UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

316. उत्तर प्रदेश में 'पूरक रोजगार' के रूप में कौनसी योजना चलाई जा रही है?

  • (A) ट्राइसेम योजना
  • (B) नेहरू रोजगार योजना
  • (C) राष्ट्रिय ग्राम रोजगार योजना
  • (D) कोई नहीं

ADVERTISEMENT

317. उत्तर प्रदेश के औद्योगीकरण व रोजगार कार्यक्रमों के विकास हेतु किस पंचवर्षीय योजना में प्रयास किए गए?

  • (A) आठवीं पंचवर्षीय योजना में
  • (B) पहली पंचवर्षीय योजना में
  • (C) दूसरी पंचवर्षीय योजना में
  • (D) तीसरी पंचवर्षीय़ योजना में

318. उत्तर प्रदेश के सेवायोजना कार्यालय बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने के अतिरिक्त निम्नलिखित से कौनसे कार्य करते हैं?

  • (A) विकास लघु उद्योग-धन्धों की स्थापना
  • (B) ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का
  • (C) क्रियान्वयन कृषि सेवाओं का
  • (D) उपयुक्त सभी

319. उत्तर प्रदेश की 'विशेष केन्द्रीय योजना (इनोवेटिव स्कीम) अन्य किस नाम से जानी जाती है?

  • (A) स्व-रोजगार योजना
  • (B) ग्राम विकास योजना
  • (C) इन्टेन्सीफाइड जवाहर रोजगार योजना
  • (D) जवाहर रोजगार योजना की अम्ब्रैला योजना

320. उत्तर प्रदेश में 'समाजवादी पेंशन योजना' का प्रारम्भ कब हुआ?

  • (A) 2013-14
  • (B) 2012-13
  • (C) 2014-15
  • (D) 2011-12

321. जैव-विकास में उत्परिवर्तनों का महत्व है?

  • (A) जननिक पुनर्समिश्रण
  • (B) आनुवंशिक विभिन्नताएं
  • (C) जननिक अलगाव
  • (D) इनमें से कोई नही

ADVERTISEMENT

322. उत्परिवर्तनों का कारण है?

  • (A) एक जनक का प्रबल स्वभाव
  • (B) जीवाणु द्वारा संक्रमण
  • (C) जीन में आकस्मिक परिवर्तन
  • (D) पोषण दशाएं

323. मध्यकालीन, मुगल तथा इस्लामिक इतिहास का एशिया का सबसे बड़ा संग्रह कहां है?

  • (A) फतेहपुर सीकरी पंचमहल संग्रहालय
  • (B) आगरा किला संग्रहालय, आगरा
  • (C) मौलाना आजाद लाइब्रेरी, अलीगढ विश्वविद्यालय
  • (D) हजरत महल लखनऊ संग्रहालय, लखनऊ

324. कुषाणकालीन कला का सर्वश्रेष्ठ संग्रह निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस नगर के संग्रहालय में सुरक्षित है?

  • (A) मथुरा
  • (B) सारनाथ
  • (C) वाराणसी
  • (D) लखनऊ

325. गोरखपुर में स्थित 'राहुल सांस्कृत्यायन संस्थान' में किन दुर्लभ वस्तुओं का संग्रह है?

  • (A) पुरातत्त्व
  • (B) हस्तशिल्प एवं कला
  • (C) चित्रकारी
  • (D) मुहरें, मृदापात्र, सिक्के

326. प्रसिद्ध कवि मलिक मुहम्मद जायसी द्वारा रचित 'पद्मावत' की देवनागरी लिपि में लिखी गई प्राचीनतम पोथी प्रदेश के किस संग्रहालय में सुरक्षित है?

  • (A) गुरुकुल कांगड़ी संग्रहालय
  • (B) छत्रसाल संग्रहालय
  • (C) लखनऊ संग्रहालय
  • (D) रानीमहल संग्रहालय

327. धर्मचक्र प्रवर्तन की मुद्रा में बैठे हुए भगवान बुद्ध की प्रतिमा उत्तर प्रदेश के किस संग्रहालय में सुरक्षित है?

  • (A) राजकीय संग्रहालय, झांसी
  • (B) भारत कला भवन, वाराणसी
  • (C) प्रयाग संग्रहालय, इलाहाबाद
  • (D) पुरातत्त्व संग्रहालय, सारनाथ

ADVERTISEMENT

328. मुगल और कांगड़ा शैली के चित्रों का सबसे अधिक संग्रह किस संग्रहालय में है?

  • (A) राजकीय संग्रहालय,अल्मोड़ा
  • (B) प्रयाग संग्रहालय, इलाहाबाद
  • (C) भारत कला भवन, वाराणसी
  • (D) पुरातत्त्व संग्रहालय, सारनाथ

329. 'लोककला संग्रहालय' लखनऊ में कितनी कलाकृतियों का संग्रह किया गया है?

  • (A) 1610
  • (B) 1600
  • (C) 1620
  • (D) 1625

330. उत्तर प्रदेश में 'बौद्ध संग्रहालय' कहां पर स्थित है?

  • (A) कानपुर
  • (B) बनारस
  • (C) कुशीनगर, पड़रौना
  • (D) झांसी

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook