Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

31. अर्थशास्त्र किनकी रचना थी ?

  • (A) चन्द्रगुप्त
  • (B) मौर्य सिकंदर
  • (C) चाणक्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

32. राष्ट्रिय आय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) 1950
  • (B) 1949
  • (C) 1948
  • (D) 1960

33. हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ?

  • (A) वस्तु मुद्रा
  • (B) साख-मुद्रा
  • (C) पत्र-मुद्रा
  • (D) चेक

34. निम्नांकित में कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?

  • (A) 10 रूपये का नोट
  • (B) चेक
  • (C) ड्राफ्ट
  • (D) इनमें से सभी

35. आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?

  • (A) धात्विक मुद्रा
  • (B) पत्र-मुद्रा
  • (C) सिक्के
  • (D) इनमें से सभी

36. इनमें से कौन मुद्रा के कार्य नहीं हैं ?

  • (A) माध्यम
  • (B) मापन
  • (C) भुगतान
  • (D) लेखन एवं संपादन

ADVERTISEMENT

37. किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ?

  • (A) लोहा
  • (B) ताँबा
  • (C) पीतल
  • (D) चाँदी और सोना

38. इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?

  • (A) विश्वास
  • (B) शिक्षा
  • (C) चुकाने की क्षमता
  • (D) ऋण की अवधि

39. बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?

  • (A) रुपया
  • (B) डॉलर
  • (C) टका
  • (D) दीनार

40. किसने कहा था कि कर्ज जमा की संतान है और जमा कर्ज की संतान है ?

  • (A) केन्स
  • (B) मार्शल
  • (C) पीगू
  • (D) क्राउथर

41. निम्नलिखित में से कौन प्लास्टिक मुद्रा के रूप में प्रचलित है ?

  • (A) ए. टी. एम.
  • (B) कागजी नोट
  • (C) चेक
  • (D) ड्राफ्ट

42. किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ?

  • (A) क्राउथर
  • (B) ट्रेस्कॉट
  • (C) पीगू
  • (D) मार्शल

ADVERTISEMENT

43. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस वर्ष की गई ?

  • (A) 1985
  • (B) 1975
  • (C) 1990
  • (D) 2011

44. सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था ?

  • (A) आर. जी. सरैया
  • (B) मेक्लेगन
  • (C) होरेश
  • (D) चेम्सफोर्ड

45. भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) दिल्ली
  • (C) पटना
  • (D) बंगलोर

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook