Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1816. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है ?

  • (A) गौस
  • (B) हर्ट्ज
  • (C) टेसला
  • (D) वेबर

ADVERTISEMENT

1817. निम्नलिखित में से कौन लौह चुम्बकीय पदार्थ नही है ?

  • (A) निकिल
  • (B) ताम्बा
  • (C) कोबाल्ट
  • (D) लोहा

1818. निम्नलिखित में से कौन अनुचुम्बकीय पदार्थ है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) ओक्सिजन
  • (C) लोहा
  • (D) हाइड्रोजन

1819. लौह चुम्बकीय पदार्थों के भीतर परमाणुओं के असंख्य अति सूक्ष्म संरचनाओं को क्या कहा जाता है ?

  • (A) टोराइड
  • (B) डोमेन
  • (C) परिनालिका
  • (D) इनमे से कोई नही

1820. 1 डोमेन (Domain) में परमाणुओं की संख्या होती है ?

  • (A) 10¹⁸ से 10²¹
  • (B) 10²¹ से 10²⁴
  • (C) 10¹⁵ से 10¹⁸
  • (D) 10¹² से 10¹⁵

1821. स्थायी चुम्बक जिस पदार्थ का बना होता है वह होता है ?

  • (A) एंटीफेरोमाग्नेटिक
  • (B) डाइमैग्नेटिक
  • (C) फेरोमैग्नेटिक
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

1822. मुख्य रूप से निलम्बित चुम्बकीय सुई किस दिशा में टिकती है ?

  • (A) उत्तर पूर्व दिशा
  • (B) उत्तर दक्षिण दिशा
  • (C) दक्षिण पश्चिम दिशा
  • (D) उत्तर पश्चिम दिशा

1823. चुम्बकीय कम्पास की सुई किस और इंगित करती है ?

  • (A) चुम्बकीय उतर व् दक्षिण
  • (B) चुम्बकीय दक्षिण
  • (C) चुम्बकीय उत्तर
  • (D) इनमे से कोई नही

1824. निम्नलिखित में से कौन एक अचुम्बकीय पदार्थ है ?

  • (A) कोबाल्ट
  • (B) निकिल
  • (C) पीतल
  • (D) लोहा

1825. स्टील को चुम्बकीय करना कठिन हैक्यूंकि उसकी ?

  • (A) अधिक धारण क्षमता होने के कारण
  • (B) अधिक चुम्बकशील होने के कारण
  • (C) अधिक घनत्व के कारण
  • (D) कम चुम्बकशील होने के कारण

1826. एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदैव ठहरता है ?

  • (A) उत्तर-पश्चिम दिशा में
  • (B) उत्तर दक्षिण दिशा में
  • (C) दक्षिण पश्चिम दिशा
  • (D) पूर्व-उतर दिशा में

1827. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है ?

  • (A) हाइड्रोजन
  • (B) ओक्सिजन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) लौह

ADVERTISEMENT

1828. निम्न में से कौन विद्युत अचुम्बकीय है ?

  • (A) निकिल
  • (B) क्रोमियम
  • (C) ताम्बा
  • (D) कोबाल्ट

1829. चुम्बकीय याम्योतर और भौगोलिक याम्योतर के बीच के कोण को कहते है ?

  • (A) चुम्बकीय दिक्पात
  • (B) चुम्बकीय आधुर्ण
  • (C) चुम्बकीय नति
  • (D) इनमे से कोई नही

1830. निम्नलिखित में से कौन सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नही होता है ?

  • (A) निकिल
  • (B) कोबाल्ट
  • (C) एलुमिनियम
  • (D) लोहा

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook