Hindi Grammar Gk - Hindi Vyakaran Gk - Hindi Grammar Quiz

हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है । यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में हिंदी व्याकरण से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न।

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान | Hindi Grammar Objective | Gk Hindi Grammar

586. 'विहग-विहग फिर चहक उठे ये पुंज-पुंज' में अलंकार है ?

  • (A) श्लेष
  • (B) अनुप्रास
  • (C) उपमा
  • (D) वीप्सा

ADVERTISEMENT

587. 'उतरि नहाये जमुन जल, जो शरीर सम स्याम' में अलंकार है ?

  • (A) उपमा
  • (B) उत्प्रेक्षा
  • (C) प्रतीप
  • (D) दीपक

588. 'देख लो साकेत नगरी है यही। स्वर्ग से मिलने गगन में जा रही।' में कौन सा अलंकार प्रयुक्त है ?

  • (A) अतिशयोक्ति
  • (B) उपमा
  • (C) अन्योक्ति
  • (D) प्रतीप

589. 'काली घटा कि घमंड घटा' में प्रयुक्त अलंकार है ?

  • (A) श्लेष
  • (B) यमक
  • (C) रूपक
  • (D) उपमा

590. 'जाके जस प्रताप के आगे, ससि मलिन रवि सीतल लागे।' किस अलंकार का उदाहरण है ?

  • (A) अन्योक्ति
  • (B) अपह्नति
  • (C) व्यतिरेक
  • (D) दीपक

591. 'नहिं पलास के पुहुप ये, हैं ये जरत अंगार।' में अलंकार प्रयुक्त है ?

  • (A) अपह्नुति
  • (B) दृष्टांत
  • (C) प्रतीप
  • (D) दीपक

ADVERTISEMENT

592. 'विरह है अथवा यह वरदान।' निम्नलिखित अलंकारों में किसका उदाहरण है ?

  • (A) व्यतिरेक
  • (B) संदेह
  • (C) विरोधाभास
  • (D) अपह्नुति

593. 'सुर महिसुर हरिजन अस गाई। हमरे कुल इन्ह पर न सुराई।' में अलंकार है ?

  • (A) व्यतिरेक
  • (B) दीपक
  • (C) दृष्टांत
  • (D) प्रतीप

594. छंद का अर्थ होता है ?

  • (A) आच्छदन
  • (B) नापना
  • (C) काटना
  • (D) कोई नहीं

595. जिस रचना में मात्रा एवं वर्गों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है, उसे कहते है ?

  • (A) अलंकार
  • (B) रस
  • (C) छंद
  • (D) गुण

596. छंद के प्रकार हैं ?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) पाँच

597. मात्रिक छंद में गणना की जाती है ?

  • (A) वर्णों की
  • (B) मात्रा की
  • (C) यति की
  • (D) गति की

ADVERTISEMENT

598. दोहा छंद कौन-सा वृत्त है ?

  • (A) समवृत्त
  • (B) विषमवृत्त
  • (C) अर्द्धसमवृत्त
  • (D) सभी गलत

599. चौपाई छंद के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं ?

  • (A) 24
  • (B) 26
  • (C) 28
  • (D) 16

600. सोरठा छंद दोहा छंद का होता है ?

  • (A) समान
  • (B) उलटा
  • (C) समानार्थी
  • (D) कोई नहीं

Hindi Grammar Questions - हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान - Hindi Grammar MCQ

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook