Hindi Grammar Gk - Hindi Vyakaran Gk - Hindi Grammar Quiz

हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है । यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में हिंदी व्याकरण से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न।

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान | Hindi Grammar Objective | Gk Hindi Grammar

616. सैन्यदल के वर्णन में किस रस की अनुभूति होती है ?

  • (A) वीर
  • (B) हास्य
  • (C) करुण
  • (D) रौद्र

ADVERTISEMENT

617. किसी प्रियजन की मृत्यु के वर्णन में कौन-सा रस रहता है ?

  • (A) रौद्र
  • (B) वीर
  • (C) करुण
  • (D) हास्य

618. निम्नलिखित में से श्रृंगार रस का स्थायी भाव है ?

  • (A) ह्रास
  • (B) उत्साह
  • (C) निर्वेद
  • (D) रति

619. 'निर्वेद' किस रस का स्थायीभाव है ?

  • (A) शांत
  • (B) भक्ति
  • (C) वात्सल्य
  • (D) सभी

620. 'क्रोध' किस रस का स्थायीभाव है ?

  • (A) शांत
  • (B) वीर
  • (C) वीभत्स
  • (D) रौद्र

621. साहित्य के प्रथम आचार्य भरतमुनि ने रसों की संख्या मानी है ?

  • (A) आठ
  • (B) दस
  • (C) नौ
  • (D) ग्यारह

ADVERTISEMENT

622. अनुभाव कितने प्रकार के होते हैं ?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) पाँच

623. 'ईश्वरविषयक प्रेम' किस रस का स्थायीभाव है ?

  • (A) वीर
  • (B) शांत
  • (C) भक्ति
  • (D) श्रृंगार

624. अद्भुत रस का स्थायीभाव है ?

  • (A) विस्मय
  • (B) उत्साह
  • (C) वत्सलता
  • (D) कोई नहीं

625. किस रस से पाठक उत्साहित होता है ?

  • (A) रौद्र
  • (B) शांत
  • (C) वीर
  • (D) भक्ति

626. रस की व्युत्पत्ति कितने प्रकार से दी गई है ?

  • (A) पाँच
  • (B) चार
  • (C) तीन
  • (D) दो

627. बिहारी मुख्यतः किस रस के कवि हैं ?

  • (A) करुण
  • (B) दो
  • (C) भक्ति
  • (D) शृंगार

ADVERTISEMENT

628. हिन्दी में व्यंजनवर्णो की संख्या कितनी है ?

  • (A) 10
  • (B) 22
  • (C) 30
  • (D) 33

629. शीघ्र सम्पादित करने के लिए उपयुक्त शब्द हैं ?

  • (A) Quickness
  • (B) Urgently
  • (C) Fastness
  • (D) Expedite

630. चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं ?

  • (A) 14
  • (B) 16
  • (C) 15
  • (D) 18

Hindi Grammar Questions - हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान - Hindi Grammar MCQ

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook