकोवा
32. हाल ही में नेपाल ने नए प्रधानमंत्री कौन बने है- केपी शर्मा ओली
33. हाल ही में कोपा अमेरिका का ख़िताब किस देश ने जीता- अर्जेंटीना
34. यूरो कप 2024 में यंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड किसने जीता- लैमिन यमल (स्पेन)
35. गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में 'पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस' का उद्घाटन किया- मध्य प्रदेश
36. यूरो कप 2024 का ख़िताब किसने जीता- स्पेन
37. विंबलडन पुरुष एकल ख़िताब 2024 जीतने वाले कार्लोस अलकराज किस देश के खिलाड़ी है- स्पेन
38. हाल ही में विंबलडन वीमेन्स सिंगल्स 2024 का खिताब किसने जीता- बारबोरा क्रेजिकोवा
39. हाल ही में नेपाल ने नए प्रधानमंत्री कौन बने है- केपी शर्मा ओली
40. हाल ही में कोपा अमेरिका का ख़िताब किस देश ने जीता- अर्जेंटीना
41. यूरो कप 2024 में यंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड किसने जीता- लैमिन यमल (स्पेन)
42. हाल ही में पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया- रूस
43. सोलहवें वित्त आयोग ने एक सलाहकार परिषद का गठन किया, इसका संयोजक कौन है- डॉ.पूनम गुप्ता
44. आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल का मुख्य प्रायोजक कौन होगा- अडानी ग्रुप
45. वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व हाल ही में खबरों में रहा, यह किस राज्य में स्थित है- मध्य प्रदेश
46. किसे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है- डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
47. साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया- महाराष्ट्र
48. 30वें सेना प्रमुख के रूप में किसने कार्यभार संभाला- उपेन्द्र द्विवेदी
49. पीएम मोदी ने हाल ही में किसके जीवन पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन किया- एम. वेंकैया नायडू
50. महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है- सुजाता सौनिक
51. हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद किस भारतीय ने T20I क्रिकेट से संन्यास लिया है- रविन्द्र जडेजा
52. टी20 विश्व कप 2024 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट किसे चुना गया- जसप्रीत बुमराह
53. ग्लोबल इंडियाएआई शिखर सम्मेलन 2024 का योजना कहां किया जायेगा- नई दिल्ली
54. लिथुआनिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- देवेश उत्तम
55. जून महीने के लिए आईसीसी मेंस 'प्लेयर ऑफ द मंथ' किसे चुना गया है- वानिंदु हसरंगा
56. रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के लिए किसके साथ समझौता किया है- एफएसएसएआई
57. किस राज्य/ यूटी ने मोबाइल-दोस्त-ऐप लॉन्च किया है- जम्मू और कश्मीर
58. राष्ट्रपति मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट में किन 2 नए न्यायाधीशों को नियुक्त किया है- जस्टिस उज्ज्ल भुइयां और जस्टिस एसवी भट्टी
59. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए कितने राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी है- 26
60. पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2023 में किस भारतीय ने रजत पदक जीता है- निशाद कुमार
61. आईपीईएफ के तहत, आपूर्ति श्रृंखला परिषद का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- भारत
62. हाल ही में पूर्व सैनिकों के लिए ई-सेहत टेली-कंसल्टेंसी सुविधा किसने शुरू की है- भारतीय सेना
63. हाल ही में किस टाइगर रिज़र्व में बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित की गयी है- पेरियार टाइगर रिजर्व
64. हाल ही में पंजाब के नए राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक के रूप में किसने शपथ ली है- गुलाब चंद कटारिया
65. संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- प्रीति सूदन
66. किस केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षुता और प्रशिक्षण योजना 2.0 पोर्टल लॉन्च किया- धर्मेन्द्र प्रधान
Q(1). निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया जाता है ?
(A) 20 जुलाई
(B) 21 जुलाई
(C) 22 जुलाई
(D) 23 जुलाई
Ans: (D) 23 जुलाई
Q(2). निम्न में से कौन प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या 1200 से कम करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गोवा
(C) असम
(D) बिहार
Ans: (D) बिहार
Q(3). हाल ही में ओरिएंटल कप 2025 के कौन से संस्करण का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया है?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Ans: (C) तीसरे
Q(4). निम्न में से किस राज्य ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के साथ आपदा प्रबंधन के लिए समझौता किया है?
(A) तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
Ans: (B) उत्तर प्रदेश
Q(5). निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित जापान ओपन 2025 में महिला एकल का खिताब जीता है?
(A) एन से-यंग
(B) पीवी सिन्धु
(C) शि युकी
(D) वांग झीयी
Ans: (A) एन से-यंग
Q(6). निम्न में से किस शहर में भारत के सबसे बड़े हरित हाइड्रोजन संयंत्र का अनावरण किया गया है?
(A) कांडला
(B) राजगीर
(C) जैसलमेर
(D) पानीपत
Ans: (D) पानीपत
Q(7). गिफ्ट सिटी का एमडी और ग्रुप सीईओ निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) वैभव अरोड़ा
(B) आशुतोष मित्तल
(C) संजय कौल
(D) राकेश वर्मा
Ans: (C) संजय कौल
Q(8). निम्न में से किस देश को FIDE विश्व कप 2025 की मेजबानी सौंपी गयी है?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) दक्षिण कोरिया
(D) स्वीडन
Ans: (A) भारत
Q(9). निम्न में से किसने डिजिटल गवर्नेंस के लिए WSIS चैंपियन अवार्ड 2025 जीता है?
(A) मेरी पंचायत ऐप
(B) खनन प्रहरी ऐप
(C) मेरा राशन ऐप
(D) आयकर सेतु ऐप
Ans: (A) मेरी पंचायत ऐप
Q(10). वीएस अच्युतानंदन किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे जिनका 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
(A) तमिलनाडु
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) केरल
Ans: (D) केरल
Q(11). निम्न में से किसे हाल ही में अटल इनोवेशन मिशन का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया?
(A) पुनीत मेहरा
(B) शिवम मित्तल
(C) दीपक बागला
(D) रोहित मिश्रा
Ans: (C) दीपक बागला
Q(12). 12 जुलाई को निम्न में से किस संस्था का 44 वां स्थापना दिवस मनाया गया?
(A) एक्जिम बैंक
(B) नाबार्ड
(C) एसबीआई
(D) आरबीआई
Ans: (B) नाबार्ड
Q(13). भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने निम्न में से किसके साथ मिलकर निसार पृथ्वी अवलोकन उपग्रह विकसित किया जिसे 30 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा?
(A) NASA
(B) ROSCOSMOS
(C) CASA
(D) JAXA
Ans: (A) NASA
Q(14). भारत का पहला ‘बेअदबी विरोधी विधेयक 2025’ किस राज्य में पेश किया गया है?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) असम
(D) पंजाब
Ans: (D) पंजाब
Q(15). निम्न में से किस शहर में सुशासन प्रथाओं पर राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया?
(A) भुवनेश्वर
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) कोलकाता
Ans: (A) भुवनेश्वर
Q(16). निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय आयकर दिवस मनाया जाता है?
(A) 21 जुलाई
(B) 22 जुलाई
(C) 23 जुलाई
(D) 24 जुलाई
Ans: (D) 24 जुलाई
Q(17). हाल ही में किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने खेलों में युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कारों में वृद्धि की है?
(A) चंडीगढ़
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) दिल्ली
Ans: (D) दिल्ली
Q(18). निम्न में से किस देश ने हाल ही में यूनेस्को से बाहर होने की घोषणा की है?
(A) रूस
(B) उत्तर कोरिया
(C) अमेरिका
(D) ईरान
Ans: (C) अमेरिका
Q(19). निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली खनन पर्यटन परियोजना शुरू की जाएगी?
(A) मध्य प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) बिहार
(D) गोवा
Ans: (B) झारखण्ड
Q(20). हाल ही में किस देश ने सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना को शुरू किया है?
(A) भारत
(B) दक्षिण कोरिया
(C) रूस
(D) डेनमार्क
Ans: (A) भारत
Q(21). निम्न में से कौन ‘जादूगरों के लिए ऑस्कर’ जीतने वाला पहला भारतीय बन गया है?
(A) तनवी शाह
(B) मानवी मिश्रा
(C) सुहानी शाह
(D) सुधीर चौहान
Ans: (C) सुहानी शाह
Q(22). हाल ही में भारत को किस देश ने अपना सबसे बड़ा पाम ऑयल बीज आयातक घोषित किया है?
(A) भूटान
(B) अफगानिस्तान
(C) जापान
(D) मलेशिया
Ans: (D) मलेशिया
Q(23). पद्मश्री पुरस्कार विजेता रतन थियम कौन थे जिनका हाल ही में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
(A) रंगमंच निर्देशक
(B) शिक्षाविद
(C) लेखक
(D) शास्त्रीय नर्तक
Ans: (A) रंगमंच निर्देशक
Q(24). निम्न में से किसे झारखण्ड उच्च न्यायालय के 17 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) न्यायमूर्ति संदीप दीक्षित
(B) न्यायमूर्ति गोपाल राय
(C) न्यायमूर्ति अभिषेक बनर्जी
(D) न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान
Ans: (D) न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान
Q(25). निम्न में से किस दिन प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जयन्ती मनाई गयी?
(A) 21 जुलाई
(B) 22 जुलाई
(C) 23 जुलाई
(D) 24 जुलाई
Ans: (C) 23 जुलाई
Q(26). ‘ग्रीन गोल्ड : द नीम फार्मेसी’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया?
(A) राजदीप सिंह
(B) शिवम मिश्रा
(C) बिस्वरूप रॉय चौधरी
(D) अभिषेक मित्तल
Ans: (C) बिस्वरूप रॉय चौधरी
Q(27). भारतीय सेना को निम्न में से किस देश से अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप प्राप्त हुई है ?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) स्वीडन
Ans: (B) अमेरिका
Q(28). गीता गोपीनाथ किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था की पहली महिला उप प्रमुख थीं जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड
(B) एशियाई विकास बैंक
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) यूनिसेफ
Ans: (A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड
Q(29). निम्न में से किस राज्य में जोग्राफेटस मैथेवी नामक एक नई तितली प्रजाति की खोज की गयी है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) तेलंगाना
Ans: (B) केरल
Q(30). निम्न में से किस राज्य में 75 वें पीएम दिव्यांग केंद्र का उद्घाटन किया गया?
(A) केरल
(B) सिक्किम
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
Ans: (C) उत्तर प्रदेश
Q(31). निम्न में से किस दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है?
(A) 25 जुलाई
(B) 26 जुलाई
(C) 27 जुलाई
(D) 28 जुलाई
Ans: (B) 26 जुलाई
Q(32). 26 जुलाई 2025 को मालदीव का कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ?
(A) 58 वां
(B) 59 वां
(C) 60 वां
(D) 61 वां
Ans: (C) 60 वां
Q(33). हाल ही में किस देश में नई वार्ट समुद्री स्लग प्रजाति की खोज की गयी है?
(A) इंडोनेशिया
(B) भारत
(C) जापान
(D) थाईलैंड
Ans: (A) इंडोनेशिया
Q(34). निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में किसानों को सशक्त बनाने के लिए कृषि समृद्धि योजना शुरू की है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तराखंड
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
Ans: (A) महाराष्ट्र
Q(35). निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (UNGCNI) के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं?
(A) शुभांगी मिश्रा
(B) वैशाली निगम सिन्हा
(C) अखिलेश पाठक
(D) विनीत अरोड़ा
Ans: (B) वैशाली निगम सिन्हा
Q(36). निम्न में से किसे भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) अजय सेठ
(B) सुनीता गोस्वामी
(C) वैशाली वर्मा
(D) तुहिन कांता पांडे
Ans: (A) अजय सेठ
Q(37). निम्न में से किस शहर में नीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए समुद्री वित्तपोषण शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया?
(A) विश्खापत्तनम
(B) कांडला
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली
Ans: (D) नई दिल्ली
Q(38). हाल ही में हल्क होगन का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस खेल से संबंधित थे?
(A) हॉकी
(B) मुक्केबाजी
(C) कुश्ती
(D) तैराकी
Ans: (C) कुश्ती
Q(39). निम्न में से किस G7 देश के राष्ट्रपति ने फिलिस्तीन को सितंबर 2025 में मान्यता देने की घोषणा की है?
(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) कनाडा
(D) फ्रांस
Ans: (D) फ्रांस
Q(40). भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय सेवा देने वाले कौन से प्रधानमंत्री बन गए हैं?
(A) दूसरे
(B) चौथे
(C) पांचवें
(D) छठे
Ans: (A) दूसरे
Q(41). निम्न में से किसने हाल ही में अंतरिक्ष तूफानों के विरुद्ध पृथ्वी की चुंबकीय सुरक्षा का अध्ययन करने के लिए ‘ट्रेसर्स’ मिशन लॉन्च किया है?
(A) ISRO
(B) CASA
(C) NASA
(D) CNSA
Ans: (C) NASA
Q(42). भारत ने निम्न में से किस देश के नागरिकों के लिए पांच साल बाद पर्यटक वीज़ा फिर से शुरू किया है?
(A) चीन
(B) अफगानिस्तान
(C) फिलिस्तीन
(D) पाकिस्तान
Ans: (A) चीन
Q(43). निम्न में से कौन फिडे महिला विश्व कप के फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बन गयी हैं?
(A) कोनेरू हम्पी
(B) दिव्या देशमुख
(C) हरिका द्रोणावल्ली
(D) वैशाली रमेशबाबू
Ans: (B) दिव्या देशमुख
Q(44). निम्न में से किसके द्वारा हाल ही में लॉन्च की गयी ‘दलित और महिला उत्थान मे डॉ. अंबेडकर का योगदान’ नामक किताब लिखी गयी है?
(A) अरविन्द पाठक
(B) राधिका शर्मा
(C) विक्रम सिंह डुमोलिया
(D) अनुराग जैन
Ans: (C) विक्रम सिंह डुमोलिया
Q(45). निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक कल्याण दिवस मनाया जाता है?
(A) 25 जुलाई
(B) 26 जुलाई
(C) 27 जुलाई
(D) 28 जुलाई
Ans: (A) 25 जुलाई
Q(46). भारतीय वायु सेवा ने सितंबर 2025 तक किस लड़ाकू विमान को रिटायर करने की घोषणा की है?
(A) मिग 21
(B) मिराज 2000
(C) सुखोई 30
(D) मिग 29
Ans: (A) मिग 21
Q(47). निम्न में से कौन WTA एकल मैच जीतने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी बन गई हैं?
(A) मार्टिना नवरातिलोवा
(B) सेरेना विलियम्स
(C) वीनस विलियम्स
(D) इगा स्वियाटेक
Ans: (C) वीनस विलियम्स
Q(48). निम्न में से कौन कारगिल शहीदों के सम्मान में शौर्य वाटिका की स्थापना करेगी?
(A) दिल्ली विधानसभा
(B) राजस्थान विधानसभा
(C) ओड़ीसा विधानसभा
(D) उत्तर प्रदेश विधानसभा
Ans: (B) राजस्थान विधानसभा
Q(49). निम्न में से किस राज्य में साझा विरल 2025 नामक मानसून सांस्कृतिक उत्सव मनाया गया?
(A) तेलंगाना
(B) ओड़ीसा
(C) तमिलनाडु
(D) मेघालय
Ans: (C) तमिलनाडु
Q(50). निम्न में से किस स्थान पर भारतीय नौसेना का नया अड्डा कहां प्रारंभ किया जाएगा?
(A) लक्षद्वीप
(B) अंडमान निकोबार
(C) पुडुचेरी
(D) दमन और दीव
Ans: (A) लक्षद्वीप
Q(51). निम्न में से किस राज्य में स्थित भारतीय रोशनेफ्ट रिफाइनरी पर यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगा दिया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) गुजरात
(D) सिक्किम
Ans: (C)
Q(52). निम्न में से किस राज्य में डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए दूध सब्सिडी योजना शुरू की गई है?
(A) असम
(B) तेलंगाना
(C) मणिपुर
(D) उत्तर प्रदेश
Ans: (A) असम
Q(53). निम्न में से किसे पटना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
(A) तरलोक सिंह चौहान
(B) विभु बाखरू
(C) विपुल मनुभाई पंचोली
(D) संजीव सचदेवा
Ans: (C) विपुल मनुभाई पंचोली
Q(54). स्लीपिंग प्रिंस के नाम से मशहूर प्रिंस अल वलीद का जुलाई 2025 में निधन हो गया है। वे किस देश से संबंधित हैं?
(A) सऊदी अरब
(B) कुवैत
(C) कतर
(D) ओमान
Ans: (A) सऊदी अरब
Q(55). निम्न में से किस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन की सातवीं एशिया–प्रशांत क्षेत्रीय बैठक आयोजित की गयी ?
(A) नई दिल्ली
(B) टोक्यो
(C) कोलंबो
(D) बीजिंग
Ans: (C) कोलंबो
Q(56). निम्न में से किसे भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया है ?
(A) अभिजीत सेठ
(B) राजीव रंजन
(C) अजय सेठ
(D) आर. दोरईस्वामी
Ans: (D) आर. दोरईस्वामी
Q(57). निम्न में से किसे महिला प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
(A) अभिषेक नायर
(B) रमेश पवार
(C) अमित मिश्रा
(D) अमित सिंघल
Ans: (A) अभिषेक नायर
Q(58). निम्न में से किस स्थान पर वन टाइम रेगुलराइजेशन स्कीम 2025 को लॉन्च किया गया है ?
(A) लद्दाख
(B) नई दिल्ली
(C) पुडुचेरी
(D) दमन और दीव
Ans: (C) पुडुचेरी
Q(59). एसबीआई रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सबसे ज्यादा सक्रिय जीएसटी करदाता हैं ?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Ans: (C) उत्तर प्रदेश
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
| GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook