Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1771. विद्युत धारा का मापन निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग करके किया जाता है ?
- (A) एमीटर
- (B) वोल्टमीटर
- (C) वॉटमीटर
- (D) एनीमोमीटर
ADVERTISEMENT
1772. झूठ पता लगाने वाला यंत्र है ?
- (A) पाईरोमीटर
- (B) पोलीग्राफ
- (C) फ़ोनोंग्राफ
- (D) सिस्मोग्राफ
1773. फ्लाईट रिकार्डर को तकनिकी दृष्टि से क्या कहते हैं ?
- (A) डार्क बॉक्स
- (B) ब्लाइंड बॉक्स
- (C) ब्लैक बॉक्स
- (D) तुंगतामापी
1774. उड़ान अभिलेखी का तकनिकी नाम क्या है ?
- (A) अँधा बॉक्स
- (B) काला बॉक्स
- (C) उंचाई मापी यंत्र
- (D) गहरा बॉक्स
1775. वायु की गति निम्नलिखित के द्वारा मापी जाती है ?
- (A) एनीमोमीटर
- (B) हाइड्रोमीटर
- (C) विंड वेन
- (D) बैरोमीटर
1776. टैकोमीटर (वेगमापी) का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है ?
- (A) घुर्णन गति
- (B) पृष्ठीय तनाव
- (C) परिक्षेपण शक्ति
- (D) गुरुत्वाकर्षण
ADVERTISEMENT
1777. कृष्ण छिद्र (Black Hole) सिद्धांत को प्रतिपादित किया था ?
- (A) एस. चंद्रशेखर ने
- (B) एच. जे. भाभा ने
- (C) हरगोविन्द खुराना ने
- (D) सी. वी. रमण ने
1778. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं ?
- (A) न्यूटन
- (B) फैराडे
- (C) एडीसन
- (D) इनमे से कोई नहीं
1779. Law of Floating' सिद्धांत की खोज किसने की थी ?
- (A) राईट ब्रदर्स
- (B) गैलिलियो
- (C) आर्कीमिडिज
- (D) न्यूटन
1780. विद्युत धरा का चुम्बकीय प्रबाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया ?
- (A) ऑरस्टेड द्वारा
- (B) फैराडे द्वारा
- (C) वोल्टा द्वारा
- (D) हेनरी द्वारा
1781. भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय दिया ?
- (A) न्यूटन ने
- (B) गैलिलियो ने
- (C) नील्स बोर ने
- (D) आइन्सटीन ने
1782. एक प्रकाश वर्ष की दूरी होती है ?
- (A) 9.46 x 10¹º km
- (B) 9.46 x 10¹² km
- (C) 9.46 x 10¹⁵ km
- (D) 3 x 10⁸ km
ADVERTISEMENT
1783. 1 किलो कैलोरी ऊष्मा का मान होता है ?
- (A) 4.2 x 10⁴ जूल
- (B) 4.2 x 10⁴ जूल
- (C) 4.2 जूल
- (D) 4.2 x 10³ जूल
1784. 1 मेगावाट घंटा (MWh) बराबर होता है ?
- (A) 3.6 x 10⁴ जूल
- (B) 3.6 x 10⁷जूल
- (C) 4.2 x 10⁹ जूल
- (D) 3.6 x 10³ जूल
1785. 1 जूल बराबर होता है ?
- (A) 10⁵ अर्ग
- (B) 10⁷ अर्ग
- (C) 10¹¹ अर्ग
- (D) 10³ अर्ग
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook