Hindi Grammar Gk - Hindi Vyakaran Gk - Hindi Grammar Quiz

हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है । यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में हिंदी व्याकरण से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न।

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान | Hindi Grammar Objective | Gk Hindi Grammar

571. 'सम्बल' में कौन-सी ध्वनि हैं ?

  • (A) संयुक्त
  • (B) युग्मक
  • (C) सम्पृक्त
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

572. इनमें से कौन-सा शब्द रूप शुद्ध है ?

  • (A) आर्शीवाद
  • (B) आशीर्वाद
  • (C) अस्रीवाद
  • (D) आशीव्राद

573. उच्चारण के समय जीभ की स्थिति के अनुसार स्वरों के कितने भेद किए गए हैं ?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) पाँच
  • (D) सात

574. वे ध्वनियाँ जो स्वरों की सहायता के बिना उच्चारित नहीं हो सकतीं; वह क्या कहलाती है ?

  • (A) स्वर
  • (B) संयुक्ताक्षर
  • (C) शब्द
  • (D) व्यंजन

575. 'साखी' का मूल तत्सम शब्द क्या हैं ?

  • (A) सखी
  • (B) शिक्षा
  • (C) साक्षी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

576. 'शक़्कर' शब्द का तत्सम रूप हैं ?

  • (A) शकट
  • (B) सूगर
  • (C) शर्करा
  • (D) चीनी

ADVERTISEMENT

577. 'रज्जु' शब्द का तद्भव रूप हैं ?

  • (A) राजा
  • (B) रानी
  • (C) राजपुत्र
  • (D) रस्सी

578. स्वतन्त्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते है ?

  • (A) रूढ़
  • (B) योगरूढ़
  • (C) यौगिक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

579. निम्नलिखित में कौन 'यौगिक' शब्द हैं ?

  • (A) विद्यालय
  • (B) पुस्तक
  • (C) योगी
  • (D) लेखक

580. जिस शब्द का कोई सार्थक खण्ड हो सके, उन्हें क्या कहते हैं ?

  • (A) योगरूढ़
  • (B) मिश्रित
  • (C) यौगिक
  • (D) रूढ़

581. ‘तरनि तनुजा तट तमाल तरुवर बहुछाये' में कौन-सा अलंकार है ?

  • (A) अनुप्रास
  • (B) उपमा
  • (C) श्लेष
  • (D) यमक

582. 'चरण कमल बंदौं हरिराई' में कौन-सा अलंकार है ?

  • (A) उत्प्रेक्षा
  • (B) अनुप्रास
  • (C) उपमा
  • (D) रूपक

ADVERTISEMENT

583. 3. 'पीपर पात सरिस मन डोला' में अलंकार है ?

  • (A) श्लेष
  • (B) अनुप्रास
  • (C) उपमा
  • (D) रूपक

584. 'माया दीपक नर पतंग, भ्रमि-भ्रमि इवै पड़त।' में अलंकार है ?

  • (A) उपमा
  • (B) यमक
  • (C) रूपक
  • (D) श्लेष

585. 'सखर सुकोमल मंजु, दोषरहित दूषणसहित' में कौन-सा अलंकार प्रयुक्त है ?

  • (A) श्लेष
  • (B) वक्रोक्ति
  • (C) अनुप्रास
  • (D) रूपक

Hindi Grammar Questions - हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान - Hindi Grammar MCQ

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook