UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

376. निम्नलिखित जोड़ो में से कौनसा गलत है?

  • (A) राई नृत्य-बुन्देलखण्ड
  • (B) छोलिया-गोरखपुर
  • (C) शीला-मिर्जापुर
  • (D) करमा-मिर्जापुर

ADVERTISEMENT

377. बुन्देलखण्ड के कुम्हारों में प्रचलित नृत्य जिसमें स्त्री पात्रों की भूमिका भी पुरुष करते हैं कौनसा है?

  • (A) शैरा नाच
  • (B) धुरिया समाज
  • (C) राई नाच
  • (D) छोलिया नृत्य

378. उत्तर प्रदेश का कौनसा नृत्य है जिसमें नर्तक कुश्ती लड़ने, कबड्डी खेलने और चिड़ियों जैसी चेष्टाएं करते हैं?

  • (A) जागर नृत्य
  • (B) झूमर नृत्य
  • (C) कमसारी नृत्य
  • (D) नटवरी

379. उत्तर प्रदेश में अवधी व भोजपुरी भाषा वाले क्षेत्रों में कौन सा लोकगीत गाया जाता है?

  • (A) लांगुरिया
  • (B) बिरहा
  • (C) रसिया
  • (D) आल्हा

380. उत्तर प्रदेश में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में वीररस से भरपूर प्रसिद्ध गायन शैली कौनसी है?

  • (A) कजरी
  • (B) रसिया
  • (C) चैता
  • (D) आल्हा

381. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्यों का निर्वाचन किस पद्धति द्वारा होता है?

  • (A) सीधे जनता द्वारा
  • (B) एकल संक्रमणीय पद्धति
  • (C) स्नातकों द्वारा
  • (D) मनोनीत कर

ADVERTISEMENT

382. उत्तर प्रदेश से लोकसभा हेतु निर्वाचित संसद सदस्यों की संख्या कितनी है?

  • (A) 75
  • (B) 80
  • (C) 90
  • (D) 95

383. उत्तर प्रदेश विधानसभा के निर्वाचन हेतु किसी प्रत्याशी की आयु कितनी होनी चाहिए?

  • (A) 21 वर्ष
  • (B) 25 वर्ष
  • (C) 30 वर्ष
  • (D) 35 वर्ष

384. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कितने सदस्यों को राज्यपाल मनोनीत करता है?

  • (A) 2
  • (B) 8
  • (C) 10
  • (D) 18

385. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कितने सदस्य स्नातकों तथा शिक्षकों द्वारा चुने जाते हैं ?

  • (A) 12
  • (B) 15
  • (C) 16
  • (D) 18

386. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कितने सदस्य प्रति दो वर्ष के पश्चात अपना स्थान रिक्त करते हैं?

  • (A) 2/3
  • (B) 1/4
  • (C) 1/3
  • (D) 1/2

387. उत्तर प्रदेश में प्रथम बार लोकायुक्त के पद की व्यवस्था कब की गई?

  • (A) 1995 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत
  • (B) 1965 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत
  • (C) 1985 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत
  • (D) 1975 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत

ADVERTISEMENT

388. उत्तर प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त श्री विशम्भर दयाल को इस पद पर कब नियुक्त किया गया था?

  • (A) 14 सितम्बर 1972
  • (B) 14 सितम्बर, 1977
  • (C) 10 दिसम्बर, 1980
  • (D) 18 जनवरी, 1975

389. उत्तर प्रदेश विधान परिषद, विधानमण्डल का कौन सा सदन कहलाता है?

  • (A) प्रथम सदन
  • (B) द्वितीय सदन
  • (C) उच्च सदन
  • (D) निम्न सदन

390. उत्तर प्रदेश में नगरपालिका के गठन हेतु किसी नगर की जनसंख्या कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?

  • (A) 20 हजार
  • (B) 30 हजार
  • (C) 40 हजार
  • (D) 50 हजार

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook