Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

601. निम्नलिखित में से कौन प्रोडक्शन फंक्शन के बीच संबंधों को समझाता है ?

  • (A) इनपुट्स और अंतिम खपत
  • (B) उत्पादन और खपत
  • (C) आउटपुट और निर्यात
  • (D) प्रारंभिक जानकारी और अंतिम आउटपुट

ADVERTISEMENT

602. “नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर” की शुरुआत किस वर्ष में की गयी थी, निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए ?

  • (A) 2002
  • (B) 2003
  • (C) 2004
  • (D) 2005

603. भारत में कृषि में बेरोजगारी की प्रकृति निम्नलिखित में से किस तरह की है ?

  • (A) केवल प्रच्छन्न
  • (B) केवल मौसमी
  • (C) मौसमी और प्रच्छन्न दोनों
  • (D) इनमे से कोई भी नहीं

604. निम्नलिखित में से किसने भारत में पहली बार राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया था ?

  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) सरदार पटेल
  • (C) महालनोबिस
  • (D) वीकेआरवी राव

605. निम्नलिखित में से किसपर आर्थिक विकास निर्भर करता है ?

  • (A) पूंजी निर्माण
  • (B) बाजार का आकार
  • (C) प्राकृतिक संसाधन
  • (D) ऊपर के सभी

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook