April 2025 Current Affairs In Hindi - April Current Affairs
सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो।
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 अप्रैल , 2025 | Current Affairs 1 अप्रैल 2025
Q(1). हाल ही में सार्वभौमिक स्वीकृति दिवस कब मनाया गया है ?
(A) 25 मार्च
(B) 26 मार्च
(C) 27 मार्च
(D) 28 मार्च
Ans: (D) 28 मार्च
Q(2). हाल ही में 47वा नेशनल जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट कहां आयोजित किया गया है ?
(A) लखनऊ
(B) जयपुर
(C) करनाल
(D) हैदराबाद
Ans: (A) लखनऊ
Q(3). हाल ही में भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज 2024 में बढ़कर कितने प्रतिशत हो गया है ?
(A) 0.45
(B) 0.48
(C) 0.488
(D) 0.65
Ans: (C) 0.488
Q(4). हाल ही में एशिया के किस देश में रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) चीन
(D) श्री लंका
Ans: (D) श्री लंका
Q(5). हाल ही में एल एंड टी फाइनेंस ने किस ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?
(A) विराट कोहली
(B) रोहित शर्मा
(C) जसप्रीत बुमराह
(D) भुवनेश्वर कुमार
Ans: (C) जसप्रीत बुमराह
Q(6). हाल ही में आरबीआई ने किस राज्य में आठवीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की है ?
(A) सिक्किम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) त्रिपुरा
Ans: (A) सिक्किम
Q(7). हाल ही में कौन दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला बनी है ?
(A) नीता अंबानी
(B) जूलिया कोच
(C) एलिस वॉल्टन
(D) रौशनी नाडर
Ans: (D) रौशनी नाडर
Q(8). हाल ही में कौन सा शहर एशिया के अरबपतियों की राजधानी बना है ?
(A) शंघाई
(B) टोक्यो
(C) मुंबई
(D) सिंगापुर
Ans: (A) शंघाई
Q(9). हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों ने तीनों सेनन का अभ्यास प्रचंड प्रहार कहां किया है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
Ans: (A) अरुणाचल प्रदेश
Q(10). हाल ही में किसे 2025 का ऐबल पुरस्कार दिया गया है ?
(A) मसाकी काशीवारा
(B) ताकेशी नाकाजिमा
(C) क्रिस्टी कॉवेंट्री
(D) रुडोल्फ हर्ट्स
Ans: (A) मसाकी काशीवारा
Q(11). हाल ही में भारत के पहले नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स रोड शो का उद्घाटन कहां किया गया है ?
(A) IISc बेंगलूर
(B) IIT मद्रास
(C) IIT रुड़की
(D) IIT दिल्ली
Ans: (A) IISc बेंगलूर
Q(12). हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार किस राज्य के साथ संबंध बढ़ाने के लिए गंगा नर्मदा पर्यटन कॉरिडोर पर काम कर रही है ?
(A) बिहार
(B) उड़िसा
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
Ans: (D) उत्तर प्रदेश
Q(13). हाल ही में सीडीस जनरल अनिल चौहान ने किस आईआईटी में टेककृति 2025 का उद्घाटन किया है ?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT मद्रास
(C) IIT बॉम्बे
(D) IIT कानपुर
Ans: (D) IIT कानपुर
Q(14). हाल ही में किसी ऑस्ट्रेलिया भारत संबंध सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया गया है ?
(A) हर्ष कुमार
(B) स्टीव वो
(C) गोपाल विठ्ठल
(D) अनुराग ठाकुर
Ans: (B) स्टीव वो
Q(15). हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक पर जुर्माना लगाया है ?
(A) एचडीएफसी बैंक
(B) पंजाब एंड सिंध बैंक
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (C) उपर्युक्त दोनों
Q(16). निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सौरमंडल के सबसे ठंडे ग्रह की श्रेणी में आता है?
(A) यूरेनस
(B) नेपच्यून
(C) बुध
(D) मंगल
Ans: (A) यूरेनस
Q(17). ________ वह उपकरण है, जो भूकंप की तीव्रता को मापने में मदद करता है?
(A) मर्केलि स्केल
(B) सीस्मोग्राफ
(C) रिक्टर स्केल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (C) रिक्टर स्केल
Q(18). निम्नलिखित में से कौन सा लेख “शिक्षा के अधिकार” से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 21ए
(B) अनुच्छेद 29
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 226
Ans: (A) अनुच्छेद 21ए
Q(19). किस बंदरगाह को भारत के पहले हरित बंदरगाह के रूप में विकसित कहा जाता है?
(A) दीनदयाल बंदरगाह
(B) पारादीप
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) हल्दिया बंदरगाह
Ans: (D) हल्दिया बंदरगाह
Q(20). किस शैवाल को अंतरिक्ष शैवाल कहा जाता है?
(A) एसिटाबुलरिया
(B) ग्रेसिलेरिया
(C) क्लोरेला वल्गारिस
(D) बेलोनिया
Ans: (C) क्लोरेला वल्गारिस
Q(21). उस द्वीप का नाम क्या है जो भारत और श्रीलंका के बीच स्थित है?
(A) माजुली
(B) कच्चाथीवू
(C) चोराव
(D) मुनरो
Ans: (B) कच्चाथीवू
Q(22). भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पहले भारतीय गवर्नर कौन हैं?
(A) सीडी देशमुख
(B) सुकुमार सेन
(C) अमर्त्य सेन
(D) सी राजगोपालाचारी
Ans: (A) सीडी देशमुख
Q(23). निम्नलिखित में से किस वर्ष मणिपुर राज्य को अपनी पूर्ण आजीविका प्राप्त होती है?
(A) 1 मई 1960
(B) 20 फरवरी 1987
(C) 26 अप्रैल 1975
(D) 21 जनवरी 1972
Ans: (D) 21 जनवरी 1972
Q(24). कौन सा विटामिन न्यूक्लिक एसिड और लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है?
(A) विटामिन बी 6
(B) विटामिन बी 3
(C) विटामिन बी 10
(D) विटामिन बी 5
Ans: (C) विटामिन बी 10
Q(25). माध्यम के तापमान में वृद्धि, ध्वनि की गति को कैसे प्रभावित करती है?
(A) गति में कमी होती है
(B) गति बढ़ती है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (B) गति बढ़ती है
Q(26). चूहों को मारने के लिए निम्नलिखित में से किस रसायन का उपयोग किया जाता है?
(A) मैग्नीशियम सल्फेट
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) जिंक फास्फाइड
(D) पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट
Ans: (C) जिंक फास्फाइड
Q(27). भारतीय राज्य / केंद्र शासित प्रदेश और उनकी राजधानियाँ में बेमेल जोड़ी का चयन करें?
(A) तेलंगाना – हैदराबाद
(B) असम – दिसपुर
(C) लक्षद्वीप – कवारत्ती
(D) मध्य प्रदेश – लखनऊ
Ans: (D) मध्य प्रदेश – लखनऊ
Q(28). पृथ्वी की आयु की गणना में किस तत्व के समस्थानिक का उपयोग किया जाता है?
(A) कोबाल्ट
(B) कार्बन
(C) सोडियम
(D) रेडियम
Ans: (B) कार्बन
Q(29). किस वायसराय को “भारतीय रेलवे का जनक” कहा जाता है?
(A) लॉर्ड डफ़रिन
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (B) लॉर्ड डलहौजी
Q(30). निम्नलिखित में से कौन सी चिली की मुद्रा है ?
(A) पेसो
(B) यूरो
(C) डॉलर
(D) पाउंड
Ans: (A) पेसो / Peso
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 2 अप्रैल , 2025 | Current Affairs 2 अप्रैल 2025
Q(1). हाल ही में राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किसने किया?
(A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(C) गृहमंत्री अमित शाह
(D) पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव
Ans: (A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
Q(2). निम्नलिखित में से कहाँ BIMSTEC शिखर सम्मेलन का छठा संस्करण आयोजित किया जा रहा है?
(A) म्यांमार
(B) थाईलैंड
(C) सिंगापुर
(D) ब्राज़ील
Ans: (B) थाईलैंड
Q(3). हाल ही में सरकार ने दूसरा राष्ट्रीय जीन बैंक (NGB) कहां स्थापित करने की योजना की घोषणा की है?
(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) नई दिल्ली
(D) कर्नाटक
Ans: (C) नई दिल्ली
Q(4). हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने कहां डॉल्फिन सफारी स्थापित करने की घोषणा की है?
(A) वाराणसी
(B) प्रयागराज
(C) लखनऊ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (A) वाराणसी
Q(5). फरवरी 2025 में, भारत की कोर सेक्टर इंडस्ट्री में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है?
(A) 0.022
(B) 0.025
(C) 0.027
(D) 0.029
Ans: (D) 0.029
Q(6). हाल ही में कहां भारत के पहले नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स रोड शो का उद्घाटन किया गया?
(A) बेंगलुरु
(B) चेन्नई
(C) पुणे
(D) नासिक
Ans: (A) बेंगलुरु
Q(7). हाल ही में भारत-युगांडा संयुक्त व्यापार समिति का तीसरा सत्र कहां आयोजित किया गया है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) नई दिल्ली
(D) गोवा
Ans: (C) नई दिल्ली
Q(8). हाल ही में किस देश ने भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए 'ऑपरेशन ब्रह्मा' शुरू किया है ?
(A) लाओस
(B) बांग्लादेश
(C) भारत
(D) चीन
Ans: (C) भारत
Q(9). अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 से 2024 में भारत की सामाजिक सुरक्षा कवरेज कितनी बढ़ी है?
(A) दो गुना
(B) तीन गुना
(C) चार गुना
(D) पाँच गुना
Ans: (A) दो गुना
Q(10). हाल ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास "इंद्र" का 14वां संस्करण शुरू हुआ है?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
Ans: (B) रूस
Q(11). आर्यों ने भारत में किस दर्रे से होकर प्रवेश किया था?
(A) खैबर
(B) बोलन
(C) काराकोरम
(D) शिपकी ला
Ans: (A) खैबर
Q(12). ‘जवाहर सुरंग’ नाम किस प्राकृतिक पर्वतीय दर्रे को दिया गया है?
(A) पीरपंजाल दर्रा
(B) बनिहाल दर्रा
(C) शिपकी ला
(D) रोहतांग
Ans: (B) बनिहाल दर्रा
Q(13). नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर
Ans: (C) सिक्किम
Q(14). जोजिला दर्रा किसे जोड़ता है?
(A) श्रीनगर और लेह
(B) जम्मू और श्रीनगर
(C) कुल्लू और लाहौल
(D) शिमला और तिब्बत
Ans: (A) श्रीनगर और लेह
Q(15). पाल घाट दर्रा किन दो राज्यों को जोड़ता है?
(A) केरल और तमिलनाडु
(B) कर्नाटक और तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु
(D) कर्नाटक और केरल
Ans: (A) केरल और तमिलनाडु
Q(16). भारत का सबसे ऊँचा दर्रा कौन सा है?
(A) जोजिला
(B) रोहतांग
(C) काराकोरम
(D) बनिहाल
Ans: (C) काराकोरम
Q(17). शिपकी ला दर्रा भारत को किस देश से जोड़ता है?
(A) म्यानमार
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) भूटान
Ans: (B) चीन
Q(18). लिपुलेख दर्रा किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) सिक्किम
(D) जम्मू-कश्मीर
Ans: (B) उत्तराखंड
Q(19). तुजू दर्रा भारत को किस देश से जोड़ता है?
(A) चीन
(B) भूटान
(C) म्यानमार
(D) नेपाल
Ans: (C) म्यानमार
Q(20). रोहतांग दर्रा किन घाटियों को जोड़ता है?
(A) कुल्लू और लाहौल-स्पीति
(B) श्रीनगर और लेह
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) शिमला और किन्नौर
Ans: (A) कुल्लू और लाहौल-स्पीति
Q(21). बोमडिला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तराखंड
Ans: (B) अरुणाचल प्रदेश
Q(22). जम्मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रे से होकर गुजरता है?
(A) जोजिला
(B) पीरपंजाल
(C) बनिहाल
(D) बुर्जिल
Ans: (C) बनिहाल
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 3 अप्रैल , 2025 | Current Affairs 3 अप्रैल 2025
Q(1). हाल में (मार्च 2025) समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक साक्षात्कार में किसने कहा कि ‘मैं योगी हूं, राजनीति मेरा फुलटाइम जॉब नहीं’?
(A) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(B) गृहमंत्री अमित शाह
(C) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (C) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Q(2). आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की 90वीं वर्षगांठ पर समापन समारोह का आयोजन कहां किया गया?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) पुणे
(D) हैदराबाद
Ans: (B) मुंबई
Q(3). भारत ने वर्ष 2024-25 में कितने मेगावाट/गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी है?
(A) 25 मेगावाट
(B) 25 गीगावाट
(C) 100 गीगावाट
(D) 80 गीगावाट
Ans: (B) 25 गीगावाट
Q(4). इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से नौ माह से ज्यादा समय बाद मार्च 2025 में धरती पर लौटने वाली किस भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि ‘अंतरिक्ष से भारत अद्भुत दिखता है’?
(A) राकेश शर्मा
(B) कल्पना चावला
(C) सुनीता विलियम्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (C) सुनीता विलियम्स
Q(5). मुंशी प्रेमचंद के साहित्य पर गहन शोध कर लगभग 350 लेख, शोध पत्र और किताबें लिखने वाले किस प्रख्यात हिंदी साहित्यकार का 87 वर्ष की आयु में एक अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली में निधन हो गया?
(A) डॉ. कमल किशोर गोयनका
(B) डॉ. काशीनाथ सिंह
(C) डॉ. दूधनाथ सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (A) डॉ. कमल किशोर गोयनका
Q(6). हाल ही में किसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है?
(A) अभय ठाकुर
(B) नागराज नायडू काकनूर
(C) इनाम गंभीर
(D) निधि तिवारी
Ans: (D) निधि तिवारी
Q(7). 01 अप्रैल को 'नीति एनसीएईआर राज्य आर्थिक मंच' पोर्टल का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया ?
(A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(B) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(D) गृहमंत्री अमित शाह
Ans: (B) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Q(8). राजस्थान स्थापना दिवस प्रतिवर्ष किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 27 मार्च
(B) 28 मार्च
(C) 29 मार्च
(D) 30 मार्च
Ans: (D) 30 मार्च
Q(9). वर्ष 2025 के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम क्या है?
(A) योग और स्वास्थ्य
(B) स्वयं और समाज के लिए योग
(C) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
(D) मानवता के लिए योग
Ans: (C) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
Q(10). वर्तमान में वस्त्र उद्योग का देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लगभग कितना प्रतिशत योगदान है?
(A) 0.02
(B) 0.05
(C) 0.06
(D) 0.09
Ans: (A) 0.02
Q(11). सागरमाला कार्यक्रम ने वर्ष 2025 में कितने वर्ष पूरे किए हैं?
(A) 5 वर्ष / 5 years
(B) 7 वर्ष / 7 years
(C) 10 वर्ष / 10 years
(D) 15 वर्ष / 15 years
Ans: (C) 10 वर्ष / 10 years
Q(12). हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 8 वर्षों में सौर ऊर्जा उत्पादन में कितनी वृद्धि की घोषणा की है?
(A) 0.1
(B) 0.15
(C) 0.2
(D) 0.22
Ans: (A) 0.1
Q(13). हाल ही में किस IIT संस्थान ने 'टेक्निकल फेस्टिवल टेककृति 2025' का आयोजन किया है?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT कानपुर
(C) IIT मुंबई
(D) IIT चेन्नई
Ans: (B) IIT कानपुर
Q(14). भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Ans: (B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Q(15). भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
Ans: (C) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Q(16). भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Ans: (B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
Q(17). भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) मोरारजी देसाई
(D) जगजीवन राम
Ans: (A) सरदार वल्लभभाई पटेल
Q(18). लोकसभा के प्रथम स्पीकर कौन थे ?
(A) एम. ए. अयंगर
(B) वी. कृष्णमूर्ति
(C) गणेश वासुदेव मावलंकर
(D) बलराम जाखड़
Ans: (C) गणेश वासुदेव मावलंकर
Q(19). भारत के प्रथम कानून मंत्री कौन थे?
(A) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(B) रफी अहमद किदवई
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) सी. राजगोपालाचारी
Ans: (A) डॉ. भीमराव अंबेडकर
Q(20). भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) राजकुमारी अमृत कौर
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) डॉ. राधाकृष्णन
Ans: (A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
Q(21). भारत के प्रथम वित्त मंत्री कौन थे?
(A) सी. डी. देशमुख
(B) आर. के. शनमुख चेट्टी
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) टी. टी. कृष्णमाचारी
Ans: (B) आर. के. शनमुख चेट्टी
Q(22). भारत के प्रथम रेल मंत्री कौन थे ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) जॉन मथाई
(C) सी. डी. देशमुख
(D) जगजीवन राम
Ans: (B) जॉन मथाई
Q(23). भारत के प्रथम गृह मंत्री कौन थे?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) पंडित नेहरू
(D) राजगोपालाचारी
Ans: (B) सरदार वल्लभभाई पटेल
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 4 अप्रैल , 2025 | Current Affairs 4 अप्रैल 2025
Q(1). एजुकेशन एंड न्यूट्रीशन : लर्न टू ईट वैल' नामक रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की गयी है?
(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(D) यूनेस्को
Ans: (D) यूनेस्को
Q(2). हाल ही में किसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है?
(A) CS शेट्टी
(B) संजय मूर्ति
(C) निधि तिवारी
(D) शक्तिकांत दास
Ans: (C) निधि तिवारी
Q(3). भारत में मुफ्त चावल योजना को पहली बार किस राज्य ने शुरू किया है?
(A) तेलंगाना
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
Ans: (A) तेलंगाना
Q(4). SRMB (सृजन स्टील प्राइवेट लिमिटेड) के ब्रांड एंबेसडर कौन बने?
(A) शुभमन गिल
(B) रोहित शर्मा
(C) नीरज चोपड़ा
(D) मनु भाकर
Ans: (B) रोहित शर्मा
Q(5). अगस्त 2025 में एशिया कप हॉकी का आयोजन कहा किया जाएगा?
(A) बिहार
(B) दिल्ली
(C) मेघालय
(D) उत्तराखंड
Ans: (A) बिहार
Q(6). किस स्पेस एजेंसी ने अपने अंतरिक्ष वेधशाला मिशन (Gaia) को बंद कर दिया है?
(A) ईएसए
(B) नासा
(C) इसरो
(D) जाक्सा
Ans: (A) ईएसए
Q(7). किस शहर में IIM अहमदाबाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परिसर शुरू करेगा?
(A) लन्दन
(B) जंजीबार
(C) आबूधाबी
(D) दुबई
Ans: (D) दुबई
Q(8). किस शहर के प्रसिद्ध सौदागरी ब्लॉक प्रिंट को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग का दर्जा मिला है?
(A) दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)
(B) अहमदाबाद (गुजरात)
(C) उज्जैन (मध्यप्रदेश)
(D) बनारस (उत्तरप्रदेश)
Ans: (B) अहमदाबाद (गुजरात)
Q(9). मनरेगा न्यूनतम मजदूरी 2025-26 में सबसे ज्यादा वृद्धि किस राज्य में हुई है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्यप्रदेश
Ans: (B) हरियाणा
Q(10). पृथ्वी के Pole to Pole कक्षा में पहला मानव अंतरिक्ष मिशन भेजने के लिए SpaceX ने कौन-सा मिशन लॉन्च किया है?
(A) PREFIRE
(B) PUNCH
(C) FRAM-2
(D) Crew-9
Ans: (C) FRAM-2
Q(11). भारत में पहला किसान आंदोलन कब शुरू हुआ?
(A) 1857
(B) 1875
(C) 1917
(D) 1942
Ans: (C) 1917
Q(12). चंपारण सत्याग्रह किससे संबंधित था?
(A) किसानों की समस्याएँ
(B) मजदूर संघ
(C) व्यापारिक सुधार
(D) शिक्षा आंदोलन
Ans: (A) किसानों की समस्याएँ
Q(13). 1988 में किसान आंदोलन का नेतृत्व किस संगठन ने किया?
(A) किसान मजदूर संघ
(B) भारतीय किसान यूनियन
(C) राष्ट्रीय किसान महासंघ
(D) अखिल भारतीय किसान सभा
Ans: (B) भारतीय किसान यूनियन
Q(14). तेलंगाना किसान आंदोलन कब हुआ था?
(A) 1946-51
(B) 1952-55
(C) 1960-65
(D) 1930-35
Ans: (A) 1946-51
Q(15). किसान आंदोलन 2020-21 का मुख्य कारण क्या था?
(A) कृषि कानून
(B) MSP की समाप्ति
(C) फसल बीमा योजना
(D) भूमि अधिग्रहण नीति
Ans: (A) कृषि कानून
Q(16). नर्मदा बचाओ आंदोलन के संस्थापक कौन थे?
(A) मेधा पाटकर
(B) अन्ना हजारे
(C) बाबा आम्टे
(D) सुंदरलाल बहुगुणा
Ans: (A) मेधा पाटकर
Q(17). बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) भगत सिंह
Ans: (B) सरदार वल्लभभाई पटेल
Q(18). 1857 के विद्रोह के दौरान किसानों की मुख्य शिकायत क्या थी?
(A) जमींदारी प्रथा
(B) ऊँचे कर
(C) व्यापारिक नीतियाँ
(D) जल स्रोतों पर प्रतिबंध
Ans: (A) जमींदारी प्रथा
Q(19). "जय जवान जय किसान" का नारा किसने दिया?
(A) महात्मा गांधी
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) पंडित नेहरू
(D) इंदिरा गांधी
Ans: (B) लाल बहादुर शास्त्री
Q(20). भारतीय किसान संघ की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1936
(B) 1979
(C) 1951
(D) 1984
Ans: (B) 1979
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 5 & 6 अप्रैल , 2025 | Current Affairs 5 And 6 अप्रैल 2025
Q(1). भारतीय रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) डॉ. पूनम गुप्ता
(B) माइकल देबब्रत पात्रा
(C) अजय सिन्हा
(D) मनोज कुमार सक्सेना
Ans: (B) माइकल देबब्रत पात्रा
Q(2). आगामी बोहाग बिहू उत्स्व (Rongali Bihu 2025) किस पूर्वोत्तर राज्य में मनाया जाएगा?
(A) असम
(B) नागालैंड
(C) त्रिपुरा
(D) मेघालय
Ans: (A) असम
Q(3). हाल ही में रविकुमार का 71 वर्ष की आयु में निधन हुआ है, वे कौन थे?
(A) इतिहासकार
(B) अभिनेता
(C) साहित्यकार
(D) संगीतकार
Ans: (B) अभिनेता
Q(4). नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) में कार्यकारी निदेशक- ग्रोथ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) एसके मजूमदार
(B) सुनीता अग्रवाल
(C) मोहित सहगल
(D) सोहिनी राजोला
Ans: (D) सोहिनी राजोला
Q(5). DRDO तथा भारतीय सेना ने कहाँ पर सेना-संस्करण के 4 सफल प्रक्षेपण किए हैं?
(A) काकीनाडा
(B) जैसलमेर
(C) पोखरण
(D) ओडिशा तट
Ans: (D) ओडिशा तट
Q(6). अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं का नया DGP/निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) रूपेश कुमार मीना
(B) विजयेंद्र एस बिदारी
(C) सीमा अग्रवाल
(D) अमितोष अग्रवाल
Ans: (C) सीमा अग्रवाल
Q(7). IRCP 2025 विश्व बैंक और विशेषज्ञों सहित वैश्विक प्रमुखों की भागीदारी के साथ कहां संपन्न हुआ है?
(A) पटना
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) गांधीनगर
Ans: (C) नई दिल्ली
Q(8). अगले दो वर्ष तक BIMSTEC की अध्यक्षता किस देश ने ग्रहण की है?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) भारत
(D) थाईलैंड
Ans: (B) बांग्लादेश
Q(9). हाल ही में जलवायु जोखिम सूचकांक (CRI) 2025 के अनुसार, भारत 1993 और 2023 के बीच चरम मौसम की घटनाओं से सबसे अधिक प्रभावित शीर्ष 10 देशों में कौनसे स्थान पर है?
(A) 8वें (8th)
(B) 5वें (5th)
(C) 6वें (6th)
(D) 9वें (9th)
Ans: (C) 6वें (6th)
Q(10). किस भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ ने ब्राह्मणवाद के विरुद्ध स्वाभिमान आंदोलन (Self-Respect Movement) या द्रविड़ आंदोलन (Dravidian Movement) का नेतृत्व किया?
(A) इरोड वेंकटप्पा रामासामी
(B) पी. थियागराय चेट्टी
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) सी. अन्नादुरै
Ans: (A) इरोड वेंकटप्पा रामासामी
Q(11). भारतीय राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पहली बार किसी राजनीतिक अवसर पर कब गाया गया था ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1896
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1900
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1903
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1911
Ans: (A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1896
Q(12). ‘दिल्ली चलो’ और ‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के नारे किसने दिए?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) मोहनदास करमचन्द गांधी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
Ans: (A) सुभाष चंद्र बोस
Q(13). निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लार्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई?
(A) बंगाल विभाजन
(B) भारत लोक सेवा मंडल का गठन
(C) अकाल आयोग का गठन
(D) हंटर आयोग का गठन
Ans: (D) हंटर आयोग का गठन
Q(14). सन 1928 में कोलकत्ता में अखिल भारतीय मजदूर एवं किसान पार्टी के अध्यक्ष कौन चुने गये?
(A) एम. एन. जोगलेकर
(B) श्रीपाद अमृत डांगे
(C) साहेल सिंह जोश
(D) मुजफ्फर अहमद
Ans: (C) साहेल सिंह जोश
Q(15). निम्नलिखित में से किसने भारत में पहला नियमित व्यापार संघ संचालित किया था?
(A) एम. एन. लोखांडे
(B) बी. पी. वाडिया
(C) शशिपद बनर्जी
(D) एन. एम. जोशी
Ans: (B) बी. पी. वाडिया
Q(16). निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में ह्वेनसांग ने पल्लवों की राजधानी कांचीपुरम का भ्रमण किया था?
(A) महेंद्र वर्मन I
(B) महेंद्र वर्मन II
(C) नरसिंह वर्मन I
(D) परमेश्वर वर्मन II
Ans: (C) नरसिंह वर्मन
Q(17). कोलकत्ता के विक्टोरिया मेमोरियल का __________ द्वारा निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया गया था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) जॉर्ज कर्जन
(C) विलियम हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक
Ans: (B) जॉर्ज कर्जन
Q(18). किस स्मारक से, गौतम बुद्ध ने दुनिया के लिए बौद्ध धर्म के अपने दिव्य ज्ञान का प्रचार किया था?
(A) हुमायूँ का मकबरा
(B) महाबोधि मंदिर समूह
(C) कुतुब मीनार
(D) लालकिला परिसर
Ans: (B) महाबोधि मंदिर समूह
Q(19). किस विश्व विरासत स्मारक को “मुगल वंश के कब्रिस्तान” के रूप में लोकप्रियता प्राप्त हुई है?
(A) हुमायूँ का मकबरा
(B) महाबोधि मंदिर समूह
(C) कुतुब मीनार
(D) लाल किला परिसर
Ans: (A) हुमायूँ का मकबरा
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 7 अप्रैल , 2025 | Current Affairs 7 अप्रैल 2025
Q(1). DRDO तथा भारतीय सेना ने कहाँ पर सेना-संस्करण के 4 सफल प्रक्षेपण किए हैं?
(A) काकीनाडा
(B) जैसलमेर
(C) पोखरण
(D) ओडिशा तट
Ans: (D) ओडिशा तट
Q(2). अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं का नया DGP/निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) रूपेश कुमार मीना
(B) सीमा अग्रवाल
(C) विजयेंद्र एस बिदारी
(D) अमितोष अग्रवाल
Ans: (B) सीमा अग्रवाल
Q(3). वर्ष 2024-25 के लिए भारत में सबसे अधिक वास्तविक आर्थिक विकास दर किस राज्य ने हासिल की है?
(A) तेलंगाना
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Ans: (C) तमिलनाडु
Q(4). IRCP 2025 विश्व बैंक और विशेषज्ञों सहित वैश्विक प्रमुखों की भागीदारी के साथ कहां संपन्न हुआ है?
(A) नई दिल्ली
(B) पटना
(C) बेंगलुरु
(D) गांधीनगर
Ans: (A) नई दिल्ली
Q(5). अगले दो वर्ष तक BIMSTEC की अध्यक्षता किस देश ने ग्रहण की है?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) भारत
(D) थाईलैंड
Ans: (C) भारत
Q(6). हाल ही में ‘विकास और शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 04 अप्रैल
(B) 06 अप्रैल
(C) 05 अप्रैल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (B) 06 अप्रैल
Q(7). हाल ही में भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह ने अर्जेंटीना में ISSF World Cup 2025 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कौनसा पदक जीता?
(A) स्वर्ण
(B) कांस्य
(C) रजत
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (C) रजत
Q(8). हाल ही में कहाँ गृहमंत्री अमित शाह ने IFFCO के बीज अनुसंधान केंद्र की स्थापना की है?
(A) ओडिशा
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (B) गुजरात
Q(9). हाल ही में किसे यूके ने द फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर पुरस्कार दिया है?
(A) दिनेश शहरा
(B) सुनील भारती
(C) सुदर्शन पटनायक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (C) सुदर्शन पटनायक
Q(10). हाल ही में DRDO और भारतीय सेना ने कहाँ MR-SAM के चार सफल परीक्षण किए हैं?
(A) गोवा
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) ओडिशा
Ans: (D) ओडिशा
Q(11). हाल ही में किस देश ने भारत पाकिस्तान सहित 14 देशों पर वीजा बैन लगाया है?
(A) फ़िनलैंड
(B) ग्रीस
(C) सऊदी अरब
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (A) फ़िनलैंड
Q(12). भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्रोत है?
(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) जंगल
(D) विदेशी व्यापार
Ans: (B) कृषि
Q(13). भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में एक समस्या है?
(A) अल्प-रोजगार
(B) मुद्रास्फीति
(C) बचत का निम्न स्तर
(D) असंगठित क्षेत्र
Ans: (D) असंगठित क्षेत्र
Q(14). भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) योजना आयोग / Planning Commission
(B) भारतीय रिजर्व बैंक / RBI
(C) वित्त मंत्रालय / Finance Ministry
(D) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन / CSO
Hide Answer
Ans: (D) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन / CSO
Q(15). आर्थिक विकास का सबसे अच्छा सूचकांक किसके द्वारा प्रदान किया जा सकता है?
(A) मौजूदा कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(B) प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि
(C) बचत अनुपात में वृद्धि
(D) भुगतान शेष की स्थिति में सुधार
Ans: (B) प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि
Q(16). भारत में औद्योगिक क्षेत्र की उपलब्धि को मापने के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक कौन जारी करता है?
(A) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान
Ans: (C) केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
Q(17). बिहार का प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद स्थिर कीमतों पर देश की तुलना में कम है। वर्ष 2018-19 में यह था?
(A) राष्ट्रीय औसत का 75 प्रतिशत
(B) राष्ट्रीय औसत का 60 प्रतिशत
(C) राष्ट्रीय औसत का 50 प्रतिशत
(D) राष्ट्रीय औसत का 33 प्रतिशत
Ans: (D) राष्ट्रीय औसत का 33 प्रतिशत
Q(18). भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है?
(A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(B) कृषि मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) नाबार्ड
Ans: (A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
Q(19). भारत में अर्थशोधन निवारण अधिनियम कब से लागू हुआ?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2001
(D) 2005
Ans: (D) 2005
Q(20). हिंदू वृद्धि दर किससे संबंधित है?
(A) मुद्रा
(B) जी.डी.पी.
(C) जनसंख्या
(D) जी.एन.पी.
Ans: (B) जी.डी.पी.
Q(21). भारत में सीमांत कृषि-भूमि जोत का आकार है?
(A) 5 हेक्टेयर से ज्यादा
(B) 2 हेक्टेयर से 4 हेक्टेयर
(C) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर
(D) 1 हेक्टेयर से कम
Ans: (C) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर
Q(22). भारत में खाद्य प्रबंधन का निम्न में से कौन-सा एक उद्देश्य नहीं है?
(A) खाद्यान्नों का वितरण
(B) खाद्यान्नों की खरीद
(C) खाद्यान्नों के बफर स्टॉक का रखरखाव
(D) खाद्यान्नों का निर्यात
Ans: (A) खाद्यान्नों का वितरण
Q(23). निम्नलिखित में से कौन-सा उपागम प्रो. अमर्त्य सेन से संबंधित है?
(A) बूल आवश्यकता उपागम
(B) सक्षमता उपागम
(C) आय उपागम
(D) कल्याण उपागम
Ans: (B) सक्षमता उपागम
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 8 अप्रैल , 2025 | Current Affairs 8 अप्रैल 2025
Q(1). हाल ही में किस देश ने 'अंतरिक्ष में कृत्रिम वर्षा तकनीक' का सफल परीक्षण किया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस
Ans: (B) चीन
Q(2). RBI ने अप्रैल 2025 की मौद्रिक नीति में रेपो रेट को किस स्तर पर बनाए रखा है?
(A) 0.065
(B) 0.0625
(C) 0.06
(D) 0.0575
Ans: (A) 0.065
Q(3). किस खिलाड़ी को मार्च 2025 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है?
(A) बाबर आज़म
(B) विराट कोहली
(C) जो रूट
(D) पैट कमिंस
Ans: (C) जो रूट
Q(4). हाल ही में किस देश में भूकंप के कारण आपातकाल घोषित किया गया है?
(A) जापान
(B) इंडोनेशिया
(C) तुर्किए
(D) चिली
Ans: (D) चिली
Q(5). हाल ही में भारत ने किस देश के साथ एक नई ऊर्जा साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) यूएई
Ans: (D) यूएई
Q(6). किस राज्य सरकार ने हाल ही में नई ‘युवाशक्ति योजना’ शुरू की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा
Ans: (C) मध्य प्रदेश
Q(7). भारत के किस अंतरिक्ष संस्थान ने ‘ग्रीन प्रोपल्शन सिस्टम’ विकसित किया है?
(A) ISRO
(B) DRDO
(C) HAL
(D) BHEL
Ans: (A) ISRO
Q(8). किस खिलाड़ी ने 2025 की मियामी ओपन टेनिस प्रतियोगिता जीती है?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) कार्लोस अल्कारेज़
(C) डेनियल मेदवेदेव
(D) स्टेफानोस सितसिपास
Ans: (B) कार्लोस अल्कारेज़
Q(9). भारत ने हाल ही में किस देश को ‘सौर ऊर्जा सहायता’ प्रदान करने की घोषणा की है?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) केन्या
(D) फिजी
Ans: (C) केन्या
Q(10). भारत सरकार ने किस उद्देश्य से 'राष्ट्रीय महिला उद्यमिता नीति 2025' का मसौदा जारी किया है?
(A) महिला शिक्षा को बढ़ावा
(B) महिलाओं के लिए स्टार्टअप पूंजी
(C) डिजिटल साक्षरता
(D) महिला हेल्थ कार्ड
Ans: (B) महिलाओं के लिए स्टार्टअप पूंजी
Q(11). हाल ही में सुर्खियों में रही 'Project Nipun' योजना किससे संबंधित है?
(A) स्मार्ट शहर विकास
(B) बच्चों की शिक्षा
(C) बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण
(D) डिजिटल इंडिया
Ans: (C) बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण
Q(12). निम्नलिखित में से किसे 2025 में भारत का नया महालेखा परीक्षक नियुक्त किया गया है?
(A) गिरीश चंद्र मुर्मू
(B) विवेक जोशी
(C) अरुण गोयल
(D) सुमित अग्रवाल
Ans: (B) विवेक जोशी
Q(13). किस देश ने 2025 में विश्व की पहली 'AI संसद' स्थापित की है?
(A) यूके
(B) यूएई
(C) चीन
(D) दक्षिण कोरिया
Ans: (B) यूएई
Q(14). 'स्वच्छ भारत रैंकिंग 2025' में कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा?
(A) इंदौर
(B) सूरत
(C) भोपाल
(D) मैसूर
Ans: (A) इंदौर
Q(15). किस देश में FY 2024-25 के दौरान पिछले 12 वर्षों में सबसे अधिक बाल गोद लेने के मामले दर्ज किए गए?
(A) भारत
(B) चीन
(C) ब्राज़ील
(D) दक्षिण अफ्रीका
Ans: (A) भारत
Q(16). किस देश ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई?
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) दक्षिण कोरिया
Ans: (B) चीन
Q(17). महाराष्ट्र के किस क्षेत्र में स्क्वायर पोर्ट शिपयार्ड स्थित है?
(A) कोंकण
(B) पुणे
(C) नागपुर
(D) औरंगाबाद
Ans: (A) कोंकण
Q(18). मूडीज के अनुसार भारत की अनुमानित विकास दर क्या है?
(A) 0.052
(B) 0.065
(C) 0.078
(D) 0.049
Ans: (B) 0.065
Q(19). किस स्थान के पान के पत्ते को GI टैग प्राप्त हुआ है?
(A) मदुरै
(B) कोयंबटूर
(C) कुंभकोणम
(D) तंजावुर
Ans: (C) कुंभकोणम
Q(20). भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय बार और बेवरेज ट्रेड शो IBS 2025 कहां आयोजित होगा?
(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) गुरुग्राम
Ans: (D) गुरुग्राम
Q(21). सेना कमांडरों का सम्मेलन 2025 किस शहर में हो रहा है?
(A) मुंबई
(B) पुणे
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता
Ans: (C) नई दिल्ली
Q(22). INSV तारिणी ने 'नविका सागर परिक्रमा II' अभियान के तहत किस शहर में प्रवेश किया?
(A) केप टाउन
(B) फ्रेमेंटल
(C) लिट्टलटन
(D) पोर्ट स्टेनली
Ans: (A) केप टाउन
Q(23). असम की किस समुदाय के विदेशी न्यायाधिकरण मामले राज्य सरकार द्वारा वापस लिए जा रहे हैं?
(A) बोडो
(B) कोच-राजबोंगशी
(C) मिशिंग
(D) करबी
Ans: (B) कोच-राजबोंगशी
Q(24). किस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रीय सहयोग के लिए 21 सूत्री कार्य योजना प्रस्तुत की?
(A) सार्क
(B) आसियान
(C) बिम्सटेक
(D) जी20
Ans: (C) बिम्सटेक
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 9 अप्रैल , 2025 | Current Affairs 9 अप्रैल 2025
Q(1). हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच टाइगर ट्रायम्फ नौसैनिक अभ्यास का कौन सा संस्करण आयोजित हुआ है?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पांचवा
(D) छठा
Ans: (B) चौथा
Q(2). किस राज्य सरकार ने हाल ही में गरीबों को मुफ्त 'उत्तम चावल' वितरित करने की योजना शुरू की है?
(A) तेलंगाना
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) राजस्थान
Ans: (A) तेलंगाना
Q(3). किस केंद्र शासित प्रदेश/राज्य में उन्नत भ्रूण स्थानांतरण तकनीक से पहला बछड़ा जन्मा है?
(A) हरियाणा
(B) दिल्ली
(C) पुडुचेरी
(D) पंजाब
Ans: (C) पुडुचेरी
Q(4). हाल ही में मिजोरम में कौन सा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है?
(A) स्वच्छ भारत मिशन
(B) हनात्लांगपुई
(C) हर घर स्वच्छता
(D) क्लीन मिजोरम
Ans: (D) क्लीन मिजोरम
Q(5). भारत में हाल ही में टोल टैक्स में कितनी वृद्धि हुई है?
(A) 2-3%
(B) 4-5%
(C) 6-7%
(D) 7-8%
Ans: (B) 4-5%
Q(6). किस राज्य के कुंभकोणम पान के पत्ते को GI टैग मिला है?
(A) कांचीपुरम
(B) वेल्लोर
(C) तंजावुर
(D) मदुरै
Ans: (C) तंजावुर
Q(7). RBI के अनुसार ₹2000 के कितने प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं?
(A) 0.88
(B) 0.92
(C) 0.98
(D) 0.99
Ans: (C) 0.98
Q(8). सागरमाला स्टार्टअप इनोवेशन इनिशिएटिव (S2I2) कब शुरू किया गया था?
(A) मार्च 2022
(B) मार्च 2023
(C) मार्च 2024
(D) मार्च 2025
Ans: (D) मार्च 2025
Q(9). हाल ही में किसने FRAME 2 मिशन लॉन्च किया है?
(A) स्पेसएक्स
(B) नासा
(C) इसरो
(D) जाक्सा
Ans: (A) स्पेसएक्स
Q(10). हाल ही में CBI ने कौन सा स्थापना दिवस मनाया?
(A) 61वां
(B) 62वां
(C) 63वां
(D) 64वां
Ans: (B) 62वां
Q(11). "प्रस्तावना संविधान की कुंजी है" यह किसने कहा था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Ans: (B) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
Q(12). भारत के संविधान का विचार सबसे पहले किसके द्वारा दिया गया था?
(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) ज्योतिराव फुले
(D) एम.एन. रॉय
Ans: (D) एम.एन. रॉय
Q(13). भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौन सी अनुसूची एक नए राज्य के गठन से संबंधित है?
(A) प्रथम अनुसूची
(B) द्वितीय अनुसूची
(C) तृतीय अनुसूची
(D) चौथी अनुसूची
Ans: (A) प्रथम अनुसूची
Q(14). संविधान की दूसरी अनुसूची किससे संबंधित है?
(A) नए राज्यों के निर्माण से
(B) महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से
(C) संसद से
(D) राष्ट्रपति चुनाव से
Ans: (B) महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से
Q(15). किस अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है?
(A) पहली
(B) छठी
(C) सातवीं
(D) आठवीं
Ans: (D) आठवीं
Q(16). भारतीय संविधान ने प्रस्तावना के विचारों को निम्नलिखित में से किससे उधार लिया है?
(A) जर्मनी का संविधान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
(C) रूस का संविधान
(D) ग्रेट ब्रिटेन का संविधान
Ans: (B) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
Q(17). भारत का संविधान संविधान सभा द्वारा कब अपनाया गया था?
(A) 25 अक्टूबर 1948
(B) 26 नवंबर 1949
(C) 28 अक्टूबर 1949
(D) 26 नवंबर 1950
Ans: (B) 26 नवंबर 1949
Q(18). भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ शामिल हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 18
(D) 22
Ans: (D) 22
Q(19). दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है?
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) नवीं
(D) दसवीं
Ans: (D) दसवीं
Q(20). लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) जी.वी. मावलंकर
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) जवाहरलाल नेहरू
Ans: (B) जी.वी. मावलंकर
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 10 & 11 अप्रैल , 2025 | Current Affairs 10 & 11 अप्रैल 2025
Q(1). भारत 2024 में पवन और सौर ऊर्जा से बिजली का _ सबसे बड़ा उत्पादक बना ?(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans: (C) तीसरा
Q(2). विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन कहाँ हुआ?
(A) नई दिल्ली
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D)हरियाणा
Ans: (A) नई दिल्ली
Q(3). हाल ही में किस देश ने COP30 से पहले “वैश्विक जलवायु परिषद” के गठन का प्रस्ताव रखा है?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) ब्राज़ील
(D) ऑस्ट्रेलिया
Ans: (C) ब्राज़ील
Q(4). नाबार्ड ने ग्रामीण बुनियादी ढांचे के लिए किस राज्य को 5,830 करोड़ रुपये की सहायता दी है?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखंड
(D)मेघालय
Ans: (C) झारखंड
Q(5). विकास और शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 06 अप्रैल
(B) 07 अप्रैल
(C) 08 अप्रैल
(D) 09 अप्रैल
Ans: (A) 06 अप्रैल
Q(6). 11वीं ब्रिक्स पर्यावरण मंत्रियों की बैठक कहां हुई?
(A) भारत
(B) रूस
(C) ब्राज़ील
(D) इंडोनेशिया
Ans: (C) ब्राज़ील
Q(7). न्यायमूर्ति अरुण पल्ली को किस उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है?
(A) जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय
(B) दिल्ली उच्च न्यायालय
(C) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (A) जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय
Q(8). अप्रैल 2025 में, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के कितने वर्ष पूरे हुए हैं?
(A) 05 वर्ष
(B) 08 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 12 वर्ष
Ans: (C) 10 वर्ष
Q(9). हाल ही में किस देश ने COP30 से पहले “वैश्विक जलवायु परिषद” के गठन का प्रस्ताव रखा है ?
(A) अमेरिका
(B)रूस
(C)भारत
(D) ब्राज़ील
Ans: ब्राज़ील
Q(10). किस राज्य की पुलिस ने GP-DRASTI पहल शुरू करने की घोषणा की है?
(A) बिहार
(B) कोलकाता
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
Ans: गुजरात
Q(11). सातवां खेलो इंडिया यूथ गेम्स निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित होगा?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश
Ans: (A) बिहार
Q(12). वल्चर सर्वे 2025 के अनुसार, किस राज्य में गिद्धों की आबादी लगातार बढ़ रही है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C)बिहार
(D) हरियाणा
Ans: (B) तमिलनाडु
Q(13). हरियाणा के किस जिले में दो हड़प्पा स्थलों को संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है?
(A) अंबाला
(B)गुरुग्राम
(C) भिवानी
(D) पंचकूला
Ans: (D) पंचकूला
Q(14). भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्रोत है?
(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) जंगल
(D) विदेशी व्यापार
Ans: (B) कृषि
Q(15). भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में एक समस्या है?
(A) अल्प-रोजगार
(B) मुद्रास्फीति
(C) बचत का निम्न स्तर
(D) असंगठित क्षेत्र
Ans: (D) असंगठित क्षेत्र
Q(16). भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) योजना आयोग
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) वित्त मंत्रालय
(D) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
Ans: (D) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
Q(17). आर्थिक विकास का सबसे अच्छा सूचकांक किसके द्वारा प्रदान किया जा सकता है?
(A) मौजूदा कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(B) प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि
(C) बचत अनुपात में वृद्धि
(D) भुगतान शेष की स्थिति में सुधार
Ans: (B) प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि
Q(18). भारत में औद्योगिक क्षेत्र की उपलब्धि को मापने के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक कौन जारी करता है ?
(A) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान
Ans: (C) केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
Q(19). बिहार का प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद स्थिर कीमतों पर देश की तुलना में कम है। वर्ष 2018-19 में यह था?
(A) राष्ट्रीय औसत का 75 प्रतिशत
(B) राष्ट्रीय औसत का 60 प्रतिशत
(C) राष्ट्रीय औसत का 50 प्रतिशत
(D) राष्ट्रीय औसत का 33 प्रतिशत
Ans: (D) राष्ट्रीय औसत का 33 प्रतिशत
Q(20). भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है ?
(A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(B) कृषि मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) नाबार्ड
Ans: (A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
Q(21). भारत में अर्थशोधन निवारण अधिनियम कब से लागू हुआ ?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2001
(D) 2005
Ans: (D) 2005
Q(22). हिंदू वृद्धि दर किससे संबंधित है ?
(A) मुद्रा
(B) जी.डी.पी.
(C) जनसंख्या
(D) जी.एन.पी.
Ans: (B) जी.डी.पी.
Q(23). भारत में सीमांत कृषि-भूमि जोत का आकार है ?
(A) 5 हेक्टेयर से ज्यादा
(B) 2 हेक्टेयर से 4 हेक्टेयर
(C) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर
(D) 1 हेक्टेयर से कम
Ans: (C) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर
Q(24). भारत में खाद्य प्रबंधन का निम्न में से कौन-सा एक उद्देश्य नहीं है ?
(A) खाद्यान्नों का वितरण
(B) खाद्यान्नों की खरीद
(C) खाद्यान्नों के बफर स्टॉक का रखरखाव
(D) खाद्यान्नों का निर्यात
Ans: (A) खाद्यान्नों का वितरण
Q(25). निम्नलिखित में से कौन-सा उपागम प्रो. अमर्त्य सेन से संबंधित है?
(A) बूल आवश्यकता उपागम
(B) सक्षमता उपागम
(C) आय उपागम
(D) कल्याण उपागम
Ans: (B) सक्षमता उपागम
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 12 & 13 अप्रैल , 2025 | Current Affairs 12 & 13 अप्रैल 2025
Q(1). निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सौरमंडल के सबसे ठंडे ग्रह की श्रेणी में आता है?(A) यूरेनस
(B) नेपच्यून
(C) बुध
(D) मंगल
Ans: (A) यूरेनस
Q(2). ________ वह उपकरण है, जो भूकंप की तीव्रता को मापने में मदद करता है?
(A) मर्केलि स्केल
(B) सीस्मोग्राफ
(C) रिक्टर स्केल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (C) रिक्टर स्केल
Q(3). निम्नलिखित में से कौन सा लेख “शिक्षा के अधिकार” से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 21ए
(B) अनुच्छेद 29
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 226
Ans: (A) अनुच्छेद 21ए
Q(4). किस बंदरगाह को भारत के पहले हरित बंदरगाह के रूप में विकसित कहा जाता है?
(A) दीनदयाल बंदरगाह
(B) पारादीप
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) हल्दिया बंदरगाह
Ans: (D) हल्दिया बंदरगाह
Q(5). किस शैवाल को अंतरिक्ष शैवाल कहा जाता है?
(A) एसिटाबुलरिया
(B) ग्रेसिलेरिया
(C) क्लोरेला वल्गारिस
(D) बेलोनिया
Ans: (C) क्लोरेला वल्गारिस
Q(6). उस द्वीप का नाम क्या है जो भारत और श्रीलंका के बीच स्थित है ?
(A) माजुली
(B) कच्चाथीवू
(C) चोराव
(D) मुनरो
Ans: (B) कच्चाथीवू
Q(7). भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पहले भारतीय गवर्नर कौन हैं ?
(A) सीडी देशमुख
(B) सुकुमार सेन
(C) अमर्त्य सेन
(D) सी राजगोपालाचारी
Ans: (A) सीडी देशमुख
Q(8). निम्नलिखित में से किस वर्ष मणिपुर राज्य को अपनी पूर्ण आजीविका प्राप्त होती है?
(A) 1 मई 1960
(B) 20 फरवरी 1987
(C) 26 अप्रैल 1975
(D) 21 जनवरी 1972
Ans: (D) 21 जनवरी 1972
Q(9). कौन सा विटामिन न्यूक्लिक एसिड और लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है?
(A) विटामिन बी 6
(B) विटामिन बी 3
(C) विटामिन बी 10
(D) विटामिन बी 5
Ans: (C) विटामिन बी 10
Q(10). माध्यम के तापमान में वृद्धि, ध्वनि की गति को कैसे प्रभावित करती है?
(A) गति में कमी होती है
(B) गति बढ़ती है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (B) गति बढ़ती है
Q(11). चूहों को मारने के लिए निम्नलिखित में से किस रसायन का उपयोग किया जाता है?
(A) मैग्नीशियम सल्फेट
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) जिंक फास्फाइड
(D) पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट
Ans: (C) जिंक फास्फाइड
Q(12). भारतीय राज्य / केंद्र शासित प्रदेश और उनकी राजधानियाँ में बेमेल जोड़ी का चयन करें?
(A) तेलंगाना – हैदराबाद
(B) असम – दिसपुर
(C) लक्षद्वीप – कवारत्ती
(D) मध्य प्रदेश – लखनऊ
Ans: (D) मध्य प्रदेश – लखनऊ
Q(13). पृथ्वी की आयु की गणना में किस तत्व के समस्थानिक का उपयोग किया जाता है?
(A) कोबाल्ट
(B) कार्बन
(C) सोडियम
(D) रेडियम
Ans: (B) कार्बन
Q(14). किस वायसराय को “भारतीय रेलवे का जनक” कहा जाता है?
(A) लॉर्ड डफ़रिन
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (B) लॉर्ड डलहौजी
Q(15). निम्नलिखित में से कौन सी चिली की मुद्रा है?
(A) पेसो
(B) यूरो
(C) डॉलर
(D) पाउंड
Ans: (A) पेसो
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 14 अप्रैल , 2025 | Current Affairs 14 अप्रैल 2025
Q(1). हाल ही में भारत और किस देश ने संयुक्त समुद्री अभ्यास 'Varuna 2025' शुरू किया है?
(A) फ्रांस
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) जापान
Ans: (A) फ्रांस
Q(2). हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने मोंटे कार्लो मास्टर्स 2025 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई?
(A) सुमित नागल
(B) रामकुमार रामनाथन
(C) युकी भांबरी
(D) रोहन बोपन्ना
Ans: (A) सुमित नागल / Sumit Nagal
Q(3). किस राज्य सरकार ने हाल ही में 'Green Tax Rebate Policy 2025' की घोषणा की है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Ans: (C) केरल
Q(4). किस देश ने हाल ही में 'AI Sovereignty Act 2025' पारित किया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
Ans: (D) फ्रांस
Q(5). भारत सरकार ने हाल ही में कितने करोड़ रुपये के 'National Semiconductor Mission Phase-II' को मंजूरी दी?
(A) ₹50,000 करोड़
(B) ₹60,000 करोड़
(C) ₹76,000 करोड़
(D) ₹1 लाख करोड़
Ans: (C) ₹76,000 करोड़
Q(6). हाल ही में किसने IPL 2025 में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया?
(A) ऋषभ पंत
(B) सूर्यकुमार यादव
(C) जोस बटलर
(D) ट्रैविस हेड
Hide Answer
Ans: (D) ट्रैविस हेड
Q(7). किस संस्था ने हाल ही में 'Global Hunger Index Report 2025' जारी की जिसमें भारत की रैंकिंग 111 रही?
(A) WHO
(B) WFP
(C) IFPRI
(D) UNICEF
Hide Answer
Ans: (C) IFPRI
Q(8). हाल ही में भारतीय नौसेना में कौन सा नया ड्रोन सिस्टम शामिल किया गया?
(A) TAPAS-BH
(B) Heron Mk2
(C) Predator MQ-9
(D) Rustom-II
Ans: (B) Heron Mk2
Q(9). किस भारतीय महिला वैज्ञानिक को हाल ही में संयुक्त राष्ट्र 'Women in Science 2025' अवार्ड मिला है?
(A) टेसी थॉमस
(B) गौरी कपूर
(C) रितु करिधाल
(D) निवेदीता गुप्ता
Ans: (C) रितु करिधाल
Q(10). हाल ही में किस भारतीय राज्य ने पहला 'AI School' लॉन्च किया है?
(A) दिल्ली
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना
Ans: (B) केरल
Q(11). डेविस कप किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल
(B) टेनिस
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी
Ans: (B) टेनिस
Show Notes
Q(12). रणजी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) बैडमिंटन
(D) हॉकी
Ans: (A) क्रिकेट
Q(13). थॉमस कप किस खेल से संबंधित है?
(A) बैडमिंटन
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) कबड्डी
Ans: (A) बैडमिंटन
Q(14). सुल्तान अजलान शाह कप किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) टेबल टेनिस
Ans: (C) हॉकी
Q(15). राइडर कप किस खेल से संबंधित है?
Most Important
(A) गोल्फ
(B) टेनिस
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी
Hide Answer
Ans: (A) गोल्फ
Q(16). विजडन ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) बैडमिंटन
Ans: (A) क्रिकेट
Q(17). फीफा विश्व कप किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) टेनिस
Ans: (A) फुटबॉल
Q(18). फेड कप किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल
(B) बैडमिंटन
(C) टेनिस
(D) हॉकी
Ans: (C) टेनिस
Q(19). विंबलडन किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल
(B) टेनिस
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी
Ans: (B) टेनिस
Q(20). एशेज ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) टेनिस
Ans: (A) क्रिकेट
Q(21). आईसीसी क्रिकेट विश्व कप किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) टेनिस
Ans: (A) क्रिकेट
Q(22). बोर्डेर्स-गावस्कर ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
(A) टेनिस
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट
Ans: (D) क्रिकेट
Q(23). स्टेनली कप किस खेल से संबंधित है?
(A) गोल्फ
(B) फुटबॉल
(C) बैडमिंटन
(D) आइस हॉकी
Ans: (D) आइस हॉकी
Q(24). रग्बी विश्व कप किस खेल से संबंधित है?
Most Important
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) टेनिस
(D) रग्बी
Ans: (D) रग्बी
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 15 & 16 अप्रैल , 2025 | Current Affairs 15 & 16 अप्रैल 2025
Q(1). 15 अप्रैल 2025 को खेले इंडिया यूथ गेम्स 2025 का शुभंकर किसे घोषित किया गया?
(A) शेरवीर
(B) गजराज
(C) गजसिंह
(D) सिंहवीर
Ans: (C) गजसिंह
Q(2). 15 अप्रैल 2025 को पश्चिम बंगाल में कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन किसने किया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) ममता बनर्जी
(C) अभिषेक बनर्जी
(D) अमित शाह
Ans: (B) ममता बनर्जी
Q(3). 15 अप्रैल 2025 को 15वां ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित होगी?
(A) नई दिल्ली, भारत
(B) बीजिंग, चीन
(C) ब्रासीलिया, ब्राजील
(D) केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका
Ans: (C) ब्रासीलिया, ब्राजील
Q(4). अफ्रीका-भारत कुंजी समुद्री सहभागिता (AIKEYME) अभ्यास 13 अप्रैल 2025 से कहाँ शुरू हुआ?
(A) दार एस सलाम, तंजानिया के तट
(B) मॉरीशस
(C) केन्या
(D) सेशेल्स
Ans: (A) दार एस सलाम, तंजानिया के तट
Q(5). 15 अप्रैल 2025 को इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत हासिल की?
(A) डैनियल नोबोआ
(B) लुइसा गोंजालेज
(C) जैन टोपिक
(D) फर्नांडो विलविसेनियो
Ans: (A) डैनियल नोबोआ
Q(6). 16 अप्रैल 2025 को किस भारतीय राज्य ने ‘मुख्यमंत्री निरामय योजना’ शुरू की?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Ans: (B) हरियाणा
Q(7). 16 अप्रैल 2025 को भारत और किस देश ने संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘लामितिये 2025’ शुरू किया?
(A) रूस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) सेशेल्स
(D) मालदीव
Ans: (C) सेशेल्स
Q(8). 15 अप्रैल 2025 को किस संगठन ने ‘नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन रोडमैप’ लॉन्च किया?
(A) नीति आयोग
(B) नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(C) इसरो
(D) डीआरडीओ
Ans: (B) नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
Q(9). 16 अप्रैल 2025 को किस भारतीय क्रिकेटर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4000 रन पूरे किए?
(A) रोहित शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) सूर्यकुमार यादव
(D) शुभमन गिल
Ans: (B) विराट कोहली
Q(10). 15 अप्रैल 2025 को किस देश ने ‘ग्लोबल डिजिटल कॉम्पैक्ट’ को अपनाने का प्रस्ताव रखा?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) जापान
Ans: (C) भारत
Q(11). भारत ने किस देश के साथ 16 अप्रैल 2025 को सामरिक रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) वियतनाम
Ans: (B) फ्रांस
Q(12). किस भारतीय शटलर ने 2025 के Singapore Open में पुरुष एकल खिताब जीता?
(A) लक्ष्य सेन
(B) किदांबी श्रीकांत
(C) एच.एस. प्रणय
(D) समीर वर्मा
Ans: (C) एच.एस. प्रणय
Q(13). हाल ही में भारत सरकार ने किस योजना के अंतर्गत ₹5,000 करोड़ की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की?
(A) आत्मनिर्भर भारत योजना
(B) पीएम किसान योजना
(C) पीएम आवास योजना
(D) जल जीवन मिशन
Ans: (D) जल जीवन मिशन
Q(14). किस देश ने 15 अप्रैल 2025 को अपना पहला "ग्रीन हाइड्रोजन" प्लांट लॉन्च किया?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) जर्मनी
(C) यूएई
(D) ब्राजील
Ans: (A) ऑस्ट्रेलिया
Q(15). हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया?
(A) हरमनप्रीत कौर
(B) स्मृति मंधाना
(C) दीप्ति शर्मा
(D) शैफाली वर्मा
Ans: (A) हरमनप्रीत कौर
Q(16). संयुक्त राष्ट्र ने 16 अप्रैल 2025 को किस भारतीय को "Global Water Hero" से सम्मानित किया?
(A) राजेंद्र सिंह
(B) अरुणा रॉय
(C) चेतन भगत
(D) मेधा पाटकर
Ans: (A) राजेंद्र सिंह
Q(17). हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत की 2024-25 की GDP ग्रोथ कितनी अनुमानित की गई है?
(A) 0.06
(B) 0.065
(C) 0.07
(D) 0.075
Ans: (C) 0.07
Q(18). NASA ने हाल ही में किस ग्रह पर बर्फीली संरचना की खोज की?
(A) मंगल
(B) शुक्र
(C) यूरेनस
(D) बुध
Ans: (A) मंगल
Q(19). किस राज्य सरकार ने "Women Safe App 2.0" लॉन्च किया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Ans: (B) महाराष्ट्र
Q(20). निम्न में से किसे 2025 में "Asian Banker Lifetime Achievement Award" मिला?
(A) रघुराम राजन
(B) एन.एस. विश्वनाथन
(C) उर्जित पटेल
(D) शशिकांत दास
Ans: (D) शशिकांत दास
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook