Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

556. पालकालीन कांस्य प्रतिमाए सांचे में ढली है, इसका साक्ष्य मिलता है

  • (A) नालंदा एवं कुक्रिहार (गया)
  • (B) मुंगेर से
  • (C) लोहानीपुर (पटना) एवं मुंगेर से
  • (D) उपर्युक्त सभी से

ADVERTISEMENT

557. पालकालीन मूर्ति कलाकार धीमन एवं विट्ठपाल समकालीन थे?

  • (A) धर्मपाल एवं महिपाल के
  • (B) गोपाल के
  • (C) नयपाल एवं रामपाल के
  • (D) धर्मपाल एवं देवपाल के

558. चित्रित पांडुलिपि अष्टसहसरिक प्रज्ञापरमित और पंचरक्ष किस युग के हैं ?

  • (A) मौर्ययुग
  • (B) गुप्त युग
  • (C) पालयुग
  • (D) सल्तनत युग

559. पालकालीन चित्रकला का भित्तिचित्र रूप कहाँ से प्राप्त हुआ है ?

  • (A) पटना
  • (B) मुंगेर
  • (C) गया
  • (D) नालंदा

560. पाल शासक अपना आदेश प्रसारित करते थे ?

  • (A) पाटलिपुत्र से
  • (B) नालंदा से
  • (C) राजगीर से
  • (D) तिरहुत से

561. पाल काल में श्रीनगरभुक्ति कहा जाता था ?

  • (A) अंग को
  • (B) विदेह को
  • (C) वज्जि को
  • (D) मगध को

ADVERTISEMENT

562. देवपाल की अनुमति से सुमात्रा के राजा बलदेव पुत्र ने कहाँ विदेशी विद्यार्थियों के लिए छात्रावास का निर्माण करवाया था ?

  • (A) ओदंतपुरी
  • (B) नालन्दा
  • (C) पाटलीपुत्र
  • (D) विक्रमशिला

563. मिथिला या तिरहुत के कर्णाट राज्य का उदय 1097-98 में किसके शासनकाल में हुआ?

  • (A) महिपाल
  • (B) देवपाल
  • (C) नन्यदेव
  • (D) रामपाल

564. मिथिला के कर्णाट शासकों की राजधानी थी ?

  • (A) तिरहुत
  • (B) पटना
  • (C) वैशाली
  • (D) सिमराँवगढ़

565. कर्णाट वंश का अंतिम शासक था ?

  • (A) शिव सिंह
  • (B) हरि सिंह
  • (C) कीर्ति सिंह
  • (D) महेश सिंह

566. कर्णाट वंश का पूर्णतः अंत हुआ?

  • (A) 1378 ई० तक
  • (B) 1275 ई० तक
  • (C) 1401 ई० तक
  • (D) 1210 ई० तक

567. बिहार में किसके समय में पंजी-प्रबंध का विकास हुआ था ?

  • (A) कर्णाट शासक
  • (B) गुप्त शासक
  • (C) पाल शासक
  • (D) हर्यक शासक

ADVERTISEMENT

568. तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी तिरहुत आया था?

  • (A) 1142 ई० में
  • (B) 1234 ई० में
  • (C) 1321 ई० में
  • (D) 1134 ई० में

569. बखत्यार खलजी के आक्रमण के समय कर्णाट राज्य पर किसका शासन था ?

  • (A) नरसिंह देव
  • (B) हरिसिंह देव
  • (C) रामसिंह देव
  • (D) महेश सिंह

570. तुगरिल तुगन के अभियान के समय कर्णाट राज्य का शासक था?

  • (A) हरिसिंह देव
  • (B) रामसिंहदेव
  • (C) मुल्ला तकिया
  • (D) महेश सिंह देव

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook